डबवाली(सुदेश आर्य)''चिराग तले अन्धेरा की कहावत आज उस समय चरितार्थ हुई जब थाना शहर डबवाली की नाक तले से एक बालिका कीटनाशक की दुकान से कीटनाशक दवाई खरीदने आए किसान के मोटरसाईकल पर लगे थैले से 40 हजार रूपयों पर हाथ साफ कर गई। किसान को जब चोरी का पता चलता तब तक बालिका रूपयों सहित उसकी पहुुंच से काफी दूर निकल गई।
उक्त चोरी की सूचना थाना शहर डबवाली में दे दी गई है। उपमण्डल के गांव अहमदपुर दारेवाला के किसान बचन सिंह पुत्र भजन सिंह ने बताया कि वह स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर की स्थानीय शाखा से कीटनाशक दवाई खरीदने के लिए 40 हजार रूपये निकलवा कर लाया था तथा उसने उन रूपयों को अपने मोटरसाईकल पर लगे एक थैले में डालकर रखा और दवाई खरीदने के लिए बस स्टैंड के पास स्थित राधे शाम एण्ड संस पर आ गया तथा उसने अपना मोटरसाईकल दुकान के बाहर खड़ा कर दिया और थैला मोटरसाईकल पर ही टंगा था। कीटनाशक दवाई खरीदने के बाद उसका भुगतान करने के लिए मोटरसाईकल पर टंगा थैला उतारना चाहा तो वहां से थैला ही गायब था। उसने तुरंत वहां पर शोर मचाया तो आस पड़ोस के दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने वहां से एक 12-13 वर्ष की लड़की को थैले के साथ भागते हुए देखा था। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक उक्त बालिका का कोई सुराग नहीं मिला पाया था।
उक्त चोरी की सूचना थाना शहर डबवाली में दे दी गई है। उपमण्डल के गांव अहमदपुर दारेवाला के किसान बचन सिंह पुत्र भजन सिंह ने बताया कि वह स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर की स्थानीय शाखा से कीटनाशक दवाई खरीदने के लिए 40 हजार रूपये निकलवा कर लाया था तथा उसने उन रूपयों को अपने मोटरसाईकल पर लगे एक थैले में डालकर रखा और दवाई खरीदने के लिए बस स्टैंड के पास स्थित राधे शाम एण्ड संस पर आ गया तथा उसने अपना मोटरसाईकल दुकान के बाहर खड़ा कर दिया और थैला मोटरसाईकल पर ही टंगा था। कीटनाशक दवाई खरीदने के बाद उसका भुगतान करने के लिए मोटरसाईकल पर टंगा थैला उतारना चाहा तो वहां से थैला ही गायब था। उसने तुरंत वहां पर शोर मचाया तो आस पड़ोस के दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने वहां से एक 12-13 वर्ष की लड़की को थैले के साथ भागते हुए देखा था। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक उक्त बालिका का कोई सुराग नहीं मिला पाया था।