
बॉलिवुड ऐक्टर इन दिनों अपनी पत्नी नंदिता पुरी से काफी खफा हैं। इसकी वजह यह है कि नंदिता ने ओम पुरी की
बॉयोग्राफी में ऐसे-ऐसे राज खोले हैं जिसे वह जिंदगी भर किसी को नहीं बताना चाहते थे। नंदिता की किताब का नाम है- अनलाइकली हीरो: द स्टोरी ऑफ ओम पुरी।
पत्नी से नाराज ओम पुरी ने कहा,' नंदिता ने बहुत घटिया काम किया है। मैं अभी चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहा हूं लेकिन मैंने सुना है कि उसने मेरी बॉयोग्राफी में मेरी सेक्स लाइफ से जुड़े राज खोले हैं। इसके लिए मैं अपनी पत्नी को कभी माफ नहीं करूंगा। मैं उसके इस काम से सकते में हूं। उसने यह सब ऐसे लिखा है जैसे मेरी जिंदगी की उपलब्धियां हों।'
इस बारे में नंदिता का कहना है, 'मेरी किताब अभिनेता ओम पुरी की जिंदगी पर है ना कि पॉर्नोग्राफी है। ओम भी इंसान हैं और उनसे भी आम लोगों की तरह गलतियां हुई हैं। इस किताब में उन गलतियों का जिक्र है।' नंदिता कहती हैं कि ओम ने टीनएज में ही अपनी मेड के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे और बाद में भी एक दूसरी मेड के साथ काफी दिनों तक रिलेशनशिप में थे।'
उन्होंने कहा कि ओम पुरी के सेक्सुअल अनुभव उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, इसलिए उसे किताब में जगह दी गई है। नंदिता का कहना है कि हाल में ही उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था और उसमें केवल ओम की सेक्सुअल लाइफ के बारे में ही सवाल पूछे गए। उन्होंने कहा कि इसके बाद उनके पति ने चंडीगढ़ से उन्हें फोन किया था और वह काफी नाराज थे। उन्हें लग रहा है कि उनकी तुलना शाइनी आहूजा ने ना की जाने लगे। नंदिता का कहना है कि इससे उनके प्रकाशक भी काफी अपसेट हैं।