IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

गुरुवार, 12 नवंबर 2009

क्या ओम पुरी दूसरे शाइनी आहूजा है?





बॉलिवुड ऐक्टर इन दिनों अपनी पत्नी नंदिता पुरी से काफी खफा हैं। इसकी वजह यह है कि नंदिता ने ओम पुरी की
बॉयोग्राफी में ऐसे-ऐसे राज खोले हैं जिसे वह जिंदगी भर किसी को नहीं बताना चाहते थे। नंदिता की किताब का नाम है- अनलाइकली हीरो: द स्टोरी ऑफ ओम पुरी।

पत्नी से नाराज ओम पुरी ने कहा,' नंदिता ने बहुत घटिया काम किया है। मैं अभी चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहा हूं लेकिन मैंने सुना है कि उसने मेरी बॉयोग्राफी में मेरी सेक्स लाइफ से जुड़े राज खोले हैं। इसके लिए मैं अपनी पत्नी को कभी माफ नहीं करूंगा। मैं उसके इस काम से सकते में हूं। उसने यह सब ऐसे लिखा है जैसे मेरी जिंदगी की उपलब्धियां हों।'

इस बारे में नंदिता का कहना है, 'मेरी किताब अभिनेता ओम पुरी की जिंदगी पर है ना कि पॉर्नोग्राफी है। ओम भी इंसान हैं और उनसे भी आम लोगों की तरह गलतियां हुई हैं। इस किताब में उन गलतियों का जिक्र है।' नंदिता कहती हैं कि ओम ने टीनएज में ही अपनी मेड के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे और बाद में भी एक दूसरी मेड के साथ काफी दिनों तक रिलेशनशिप में थे।'

उन्होंने कहा कि ओम पुरी के सेक्सुअल अनुभव उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, इसलिए उसे किताब में जगह दी गई है। नंदिता का कहना है कि हाल में ही उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था और उसमें केवल ओम की सेक्सुअल लाइफ के बारे में ही सवाल पूछे गए। उन्होंने कहा कि इसके बाद उनके पति ने चंडीगढ़ से उन्हें फोन किया था और वह काफी नाराज थे। उन्हें लग रहा है कि उनकी तुलना शाइनी आहूजा ने ना की जाने लगे। नंदिता का कहना है कि इससे उनके प्रकाशक भी काफी अपसेट हैं।

सर्दी की दस्तक से सिहर उठा मैदान


पहाड़ों पर बर्फबारी थम गई, लेकिन मैदानी इलाकों में पारा बुधवार को भी लुढ़कता रहा। अधिकांश उत्तर भारत, खासकर तराई क्षेत्रों में सर्द हवाएं असर दिखाती रहीं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पंजाब के अमृतसर में तापमान में 9 ़8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। इसी तरह लुधियाणा और पटियाला में ठंडक बढ़ गई है। हरियाणा के रोहतक में मंगलवार रात पारा लुढ़क कर 9 ़5 डिग्री तक पहुंच गया। अंबाला और करनाल में भी कुछ ऐसा ही रहा। चंडीगढ़ में पारा दो डिग्री तक नीचे को लुढ़का है। राजधानी दिल्ली में रात दस बजे तापमान तकरीबन 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। राजस्थान में भी पारा तेजी से नीचे की तरफ को लुढ़का है। श्रीगंगानगर में मंगलवार की रात इस बार के मौसम की सबसे ठंडी रात रही। पिलानी, चुरू और माउंट आबू में भी लोगों ने ठिठुरन भरी गुजारी। कश्मीर घाटी के लोगों ने बुधवार को बर्फबारी रुकने से कुछ राहत की सांस ली लेकिन गुलमर्ग जैसे ऊंचे हलकों में हालात बिगड़े रहे। बुधवार की रात भी गुलमर्ग का तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। हिमाचल में पिछले दो दिनों से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने बुधवार को विराम लिया। उधर, उत्तराखंड में मौसम तरह-तरह के रंग दिखा रहा है।

सरहद की ओर बढ़े शैतान के हाथ


पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। यह देश के लिए खतरे की घंटी है, पाक में भारत की सरहद से लगते इलाकों में आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के दफ्तर फिर खुल गए हैं। सीमापार खुले इन दफ्तरों के फोटो दैनिक जागरण के हाथ लगे हैं। पंजाब के फिरोजपुर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा से पाकिस्तान में 30 किमी दूर कसूर स्थित है। वहां इस आतंकी संगठन का दफ्तर खुला है। इसके मुख्य दरवाजे के बोर्ड पर उर्दू में साफ तौर पर जमात-उद-दावा लिखा है। ऐसा एक और दफ्तर कसूर जिले के ही महरूकला क्षेत्र में भी खुला है। गौरतलब है कि आठ साल पहले लश्कर-ए-तैयबा पर प्रतिबंध लगने के बाद जमात-उद-दावा का गठन हुआ था। मुंबई हमलों में शामिल होने के बाद पिछले साल 11 दिसंबर को जमात पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाबंदी लगा दी थी। तभी से यह चर्चा होती रही है कि जमात फिर सक्रिय होने की तैयारी में है, जिसके लिए वह नाम भी बदल सकता है। आशंकाएं सही साबित हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक, इसके नेताओं ने दो माह में दर्जनों बैठकें कर ली हैं और वे अपनी गतिविधियां चलाने के लिए युवाओं को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। इन सारी गतिविधियों से पाकिस्तान से जुड़े भारतीय सीमावर्ती प्रदेशों खास कर पंजाब के लिए खतरा बढ़ गया है।

यूपी की जंग हुई जवान, राहुल पर बरसे अखिलेश



प्रदेश सपा अध्यक्ष अखिलेख यादव ने फिरोजाबाद में उनकी पत्नी डिंपल यादव की हार से बौखलाए अखिलेश ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर जमकर निशाला साधा। इसी के साथ यूपी में सत्ता की जंग अब जवान हो गई। अब कांग्रेस और सपा की बजाय सीधी टक्कर राहुल गांधी व अखिलेश यादव के बीच दिखने लगी है।

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए सपा ने गुरुवार को कहा कि युवा शक्ति की बात करने वाले राहुल गांधी ने उपचुनाव के दौरान एक बूढ़े आदमी के लिए प्रचार किया।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद में संवाददाताओं से कहा कि राहुल उत्तर प्रदेश में युवा शक्ति के दम पर अगली सरकार बनाने की बात करते हैं लेकिन फिरोजाबाद में उन्हें युवा प्रत्याशी तक नहीं मिला और उन्होंने एक बूढ़े आदमी को चुनाव मैदान में उतारकर उनके लिए प्रचार किया, जो मेरी समझ से परे है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को फिरोजाबाद लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 85 हजार से अधिक मतों से पराजित किया है।

अखिलेश ने कहा कि यदि राहुल युवा शक्ति की बात करते हैं तो सपा की उम्मीदवार फिरोजाबाद से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में सबसे युवा थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दलितों के घर पर रात बिताने या विदेशियों को उनके यहां ले जाने से गरीबी नहीं दूर हो सकती।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा के बीच मिलीभगत है, जिसकी वजह से उपचुनाव में सपा को पराजय का मुंह देखना पड़ा। भाजपा के वोट कांग्रेस को गये हैं। सपा नेता ने कहा कि पार्टी उपचुनाव में मिली हार के कारणों की समीक्षा करेगी।

शिमला में खोज, मेरठ में बीज..गोवा में


शिमला देश का मशहूर पर्यटन स्थल गोवा अब काजू की स्वादिष्ट किस्म के अलावा आलू के स्वाद के लिए भी जाना जाएगा। गोवा के आलू कुरकुरे व चिप्स बनकर घर-घर में बच्चों से लेकर बड़ों तक के मुंह का लजीज जायका भी बनने जा रहे हैं। चौंकिए नहीं! यह हकीकत है कि अब गोवा की आबोहवा में भी आलू की पैदावार हो सकेगी। गर्म रातें कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगी : अमूमन ठंडे क्षेत्रों में होने वाली पैदावार में से आलू की इस किस्म पर गर्म मौसम का कोई नकारात्मक असर नहीं होने वाला। बल्कि ज्यादा तापमान में फसल और भी ज्यादा होगी। कुफरी सूर्य नामक इस नई किस्म के आलू का गर्म रातें कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगी। 12 साल की अथक मेहनत के बाद हिमाचल के कृषि वैज्ञानिकों को यह उपलब्धि मिली है। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कुफरी में स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र (सीपीआरआई) ने आलू की इस किस्म को ईजाद किया है। कुफरी में आलू अनुसंधान टीम ने यह परीक्षण किया था कि गर्म रात्रि होने पर भी आलू किस तरह से पनप सकता है। गोवा ही नहीं बल्कि गोवा जैसे तापमान वाले हरेक उस इलाके में यह फसल लहलहाएगी जहां आ‌र्द्रता और दिन व रात का तापमान खासा गर्म होता है। इसीलिए शोध टीम ने आलू की इस किस्म का नाम कुफरी-सूर्य रखा है। कुफरी-हिमाचल का काफी ठंडा इलाका है जहां सीपीआरआई की टीम शोध करती है। ग्लोबल वार्मिग के कारण आलू की फसल पर भी पड़ रहे नकारात्मक प्रमाण के नतीजों में कुफरी-सूर्य की खोज कई किसानों को राहत देने वाली है। साथ ही स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। संस्थान के सामाजिक विज्ञान संभाग के अध्यक्ष डाक्टर एनके पांडे का कहना है कि आलू एकमात्र फसल है जिसे देश के किसी भी हिस्से में पैदा किया जा सकता है। ग्लोबल वार्मिग की चुनौती के चलते संस्थान द्वारा आलू की नई वैरायटी तैयार करने पर अनुसंधान चल रहा है। यह एकमात्र वैरायटी है जो कि हीट टॉलरेंट यानी बढ़ते तापमान को भी बर्दाश्त कर सकती है। अमूमन आलू की फसल के लिए रात्रि का तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए।

Obama tops Forbes list of world's most powerful people

U.S. President Barack Obama can add another accolade to his already long list of awards after being named the world's most powerful person in an inaugural ranking by Forbes magazine.
Obama, whose popularity at home and abroad has boosted the image of the United States according to numerous surveys, topped the list that also features al Qaeda leader Osama bin Laden and TV talk show host Oprah Winfrey as people wielding some influence over the world.

In compiling the inaugural ranking, Forbes said it had narrowed the list to 67 people, "a number based on the conceit that one can reduce the world's 6.7 billion people to the one in every 100 million that matter."

"The goal in compiling this list is to expose power and not glorify it, and over time reveal how influence is as easily lost as it is hard to gain," the magazine said.

World and industry leaders dominated the top 10 of the list, which Forbes said was assessed on the number of people the person influences, their ability to project power beyond their immediate sphere of influence, their control of financial resources and how actively that person wields power.

Also on the list were financial heavyweights including Goldman Sachs Chief Executive Lloyd Blankfein (18) and billionaire investor and philanthropist Warren Buffett (14), as well as Pope Benedict (11).

Bin Laden came in at number 37 and Winfrey at number 45.

British Prime Minister Gordon Brown came in at number 29 while Queen Elizabeth failed to make the list.

जब पैरों में हो ऐंठन


पैरों में ऐंठन की समस्या हालांकि बुजुर्गो को ज्यादा होती है लेकिन इससे किसी भी उम्र का व्यक्ति प्रभावित हो सकता है। पैर की मांसपेशियों में सिकुड़न से यह स्थिति पैदा होती है। इसमें असहनीय दर्द होता है। प्रभावित व्यक्ति इतना असहाय हो जाता है कि उसे लगता है जैसे उसका अपने पैर पर से नियंत्रण खत्म हो गया है। इसके लिए शरीर में पानी की कमी, कठोर शारीरिक श्रम, अत्यधिक काम के चलते मांसपेशियों में शिथिलता, मोटापा, शरीर में तरल पदार्थो का असंतुलन और तंत्रिकाओं में असामान्यता जैसे कारण जिम्मेदार होते हैं। इसके उपचार के कई घरेलू नुस्खे हैं, जिन्हें आजमाया जा सकता है। इसके बावजूद ऐंठन ठीक न हो, तो डाक्टर से परामर्श करें कैसे करें उपचार 2 सोने से पहले गुनगुना दूध पीना फायदेमंद होता है। 2 सोते समय जितना संभव हो सके, पैरों को खींचें और आधे घंटे उसी स्थिति में रहें। खड़े रहने के दौरान पैर का अंगूठा मोड़कर आगे सरकाएं ताकि एड़ी भी आगे सरके। 2 जिनके पैरों में अक्सर ऐंठन होती है, वे पैर के अंगूठे से दीवार को इस तरह दबाएं कि पिंडलियों पर जोर पड़े। इस प्रक्रिया को 15-20 बार दोहराएं। 2 रोजाना गुनगुने पानी में एक चम्मच कैल्शियम लैक्टेट, सेब का सिरका व शहद मिलाकर पिएं। 2 सोने से पहले गुनगुना शावर लें। ऐंठन रोकने में यह काफी असरदार है। 2 रोजाना 2-3 केले खाएं। इससे शरीर में पोटैशियम का स्तर बढे़गा, जिससे ऐंठन से राहत मिलेगी। 2 जिन खाद्य पदार्थो में पोटैशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम की मात्रा ज्यादा हो, उनका सेवन करें। 2 जहां ऐंठन हो रही है, उस जगह पर तेल की मालिश भी फायदेमंद होगी। मालिश के बाद प्रभावित जगह को गर्म पानी में धुले तौलिए से लपेट दें।

मिनिषा लांबा को अश्लील एसएमएस और धमकी


फिल्म अभिनेत्रियों साथ छेड़खानी, अश्लील एसएमएस और फोन कॉल्स की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसका ताजा शिकार हुई हैं मिनिषा लांबा।

इस महीने के आरंभ से मिनिषा को लगातार अश्लील एसएमएस और धमकी भरे फोन मिल रहे हैं।‍ ‍उन्होंने शुरू में तो इस ओर ध्यान नहीं दिया और बाद में उस नंबर को ब्लॉक कर दिया।

उस अनजान व्यक्ति ने अलग-अलग नंबरों से मिनिषा से संपर्क करना शुरू कर दिया, जिससे वे तनावग्रस्त हो गईं। आखिरकार मिनिषा ने मुंबई स्थित वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है।

मामले की छानबीन में ऐसे शख्स का नाम सामने आया है जो बॉलीवुड की खूबसूरत अभिने‍त्रियों को परेशान करता आया है। पुलिस उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रही है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों से एक व्यक्ति कैटरीना कैफ को भी लगातार परेशान कर रहा है। कैटरीना जहाँ जाती हैं वहाँ वह भी पहुँच जाता है। पुलिस द्वारा चेतावनी देने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

तवांग के बौद्ध हिंदी संगीत और ऐश्वर्या राय के दीवाने

तवांग, भाषा : अरुणाचल प्रदेश के मोनपा (स्थानीय निवासियों) भले ही बौद्धधर्म को मानते हों लेकिन वे हिंदी संगीत और बालीवुड सितारों अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान तथा ऐश्वर्या राय के दीवाने हैं। मेघालय और मिजोरम के स्थानीय निवासी पश्चिमी संगीत पसंद करते हैं और वाद्य यंत्र बजाना उनका शौक होता है। लेकिन अरुणाचल प्रदेश में लोगों को तिब्बती गीत और हिन्दी फिल्में अच्छी लगती हैं। बालीवुड ब्लाकबस्टर्स यानी लोकप्रिय सुपरहिट हिन्दी फिल्मों के लिए उनकी दीवानगी उन्हें पूर्वोत्तर में अन्य लोगों से अलग बना देती है। एक स्थानीय निवासी शीला सेरिंग कहती हंै, मेरी 12 साल की बेटी ने मंगलवार को दलाई लामा की धार्मिक सभा में जाने के बजाय शाहरुख खान की नई फिल्म देखना पसंद किया। स्कूल और कालेज के विद्यार्थियों में बालीवुड के सितारे खासे लोकप्रिय हैं। कालेज की छात्रा मोनपी लामा कहती है कि हम अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की कोई भी फिल्म नहीं छोड़ते। बाजारों में चीनी सामानों, चीनी संगीत की सीडी की भरमार है लेकिन बालीवुड की फिल्मों की लोकप्रियता का इनसे कोई मुकाबला नहीं है। वीडियो शाप म्यूजिक व‌र्ल्ड के मालिक रिचानी कहते हैं कि कभी कभार वे तिब्बती भाषा में चीनी गानों के वीडियो बेचते हैं। उन्होंने कहा, हिन्दी फिल्मों के वीडियो कैसेट्स के लिए लोग दीवाने हैं। तेजपुर (असम) से माल आने के बाद देखते ही देखते बिक जाता है। पूर्वोत्तर के राज्यों, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम में हिन्दी बहुत ही कम बोली जाती है। लेकिन तवांग में स्थानीय विक्रेता भी धाराप्रवाह हिन्दी बोलते नजर आते हैं। एक सेवानिवृत्त अध्यापक नोनी सेरिंग ने बताया, अरुणाचल प्रदेश पर चीन के लगातार दावे के बाद हिन्दी के प्रति प्रेम बढ़ गया है। लोग यह कहने में नहीं हिचकिचाते कि वे भारतीय हैं और अरूणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है। दलाई लामा के दौरे का चीन द्वारा विरोध किए जाने के बारे में 75 वर्षीय सेरिंग ने कहा कि दलाई लामा कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा, इस तरह के बेतुके बयान देकर चीनी स्थानीय निवासियों के दिलों से भी दूर होते जा रहे हैं।

BEAUTIFULL FACE


मलेशिया में दस साल का चमत्कारी बच्चा दो-दो कंपनियों का सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) बन गया है। इतना ही नहीं वह विश्वविद्यालयों में पढ़ाने भी जाता है और इसके लिए 65 हजार रुपये प्रति घंटे के हिसाब से कीमत वसूलता है। आदि पुत्र अब्दुल गनी नाम का यह बच्चा चौथी कक्षा में पढ़ता है, लेकिन अब उसने स्कूल जाना बंद कर दिया है। आदि दो कंपनियों की बागडोर अकेले संभाल रहा है। हालांकि ये दोनों कंपनियां उसकी मां की हैं। ये दोनों कंपनियां आदि नामक ब्रांड से विटामिन बनाती हैं। कई विश्वविद्यालयों के आमंत्रण पर वह पढ़ा भी रहा है। उसका कहना है कि वह भविष्य में इस्लामिक विषयों का अध्यापक बनना चाहता है। उसकी मां ने बताया कि आदि इंटरनेट पर ही शेयर बाजार की हलचलों के बारे में पूरी जानकारी रखता है। आदि को गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगोल और जीव विज्ञान में अधिक रुचि है। जबकि वह इतिहास और राजनीति विज्ञान ज्यादा नहीं पढ़ता। उसे किताबें पढ़ना भी पसंद नही है। लेकिन इंटरनेट पर सर्च करने में उसे काफी मजा आता है। आदि की मां के मुताबिक वह कनाडा, सिंगापुर और अमेरिका में पढ़ाई करना चाहता है, लेकिन अभी इस बारे में फैसला करना है।

ब्रिटेन ने अपने नागरिको से कहा, गोवा यात्रा के वक्त सावधान रहे


पणजी। ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को गोवा यात्रा के वक्त सावधान रहने की चेतावनी दी है। ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए दिल्ली, गोवा, मुंबई जाने से बचने की सलाह दी है। ब्रिटिश सरकार की बेवासाइट पर जारी सूचना के अनुसार "भारत में आतंकी सार्वजनिक स्थलों और भी़डभाड वाले इलाकों को निशाना बना सकते है। दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, गोवा जैसे महानगर आंतकियों की हिट लिस्ट में सबसे ऊपर है।
इसलिए ब्रिटेन के नागरिक इन शहरों में जाने से बचे।" ब्रिटेन की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि नागरिक पांच सितारा होटलों में ठहरने अथवा पर्यटन स्थलों पर घूमने के दौरान सर्तक रहे। ब्रिटेन ने नागरिकों को सलाह दी है कि वो अंधेरा होने के बाद समुद्र तटों पन न जाएं, क्योंकि इस समय उनकी जान को खतरा हो सकता है। इसके साथ ही उनके साथ लूटपाट अथवा यौन शोषण जैसी घटनाएं भी हो सकती है।

बॉर्डर लांघ 'माया' नगरी पहुंची दिल्ली मेट्रो



दिल्ली मेट्रो -नोएडा इंटर सेवा का गुरुवार को विधिवत उद्घाटन हो गया और शुक्रवार से इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और शहरी विकास मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर यमुना बैंक से नोएडा सिटी सेंटर की ओर जाने वाली मेट्रो को रवाना किया।

नोएडा सेवा के उद्घाटन के बाद शीला दीक्षित ने कहा कि यह पहली बार है, जब दिल्ली मेट्रो दूसरे राज्य में प्रवेश कर रही है और यह डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन) के लिए यह बड़े सम्मान की बात है।

मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त आरके करदम द्वारा सुरक्षा मंजूरी देने के बाद ही इस खंड की मेट्रो सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया गया था। डीएमआरसी के अनुमान के मुताबिक नोएडा सेवा शुरू हो जाने के बाद मेट्रो के यात्रियों की संख्या में 53,000 की वृद्धि होगी।

पिछले महीने डीएमआरसी ने कहा था कि वह 14 नवम्बर को शुरू होने वाले भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के आरंभ से पहले यह सेवा शुरू करना चाहती थी।

यह मेट्रो सेवा पूर्वी दिल्ली के यमुना पार के इलाकों-मयूर विहार और अशोक नगर तथा नोएडा के हजारों यात्रियों की यात्रा आदतों में बड़ा परिवर्तन ला सकती है। और इससे नोएडा राजमार्ग व आईटीओ जंक्शन पर यातायात कम होने की संभावना है। यमुना बैंक और नोएडा सिटी सेंटर के बीच मेट्रो के 10 स्टेशन होंगे।

जिंदगी जीती : एक पैकेट बिस्कुट पर गुजारे पांच दिन


धर्मशाला दुर्गम पहाडि़यों के बीच शून्य डिग्री से नीचे तापामान और साथ में बिस्कुट का एक पैकेट और एक बोतल पानी। हिमपात में वॉकी-टॉकी भी जवाब दे गया। फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी। आखिर बचाव दलों ने उसे छठे दिन बर्फ से ढकी हिमाचल प्रदेश के अतिदुर्गम पहाडि़यों के बीच से सुरक्षित निकाल लिया। पांच दिन से जिंदगी व मौत के बीच झूल रहे यूक्रेन के पैराग्लाइडर इगोर (48) ने गत शुक्रवार को दोपहर उड़ान भरी थी और उसी दिन से लापता चल रहा था। वह वायुसेना में भी रह चुका है। दिल्ली से ली गई निजी हेलीकाप्टर सेवा और स्थानीय युवाओं ने बचाव में अहम भूमिका निभाई। स्थानीय टीम पांच दिन से उसकी तलाश में जुटी हुई थी। उसके परिजनों ने आरोप लगाया था कि भारत सरकार बचाव कार्य में कोई सहायता नहीं कर रही है। मंगलवार को यूक्रेन से उसकी पत्नी ने इगोर के साथियों के माध्यम से साढ़े पांच लाख रुपये भिजवाए। मंगलवार को ही दिल्ली से एक हेलीकाप्टर भी पहुंचा। इगोर के लापता होने की खबर मिलते ही शुक्रवार को ही एक बचाव दल धर्मशाला की ओर रवाना कर दिया गया था। शाम करीब आठ बजे दल का वॉकी-टॉकी के माध्यम से संपर्क इगोर से हुआ लेकिन बात पूरी नहीं हो सकी। यह संपर्क पालमपुर व होल्टा के बीच हुआ था। दल का शनिवार सुबह भी इसी लोकेशन पर इगोर से संपर्क हुआ लेकिन वह इतना ही बता पाया कि वह जहां फंसा है, वहां नीचे एक बड़ा पुल है। इसके बाद इगोर की वॉकी-टॉकी की बैटरी खत्म हो गई। सोमवार को बंदला से ऊपर धुएं के माध्यम से किसी पैराग्लाइडर पायलट द्वारा मदद मांगने तथा एक नेपाली द्वारा भी सूचना मिली लेकिन बर्फबारी ने बचाव अभियान में और मुश्किल पैदा कर दी। बुधवार सुबह निजी कंपनी के हेलीकाप्टर ने एक विदेशी पायलट के साथ सुबह करीब आठ बजे कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के ग्राउंड से उड़ान भरी और 15 मिनट में पालमपुर के चंदपुर से ठीक ऊपर धौलाधार की बर्फीली पहाडि़यों पर पायलट इगोर दिखा। इसके बाद हेलीकाप्टर में बीड़ गांव के बचाव दल के सदस्य राहुल को साथ ले जाया गया तथा राहुल को पहाड़ी के शिखर पर उतारने के बाद उसे इगोर के पास भेजा गया। राहुल इगोर को उसके पूरे सामान के साथ सुरक्षित हेलीकाप्टर तक ले आया। बाद में उसे हेलीकाप्टर से ही दिल्ली ले जाया गया । इगोर ने बताया कि उसने हिम्मत से काम लिया नहीं तो वह बर्फ में दब गया होता। बेहद दुर्गम पहाड़, उतरने का कोई रास्ता नहीं, ऊपर से बर्फबारी से के कारण शून्य से नीचे आया तापमान। उसने नीचे उतरने की भी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाया। इतना सब झेल चुके इगोर को जब हेलीकाप्टर से वापस लाया गया, तो उसके चेहरे पर शिकन नहीं बल्कि खुशी थी। इगोर ने बताया कि उसे मौसम न होने के कारण एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी।

वंदेमातरम् पर विवाद से बंट गए अखाड़े


वंदेमातरम् पर हुए विवाद से अखाड़ों की राजनीति में खलबली मच गई है। विरोध तो बाबा रामदेव का हो रहा था, लेकिन इसकी तपिश आचार्य बालकृष्ण तक पहुंच गई है। बालकृष्ण के बचाव में महोत्सव में तीन अखाड़े उठ खड़े हुए। परिषद की बैठक में तीनों को आमंत्रित किया गया, लेकिन कोई भी शामिल नहीं हुआ। अब परिषद ने तीनों अखाड़ों काबहिष्कार कर दिया है। देवबंद में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अधिवेशन में वंदे मातरम् के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए जाने और अधिवेशन में शामिल हुए बाबा रामदेव से तीर्थनगरी के संत खफा हैं। संतों ने बयान जारी कर बाबा रामदेव की अधिवेशन में मौजूदगी पर नाराजगी भी जताई। इस बीच नाटकीय ढंग से अखाड़ा परिषद की ओर से बाबा रामदेव को क्लीन चिट देने की बात मीडिया में आई। फिर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानदास को लगा कि मीडिया में जिस क्लीन चिट की खबर सामने आई, उसे आचार्य बालकृष्ण अखाड़ा परिषद की ओर से माफी के तौर पर देख रहे हैं। हरिद्वार महोत्सव अगले दो दिन में शुरू होने वाला था। महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर कुर्सी को लेकर संतों में ही विवाद हो गया। इससे अखाड़े भी बंट गए। नया अखाड़ा, निर्मल अखाड़ा और बड़ा उदासीन अखाड़ा के संतों ने आचार्य बालकृष्ण का बचाव किया। इससे ज्ञानदास नाराज हो गए। मंगलवार को अखाड़ा परिषद की अहम बैठक में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को लेकर किसी तरह का प्रस्ताव पारित नहीं करने की शर्त तीनों अखाड़ों ने रख दी, लेकिन यह परिषद को मंजूर नहीं थी। आनन-फानन में बैठक स्थगित हुई। बुधवार को बैठक में तीनों अखाड़े नहीं पहुंचे, लिहाजा उन्हें परिषद से बहिष्कृत कर दिया गया। अणि अखाड़े के हटाए गए चार प्रतिनिधियों ने अखाड़ा परिषद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन परिषद के दबाव में आया तो 1998 के कुंभ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। अणि अखाड़े के हटाए गए चार प्रतिनिधियों ने भोपतवाला स्थित चेतन ज्योति आश्रम में प्रेसवार्ता कर अखाड़ा परिषद को औचित्यहीन करार दिया। वार्ता के दौरान बाबा हठयोगी ने कहा कि अखाड़ों का गठन इसलिए किया गया था, ताकि शाही स्नान के दौरान होने वाले विवाद थम सकें। इस षडदर्शन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में सभी छह दर्शन और चार संप्रदाय संन्यासी, वैरागी, उदासीन और निर्मल संप्रदाय शामिल हुए। उन्होंने अखाड़ा परिषद द्वारा निर्मल व उदासीन अखाड़े के प्रति की गई कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि जब चार संप्रदाय में दो संप्रदाय निकल गए तो ऐसी स्थिति में अखाड़ा परिषद औचित्यहीन हो गई है।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP