डबवाली, 3 अक्टूबर।हलके के गांव हेबुआना में कुएं में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक प्यारा सिंह राजस्थान के रायसिंह नगर का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार प्यारा सिंह अपने अन्य साथियों के साथ नरमा चुगाई के लिए हेबुआना में आया हुआ था। बीती शाम अचानक वह एक सूखे कुएं में गिर गया। कुएं में गिरने से उसके गंभीर चोट आई। अन्य लोगों ने उसे कुएं से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आज इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
Young Flame Headline Animator
रविवार, 3 अक्टूबर 2010
हत्यारा कौन, नहीं लगा सुराग
कालांवाली, 3 अक्टूबर।गांव पीपली में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या के तीन दिन बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है। अभी तक यह पूरा मामला रहस्य बना हुआ है। कालांवाली थाना प्रभारी महावीर सिंह का कहना है कि हत्याकांड को सुलझाने के लिए कालांवाली पुलिस के साथ ही सीआईए सिरसा की टीम भी जुटी हुई है। पुलिस की कई टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर रवाना की गई है और संभावित लोगों व ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उनका कहना है कि उम्मीद है कि जल्द ही इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व गांव पीपली में मां व उसके तीन जवान बेटों की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। चारों की अपनी-अपनी चारपाई पर मृत पाए गए थे।
फाटक बंद होने से लोग परेशान
कालांवाली, 3 अक्टूबर।कालांवाली का रेलवे फाटक नम्बर 161 सी तीन दिन से बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 5 अक्तूबर तक रेल एवं स्लीपर बदले जाएंगे, इसलिए फाटक नंबर 161 सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रखा जाएगा। इन चार दिनों में यातायात फाटक नंबर 162 से गुजरेगा, लेकिन इसी फेरबदल ने कालांवाली के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। लोगों की मांग है कि स्लीपर बदलने का कार्य दिन की बजाय रात को किया जाए क्योंकि रात को ट्रेफिक कम होता है।
बीएड दाखिले में अधिक फीस लेने वालों पर गिरेगी गाज
चंडीगढ़, 3 अक्टूबर।बीएड दाखिले में यदि कोई भी कालेज छात्रों से ज्यादा फीस वसूल करता है या दाखिला देने से मना करता है तो छात्र 9 अक्टूबर तक आईसीआईसीआई बैंक अथवा एक्सिस बैंक के माध्यम से अपनी फीस सीधे प्रिंसीपल, यूनिवर्सिटी कालेज आफ एजुकेशन के नाम जमा करवा सकता है। फीस जमा होने के पश्चात छात्रों की सूची विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित कालेजों को भेज दी जाएगी, ताकि विद्यार्थी अपने सर्टिफिकेट उन महाविद्यालयों से जांच करवा सके। केयूके के प्रवक्ता ने बताया कि द्वितीय काऊंसलिंग में जिन छात्रों को अलाटमेंट लैटर मिलेंगे उनमें यह भी लिखा होगा कि यदि कोई कॉलेज छात्रों से ज्यादा फीस मांगता है और विश्वविद्यालय चार्जिज लेने से मना करता है तो छात्र विश्वविद्यालय के नाम लिखित शिकायत दर्ज करवाकर अपनी फीस आईसीआईसीआई बैंक अथवा एक्सिस बैंक के माध्यम से सीधे कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में जमा करवा सकता है, बाद में उनकी शिकायत की सूचना डीन ऑफ कालेज, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय तथा डीन कॉलेज डिवैलपमेंट कौंसिल,रोहतक विश्वविद्यालय को भेज दी जाएगी तथा छात्रों को भी आगे की कार्यवाही की जानकारी फोन पर या एसएमएस पर कर दी जाएगी।
कबड्डी प्रतियोगिता में झंडाकलां बनी विजेता
पनिहारी- बाबा चन्नू शहीद महाराज की मजार पर हर वर्ष की तरह इस बार भी नेजाडेला की ग्राम पंचायत व ग्रामीणों के सहयोग से विशाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में ओपन कबड्डी टूर्नामैंट का भी आयोजन किया गया, जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में झंडाकलां की टीम ने प्रथम व नेजाडेला कलां की टीम द्वितीय स्थान पर रही। विजेता टीम को 9 हजार व उपविजेता टीम को 7 हजार रुपए का पुरस्कार कमेटी प्रधान व पूर्व सरपंच जोगिंद्र सिंह, होशियार सिंह सरपंच, पूर्व सरपंच इंद्रलाल, पंच जोगिंद्र सिंह, राजेंद्र, जग्गा नम्बरदार, खजानचंद, मनजीत, बलकार सिंह, आनंद फुटेला आदि गणमान्य लोगों द्वारा दिया गया।
आज भी घर की छतों पर चढ़कर मिलाना पड़ता है मोबाइल
बड़ागुढ़ा, 3 अक्टूबर। आज भी लोग घरों की छत पर चढ़कर मोबाईल से बात करते हैं। जी हां संचार क्रांति के इस युग में यह सब सुनकर आपको अटपटा लग रहा होगा, लेकिन यह बात बिल्कुल सच है कि अनेक गांवों में सरकारी दूरसंचार कम्पनी बीएसएनएल का नेटवर्क ही नहीं आता और लोगों को फोन मिलाने के लिए घरों की छतों पर चढ़कर बात करने पर मजबूर होना पड़ता है। घर में आए मेहमानों के सामने तो ग्रामीणों की और भी फजीहत होती है, जब वे उन पर नेटवर्क न होने का टोंट मारते हैं और बीएसएनल का सिम ही बदलाने की सलाह देने लगते हैं। एक समय था जब बीएसएनल की पूरी रेंज होती थी और कम्पनी द्वारा कैम्प लगाकर लोगों को सिम उपलब्ध करवाया जाता था। ग्रामीणों के विश्वास के कारण ही कैम्प में हाथों-हाथ सिम बिक जाते और वंचित ग्रामीणों ने ब्लैक में बीएसएनएल के सिम खरीदे व अधिकारियों पर भी अपने चहेतों को ही सिम देने के आरोप भी लगाए जाते। आज स्थिति ये है कि नेटवर्क न आने से ग्रामीण मजबूर होकर अपना सिम तोड़कर फैंकने को मजबूर हो गए हैं। ग्रामीणों ने कम्पनी पर यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी प्राईवेट कम्पनियों से मिलीभगत कर अपनी ही कम्पनी को नुकसान पहुंचा रहे हैं ताकि ग्रामीण अन्य प्राईवेट कम्पनियों के सिम खरीदकर उन्हें लाभ पहुंचा सकें। ग्रामीण बताते कि गांव बप्पां के में तीन साल पहले बीएसएनएल का टावर लगाया गया था, लेकिन आज तक उसे आरंभ ही नहीं किया तथा जब ग्रामीणों द्वारा निगम के अधिकारियों से बाती की जाती है तो वे इसे एरिया मैनेजर की जिम्मेदारी बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। इसी प्रकार ऐरिया मैनेजर से बात करने पर वह किसी ओर की जिम्मेदारी बताकर पतली गली से सरकने की कोशिश मेें लगे रहते हैं। बीएसएनएल के अधिकारियों का यही रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीं जब प्रतियोगिता के इस दौर में लोग बीएसएनएल से पूरी तरह से मुंह मोड़ लेंगे।
लेबल:
बड़ागुढ़ा,
dabwali news
गांवों में ब्लैक में बिक रहे हैं सिलेंडर
सिरसा 3 अक्टूबर। गांवों में गैस एजेंसियों की सिलेंडर सप्लाई में की जा रही देरी का लाभ उठाते हुए कुछ लोग धड़ल्ले से गैस सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे हैं और ग्रामीणों द्वारा भी सिलेंडरों की आपूर्ति न होने के कारण मजबूरी में अधिक पैसे देकर इन्हें खरीदना पड़ रहा है। रिसालियाखेड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि एजेंसियों द्वारा गैस आपूर्ति के लिए फोकल प्वाइंट निर्धारित किया हैं तथा यहां निश्चित समय पर ट्रालियों द्वारा गैस की आपूर्ति करने का नियम है, लेकिन ट्रॉली चालक निर्धारित स्थान पर न आकर गांव बनवाला में ही कालाबाजारी करने वाले लोगों को गैस सिलेंडर अधिक पैसों में बेचकर चले जाते हैं, जिसे उन कालाबाजारी करने वाले लोगों द्वारा 500 से 700 रुपए में बेचे जा रहे हैं। इसी प्रकार गांव सिकंदरपुर के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ही एक प्रसिद्ध कपड़ा बेचने वाले संचालक द्वारा गैस सप्लाई करने वाली गाड़ी के चालक से सांठगांठ कर उसे अधिक पैसे देकर सिलैंडर खरीद लिए जाते हैं और ग्रामीणों को ब्लैक में गैस सिलैंडर बेचे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ट्राली चालकों द्वारा बुकिंग करवाए उपभोक्ताओं को सिलैंडर देने के बजाय कालाबाजारी करने वालों को सिलैंडर दे दिए जाते हैं, जबकि ट्राली चालक पैसों के लालच में उनके हितों से खिलवाड़ कर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से कालाबाजारी करने वाले लोगों के संस्थानों व घर पर छापामारी कर अवैध रूप से रखे गए सिलैंडरों को कब्जे में कर उन्हें उपभोक्ताओं में वितरित करने की मांग की।
लेबल:
सिरसा समाचार,
dabwali news,
sirsa news
वन विभाग के कर्मचारी शक के घेरे में
कालांवाली,-वन विभाग हिसार के अधिकारियों ने एक छापेमारी में पंजाब की मलोट मंडी से सरकारी लकड़ी जब्त की है। जांच में पता चला है कि जब्त की गई लकड़ी विभाग के कालांवाली स्थित डिपो से भेजी गई थी। इस खुलासे के बाद कालांवाली डिपो में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी शक के घेरे में हैं। जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व हिसार में विभाग की कटिंग शाखा की टीम ने गुप्ता सूचना पर कालांवाली से मलोट जा रही सरकारी लकड़ी पकड़ी थी। लकड़ी शीशम की है जिसकी कीमत लाखों रुपयों में आंकी जा रही है। इस मामले को लेकर पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। कालांवाली में विभाग का डिपो है जहां विभाग द्वारा कटवाए गए पेड़ों की लकड़ी रखी होती हैं। सूत्रों के अनुसार जो लकड़ी पकड़ी गई है वह इसी डिपो से विभाग के कर्मचारियों ने चोरी से बेच दी थी। अब अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। वन विभाग हिसार के डीएफओ संदीप चतुर्वेदी ने इस संबंध में बताया कि मलोठ से सरकारी लकड़ी पकड़ी गई है। फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह लकड़ी दो नंबर की है या चोरी से भेजी जा रही है। अभी डिपो में जितना स्टॉक था व ठेकेदारों द्वारा कटवाई गई लकड़ी थी, उसके बीच मिलान किया जा रहा है। जब पूरे स्टॉक का मिलान हो जाएगा उसके बाद ही पता चलेगा कि लकड़ी कम है या नहीं। यदि लकड़ी कम मिली तो साफ हो जाएगा कि डिपो के कर्मचारियों ने चोरी से लकडिय़ां बेची हैं। उनका कहना है कि अभी मामला संदिग्ध है।
लेबल:
कालांवाली
अवैध पिस्तौल सहित एक काबू
मंडी आदमपुर। आदमपुर पुलिस ने कॉलेज रोड के डी प्वाइंट पर एक युवक को अवैध पिस्तौल सहित काबू किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पवन कुमार पुत्र जयसिंह गांव मोठ करनैल थाना नारनौंद 315 बोर का अवैध पिस्तौल लेकर जा रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
लेबल:
मंडी आदमपुर,
dabwali news
जिलाध्यक्ष जयप्रकाश ने सुनी जनसमस्याएं
आदमपुर, 3 अक्टूबर। आदमपुर के लोक निर्माण विश्राम गृह में कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद जयप्रकाश ने जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान हलके के कई गांवों के लोगों ने उनके समक्ष अपनी-अपनी समस्याएं रखी जिस पर पूर्व सांसद ने इस समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि आदमपुर में प्रदेश सरकार द्वारा अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं तथा यह विकास आगे भी जारी रहेगा। पूर्व सांसद ने कहा कि आदमपुर में सिर्फ कांग्रेस की ही चौधर रहेगी अगर कुलदीप व चौटाला की चली तो वे राजनीति से संयास ले लेंगे। आदमपुर हमेशा कांग्रेस का गढ़ रहा है और आगे भी कांग्रेस का गढ़ रहेगा। इस अवसर पर भूपेंद्र कासनिया, सरजीत सिंह, कृष्ण खारिया, मनोज कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेबल:
आदमपुर,
cogress(I),
dabwali news
युवा इनेलो आदमपुर की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
मंडी आदमपुर, 3 अक्टूबर।अनाज मंडी स्थित युवा इनेलो हलका प्रधान रामप्रसाद गढ़वाल के नेतृत्व में आज युवा इनेलो की कार्यकारिणी का गठन किया गया। गठन के तहत प्रेम बालसमंद को वरिष्ठ उपप्रधान, जयदेव चौधरीवाली को प्रधान महासचिव, राजेंद्र सारंगपुर को प्रचार सचिव, रमेश कालीरावण को कोषाध्यक्ष जबकि सुभाष सुंडावास, संदीप जाखोद, रमेश बेरवाल, सुभाष दावां, मोहनलाल सदलपुर, सुनील काजलां, कुलदीप नंबरदार, नरेन वर्मा कोहली, रवि सिवाच, सुरेश बिश्नोई को उपप्रधान, देवेंद्र वकील, भीम जाखड़, सुरेश फगेडिय़ा, विक्रम बैंदा, प्रदीप डूडी, मंजीत बैनीवाल, सुरेंद्र भांभू, संजीव गोदारा, धर्मचंद बालसमंद, रामकुमार बांडाहेड़ी को महासचिव, बंसीलाल सिंवर, सुभाष कस्वां, बलजीत मलिक, राजेश ठसका, कृष्ण बैनीवाल, नरेश तेलनवाली, रामप्रसाद पूनियां, पूर्ण दड़ौली, सरजीत आदमपुर को सचिव व कुलदीप कुतियांवाली, रमेश न्यौली खुर्द, रामसिंह सीसवाल, शमशेर ढाका जगाण, आनंद बगला, सुरजीत कस्वां, कर्मवीर बैनीवाल, राहुल डाबला, रोहताश काबरेल, रामेश्वर जांगड़ा मलापुर को सहसचिव नियुक्त किया गया है। गढ़वाल ने बताया कि कार्यकारिणी का विस्तार पार्टी के प्रधान महासचिव डॉ.अजय चौटाला, युवा प्रदेशाध्यक्ष बलदेव सिंह, युवा प्रदेश प्रभारी उमेद लोहान, युवा जिलाध्यक्ष अजय बडाला व वरिष्ठ नेता रमेश गोदारा से विचार-विमर्श के बाद किया गया है।
लेबल:
मंडी आदमपुर,
ajay singh choutala,
dabwali news,
inld
पाइप लाइन कार्य अधर में, लोग परेशान
आदमपुर, 3 अक्टूबर। आदमपुर की बोगा मंडी से होते हुए मेन बाजार तक बिछाई जा रही पेयजल पाइप लाइन का कार्य अधर में लटक जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार द्वारा पिछले 15 दिनों से पाइप लाइन बिछाने का कार्य बंद किया हुआ है। यहां के निवासी शिव कुमार, भागीरथ, मुकेश कुमार, विनोद कुमार, गौतम अग्रवाल, पवन जैन, अमित, गोविंद कुमार, अश्विनी, राजेंद्र कुमार ने बताया कि पाइप लाइन बिछाने के लिए पहले तो सड़क को तोड़ दिया गया। अब उसमें मिट्टी की भर्ती तक नहीं करवाई गई है। सड़क के कटे होने के कारण यहां से वाहनों का आवागमन रूक गया है तथा दुघर्टना का भय बना हुआ है। इन्होंने बताया कि बोगा मंडी के कई घरों में इस पाइप लाइन बिछाने के चलते पेयजल की सप्लाई नहीं पहुंच पा रहा है। यहां के निवासियों ने जिला प्रशासन से इस संबंध में समस्या के समाधान की मांग की है। वहीं ठेकेदार ने बताया कि पीछे से पाइपें नहीं आने के कारण कार्य में देरी हो रही है। अब उम्मीद है कि शीघ्र ही पाइप आ जाएगी। इसके बाद युद्धस्तर पर कार्य चलाकर काम को जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
लेबल:
मंडी आदमपुर,
dabwali news
सर्वपितृ महासभा व पंजाबी महाकुंभ में भाग लेने के लिए दल रवाना
सिरसा, 3 अक्टूबर। कुरूक्षेत्र में आज आयोजित सर्वपितृ श्रद्धांजलि समारोह व पंजाबी महाकुंभ में भाग लेने के लिए आज हजारों की संख्या में पंजाबी समुदाय के सदस्य कुरूक्षेत्र की ओर रवाना हुए। इस मौके पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना, संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्वनी चौपड़ा, स्वामी धर्मदेव ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। इस मौके पर मदनलाल खुराना ने कहा कि अपने पुरखों को श्रद्धांजलि देने का इससे अच्छा अवसर समुदाय के सदस्यों को फिर कभी नहीं मिल पाएगा इसलिए सभी पंजाबी समुदाय के सभी लोगों को आज कुरूक्षेत्र में आयोजित समारोह में भाग लेना चाहिए। दल की अगुवाई इकाई अध्यक्ष अश्वनी बठला ने की। इस दल के साथ समिति के उपाध्यक्ष धर्मपाल मेहता, प्रदीप सचदेवा, महासचिव राजेश मेहता, समिति की युवा इकाई के अध्यक्ष भीम भुड्डी, महिला मंडल की अध्यक्ष कमलेश आहूजा ने भी अपने सैकड़ों सदस्यों की अगुवाई की। स्थानीय ताऊ देवी लाल पार्क से रवाना हुए इस विशाल जत्थे में जिला के रनिया, ऐलनाबाद ओर डबवाली से आए पंजाबी समाज के लोगों ने कुरूक्षेत्र में पंजाबी धाम बनाने में सहयोग देने का संकल्प लिया।
लेबल:
पंजाबी महाकुंभ,
सिरसा समाचार,
dabwali news,
sirsa news
गैस सिलेंडर सही समय पर ना मिलने से ग्रामीण परेशान
बड़ागुढ़ा, 3 अक्टूबर ।रसोई गैस सिलेंडर समय पर ना मिलने के कारण गांव बप्पां के ग्रामीणों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गत तीन सप्ताह से से ग्रामीणों को गैस सिलेंडरों की सप्लाई नहीं की जा रही। ग्रामीणों ने बताया कि निर्धारित समय व स्थान पर वे अपने सिलेंडर लेकर पहुंच जाते हैं, लेकिन एजेंसी की गाड़ी सिलेंडरों की आपूर्ति लेकर नहीं आती। उन्होंने बताया कि वे अपने काम आदि छोड़कर कतारों में खड़े रहते हैं, लेकिन पूरा दिन इंतजार करने के बावजूद उन्हें सिलेंडर उपलब्ध नहीं करवाए जाते। ग्रामीणों ने बताया कि एजेंसी संचालकों से बात की जाती है तो वे गांव में ही सप्लाई देने की बात करते हैं, लेकिन पिछले तीन सप्ताह से गैस की आपूर्ति नहीं की जा रही। गांव बड़ागुढ़ा के ग्रामीण तो सिलेंडर न मिलने से गत दिवस उपभोक्ता भड़क उठे ओर उन्होंने गैस एजेन्सी के खिलाफ प्रदशर््न कर नारेबाजी भी की और आरोप लगाया की गैस की तंगी जानबूझकर दिखाई जा रही है, जबकि ट्राली चालक कुछ लोगों से सांठगांठ कर कालाबाजारी का धंधा करते हैं। इस बारे में जब गैस एजेन्सी के मालिक भूपेन्द्र से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पहले जाट आरक्षण मुद्दे पर हुए कांड तथा उसके बाद अयोध्या फैसला आने के दृष्टिगत सप्लाई नहंी हो पाई, लेकिन अब हालात सामन्य हैं तथा जल्द से जल्द गांवों में सही समय पर सप्लाई दे दी जाएगी।
लेबल:
गैस सिलेंडर,
बड़ागुढ़ा,
dabwali news
प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता शुरु
ऐलनाबाद 3 अक्टूबर। समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद की ओर से रविवार को यहां के ममेरां रोड़ बाईपास पर स्थित नचिकेतन पब्लिक स्कूल प्रांगण में प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रदेशभर के विभिन्न विद्यालयों से आई करीब 32 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी चौ. कनीराम सहू थे, जबकि आरआर मैमोरियल कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन की निदेशिका सविता सिहाग, शुभम कॉटन मिल्स के निदेशक विनोद गर्ग, हुमायूंखेड़ा के नंबरदार ओप्रकाश डोडा, भूरटवाला के सरपंच सुरेंद्रसिंह खोड, अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष मदनलाल गर्ग विशिष्टातिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय मंत्री (स्थायी प्रकल्प) डॉ. घनश्याम शर्मा ने की। कार्यक्रम में बच्चों की टीमों ने विभिन्न प्रकार की भारतीय वेष-भूषा में सामूहिक रुप से राष्ट्रभक्ति गीत गाकर ऐसा समां बांधा की वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति मंत्रमुग्ध हो उठा। मंच संचालन प्रकल्प प्रमुख बलवंत सहारण तथा जीयालाल ने किया। यह पहला अवसर है जब ऐलनाबाद जैसे छोटे शहर को प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर मिला है। यहां से विजेता रहने वाली टीम को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता अवसर पर रानियां के नायब तहसीलदार बीएम नागर, नचिकेतन पब्लिक स्कूल प्रबंधन मंडल के चेयरमैन राजेंद्रसिंह सिद्धू, सेवानिवृत नायब तहसीलदार स्वार्थराम, मंगतराम हिसारिया सहित शहर के सैकड़ों गणमान्यजन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बठिंडा (पंजाब) के सुनीलकुमार, करनाल की अंजु शर्मा व पानीपत के रोहित सहगल ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
लेबल:
ऐलनाबाद,
dabwali news,
Ellenabad News
नेजियाखेड़ा में सद्भावना यात्रा का किया भव्य स्वागत
सिरसा, 3 अक्तूबर।महात्मा गांधी ने बिना कोई हथियार उठाए केवल अहिंसा का रास्ता अपनाकर देश को आजाद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, यह बापू की अहिंसा की नीति का प्रभाव है कि आज पूरे विश्व में महात्मा गांधी की नीतियां अपनाई जा रही है। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गांव नेजियाखेड़ा में सद्भावना पद यात्रा के समापन अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। इससे पूर्व सद्भावना पद यात्रा के गांव में पहुंचने पर सरपंच बलवंत सिंह नम्बरदार, पूर्व सरपंच साहब राम, दलीप सिंह साई, डा. हरि राम, श्रीभगवान, बलदेव सिंह, पूर्व सरपंच बलवंत राय सहित ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। सद्भावना यात्रा में कांग्रेस नेता डा. सुशील इन्दौरा, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि गोबिन्द कांडा, अनिल खोड, मास्टर राजकुमार, हरीश सोनी, संजू बाला एडवोकेट, राजरानी जिन्दल, कृष्ण लाल सिंगला, संतोष देवी, अनिल बांगा, संत लाल गुम्बर, पुर्णा गिरधर, साहब राम सरपंच सांवनपुरा, अजीत सरपंच, भालचन्द भाटीवाल, विजय सैनी, हरि राम सैनी, नहरू सैनी, राजू कोटली, तीर्थ कोटली, गुमंगत मोरीवाला, बलजीत महिया मोचीवाला, राम सिंह छिम्पा मोचीवाला, जोगेन्द्र सरपंच पोहड़का, नत्था सिंह, मोहन सरपंच केशुपूरा, मदन कडवासरा, हरदीप सिंह, औम प्रकाश, वेद सैनी, मनप्रीत सिंह वर्मा, रामेश्वर सैनी, गिरधारी लाल, टहल सिंह सरपंच बेगू, प्रकाश चन्द, लीलू राम पूर्व सरपंच बेगू, हरीश कम्बोज सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
लेबल:
सिरसा समाचार,
dabwali news,
sirsa news
एक और प्रेमी जोड़े की जान खतरे में
आदमपुर--प्रेमी जोड़ों के लिए कब्रगाह बने हरियाणा प्रदेश में एक और प्रेमी जोड़े की जान खतरे में है। घायल प्रेमी ने आदमपुर पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व गांव गंगवा की लड़की व दुर्गा कॉलोनी हिसार का लड़का जो एक-दूसरे से मोहबत करते थे, घर से भाग गए थे। कई माह तक घर से गायब रहने के कारण लड़की के परिजनों ने लड़की की गुमशुदगी की रपट दर्ज कराई थी। 29 सितंबर को प्रेमी जोड़े ने हिसार के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। घटनाक्रम के अनुसार आज सुबह लड़का-लड़की आदमपुर पुलिस थाने में सुरक्षा की मांग करने आए थे। थाने में आने से पूर्व दोनों कॉलेज रोड पर एक होटल में खाना खाने बैठ गए। इसकी खबर लड़की के परिजनों को मिली तो चार-पांच गाडिय़ों में हथियार सहित लड़की के परिजन होटल में आ धमके तथा लड़के की पिटाई शुरू कर दी। हमलावरों ने मौके पर मौजूद लड़के की मां को भी नहीं बख्शा और लड़की को अपने साथ ले गए। बताया गया है कि लड़की ने अपने परिजनों के साथ जाने से इनकार किया तो उसे भी पीटा गया और लड़के को घायल करके लड़की को अपने साथ ले गए। समाचार लिखे जाने तक प्रेमी अपने परिजनों के साथ आदमपुर थाने में सुरक्षा मुहैया कराने की मांग पर पहुंच गया था।
लेबल:
आदमपुर,
कब्रगाह बने हरियाणा,
प्रेमी जोड़े
गुमशुदा युवक का मिला शव, हत्या का मामला दर्ज
भादरा,3 अक्टूबर।भिरानी थाना में गत 23सितम्बर को घर से लापता एक युवक सुमन गोस्वामी का शव नहर से प्राप्त किया गया, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को किसी ने गांव झांसल रोही में अमरसिंह ब्रांच में झाडिय़ों में एक शव की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी शिनाख्त लापता युवक सुमन पुत्र प्रह्लाद गोस्वामी के रूप में की गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार शव मिलने पर मृतक के भाई सुरेश ने झांसल निवासी अनिल नायक, बुधराम शर्मा, लालचंद महला, चरणसिंह कुम्हार, बुधराम जाटा व अन्य के खिलाफ हत्या का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया। सुरेश ने आशंका जताई कि उसका भाई एक लड़की से प्रेम करता था, जिसकी वजह से उपरोक्त आरोपी सुमन को उठाकर ले गए और लाठियों से पीट पीटकर उसकी हत्या कर शव नहर में फैंक दिया।
लेबल:
भादरा,
dabwali news
वाल्मीकि मन्दिर निर्माण में लंगर का आयोजन
बड़ागुढा, 3 अक्टूबर।गांव झिड़ी में बनाए जा रहे वाल्मीकि मन्दिर के निर्माण के तहत कल 4 अक्टूबर को डाले जाने वाले मंदिर की छत के लैंटर के बाद विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कमेटी प्रधान चेतन सिंह व सरपंच बग्गा सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से गांव में इस मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसकी नींव तीन माह पहले रखी गई थी। उन्होंने बताया कि इस धार्मिक कार्य में गांव का प्रत्येक व्यक्ति यहां सेवा कर रहे हैं तथा उनकी अथक मेहनत के बल पर कल मंदिर की छत का लैंटर डाला जाएगा, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा ही विशाल लंगर आयोजित किया जाएगा। प्रधान चेतन सिंह ने बताया की यह कमेटी पिछले तीन वर्षों से सक्रिय है और कमेटी द्वारा गांव में इससे पहले जागरण आदि अनेक धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।
लेबल:
बड़ागुढा,
dabwali news
मोहाली टेस्ट: सचिन ने जड़ा अर्धशतक, भारत 252/4
चंडीगढ़, 3 अक्टूबर।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे मोहाली टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 4 विकेट गंवाकर 252 रन बना लिए हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपना 57वां अर्धशतक पूरा करते हुए 64 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत की दीवार राहुल द्रविड़ 77 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। लंच तक सचिन तेंदुलकर व सुरेश रैना मैदान पर भारतीय पारी को संवारने में लगे हुए थे। आज आरंभ हुए मैच में भारत को पहला झटका नाइट वाचमैन के रूप में खेल रहे इशांत शर्मा के रूप में लगा। उन्होंने 18 रनों के स्कोर पर बोलिंगर ने आऊट किया। इससे पहले कल आरंभ हुई भारतीय पारी को विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग व गौतम गंभीर ने धमाकेदार शुरूआत दी। टी-20 की तर्ज पर खेलते हुए विरेंद्र सहवाग ने केवल 54 गेंदों पर 59 रन ठोंक डाले। भारतीय टीम को पहला झटका जॉनसन ने गंभीर को 25 रन पर आऊट कर दिया। इसके बाद विरेंद्र सहवाग को भी जॉनसन ने अपना शिकार बनाया। बोलिंगर ने इशांत शर्मा व राहुल द्रविड़ का विकेट उखाड़ा। समाचार लिखे जाने तक सचिन तेंदुलकर 64 व सुरेश रैना 26 रन बनाकर खेल रहे थे।
शिविर में दिया प्रशिक्षण
सिरसा,3 अक्टूबर।अपनी क्षमताओं को पहचानने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाता है और इन्हीं के माध्यम से क्षमताएं बाहर आती है। उपरोक्त शब्द संगीता भटनागर ने श्री सत्य साईं संगठन सिरसा द्वारा संगठन हॉल सुरतगढिय़ा बाजार में आयोजित बाल-विकास प्रशिक्षण शिविर में कहे। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से ही नए विचार आते हैं। इससे व्यक्तिगत साधना भी बढ़ती है तथा नम्रता बढ़ जाती है। रंजना ने समापन पर कहा कि भगवान की कृपा प्राप्त करने के लिए हमें सेवा व प्रार्थना निरंतर करते रहना चाहिए। भगवान की कृपा प्राप्त करने के लिए अपनी पात्रता बढ़ी करो। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पात्र जितना बड़ा होगा, उतनी अधिक कृपा मिलेगी। यह हम पर निर्भर करता है कि हमारा पात्र कैसा है। शिविर में 30 महिला-पुरुषों को बाल विकास का प्रशिक्षण दिया गया। समिति संयोजक कमल रेल्हन ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिविर में महेंद्र मेहता, बीके गुलाटी, डॉ. बीएस श्योकंद, सुंदर लाल, कालूराम मेहता, आरपी सिंह, अश्वनी तनेजा, नरेश रेलन, लालचंद मेहता, जुगलाल, संजय साहनी, अमीलाल, भरत सिंह, ओपी यादव, आजाद सिंह, अमित यादव, कमलेश सहित अन्य उपस्थित थे।
लेबल:
सिरसा समाचार,
dabwali news,
sirsa news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)