सिरसा(डबवाली न्यूज़) पंजाबी सत्कार सभा ने जिला प्रशासन से शहीद भगत सिंह स्टेडियम में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है। आज सभा के प्रधान प्रदीप सचदेवा की अध्यक्षता में स्थानीय जगदेव सिंह चौक स्थित उनके व्सवसायिक संस्थान पर हुई सभा की बैठक में इस बाबत एक प्रस्ताव पारित किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सभा के महासचिव भूपिन्द्र पन्नीवालिया ने बताया कि बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अमर शहीद भगत सिंह की समृति में बरनाला रोड पर बने स्टेडियम में उनकी प्रतिमा को स्थापित करने को अत्यंत जरूरी माना। सदस्यों का कहना था कि ऐसा होने से यहाँ खेलने आने वाले खिलाडिय़ों और विभिन्न समारोहों में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों को देश के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा मिलेगी। सदस्यों ने कहा कि 26 सितम्बर को राष्ट्रमंडल खेलों की क्वीनस बैटन का मुख्य समारोह भी इसी स्टेडियम में होना तय हुआ है ऐसे में प्रशासन द्वारा तमाम तरह के बन्दोबस्त किए गए हैं लेकिन शहीद भगत सिंह का चित्र तक इस स्टेडियम में नहीं लगाया गया है। बैठक में प्रशासन से मांग की गई कि वह कम से कम इस समारोह में शहीद भगत सिंह के चित्र वाला एक फलैक्स की व्यवस्था तो इस समारोह के दौरान जरूर करें। पन्नीवालिया ने बताया कि बैठक में इस स्टेडियम में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर सभा के प्रतिनिधी मंडल द्वारा जिला उपायुक्त से मुलाकात करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में प्रधान प्रदीप सचदेवा और महासचिव भूपिन्द्र पन्नीवालिया के अतिरिक्त उपप्रधान सुखदेव सिंह ढिल्लों,राजेश मेहता,कोषाध्यक्ष प्रभु दयाल,नगर प्रधान रमेश मेहता एम.सी. प्रचार सचिव सचिन चोपड़ा,निखिल गुलाटी,विनोद मेहता,रजत कामरा तथा अभिषेक आदि उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 25 सितंबर 2010
कीर्तिनगर स्कूल में त्रिवेणी कार्यक्रम आयोजित
सिरसा(डबवाली न्यूज़)स्थानीय राजकीय उच्च विद्यालय कीर्तिनगर में त्रिवेणी रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि खंड शिक्षा अधिकारी ओपी तिवाड़ी थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के मुख्याध्यापक विजय कुमार चुघ ने की। इस अवसर पर उपस्थित स्कूली बच्चों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ओपी तिवाड़ी ने कहा कि वृक्षों की त्रिवेणी का हमारे समाज में बेहद महत्व है। पुरातन समय में सभी गांवों में त्रिवेणी लगाने का रिवाज था, जिसका मुख्य कारण यह था कि पीपल, बड़ व नीम के वृक्षों की छाया अधिक होती है तथा इसके अतिरिक्त इन वृक्षों में अनेक प्रकार के ऐसे गुण पाए जाते हैं जो मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होते हैं। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी रोपण कार्यक्रम तो अनेक स्थानों पर आयोजित किए जाते हैं लेकिन इन पौधों की रक्षा नहीं की जाती जिस कारण ये पौधे वृक्ष बनने से पहले ही खत्म हो जाते हैं। उन्होंने स्कूली बच्चे व अध्यापकों से इन पौधों की रक्षा करने का आग्रह किया तथा इन्हें वृक्ष बनाकर इनकी छाया का आनंद प्राप्त करें। इस मौके पर स्कूल के मुख्याध्यापक विजय कुमार ने मुख्यातिथि को विश्वास दिलाया कि वे इन पौधों की रक्षा अपने बच्चों की तरह करेंगे। इस मौके पर स्कूल अध्यापक रोहताश, संदीप सिहाग, राजेश कुमार, सुरेश, अनिता रानी, राजरानी, गिन्नी देवी, बलजिंद्र कौर, दुर्गा देवी आदि सहित अनेक स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे। अंत में प्रवक्ता सुखदेव सिंह ढिल्लों ने मुख्यातिथि व अन्य उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।
लेबल:
डबवाली न्यूज़,
डबवाली समाचार,
dabwali news
अर्धन्यायिक स्वयंसेवक कानूनी जागरूकता टरेनिंग शिविर का आयोजन
डबवाली(डबवाली न्यूज़)पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट चण्डीगढ़ के आदेश अनुसार डबवाली सब डिवीजन के अन्तर्गत 25 अर्धन्यायिक स्वयंसेवक बनाए गए थे। जिनके लिए आज स्थानीय तहसील कॉम्लैक्स में स्थित बाररूम में आज कानूनी जागरूकता ट्रेङ्क्षनग शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महावीर ङ्क्षसह एसडीजेएम तथा अमरजीत ङ्क्षसह ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट ने की। इस शिविर में गांवों के पंचों व पूर्व सरपंचों के अलावा समाजसेवियों ने भाग लिया। इस शिविर में बार ऐसोसिऐशन के प्रधान अधिवक्ता एसके गर्ग ने स्वयंसेवकों को बताया कि अपने गांव के प्रत्येक व्यक्ति को कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करें और उन्हें बताऐं कि डोमीसिल जाति प्रमाण पत्र, इन्कम टैक्स सर्टीफिकेट किस कार्यालय व किस प्रकार बनवाऐ जाते हैं। उन्होंने बताया कि गांववासियों को इस बात के लिए जागरूक करें कि गांव में होने वाले झगड़ों को अदालत में न लाकर पंचायत में ही समझौता करवाने का प्रयास करें। इस अवसर पर कुलवन्त सिंह सिद्धू, सुखवीर बराड़, रमेश बिश्रोई, राजेश बिश्रोई, अमरीक सिंह, कमलजीत कम्बोज, कुलदीप सिंह, राधे श्याम चलाना सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
स्व. देवी लाल की जयन्ति पर आज उनकी जन्मस्थली आँखों एवं दान्तों की जांच शिविर आयोजित
डबवाली (डबवाली न्यूज़) उपमण्डल के गांव सकताखेड़ा में स्व. देवी लाल की जयन्ति पर आज उनकी जन्मस्थली पर आज लायंस कल्ब सुप्रीम के तत्त्वाधान में आँखों एवं दान्तों की जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आरम्भ सुधा कामरा द्वारा की गई ईश वन्दना से हुआ। इस अवसर पर इनेलो प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमन्त्री चौ. औ३म प्रकाश चौटाला ने भी विशेष तौर पर शिरकत की तथा कल्ब द्वारा किए जा रहे जन कल्याण कार्यों की प्रशंसा की। आँखों के नि:शुल्क जांच शिविर में स्थानीय आँखों के विशेषज्ञ डॉ. एमएल बाघला ने शिविर में आए हुए लगभग 450 रोगियों की जांच की तथा कल्ब की ओर से उन्हें दवाई मुफ्त वितरित की गई। उक्त जांच शिविर के दौरान उन्होंने मोतिया बिन्द के 65 रोगियों को ऑप्रेशन के लिए पंजीकरण किया। जिनके ऑप्रेशन आगामी 24 अक्तूबर को बिल्कुल नि:शुल्क किए जाऐंगे तथा सभी रोगियों को कल्ब की ओर से दवाईयां नि:शुल्क दी जाऐंगी। दान्तों के रोगियों की जांच डेंटिस्ट दीपक पाहूजा तथा राहुल गर्ग ने संयुक्त रूप से की। इस शिविर में लगभग 250 रोगियों की जांच की गई तथा शिविर में पहुंचे सभी रोगियों को दवाईयां व टूथ ब्रश मुफ्त दिए गए। इस अवसर पर प्रधान एमएल ग्रोवर, भूपिन्द्र पाहूजा भूपी, इन्द्रप्रीत मोंगा, गुरदीप कामरा, लवकेश वधवा, प्रेम सेठी सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे। मंच संचालन मुकेश कामरा द्वारा किया गया।
लेबल:
चौ. देवी लाल,
डबवाली समाचार,
dabwali news,
OP Chautala
''युग पुरूष चौ. देवी लाल जीवन पर्यन्त कमेरे वर्ग के लिए संघर्षरत रहे--चौटाला
डबवाली (डबवाली न्यूज़)''युग पुरूष चौ. देवी लाल जीवन पर्यन्त कमेरे वर्ग के लिए संघर्षरत रहे तथा सत्ताकाल दौरान उन्होंने जो जनकल्याणकारी नीतियां लागू की वे आज भी पूरी तरह से प्रासंगिक हैं। ये शब्द इनेलो प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमन्त्री चौ. औ३म प्रकाश चौटाला ने आज स्व. देवी लाल जयन्ति के अवसर पर गांव चौटाला में आयोजित हवन यज्ञ कार्यक्रम में शिरकत करने उपरान्त उपस्थित भारी जनसमूह के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में आज सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि प्रदेशवासी अपने प्रिय नेता को श्रद्धासुमन अॢपत करने के साथ - साथ जनसेवा भी सक्रिय रूप से इस पवित्र दिन के अवसर पर कर सकें। पूर्व मुख्यमन्त्री श्री चौटाला ने इससे पूर्व गांव तेजाखेड़ा स्थित स्व. देवी लाल की जन्मस्थली पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। तदोपरान्त श्री चौटाला डबवाली शहर के पास पंजाब सीमा में स्थित किलियांवाली में चौ. देवी लाल स्मारक स्थल पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने स्व. देवी लाल की मूॢत पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर डबवाली हल्का के इनेलो कार्यकर्ता जिला प्रमुख डॉ. सीता राम, राधे राम गोदारा, आत्मा राम छिम्पा सरपंच, मदन लाल घिटाला ब्लॉक पंच, जयमल सिहाग, आत्मा राम चेयरमैन, रणवीर राणा, डॉ. गिरधारी लाल, टेक चन्द छाबड़ा, प्रह्लाद राय, महेन्द्र डूडी, महावीर सहारण, गुरजीत सिंह, गिरधारी बिस्सु, सन्दीप सन्नी, बलदेव भीटीवाला, गुरचरण नम्बरदार, केशो राम गुप्ता, सुरजीत सिंह मांगेआना, राजेन्द्र सिंह, धुन्नी दास, राजा पेन्टर, लवली मैहता, गुरविन्द्र सोना, सर्वजीत सिंह मसीतां, दर्शन मान, दर्शन मोंगा, सुखविन्द्र सरां, आशा बाल्मीकि, कुलदीप सिंह जम्मू सहित भारी संख्या में मौजूद थे। माल्यार्पण उपरान्त उपस्थितजनों को लड्डू बांटे गए। इस अवसर पर उनके साथ उनके पारिवारिक सदस्य आदित्य सिहाग व कर्ण चौटाला भी मौजूद थे। डबवाली हल्का के गांव रिसालियाखेड़ा में आज रक्तदान शिविर व गांव सकताखेड़ा में आँख व दांत मेडिकल चैकअप कैम्प का भी आयोजन किया गया। इन दोनों कार्यक्रमों में भी श्री औ३म प्रकाश चौटाला ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
लेबल:
चौ. देवी लाल,
डबवाली समाचार,
dabwali news,
OP Chautala
सदस्यता लें
संदेश (Atom)