IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

बुधवार, 17 नवंबर 2010

लुधियाना को बनाया जाएगा सोलर सिटी

लुधियाना-केंद्र सरकार ने प्रदेश के 3 जिलों लुधियाना, अमृतसर जालंधर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। यहां सोलर एनर्जी पैदा करने की संभावनाओं का पता लगाने के लिये 90 लाख रुपये भी दिये जा चुके हैं। यह सर्वेक्षण छह माह में मुकम्मल किया जाना है।
यह जानकारी पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के संयुक्त निदेशक इंजी. रविंदर सिंह ने दी। पीएचडी चैंबर, रिन्यूवेबल एनर्जी केंद्र सरकार व पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (पेडा) के सहयोग से रिन्युवेबल ऑप्शन फॉर इंडस्ट्रियल यूनिट विषय पर आयोजित सेमीनार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब, सोलर एनर्जी के प्रयोग के मामले में हरियाणा से काफी पीछे है।
सभी व्यवसायिक केंद्रों, होटलों, अस्पतालों इत्यादि में सोलर ऊर्जा का उपयोग किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में 2006 में नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। रिहायशी निर्माण में भी सोलर ऊर्जा के उपयोग को आवश्यक बताया गया है, लेकिन स्थानीय निकाय विभाग इसे लागू नहीं करवा पाया।
उन्होंने बताया कि जवाहर लाल नेहरू नेशनल सोलर मिशन के तहत राज्यों को सोलर ऊर्जा जनरेशन व सोलर वाटर हीटिंग के लिये लक्ष्य निर्धारित किये गए हैं। जिसके तहत प्रदेश में 30 फीसदी सब्सिडी की व्यवस्था भी की गई है। गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारण व फिरोजपुर जिलों में सब्सिडी सीमा 90 फीसदी रखी गई है। उक्त जिलों के गांव में स्ट्रीट लाइटें लगवाने इत्यादि के लिये 5.5 करोड़ रुपये भी जारी हो चुके हैं। इस दौरान सोलर वाटर हीटिंग प्रोजेक्ट भारत सरकार के प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत गुप्ता ने कहा गैर रिवायती ऊर्जा स्तोत्रों का इस्तेमाल कर वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि वे सरकार की स्कीमों का लाभ उठाकर बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सकते हैं।
डॉ. संत राम ने कहा कि औद्योगिक संस्थायें रूफ टॉप फोटो वालटिक एनर्जी का प्रयोग कर बिजली का उत्पादन कर सकती हैं। लुधियाना जैसे नगर में सोलर ऊर्जा का प्रयोग कर 30 से 40 फीसदी ऊर्जा की बचत की जा सकती है। इस दौरान पेडा के जीएम अनुपम नंदा ने बताया कि वाटर हीटर के लिये 30 फीसदी सब्सिडी और गोबर गैस प्लांट स्थापित करने में 22 हजार रुपये की लागत में से 8 हजार रुपये सब्सिडी दी जाती है। जिससे रोजाना 6 क्यूबिक मीटर गैस तैयार होती है। जो एक सिलंडर के बराबर है। यह ग्रामीण क्षेत्रों के लिये काफी लाभदायक है। इस दौरान पीएचडी चैंबर के कनवीनर उपकार सिंह आहूजा, जिला उद्योग केंद्र के जीएम विश्वबंधु सहित कई लोग उपस्थित रहे।

शिकायत की तो कांग्रेसी नेता को गोली मारी

लुधियाना-तीन दिन पहले लुधियानामालेरकोटला रोड पर स्थित मिलाप पैलेस में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए कांग्रेसी नेता रेशम सिंगला ने लुधियाना डीएमसी में होश में आने के बाद पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया। रेशम ने बताया कि उन्हें गोली मारी गई थी। जबकि उनके बयान से पहले यह शंका जताई जा रही थी कि पिस्तौल जमीन पर गिरने से गोली स्वयं चल गई थी। डीएसपी रत्न सिंह बराड़ ने बताया कि पहले घटना के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी पर रेशम के होश में आने के बाद उनके ब्यानों के आधार पर धारा 307 के अधीन थाना पायल में पैलेस के मैनेजर कमल पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रेशन के अनुसार वह पैलेस में 14 नवंबर को वैवाहिक प्रबंध के बारे में पैलेस मैनेजर से बातचीत करने गया था। प्रबंध सही ना होने पर दोपहर को जब वह दोबारा शिकायत करने गया तो मैनेजर कमल ने रोष में आकर उसे गोली मार दी। उल्लेखनीय है रेशम सिंगला की हालत गंभीर है तथा डाक्टरों के अनुसार उनके शरीर का नीचला हिस्सा बेजान हो चुका है। यहां यह भी बताने योग्य है कि मैनेजर कमल के विरुद्ध पहले भी लोगों पर पिस्तौल तानने के किस्से सामने आएं हैं। इस घटना को लेकर स्थानीय कांग्रेसी वर्करों लोगों में काफी रोष पाया जा रहा है

बिग बॉस और राखी का इंसाफ पर गिरी गाज, रात 11 से पहले नहीं दिखेंगे ये शो

नई दिल्ली- अश्लीलता परोस रहे रिएलिटी शो पर गाज गिरी है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दो कार्यक्रमों बिग बॉस और राखी का इंसाफ को रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के बीच ही दिखाने के निर्देश दिए हैं। इसी बीच केंद्र सरकार ने माना है कि 14 टीवी चैनल ऐसे हैं जो नियमों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं। इन सभी चैनलों को एक बार से ज्यादा चेतावनी दी गई हैं। कलर्स और एमटीवी को तो चार-चार बार चेतावनी दी जा चुकी है। राखी का इंसाफ और बिग बॉस कई कारणों से चर्चा में चुके हैं। राखी का इंसाफ में राखी सावंत होस्ट की भूमिका में परिवार के झगड़े सुलझाती हैं, लेकिन इसमें उन्होंने कई बार अश्लील टिप्पणी की हैं। उनकी अश्लील भाषा की वजह से झांसी निवासी एक युवक ने अपनी जान दे दी थी। इसके अलावा बिग बॉस में भी जमकर अश्लीलता परोसी जा रही है और कलाकार कई मौकों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते देखे गए हैं। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन कार्यक्रमों के निर्माताओं को निर्देश दिए हैं कि वे कार्यक्रम के दौरान एक पट्टी भी चलाएं, जिस पर लिखा हो कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए उपयुक्त नहीं है। हाल ही में बिग बॉस के घर से बाहर हुए राहुल भट्ट ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने माना कि रिएलिटी शो में उग्र और उत्तेजक भाषा का प्रयोग किया जा रहा था। बिग बॉस-1 के विजेता राहुल रॉय ने भी केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया और कहा कि सरकार की चिंता वाजिब है। उन्होंने कहा कि बिग बॉस में लगातार और रोज ही अश्लील भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। यह रिएलिटी शो का स्तर नहीं होता। मुंबई के वकील और बिग बॉस के प्रतियोगी रहे अब्बाल काजमी ने भी माना कि इन कार्यक्रमों से नई पीढ़ी पर गलत असर पड़ रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार के निर्णय को पूरी तरह उचित बताया।
14 चैनलों को नोटिस
मनोरंजन के छोटे पर्दे पर टीआरपी की होड़ में कई चैनल केंद्रीय प्रसारण मंत्रालय द्वारा तय मापदंड भूल जाते हैं। पिछले कुछ समय में सूचना और प्रसारण मंत्रालय में अश्लीलता और भद्दी टिप्पणियों की कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। सरकार ने लोकसभा में बताया कि जिन 14 चैनलों को एक बार से अधिक चेतावनी दी गई हैं उनमें बिंदास, चैनल वी, कलर्स, आईबीएन-7, इंडिया टीवी, एमटीवी, इमेजिन, न्यूज 24, सोनी, स्टार आनंदो, स्टार न्यूज, स्टार प्लस, टीवी 5 और वीएच-1 शामिल हैं।
मंत्रालय के नोटिस देने के बाद कलर्स ने चार अवसरों पर तीन दिन तक लगातार माफीनामा चलाया है। मंत्रालय को विभिन्न सीरियल, रिएलिटी शो, विज्ञापन आदि के संबंध में दर्शकों की शिकायतें मिलीं, जिनके बाद यह कार्रवाई की गई। जिन मनोरंजन के कार्यक्रमों के लिए नोटिस, चेतावनी या निर्देश दिए गए, उनमें दादागिरी, सन यार चिल मार, गेट जार्जियस 5, लॉंच पैड, बिग बॉस के दूसरे और तीसरे सीजन, आने को है, एमटीवी रोडीज, स्पलिट्सविला 2 और 3, बंदिनी, पति. पत्नी और वो, इस जंगल से मुझे बचाओ, एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा, सपना बाबुल का, सच का सामना और सेटरडे नाईट लाइव शामिल हैं।

प्रोडक्शन वारंट पर चार चोर

ओढ़ां-ओढ़ां पुलिस ने चोरी के एक मामले में चार चोरों को करनाल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि चोरी का सामान बरामद किया जा सके। ओढ़ां थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि गांव जंडवाला में कुछ माह पूर्व एक साथ कई घरों में चोरी हुई थी जिसमें सोने-चांदी के आभूषण नकदी चोरी हुई थी। पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों ने ही वारदात में शामिल अन्य लोगों के नाम का खुलासा किया था। कुछ दिन पहले करनाल पुलिस ने चोरी के मामले में चोरों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि उक्त आरोपियों ने ही जंडवाला में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद ओढ़ां पुलिस आरोपियों को पूछताछ के लिए वारंट पर लेकर आई है। उधर रोड़ी पुलिस ने गोली चलाकर दो लोगों को घायल करने के आरोप में नामजद रोड़ी निवासी अमनदीप को शामिल तफ्तीश करने के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है। अमनदीप ने 15 नवंबर को सिरसा अदालत में सरेंडर कर दिया था। बाद में अदालत के आदेश पर पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है।

शहर की तस्वीर बिगाड़ रही है बस स्टैंड के बाहर जमा गंदगी संपूर्ण स्वच्छ जिले तमगा पर लग रहे हैं दाग

डबवाली-लगभग एक साल पहले सिरसा जिले को संपूर्ण स्वच्छ जिला घोषित किया गया था। इस अवार्ड से सिर्फ जिला प्रशासन बल्कि जिले की जनता का भी सीना गर्व से फूल गया था क्योंकि संपूर्ण स्वच्छ जिला घोषित होना निर्मल पुरस्कार मिलना छोटी बात नहीं होती है। पर अफसोस है कि निर्मल पुरस्कार पर फिर से दाग लगने लगे हैं। इसके लिए प्रशासन आम जनता दोनों ही बराकर के भागीदार है। इस समय शहर के अन्य हिस्सों की तरह ही सामान्य बस स्टैंड के बाहर जमा गंदगी बाहर से आने वाले लोगों के सामने शहर की बदसूरत छवि प्रस्तुत कर रही है। जिले के तत्कालीन एडीसी युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने स्वच्छता के प्रति पूरे जिले में एक अभियान चलाया था। युवाओं की एक टीम का गठन किया गया था। टीम सदस्यों की गांव स्तर पर ड्यूटी लगाई गई थी। सभी युवाओं ने दो माह तक घर-घर जाकर सफाई का महत्व बताया था। लोगों पर इसका असर भी हुआ था। जिन घरों में शौचालय नहीं बने हुए थे, उन घरों में शौचालय बनाए गए। सरकार ने भी शौचालय निर्माण में बीपीएल परिवारों को आर्थिक अनुदान दिया था। लोगों ने खुले में शौच जाने कचरा आदि डालने की आदत लगभग छोड़ दी थी। प्रत्येक जिले में कचरा एक निश्चित स्थान पर डाला जाने लगा था। गलियां सड़कें साफ नजर आने लगी थी। मगर प्रशासन ने जैसे ही ढील बरती, लोगों की दिनचर्या पुराने ढर्रे पर लौट आई है। अब लोगों ने फिर से घरों के बाहर गलियों में कचरा डालना शुरू कर दिया है। गांवों में खुले में शौच जाने की क्रिया फिर शुरू हो गई है। बस स्टैंड के दो गेट के साथ गंदगी पसरी हुई है। हर समय वहां कीचड़ रहता है। गंदगी पर गाय अन्य पशु मुंह मारते रहते हैं। जब सिरसा में कोई नया व्यक्ति आता है तो वह बस स्टैंड पर उतरता है मगर यहां उसे शहर की तस्वीर धुंधली नजर आती है जो प्रशासन लोगों के लिए शर्म की बात है। जब बस स्टैंड पर के बाहर ही गंदगी के ढेर लगे हो तो बाकी शहर में किस तरह की सफाई व्यवस्था हो सकती है, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

नोटिफिकेशन को लागू करने की मांग

सिरसा-पंजाबी सत्कार सभा ने हरियाणा में पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा दिये जाने वाली सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन को व्यावहारिक तौर पर लागू करने की मांग की है। सभा के प्रधान प्रदीप सचदेवा तथा महासचिव भूपिन्द्र पन्नीवालिया ने संयुक्त रूप से कहा कि पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा दिये जाने से सम्बन्धित हरियाणा सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन को जारी किये हुए लगभग एक साल होने को है लेकिन इसे लागू करने की प्रक्रिया की प्रगति ना के बराबर है। दोनों पंजाबी नेताओं ने कहा हरियाणा के पंजाबी भाषी लोग मुख्यमंत्री द्वारा नोटिफिकेशन जारी किये जाने के समय से ही इसे व्यावहारिक तौर पर लागू किये जाने की बाट जोह रहे हैं लेकिन अभी तक सरकारी तंत्र से लेकर शिक्षा क्षेत्र तक कहीं भी ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है जिससे यह संकेत मिले कि हरियाणा सरकार पंजाबी भाषा को वास्तव में ही दूसरी भाषा के तौर पर लागू करने के प्रति ईमानदार है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सरकार द्वारा इस बाबत कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो सभा जन आंदोलन आरम्भ करने के बारे विचार करेगी। दोनों नेताओं ने कहा कि सभा द्वारा स्थानीय चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में अलग से पंजाबी विभाग स्थापित करने की मांग भी लम्बे समय से की जा रही है। विश्वविद्यालय द्वारा इस सम्बन्ध में राज्य सरकार को लिख देने की बात कही गई है, जिस पर भी सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने राज्य सरकार को उपरोक्त मांगें शीघ्र-अतिशीघ्र स्वीकार करके व्यावहारिक रूप देने की मांग की अन्यथा सरकार को जन आंदोलन का सामना करने के लिये तैयार रहने की चेतावनी दी।

गृहस्थ में रहकर ले प्रभु का नाम: बाबा रामा जी

सिरसा- जिसको बाबा हैदरशेख मलेर कोटला वाले पीर के नाम की लग्र लग जाती है उसको पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ता क्योंकि नाम में ही सब कुछ समाया हुआ हैं और जंगल में रहकर परमात्मा का नाम लेने से अच्छा हैं गृहस्थ में रहकर परमात्मा को याद करें ताकि परिवार भी खुशहाल रहें और हमारा जीवन भी तनाव मुक्त रहे। ये शब्द 30वें शुभ दिवान मुबारक भण्डारे के अवसर पर बाबा रामा जी ने स्थानीय डेरे में शुभ दिवान मुबारक के अवसर पर आए हुए भक्तो को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि परमात्मा हर समय आपके साथ हैं, बस आपको उसको पहचानना हैं और दीन दुखियों की सेवा ही परमात्मा की सेवा हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु सर्व-शक्तिमान, सर्वव्यापक और सनातन सत्ता हैं और अकारण कृपालु नृत्य, अनुग्रहशील, सतत अनुदानपूर्ण और परम करूणामय द्वारा प्रभु प्रसन्न होते हैं तथा पवित्र अन्तकरण, शुद्ध आचरण और श्रेष्ठ चरित्र उन्हें प्रिय हैं। उन्होंने कहा कि सेवा स्वास्ध्याय, सत्संग, संयम, साधना से स्वामोंत्थान कर जीव परम सत्य को उपलब्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रभु की कृपा सर्वत्र विद्यमान है और कोई भी जीव उनकी कृपा से वंचित नहीं। तथा प्रभु के दिव्य-अनुदान, दया-दृष्टि और परम कृपा जब अनुभव होने लगती है तब जीवन रसमय और आनन्दपूर्ण हो जाता हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्यातिथि लीलाधर सैनी, उप्रधाान नगर परिषद, सिरसा ने चिरागे--रोशन किया और वेद गोयल प्रधान अग्रकुल रक्षक ने भण्डारे का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के लायन्स क्लब सिरसा अमर के प्रधान लायन अमर साहुवाला उपस्थित थे। इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा, बंत गुज्जर, राम निवास बोमरा, राजिन्द्र मल्होत्रा, सुरेन्द्र सचदेवा, साधु राम सैनी, प्रहाल कम्बोज, राज कुमार शर्मा, भीम सैनी, रमेश साहुवाला, हेमन्त ग्रोवर, वेद ग्रोवर, जगदीश सिडाना, सुनील पाहुजा, प्रीत सागर, प्रितम छाबडा, गुलशन रहेजा, रमेश मकानी, डा. प्रवीण सेठी अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर बाबा रामां देव जी के मुख्यातिथि लीलाधर सैनी जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भजन मण्डाली ने बाबा जी की महिमा का गुणकान किया।

सीओपीडी रोगियों की बढ़ती मृत्युदर चिंता का विषय : डा.तलवार

सिरसा- सीओपीडी अर्थात क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मनरी डिजीज का विश्व भर में बढ़ता प्रभाव तथा इस रोग से ग्रस्त रोगियों की बढ़ती मृत्यु दर गहन चिंता का विषय है। वर्तमान समय में आलम यह है कि विश्व भर 60 करोड़ अकेले भारतवर्ष में डेढ़ करोड़ लोग सीओपीडी से ग्रस्त हैं। यह बात शहर के प्रसिद्ध वरिष्ठ चिकित्सक डा.एमएम तलवार ने मंगलवार को आरसी रेजेंसी होटल में विश्व सीओपीडी दिवस पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। दवा निर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी सिपला की ओर से आयोजित इस पत्रकार वार्ता में डा.एमएम तलवार ने बताया कि सीओपीडी की बीमारी वर्तमान समय में रोगियों की मृत्यु का चौथा सबसे बड़ा कारण है तथा अगर यह दर इसी तरह बढ़ती रही तो आने वाले दस वर्षों में यह बीमारी रोगियों की मृत्यु का तीसरा सबसे बड़ा कारण बन जाएगा। डा.तलवार ने बताया कि सीओपीडी बीमारी मुख्य रूप से फेफड़ों सांस की नलियों से संबंधित है। इस बीमारी में फेफड़ों सांस की नलियों में सिकुडऩ जाती है तथा शरीर में आक्सीजन गैस का आदान प्रदान करने वाले अंगों अलवलाई द्वारा सही ढंग से काम करना बंद कर दिया जाता है। ऐसी स्थिति में शरीर के अंगों में ऑक्सीजन गैस की सही आपूर्ति नहीं हो पाती और सीओपीडी का मरीज पर्याप्त आक्सीजन के अभाव में कई अन्य बीमारियों का शिकार भी हो जाता है। डा.तलवार ने बताया कि गंभीर रूप से सीओपीडी का शिकार हो जाने वाले मरीज का पूर्ण उपचार संभव नहीं है, लेकिन इनहेलेशन थैरेपी से दवाइयां देकर उसकी स्थिति को नियंत्रण में रखना तथा उसे सहज जिंदगी दे पाना संभव है। उन्होंने बताया कि आज संपूर्ण विश्व में डायबिटीज तथा हृदय रोग से पीडि़त रोगियों की संख्या में जरूर कमी रही है लेकिन विज्ञान की अत्याधुनिक उन्नति के बावजूद सीओपीडी रोग से ग्रस्त रोगियों की संख्या में नियमित रूप से इजाफा होता जा रहा है। डा.तलवार ने बताया कि सीओपीडी रोग की रोकथाम के लिए धूम्रपान पर पूर्ण रूप से नियंत्रण करना जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करना बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। उन्होंने इंटरनेट वेबसाइट ब्रीथफ्री डॉट कॉम जैसी सोशल वेबसाइटों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की वेबसाइटों के माध्यम से सीओपीडी अन्य श्वास रोगों के प्रति जागरूकता फैलाना बेहद प्रशंसनीय है। इस अवसर पर डा.तलवार के साथ सिपला प्रतिनिधि राम सुनेजा, अमरजीत, संदीप अरोड़ा, विकास भार्गव, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने दी ईद की मुबारकबाद

चंडीगढ़,17 नवम्बर। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डï ने ईद-उल-जूहा के पावन अवसर पर लोगों को अपनी हार्दिक बधाई दी है। ईद-उल-जूहा पर्व पर जारी संदेश में उन्होंने कहा कि यह त्योहार बलिदान भावना का प्रतीक है और जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए दया प्रेम की भावना को बढ़ावा देता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस त्योहार को परम्परागत ढंग से मनाये, क्योंकि ऐसे त्योहार प्रेम की भावना को बढ़ाने, समाज की नि:स्वार्थ सेवा करने और राष्टï्रीय एकता को सुदृढ़ करने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं।

ट्रेक्टर के नीचे आकर कुचले जाने से युवक की दर्दनाक मौत

ऐलनाबाद-स्थानीय मुख्य बाजार में एक निजी अस्पताल के नजदीक बुधवार सुबह ट्रेक्टर के नीचे कुचले जाने से स्थानीय वार्ड 7 निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाला ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक परिजनों से उसकी शिनाख्त करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के समान्य अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है। प्राप्त विवरणानुसार दोपहर करीब 12 बजे एक युवक मुख्य बाजार में स्थित निजी अस्पताल से दवाई लेकर बाहर निकला था। उसी समय वह अचानक वहां से गुजर रहे एक ट्रेक्टर से टकरा कर गिर पड़ा और उसके नीचे आकर बुरी तरह से कुचला गया। इस दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद अज्ञात ट्रेक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर वहां से भागने में कामयाब हो गया। घटना के तुरंत बाद ही वहां आसपास के दुकानदारों की भीड़ इक_ हो गई, लेकिन जब तक युवक को संभाला जाता उसकी मौत हो चुकी थी। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सहायक उपनिरीक्षक छबीलदास ने पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरु किए। मृतक की पहचान भालसिंह सैनी पुत्र रामकुमार सैनी निवासी वार्ड 7, ऐलनाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई भागसिंह सैनी की शिकायत पर अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामल दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात ट्रेक्टर चालक को भी ढूंढने का प्रयास कर रही है।

जनसमस्याओं के आधार पर होगी रैली: कुलदीप

फतेहाबाद-दो दिसम्बर को जींद में हजकां के स्थापना दिवस पर आयोजित रैली महासंग्राम रैली होगी और इस रैली में कम से कम दो लाख की भीड़ जुटाई जाएगी प्रदेश की जनसमस्याओं के नाम पर इस रैली का आयोजन होगा। यह बात हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्रोई ने आज फतेहाबाद के रेस्ट हाऊस में आयोजित पत्रकार वार्ता दौरान कही। उन्होंने बताया कि रैली के लिए प्रचार अभियान की वे आज फतेहाबाद से प्रचार रथ रवाना कर शुरुआत कर रहे हैं। प्रदेशभर में 50 रथ गांव-गांव जाकर रैली के लिए प्रचार करेंगे इन रथों के माध्यम से ही प्रदेश के पांच लाख लोगों को उनका व्यक्तिगत पत्र सौंपा जाएगा। चौटाला की टिप्पणी पर बरसते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि उन्हें राजनीतिक करियर बनाने हरियाणा जनहित कांग्रेस को हरियाणा में राजनीति करने के लिए उनके सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि चौटाला परिवार ने हरियाणा को अपराधिक राजनीति दी है। पूरे प्रदेश में इनेलो शासन में अपराधियों का बोलबाला रहा भ्रष्टाचार ने नए कीर्तिमान स्थापित किए। एक नवम्बर को इनेलो कांग्रेस सरकार दोनों द्वारा की गई रैलियों पर टिप्पणी करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस इनेलो जनता का ध्यान आम मुद्दों से हटाने के लिए जन्मदिवस खिलाडिय़ों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चौटाला इस समय विपक्ष के नेता हैं उन्हें जनसमस्याओं पर अपनी आवाज उठानी चाहिए, कि पिता के नाम पर जन्मदिवस रैली कर उसका लाभ उठाना चाहिए। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा सरकार अपनी असफलताओं को छुपाने केे लिए खेलों पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाडिय़ों ने अपने बलबूते यह सफलताएं हासिल की है, इसमें कांग्रेस सरकार का कोई योगदान नहीं है। हरियाणा की कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को अधिकारियों के रहमोकरम पर छोड़ रखा है। इस समय प्रदेश में बिजली पानी संकट चरम पर है। कोई दिन ऐसे नहीं बीतता जब प्रदेश में आधा दर्जन लूटपाट बलात्कार की घटनाएं होती हों। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री .राजा के स्पक्ट्रम घोटाले में लिप्त होने पर टिप्पणी करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि एक अकेला मंत्री इतना बड़ा घोटाला नहीं कर सकता। इस मामले में प्रधानमंत्री की चुप्पी को आश्चर्यजनक बताते हुए कुलदीप बिश्नोई ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी भी स्पक्ट्रम घोटाले में लिप्त है। देश के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा द्वारा यह कहने कि उनसे विमान परिवहन कम्पनी के लाईसैंस के लिए एक मंत्री ने 15 करोड़ रुपए मांगे के बारे में कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि रतन टाटा को इस टिप्पणी के लिए सैल्यूट करते हैं। देश के दूसरे बड़े उद्योगपतियों को भी सरकार के भ्रष्टाचार को जगजाहिरकरना चाहिए।

भू-अधिग्रहण नीति से केवल पूंजीपतियों को लाभ: गहलोत

गुडग़ांव- देश में सबसे अच्छी नीति बताकर हरियाणा सरकार अपनी भूमि अधिगृहण नीति की सराहना करते हुए नहीं थक रही, लेकिन वास्तव में यह नीति किसान हितेषी नहीं बल्कि कॉलोनाइजर्स तथा डिवल्पेजर्स के हितों को पूरा करने वाली है। उक्त शब्द हरियाणा विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचन्द गहलोत ने कहे। उन्होंने बताया कि किसानों को मुआवजा देते वक्त कांग्रेस सरकार कलेक्टर रेट कुछ तय करती है तथा स्टाम्प डयूटी लेते समय कलेक्टर रेट कुछ ओर होता है। उन्होंने बताया कि मुआवजे के गुडग़ांव के आसपास गांवों को प्रदेशभर में सबसे अधिक भुगतान वाले जोन में रखा गया है, इस जोन का रेट 40 लाख रूपये प्रति एकड़ तय कर अपनी पीठ थपथपा रही है वहीं इस इलाके में लगभग 20 गांवों में सरकार स्टाम्प डयूटी लेने के लिए कलेक्टर रेट के रूप में लगभग 2 करोड़ तथा अगर इन गांवों में थोड़ी जमीन की खरीद रोक्त होगी तो रिहायशी जमीन का भाव 10000 रूपये प्रति वर्ग गज तथा कॉमर्शियल का रेट सरकार 25000 वर्ग गज के हिसाब से जिसका एकड़ लगभग 5 करोड़ तथा 12 करोड़ बनता है कि स्टाम्प डयूटी ले रही है। गहलोत ने सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि यह अपने 6 साल के कार्यकाल के दौरान 8 बार कलेक्टर रेट बढ़ाया है। 2005 तक इनेलो की सरकार के कार्यकाल में इस्लामपुर तथा बिन्दापुर जैसे गांवों में मात्र 6-60 हजार रूपये कलेक्टर रेट तथा 7-15 हजार रूपये स्टाम्प डयूटी के रूप में लिया जाता था वहीं आज प्रति एकड़ करोड़ों के हिसाब से लिया जा रहा है तथा मुआवजा देने के नाम पर 40 लाख रूपये कलेक्टर रेट रखना सरकार की दोगली नीति का परिचायक है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि मोहाली (पंजाब) हवाई अड्डे के लिए अधिगृहण की गई भूमि का मुआवजा जो पंजाब सरकार के साथ मिलकर 1$ 50 करोड़ प्रति एकड़ की दर से दिया गया है वहीं दिल्ली से सटे गुडग़ांव के किसानों की करोड़ों रूपये के बाजार भाव की जमीन के 40 लाख रूपये दे रही है जो सरासर किसानों के साथ अन्याय है। गहलोत ने बताया कि प्रभावित किसानों को आयुसटी कोटा नीति के तहत जो प्लॉट देने के बात की जा रही वह भी सरकार की नीति की पोल खोल रही है। उन्होंने बताया कि पहले जहां 1 एकड़ या उससे अधिक के अधिगृहण पर प्रभावित किसान के 500 वर्ग गज का प्लॉट मिलता था अब 350 वर्ग गज का प्लॉट दिया जायेगा तथा उससे घोषित प्लॉट रेट से 20′ कम लिया जायेगा। उन्होंने नो लिटीगेशन नीति को भी किसान विरोधी बताते हुए कहा कि मात्र 20′ की बढ़ोतरी देकर किसान से अपील का अधिकार छीनना इस सरकार के किसान विरोधी चेहरे को उजागर करता है।

गिल्लाखेड़ा ने किया रैली स्थल का जायजा

फतेहाबाद-5 दिसम्बर को फतेहाबाद में होने वाली रैली के लिए मुख्य संसदीय सचिव प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने अधिकारियों कार्यकर्ताओं को पार्किंग, बैठने, पानी आदि का पूर्ण प्रबंध करने के दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर गिल्लाखेड़ा ने रैली स्थल का दौरा किया तथा वीआईपी अन्य वाहनों की पार्किंग के लिए भी स्थान निर्धारित करने बारे गहनता से विचार-विर्मश किया गया। सब्जी मंडी से आटो मार्केट भूना रोड़ को सीधा मिलाने बारे, स्टेज बनाने, जनता को सुविधाजनक रैली स्थल तक पहुंचाने तथा बैठने के उचित व्यवस्था बारे भी मुख्य संसदीय सचिव गिल्लाखेड़ा ने जिला प्रशासन से विचार विर्मश किया। उन्होंने मेला ग्राऊंड, आटो मार्केट आदि का भी दौरा कर जायजा लिया। इस मौके पर जिला उपायुक्त विजय ङ्क्षसह दहिया ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिजली, पानी की उचित व्यवस्था करें और शहर की सभी सड़कों के रख-रखाव की मुरम्मत भी शीघ्र करें। शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के बारे भी संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त विजय सिंह दहिया, पुलिस अधीक्षक जेएस लाम्बा, उपमंडलाधीश डा. जय कृष्ण आभीर, उपपुलिस अधीक्षक रमेश कुमार, पूर्व सांसद डा. सुशील इंदोरा, काग्रेंस प्रतिनीधि अरविन्द शर्मा, जिला महिला काग्रेंस की अध्यक्षा उषा दहिया, नगर परिषद के अध्यक्ष विरेन्द्र नांरग, ब्लाक समिति के अध्यक्ष हरजंट ङ्क्षसह, उपप्रधान सुनील बंसल, एडवोकेट गुलबहार ङ्क्षसह, एडवोकेट सुशील बिश्रोई, डा. मुख्त्यार सदर, सब्जी मंडी के प्रधान विजेन्द्र सैनी, उपप्रधान जग्गु आन्नद, आटो मार्केट प्रधान, पार्षद गोपाल शर्मा, अजीत सेठी भी थे।

राज्य स्तर पर छाए राजेंद्रा स्कूल के विद्यार्थी

सिरसा- राज्य स्तरीय बाल दिवस समारोह में पंजुआना स्थित राजेंद्रा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है। स्कूल की छात्रा सिमरन छात्र करतार ने एकल गान एकल अभिनय में राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार जीते। प्रदेश के राज्यपाल जगन्ननाथ पहाडिय़ा ने पानीपत में आयोजित समारोह में दोनों विद्यार्थियों को सम्मानित किया। राजेंद्रा पब्लिक स्कूल की प्रबंध समिति के चेयरमैन डॉ. राजेंद्र सिंह सरां ने इस उपलब्धि पर स्टाफ सदस्यों अभिभावकों को बधाई देते हुए अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों की पीठ थपथपाई है। गौरतलब है कि राजेंद्रा स्कूल के विद्यार्थियों ने हाल ही में जिला स्तरीय बाल दिवस समारोह में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्थाई रूप से रनिंग ट्रॉफी जीती थी। स्कूल के प्राचार्य जी. रामाकृष्णन प्रशासनिक प्रबंधक सी.आर. वर्मा ने बताया कि पानीपत में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में स्कूल की नवीं कक्षा की छात्रा सिमरन ने सिरसा का प्रतिनिधित्व करते हुए सोलो सांग आठवीं कक्षा के छात्र करतार ने मोनो एक्टिंग प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था तथा अपने-अपने वर्गों में पहला स्थान हासिल किया। आज दोनों विद्यार्थियों का स्कूल परिसर में अभिनंदन किया गया। स्कूल के प्राचार्य जी. रामाकृष्णन ने बताया कि सभी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित प्रशिक्षित किया जाता है। स्कूल के चेयरमैन डॉ. राजेंद्र सिंह सरां ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्कूल के साथ-साथ पूरे सिरसा जिला का नाम रोशन किया है।

प्रभु भक्ति से होते हैं सभी कार्य सिद्ध: गोबिंद कांडा

सिरसा-धार्मिक संस्थाओं की निस्वार्थ सेवा से सिरसा आज धर्म नगरी के नाम से विख्यात हो गया है। इसके साथ-साथ शहर के युवाओं की धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बढ़ रही भागीदारी भी सराहनीय है। उक्त शब्द हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने बीती रात श्री श्याम भवन सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से स्थानीय नेहरू पार्क के रामलीला ग्राऊंड में आयोजित श्री श्याम जागरण की पावन ज्योति प्रवज्जवलित करने के उपरांत उपस्थित भक्तजनों से कहे। उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति से जहां मनुष्य के सभी दुख दूर हो जाते हैं वहीं व्यक्ति संतोषजनक जीवन व्यतीत करता है। कांडा ने कहा कि भगवान की भक्ति में अटूट शक्ति है और सभी कार्य स्वयं सिद्ध होते चले जाते हैं। इस अवसर पर महेन्द्र सेठी, अमन सर्राफ, मुकेश सर्राफ, नरेश सैनी,रवि मेहता, भूपेश गोयल, विजय, लक्ष्मण गुर्जर, तरसेम गोयल, जय सिंह कुसंबी, नितिन सेठी, राजीव गुप्ता एडवोकेट सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। जागरण के दौरान आगरा से आए प्रसिद्ध भजन गायक राजू बावरा, रिंगस के संतोष व्यास, दिल्ली के विमल दीक्षित, राजस्थान की पलक,मनीष-गीता सोनी,झारखंड के विक्की संधू महेन्द्र अग्रवाल ने श्याम बाबा के सुंदर भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और श्रद्धालु देर रात तक भव्य भजनों की ताल पर जमकर थिरके मुख्यातिथि गोबिंद कांडा को जागरण के आयोजक भूपेन्द्र गुप्ता, रत्न लाल कंदोई, सुरेश तोला, ीपक तलंगा, साहिब राम सोनी,अश्वनी बठला, शिवलाल सिंगला ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

सांसद अशोक तंवर करेंगे प्रदेशव्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ

सिरसा - तथा शारीरिक रूप से कमजोर विशेष बच्चों के समक्ष उनके जीवन में प्रतिदिन आने वाली समस्याओं, उनके साथ किए जाने वाले विशेष व्यहार की जानकारी देने, उन्हें सामान्य जीवन धारा में जोडऩे तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए दिशा संस्था तथा नेशनल ट्रस्ट के संयुक्त सहयोग द्वारा एक विशाल मेगा कार्यक्रमबढ़ते कदमÓ 19 नवम्बर कोदिशाÓ संस्था में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सिरसा के सांसद अशोक तंवर करेंगे और इसके बाद यह कार्यक्रम प्रदेश के अन्य जिलों में भी 28 नवंबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम की फ्लैग ऑफ सैरेमनी का आयोजन राष्ट्रीय न्यास नई दिल्ली में किया गया। इसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय विभाग के मंत्री मुकुल वासनिक ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। उनके अलावा राष्ट्रीय न्यास की अध्यक्ष पूनम नटराजन, चीफ एनजीसी ताकीर हुसैन, सह सचिव अतुल प्रसाद, माइकल राजनक्रांट्रज भी मौजूद थे। इस कैंप में दिशाा संस्था की निदेशिका गीता कथूरिया ने भी फ्लैग ऑफ सैरेमनी में भाग लिया तथा फ्लैग को अपने हाथों में थामा। उनके साथ संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। गीता कथूरिया ने बताया कि यह कैंप भारत के सभी राज्यों के लगभग सभी जिलों में चलाया जाएगा। हरियाणा में यह कैंप 20 नवंबर से 28 नवंबर तक अलग-अलग जिलों में लगाया जाएगा। कैंप में विशेष बच्चों की योग्यता, उनके अधिकार, नेशनल ट्रस्ट के उद्देश्य योजनाओं बारे जानकारी दी जाएगी तथा विशेष बच्चों द्वारा किए गए कार्यों, कलाकृतियों तथा स्लोगन की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके साथ ही विशेष बच्चों के साथ किए जाने वाले व्यवहार, उनकी पढ़ाई, उन्हें विभिन्न कार्यों में अवसर प्रदान करने, उनकी सोच, क्षमता को विकसित करने बारे भी अवगत करवाने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें विशेष बच्चे अपनी प्रतिभा सबके सामने प्रदर्शित करेंगे। इसके अतिरिक्त यह कार्यक्रम फतेहाबाद जिला में 20 नवम्बर को तथा हिसार में 21 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा।

प्रैस दिवस पर प्रैस कल्ब की बैठक सम्पन्न

डबवाली-राष्ट्रीय प्रैस दिवस के उपलक्ष्य में प्रैस कल्ब के सभी सदस्यों की एक बैठक प्रैस कल्ब के अध्यक्ष वासदेव मैहता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार फतेह सिंह आजाद, डॉ. एच. एम. ओसवाल, नच्छत्तर बोस, विजय वढेरा, महावीर सहारण, राजीव वढेरा, राजीव गोयल, इकबाल शान्त, डॉ. सुखपाल सिंह सांवतखेड़ा, डी. डी. गोयल, अमरजीत बिल्लु उपस्थित हुए। प्रैस कल्ब के अध्यक्ष वासदेव मैहता ने सभी पत्रकारों को प्रैस दिवस की बधाई दी तथा शहर की समस्याओं को एकमत होकर उठाने की अपील की। बैठक में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार फतेह ङ्क्षसह आजाद, विजय वढेरा, राजीव वढेरा, महावीर सहारण, राजीव गोयल, इकबाल शान्त ने कहा कि आजकल पत्रकारिता का कार्य काफी जोखिम भरा हो गया है और पत्रकारों को बड़ी निडरता निष्पक्ष होकर कार्य करना चाहिए। अन्त में सभी पत्रकारों ने देश विदेश में शहीद हुए पत्रकारों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

धूमधाम से मनाई बकरीद

डबवाली-पंजाब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव नर ङ्क्षसह कॉलोनी में स्थित ईदगाह पर आज बकरीद धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय से सम्बन्धित सभी पुरूष बच्चे भारी संख्या में उपस्थित हुए। इस अवसर पर उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए मोहम्मद शकील ने कहा कि सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए तथा किसी से भी ईष्र्या, द्वेष नहीं रखना चाहिए। इस अवसर पर प्रधान सलीम खां, सुलेमान खां, अलीशेर, मोहम्मद रफी सहित मुस्लिम समुदाय के अनेक लोग मौजूद थे। सभी ने एक दूसरे के गले मिल कर बकरीद की बधाईयां दी।

ऊर्जा संरक्षण पर जनजागरूकता रैली

डबवाली- स्थानीय राजा राम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनसीसी सप्ताह के अन्तर्गत एनसीसी कैडेट्स द्वारा नम्बर एक हरियाणा एयर स्काऊड्रन एनसीसी हिसार के तत्त्वाधान मं ऊर्जा संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को स्कूल प्रबन्धक समिति के सचिव प्रदीप गुप्ता ने हरी झण्डी देकर रवाना किया। उक्त रैली में एनसीसी के 50 कैडेट्सों ने भाग लिया। रैली का नेतृत्व एनसीसी एयर ङ्क्षवग के अधिकारी सत्यपाल जोशी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या निर्मल गर्ग, स्टॉफ तथा आर्य विद्या मन्दिर के विज्ञान अध्यापक अशोक कुमार विशेष तौर पर उपस्थित थे। इससे पूर्व ऊर्जा संरक्षण पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका विषय था ऊर्जा संरक्षण क्यों और कैसे। उक्त विषय पर बोलते हुए मोहित गोयल ने प्रथम, शुभम् ने द्वितीय तथा हर्षप्रीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या निर्मन गर्ग ने एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया। निर्णायक मण्डल की भूमिका शिक्षिका रेखा, जसपाल ग्रोवर तथा सरोज सचदेवा ने निभाई। यह जानकारी एनसीसी एयरङ्क्षवग के अधिकारी सत्यपाल जोशी ने एक प्रैस विज्ञप्ति में दी।

शराबी पति ने कस्सी मारकर पत्नी को किया घायल

डबवाली- उपमण्डल के गांव लोहगढ़ निवासी एक विवाहित ने अपने पति पर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है। डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचाराधीन सुखदीप कौर ने बताया कि उसकी शादी 8 वर्ष पूर्व लोहगढ़ निवासी रूप चन्द के बेटे जसवीर से हुई थी और उसके दो लड़कियां 5 साल व 2 साल की हैं। घायल सुखदीप कौर ने बताया कि उसका पति नशे व जुए का आदि है और वह अक्सर उसे अपने मायके से पैसे लेने के लिए उकसाता रहता है और उसने कई बार अपने भाईयों से पैसे भी लाकर दिए हैं। घायल विवाहिता ने बताया कि मंगलवार शाम वह नशे में धुत्त होकर आया और उसे भाईयों से पाँच हजार रूपये लेकर आने के लिए कहने लगा। मेरे इन्कार करने पर उसने मुझे बड़ी बेदर्दी से पीटा और घर में पड़ी कस्सी से वार किया जो मेरे हाथ पर लगी बड़ी मुश्किल से अपने आप को छुड़वाया। वहां से भागकर अपनी जान बचाई और अपने मायके गांव जोगेवाला में अपने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही विवाहिता के परिजन वहां पर पहुंचे और उसे अपने साथ लेकर आए और उपचार के लिए डबवाली के राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया। घायल विवाहिता के पिता लक्ष्मन ङ्क्षसह व माता अमरजीत कौर ने बताया कि उनकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोग इसे तंग परेशान करते रहते थे और कई बार उन्होंने उनकी अनचाही मांगों को पूरा भी किया है। विवाहिता के परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस द्वारा घायल विवाहिता के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बाबा भूमणशाह का सत्संग 21 को

डिंग मंडी- डेरा बाबा भूमणशाह संघर साधा में 21 नवंबर को पूर्णिमा उत्सव पर अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पूर्णिमा उत्सव पर डेरे में स्थित गुरूद्वारे में श्रीअखंड पाठ का भोग डाला जाएगा। इस अवसर पर डेरा बाबा भूमणशाह संधर साधा के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज डेरे में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन करेंगें। सत्संग से पूर्व श्रद्धालुओं भजनों के द्वारा बाबा भूमणशाह का गुणगान करेंगें। सत्संग के पश्चात गुरु का अटूट लंगर-भंडारा भी चलेगा।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP