IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

गुरुवार, 26 नवंबर 2009

भारत जीत से छेह कदम दूर

कानपुर. फॉलोऑन खेलने आई श्रीलंका ने चार विकेट खोकर 57 रन बना। एक बार फिर महेला जयवर्धने रन आउट होकर पैवेलियन वापस लौट गए। उन्हें युवराज ने आउट किया। हरभजन सिंह की सटीक गेंदबाज़ी के चलते संगकारा को 11 रन पर आउट किया।

भारत को पहली सफलता श्रीसंथ ने दिलाई। उन्होंने दिलशान को आउट किया। श्रीसंथ के बाद श्रीलंका पर दूसरा प्रहार सहवाग ने परनाविताना को चलता किया।

कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन के अंतिम सत्र में श्रीलंका की पारी 229 रन पर सिमट गई समेटने के बाद भारत को 413 रनों की बढ़त मिली है।ये भारत की श्रीलंका से हुए अब तक के मुकाबलों में सबसे बड़ी बढ़त है।

श्रीसंथ की सटीक गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को पर मजबूर कर दिया है। भारत को यह मौका पंद्रह साल के बाद मिला है। इससे पहले 1994 में लखनऊ में हुए मुकाबले में श्रीलंका को फॉलोऑन खिलाया था। 1987 में कटक में हुए टेस्ट में श्रीलंका को पारी के अंतर से हराया था।

करियर का दूसरा विकेट लेते हुए ओझा ने मुरलीधरन को आउट किया। श्रीलंका अंतिम विकेट हरभजन ने लिया।

लंच के बाद शुरु हुए मैच में श्रीसंथ ने अपनी गेंदबाज़ी से क़हर बरपाते हुए पाँच विकेट झटके। हेराथ उनका पाँचवा शिकार बने।

अपने करियर का पहला मैच खेल रहे प्रज्ञान ओझा ने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे महेला जयवर्धने को आउट कर पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया।

श्रीसंथ ने अपना कहर जारी रखते हुए प्रसन्ना जयवर्धने को भी आउट किया। शीर्ष के विकेट सस्ते में खोने के कारण श्रीलंका पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।

लंच पर जाने से पहले श्रीसंत ने भारत को सही शुरुआत देते हुए परनाविताना के बाद संगकारा और समरवीरा को भी पैवेलियन की राह दिखाई। श्रीसंत के बाद हरभजन ने भी दबाव बनाते हुए मैथ्यूज़ को बोल्ड किया।


26/11 के शहीदों के लिए दो मिनिट का मौन-- 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भारतीय टीम ने गुरुवार का खेल शुरु होने से पूर्व दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी।

इससे पहले कानपुर टेस्ट का दूसरा दिन भी भारत के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने एक विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए।

भारत को शानदार शुरुआत देते हुए ज़हीर ख़ान ने पहली सफलता दिलाई। उन्होंने पहले टेस्ट के शतकवीर दिलशान को शून्य पर पैवेलियन वापस भेज दिया। श्रीलंका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ हेराथ रहे। उन्होंने पाँच विकेट झटके।

दूसरा दिन

दिन की बेहतरीन शुरुआत करते हुए भारत की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने पहले टेस्ट का फार्म बरकरार रखते हुए अपने 28वाँ शतक पूरा किया। पर वो बदकिस्मति से 144 रन पर रन आउट हो गए।

भारत की ओर से गंभीर ने 167, राहुल द्रविड़ ने 144 और सहवाग ने 131 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा युवराज ने 67 रन बनाए। युवराज के करियर का यह आठवां अर्धशतक है।

भारत पर दोहरा प्रहार करते हुए हेराथ ने लगातार धोनी(4) और लक्ष्मण(63) के विकेट झटक लिए। बल्लेबाज़ों की एशगाह ग्रीन पार्क में वीवीएस लक्ष्मण ने भी अपना 41वाँ अर्धशतक बनाकर हेराथ का शिकार बने।

पहला सत्र

भारत ने पहले दिन के स्कोर, 417 पर दो, से शुरुआत करते हुए बहुत जल्द 500 का आंकड़ा छू लिया। राहुल द्रविड़ ने भी अपना 28वाँ शतक पूरा किया। इसी बीच भारत ने सचिन तेंदुलकर का विकेट खोया। सचिन ने 40 रन बनाए। इसके बाद द्रविड़ भी 144 पर रनआउट हो गए।

स्कोर: भारत 535/4, लक्ष्मण 31, युवराज 19

दूसरा सत्र

लंच के बाद के खेल में लक्ष्मण और युवराज ने अर्धशतक पूरे किये। इस सत्र में भारत ने लक्ष्मण, धोनी और हरभजन सिंह के विकेट खोए। तीनों विकेट हेराथ ने लिए।

स्कोर: भारत 639/7, युवराज 66

अंतिम सत्र

चाय के बाद शुरु हुए मैच में भारत अपनी पारी को अधिक नहीं बढ़ा पाया। आखिरी तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए और पारी 642 पर सिमट गई। इसके बाद खेलने आई श्रीलंका को ज़हीर ख़ान ने शुरुआती झटका देते हुए दिलशान को धाराशाई किया।

स्कोर: भारत 642/10, श्रीलंका 66/1, परनाविताना 30, संगकारा 30

पहला दिन

गौतम गंभीर ने उम्दा प्रदर्शन जारी रखते हुए अपना शतक पूरा किया। गंभीर का यह करियर का आठवाँ व इस श्रृंखला का दूसरा शतक है। दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन भारत के नाम रहा। भारत को अच्छी शुरुआत देते हुए सहवाग ने 131 तथा गंभीर ने 167 रनों की पारी खेली।

राहुल द्रविड़ ने भी करियर का 58वाँ अर्धशतक बनाया। भारत का पहला विकेट 233 के स्कोर पर सहवाग के रूप में गिरा। उन्हें मुरलीधरन ने दिलशान के हाथों कराया। इसके बाद दिन के हीरो रहे गौतम गंभीर 167 रन के स्कोर पर मुथैया मुरलीधरन के हाथों आउट हुए।

श्रीलंका की ओर से मुथैया मुरलीधरन सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। उन्होने गंभीर और सहवाग के विकेट झटके। भारत के विशाल स्कोर में बड़ा हाथ श्रीलंका का लचर क्षेत्ररक्षण भी रहा। श्रीलंका को सबसे भारी वीरू का कैच शून्य पर छोड़ना पड़ा।

डबवाली समाचार

डबवाली(अभी-अभी) - उपमण्डल के गांव शेरगढ़ में मजदूरी का कार्य निपटा कर घर जा रहे वृद्ध मजदूर की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार कालझरानी पंजाब निवासी प्रीतम ङ्क्षसह पुत्र चूड़ ङ्क्षसह का परिवार वर्तमान में वङ्क्षडग़ खेड़ा स्थित ईंट-भट्टा पर लेबर का कार्य करता है तथा स्वयं प्रीतम ङ्क्षसह साथ लगते गांव शेरगढ़ में मजदूरी करने हेतु आता था तथा बीती सायं जब प्रीतम ङ्क्षसह दिहाड़ी करने के उपरान्त अपने घर वङ्क्षडग़ खेड़ा जा रहा था कि पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना की सूचना गांव के चौकीदार मनीराम द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना शहर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा प्राथमिक कार्रवाई उपरान्त शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया। जब देर रात्रि प्रीतम ङ्क्षसह अपने घर वापिस नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों को उसकी चिन्ता सताने लगी तथा उन्होंने आस-पास के क्षेत्र में प्रीतम ङ्क्षसह की तालाश भी की। परन्तु उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, तभी किसी ने उन्हें सूचित किया कि बीते दिवस देर सायं गांव शेरगढ़ के पास सड़क हादसे में एक वृद्ध की मृत्यु हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रीतम ङ्क्षसह के परिजन आज स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचे तथा गुरचरण ङ्क्षसह ने मृतक की पहचान अपने पिता प्रीतम ङ्क्षसह के रूप में की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। थाना शहर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलॉफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


डबवाली (अभी-अभी)- स्थानीय नई अनाज मण्डी के मजदूरों द्वारा उस समय काम-काज ठप्प कर दिया। जब गत दिवस मंगलवार को उपमण्डल के गांव गंगा में नरमा तोलने गए मजदूरों को चोरी के प्रकरण में पूछताछ हेतु गोरीवाला पुलिस अपने साथ ले गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार गांव गंगा निवासी भोला ङ्क्षसह पुत्र माड़ू ङ्क्षसह के घर नरमा तोलने गई लेबर यूनियन के मजदूर सदस्यों सुरेन्द्र, मनोज, हरि प्रकाश, विरेन्द्र, सतीश, रामवरन रमेश कुमार गए हुए थे तथा नरमा की तुलाई के पश्चात नरमा की ट्राली को डबवाली रवाना कर दिया एवं स्वयं वह गांव अबूबशहर में नरमा तोलने के लिए प्रस्थान कर गए। इस दौरान भोला ङ्क्षसह घर पर नहीं था। जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा की घर के अन्दर पड़ा ट्रंक का ताला टूटा हुआ था तथा उसमें रखा 5 तोले सोना गायब था। भोला ङ्क्षसह ने इसकी सूचना अपने आढ़ती प्रकाश चन्द बांसल को दी तथा श्री बांसल रमेश झालरिया को लेकर भोला ङ्क्षसह के घर गए तथा उसको साथ लेकर गांव अबूबशहर ढाणी पहुंचे। जहां उपरोक्त लेबर नरमें की तुलाई का कार्य कर रहे थे। वहां पहुंचने के उपरान्त इन्होंने सभी मजदूरों की तालाशी लेनी शुरू कर दी परन्तु परिणाम शून्य ही रहा। इसके बाद भोला ङ्क्षसह ने गोरीवाला पुलिस को दी एक शिकायत में शक मजदूरों पर जाहिर किया। जिसके फलस्वरूप बीते दिवस पुलिस ने शक के आधार पर सभी मजदूरों को पूछताछ हेतु हिरासत में ले लिया। अपने साथियों की हिरासत की सूचना मिलते ही सभी मजदूर एकत्रित होकर गोरीवाला थाना परिसर में जा पहुंचे तथा अपनी जिम्मवारी पर सभी मजदूरों को छुड़वाकर डबवाली ले आए तथा तथा इस चोरी के झूठे प्रकरण में मजदूरों को हिरासत में लिए जाने से खफा उनके साथी मजदूरों ने आज नई अनाज मण्डी में हड़ताल कर दी तथा कहा कि जब तक चोरी का इल्जाम वापिस नहीं लिया जाता तब तक कोई मजदूर नरमें की तुलाई नहीं करेगा तथा उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलॉफ नारेबाजी शुरू कर दी। आज बाद दोपहर कच्चा आढ़तिया ऐसोसिऐशन के प्रधान प्रकाश चन्द बांसल ने गंगा निवासी भोला ङ्क्षसह को अपनी दुकान पर बुलवाया तथा उन्हें विश्वास दिलवाया गया कि जो चोरी की घटना उनके घर घटित हुई है उसमें इन मजदूरों का कोई हाथ नहीं है तथा पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ ही जाऐगी। मजदूर यूनियन के पदाधिकारी व सभी सदस्य जब बिल्कुल आश्वस्त हो गए तो उन्होंने अपनी हड़ताल समाप्त कर कार्य शुरू कर दिया।



डबवाली(अभी-अभी) - खेलों को बढ़ावा देने के लिए जहां हरियाणा सरकार प्रत्येक गांवों व नगरों में खेल स्टेडियम का निर्माण करवा रही है। वहीं करोड़ो रूपयों की लागत से बना स्थानीय इण्डोर स्टेडियम आजकल स्टेडियम कम कबूतरखाना ज्यादा नज़र आता है। इस इण्डोर स्टेडियम में सुविधाओं के अभाव में खेलने आने वाले खिलाड़ी नाममात्र रह गए हैं। बैडङ्क्षमटन खिलाड़ी हरदेव ङ्क्षसह, सुखविन्द्र विरदी, दिनेश कुमार, अमित जिन्दल, गोरव कुमार, सुनील, गोरा व पाला ने बताया कि इण्डोर स्टेडियम में सफाई का बेहद बुरा हाल है। क्योंकि हरियाणा सरकार की तरफ से सफाई कर्मचारी की नियुक्ति नहीं है तथा पीने के पानी की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं है। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि जब भी वह खेल परिसर में खेलने के लिए जाते हैं तो ग्राऊण्ड में सफाई न होने के चलते उन्हें स्वयं ग्राऊण्ड को साफ करना पड़ता है। उन्होंने बातचीत के दौरान आगे बताया कि जहां एक तरफ खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं। वहीं ऊपर व नीचे लगे दरवाजे खस्ताहाल हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त स्टेडियम में लाखों रूपयों की लागत से बने जिम व बैडङ्क्षमटन ग्राऊण्ड का ठेका एक बेरोजगार युवक जसवीर ङ्क्षसह को दिया गया है तथा हम सभी खिलाड़ी प्रत्येक माह 200 से 250 रूपये का शुल्क अदा करते हैं तथा जिम में आने वाले अधिवक्ता जितेन्द्र ङ्क्षसह खैरां ने बताया कि हम जिम में आने हेतु 250 रूपये महीना शुल्क देते हैं। लेकिन जिम के अन्दर सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है तथा पानी के अभाव में जिम में बने बाथरूम व टॉयलेट की स्थिति तो ओर भी दयनीय है। जब इस बारे में प्रशासन व ठेकेदार जसवीर ङ्क्षसह से बात की गई तो उन्होंने माना की सफाई व्यवस्था व पीने के पानी की उचित व्यवस्था न रहने से खिलाडिय़ों का आना कम होता जा रहा है तथा उन्हें भी आॢथक नुक्सान उठाना पड़ रहा है। श्री ङ्क्षसह ने बताया कि उन्होंने इसके बारे में कई बार डीएसओ सिरसा श्रीमती वीणा शर्मा को अवगत करवाया है। परन्तु उन्होंने कोई उचित कार्रवाई नहीं की। बैडङ्क्षमटन खिलाडिय़ों ने बताया कि बैडङ्क्षमटन कोर्ट में पोल, नेट आदि स्वयं बनवाऐं हैं तथा लाईट की व्यवस्था के लिए जनरेटर का प्रबन्ध भी अपने निजी पॉकेट से खर्च कर करवाया है। सभी खिलाडिय़ों ने प्रशासन व प्रदेश सरकार से मांग की है कि खेल परिसर में एक ट्रेंड कोच नियुक्त किया जाए तथा खिलाडिय़ों को पूरी सुविधाऐं उपलब्ध करवाई जाऐं। इण्डोर खेल स्टेडियम में आने वाले तमाम खिलाडिय़ों व खेलों में विशेष रूचि रखने वाले लोगों का एक शिष्टमण्डल शीघ्र ही खेल मन्त्री गोपाल काण्डा से मिलेगा।


डबवाली (अभी-अभी)- उपमण्डल के गांव मलिकपुरा में स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के अध्यापकों की एक टीम ने बीते दिवस ग्रामीणों को व्यक्तिगत सोखता गढ्ढे व केंचुआ खाद बनाने की जानकारी दी। इस टीम का नेतृत्व विज्ञान अध्यापक भारत भूषण शर्मा ने किया। उपरोक्त टीम ने गांव में जाकर ग्रामीणों को इस बारे विस्तृत जानकारी देते हुए व्यक्तिगत सोखता गढ्ढे व केंचुए खाद बनाने के प्रति प्रेरित किया। ग्रामवासियों ने इसे गम्भीरता से सुना तथा इसे अपनाने का आश्वासन भी दिया। यह जानकारी देते हुए कार्यकारी मुख्याध्यापक सोमप्रकाश शर्मा ने बताया कि उपरोक्त टीम में स्कूल के बच्चों सहित गणित अध्यापक भारत भूषण अग्रवाल, कला अध्यापक विनोद कुमार ने भी पूर्ण सहयोग दिया।

18000 के स्‍तर तक पहुंचा सोना


गुरूवार, नवंबर 26,
नई दिल्‍ली। बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव और डॉलर की कीमत में लगातार हो रही गिरावट के चलते आखिरकार सोने के दाम ने 18000 रुपए का स्‍तर छू ही लिया। दिल्‍ली के सराफा बाजार में दोपहर करीब डेढ़ बजे सोने की कीमत 18000 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज हुई। यही नहीं सोने की कीमतों में उछाल अभी भी जारी है। जल्‍द ही इसकी कीमत और ऊपर बढ़ने के आसार हैं।

पिछले एक सप्‍ताह से प्रति दस ग्राम सोने की कीमत 17,700 से 17,800 के बीच बनी हुई थी। एकाएक बुधवारको न्‍यूयॉर्क के कमोडिटी बाजार में सोने की कीमत 1,182 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई। इसका सीधा असर भारतीय बाजारों में दिखा और यहां गुरुवार दोपहर सोने की कीमत ने 18,000 के मनोवैज्ञानिक स्‍तर को छू लिया।

बाजारों में अलग-अलग दाम

सोना बिस्किट की कीमत 18,000 रुपये तक दर्ज हुई। सोना कैडबरी 17,900 रुपये तक रहा। बाजार में अलग-अलग दाम चल रहे हैं। दिल्‍ली के ही एक बाजार में जहां इसकी कीमत 17,900 रही, वहीं दूसरी जगह 17,890। इसके अलावा कई जगह 17,975 रुपए तक में सोना बिका।

कीमतों में अचानक आए उछाल के कारण बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है। लोग एक बार फिर सोने के दाम नीचे आने का इंतजार करने लगे हैं। हालांकि वर्तमान परिस्थितियों में अगले दो महीने तक सोने के दाम नीचे आने की संभावना काफी कम है।

महंगाई ने ली समृद्ध परंपराओं की बलि


शिमला, महंगाई का विभत्स रूप और दो वक्त की रोटी का जुगाड़, भले ही घर-घर की कहानी हो गया है, लेकिन दाल-रोटी के लिए अब देश की समृद्ध परंपराओं की भी बलि ली जा रही है। पीढ़ी दर पीढ़ी से संयुक्त परिवारों के साझे चूल्हे भी बढ़ती कीमतों ने अलग कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश में दादी अपने पोते-पोतियों को प्यार से बना भोजन नहीं दे रही और बहू भी सास-ससुर के लिए खाना नहीं बना रही। यह कथा संयुक्त परिवारों के बिखराव से हुई। राज्य में लोग सरकारी राशनकार्ड के जरिए सब्सिडी का अधिकतम राशन लेने के लिए अलग हो रहे हैं। यह चौकाने वाला ट्रेंड राज्य में बढ़ते राशन कार्डो के आंकड़ों से सामने आया है। हिमाचल में एपीएल (गरीबी रेखा से ऊपर) राशनकार्ड धारकों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है जबकि जनसंख्या के दृष्टिगत आंकड़ों में कोई परिवर्तन नहीं है। यह ज्यादातर उन पंचायतों में हो रहा है, जहां पहले एक राशनकार्ड में दो से तीन पीढि़यों के नाम दर्ज थे और अब न सिर्फ बेटे अपने मां-बाप से अलग राशनकार्ड बना रहे हैं बल्कि भाई-भाई से भी अलग हो रहा है। एक कार्ड के तीन हिस्सों में बंटने से प्रदेश में कोटे के राशन की खपत भी बढ़ रही है। कारण साफ है, लोगों को अब एक-एक किलो के बजाए तीन-तीन किलो दालें मिल रही हैं। ऐसा होने से सरकार के पास सब्सिडी वाले राशन की कमी हो गई है। लिहाजा कई डिपुओं में लोगों को न सस्ती दालें मिल रही हैं, न ही चीनी व अन्य सामान। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का कहना है कि राशन कार्डो की संख्या अगर ऐसे ही बढ़ती रही तो आने वाले दिनों में आटा व चावल के कोटे पर फिर से कैंची चल सकती है। केंद्र के आवंटन के अनुरुप सरकार एपीएल परिवारों को 14 किलो आटा व 7 किलो चावल प्रति माह सस्ती दर पर उपलब्ध करवा रही है, लेकिन प्रदेश में जिस हिसाब से एपीएल कार्ड बढ़ रहे हैं उससे एपीएल परिवारों के लिए निर्धारित चावल व आटे की मात्रा कम पड़ने लगी है। विभाग के आंकड़े बताते है कि प्रदेश में पिछले 32 माह में औसतन 5 हजार 451 एपीएल कार्ड प्रति माह बने हैं। अगस्त, 2009 तक के आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में एपीएल परिवारों की संख्या 10 लाख 63 हजार 794 है। सरकार ने कुछ माह पहले ही प्रति परिवार 14 किलो आटा व 7 किलो चावल की मात्रा निर्धारित की थी, लेकिन मौजूदा कार्डो की संख्या को देखते हुए अब आटे की मात्रा 13.62 व चावल की मात्रा 6.69 प्रति किलो प्रति परिवार बैठ रही है। अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में आटा व चावल की यह मात्रा और कम हो जाएगी।

राष्ट्रपति ने रचा इतिहास


पुणे में बुधवार को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरी। इसी के साथ उन्होंने नया इतिहास रच दिया। वह दुनिया की ऐसी पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं जिसने सुखोई विमान में उड़ान भरी है। विमान उड़ाने के बाद विजय मुद्रा में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल।

स्टूडंट्स को ले जा रही स्कूल बस में आग

नई दिल्ली।। पूर्वी दिल्ली में गुरुवार सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही डीटीसी की एक बस में आग लग जाने से
बस के ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए।

फायरब्रिगेड डिपार्टमंट के अधिकारियों ने बताया कि डीटीसी की स्कूल बस में आग लगने की यह घटना न्यू अशोक नगर में सुबह आठ बजे के करीब घटी। बस में सवार एवरग्रीन स्कूल के किसी भी छात्र के जख्मी होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

स्कूल प्रिंसिपल प्रियंका गुलाटी ने बताया कि जब बस के ड्राइवर और कंडक्टर को लगा कि गैस लीक हो रही है तो वे नीचे उतरकर मुआयना करने चले गये तभी एक धमाके की अवाज सुनाई पड़ी और बस में आग लग गई।

उन्होंने कहा, 'हमारे टीचर बस में मौजूद थे और उन्होंने तत्काल बच्चों को बस से उतार लिया। किसी भी स्टूडंट के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है।' बस के जख्मी ड्राइवर और कंडक्टर को तत्काल नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

बस में क्यों आग लगी यह अबतक पता नहीं चल पाया है।

चंद्रमोहन ने ऐलनाबाद से टिकट का दावा ठोका

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने ऐलनाबाद विस सीट से कांग्रेस टिकट के लिए दावा ठोक दिया है। घर वापसी के बाद बुधवार को चंद्रमोहन अचानक भजनलाल के सेक्टर-15 स्थित आवास पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले पिता भजनलाल से भेंट की। इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने हजकां में शामिल होने की किसी भी संभावना को नकारते हुए कहा कि वह सच्चे कांग्रेसी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सच्चा सिपाही होने के नाते कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की हरसंभव मदद करता रहूंगा। उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि यदि कांग्रेस हाईकमान ने ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए टिकट दिया तो अवश्य चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार पूरे पांच साल चलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास पूरा बहुमत है और ऐलनाबाद उपचुनाव भी कांग्रेस जीतेगी। उन्होंने घर वापसी को अच्छा बताते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने मां-बाप से दूर नहीं रह सकता। वह भले ही परिवार से दूर थे, लेकिन मन में मां और पिता के प्रति उतनी ही श्रद्धा थी, जितनी श्रद्धा एक पुत्र में होनी चाहिए। एक प्रश्न के उत्तर में पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि कांग्रेसी होने के नाते हरियाणा जनहित कांग्रेस में जाने का सवाल ही उत्पन्न नहीं होता तो हजकां ज्वाइन करने के लिए आवेदन करने का सवाल कहां से पैदा होगा।

भितरघात पर दिग्गज तलब

भितरघात पर दिग्गज तलब विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने के आरोप में कांग्रेस ने 19 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन दिग्गजों से 15 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है। नोटिस के दायरे में नेताओं में कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल, भिवानी की सांसद श्रुति चौधरी और पूर्व मंत्री किरण चौधरी भी शामिल हैं। पार्टी ने जिन अन्य नेताओं को नोटिस भेजा है उनमें पूर्व संसदीय सचिव कृष्णा पंडित, पूर्व सिंचाई मंत्री जगदीश नेहरा, योजना बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, पूर्व विधायक मनीराम केहरवाला, मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह, सिरसा के जिला कांग्रेस प्रधान होशियारी लाल शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव नवीन केडिया, समालखा के पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर और यमुनानगर के जिला ग्रामीण प्रधान जाकिर हुसैन शामिल हैं। गौरतलब है कि सबसे ज्यादा शिकायतें सिरसा जिले से हैं। दिलचस्प बात यह भी है कि इनमें से बहुत से मामले ऐसे हैं कि सभी एक दूसरे की शिकायतें कर रहे हैं। शिकायत करने वालों को भी कारण बताओ नोटिस मिले हैं। एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि पार्टी प्रत्याशी का विरोध करने की प्रवृत्ति इसलिए बढ़ रही है क्योंकि लोकसभा चुनाव में जिन लोगों ने पार्टी प्रत्याशी का विरोध किया उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। यही नहीं उनमें से कई विधानसभा चुनाव में टिकट पाने में कामयाब भी रहे। दिलचस्प यह भी है पार्टी से बगावत कर पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले शिवचरण शर्मा प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मंत्री हैं, जबकि प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा मुख्य संसदीय सचिव हैं। ऐसे में जिन भितरघात पर दिग्गज तलब कांग्रेसियों को नोटिस थमाया गया है, उन पर किसी सख्त कार्रवाई की कोई संभावना नहीं दिखती। वैसे भी जिन लोगों को नोटिस दिया है उनमें कई नाम इतने बड़े हैं कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई इतनी आसान नहीं है।

खंडहरनुमा भवन


यह अररिया का एक अस्पताल है। सदर प्रखंड के रामपुर गांव का स्वास्थ्य उपकेन्द्र। ढाई दशक पहले बने इस अस्पताल में आज तक किसी का इलाज नहीं हुआ। वर्तमान में इस खंडहरनुमा भवन में गांव का एक परिवार निवास कर रहा है। जिले में ऐसे एक नहीं अनेक अस्पताल हैं, जो अरसे से निर्जन बने हुए हैं।

कॉलेज का वार्षिक समारोह 29 को



डबवाली (सुखपाल)- गुरुनानक कॉलेज किलियांवाली का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आगामी 29 नवंबर को कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कॉलेज पिं्रसिपल इंदिरा अरोड़ा ने बताया कि इस समारोह में पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल मुख्यातिथि होंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद गुरदास सिंह बादल व पंजाब के मुख्य संसदीय सचिव नंदलाल सम्मानित अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर पंजाब के डीआईजीपी डॉ. जितेंद्र कुमार जैन को गुरराज सिंह सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रिंसिपल इंदिरा अरोड़ा ने बताया कि कॉलेज द्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान मेजर बीएस ढिल्लों के स्व. पिता स. गुरराज सिंह की याद में यह पुरस्कार दिया जाता है।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP