IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

मंगलवार, 10 अगस्त 2010

40 हजार रूपयों पर हाथ साफ कर गई बालिका

डबवाली(सुदेश आर्य)''चिराग तले अन्धेरा की कहावत आज उस समय चरितार्थ हुई जब थाना शहर डबवाली की नाक तले से एक बालिका कीटनाशक की दुकान से कीटनाशक दवाई खरीदने आए किसान के मोटरसाईकल पर लगे थैले से 40 हजार रूपयों पर हाथ साफ कर गई। किसान को जब चोरी का पता चलता तब तक बालिका रूपयों सहित उसकी पहुुंच से काफी दूर निकल गई।
उक्त चोरी की सूचना थाना शहर डबवाली में दे दी गई है। उपमण्डल के गांव अहमदपुर दारेवाला के किसान बचन सिंह पुत्र भजन सिंह ने बताया कि वह स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर की स्थानीय शाखा से कीटनाशक दवाई खरीदने के लिए 40 हजार रूपये निकलवा कर लाया था तथा उसने उन रूपयों को अपने मोटरसाईकल पर लगे एक थैले में डालकर रखा और दवाई खरीदने के लिए बस स्टैंड के पास स्थित राधे शाम एण्ड संस पर आ गया तथा उसने अपना मोटरसाईकल दुकान के बाहर खड़ा कर दिया और थैला मोटरसाईकल पर ही टंगा था। कीटनाशक दवाई खरीदने के बाद उसका भुगतान करने के लिए मोटरसाईकल पर टंगा थैला उतारना चाहा तो वहां से थैला ही गायब था। उसने तुरंत वहां पर शोर मचाया तो आस पड़ोस के दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने वहां से एक 12-13 वर्ष की लड़की को थैले के साथ भागते हुए देखा था। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक उक्त बालिका का कोई सुराग नहीं मिला पाया था।

गली में बिजली का खम्बा गिरने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया

डबवाली- स्थानीय वार्ड नम्बर 8 में स्थित एक गली में बिजली का खम्बा गिरने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। प्राप्त जानकारी अनुसार एकता नगरी गली नम्बर 6 में आज प्रात: एक बिजली का खम्बा अचानक गली निवासी राम प्रकाश मैहता खुईयां मलकाना वाले के घर के सामने गिर गया। जिससे खम्बे पर लगे मीटर क्षतिग्रस्त हो गए। गलीवासी राज कुमार, लीला राम, विपन कुमार ने बताया कि जब बिजली का खम्बा गिरा तो तारों में करंट होने के कारण तारों से ङ्क्षचगारियां निकलने लगी। उन्होंने बताया कि संयोगवश श्री मैहता का परिवार घर से बाहर गया हुआ था और गली में भी कोई नहीं था। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। गलीवासियों ने तुरन्त इसकी सूचना दूरभाष पर बिजली कार्यालय को दी तो बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने गली की सप्लाई को कट किया तब जाकर गलीवासियों ने राहत की सांस ली। इस बारे में जब बिजली के एसडीओ गुलशन वधवा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कार्यालय में खम्बा टूटने की शिकायत आई थी और उन्होंने बोर्ड के कर्मचारियों को टूटे हुए खम्बे की सप्लाई कट कर बाकी सप्लाई को शुरू करने का आदेश दिया है तथा खम्बे को शीघ्र ही लगवा दिया जाऐगा।

डॉ. केवी सिंह कल आम लोगों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समस्याऐं सुनेंगे

डबवाली- मुख्यमन्त्री हरियाणा चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के पूर्व कार्यकारी अधिकारी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. केवी सिंह सिरसा रोड़ स्थित अपने कार्यालय में आम लोगों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समस्याऐं सुनेंगे। यह जानकारी देते स्थानीय कार्यालय प्रभारी बजरंग लाल ने बताया कि कल यानि 11 अगस्त दिन बुधवार को प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक डॉ. केवी सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा जनसमस्याऐं भी सुनेंगे।

चर्मरोग जांच शिविर में 280 रोगियों की हुई जांच

डबवाली-स्थानीय लायंस कल्ब सुप्रीम के तत्वाधान में तनसुख दास बिहारी लाल धर्मशाला में एक दिवसीय चर्मरोग जांच शिविर आयोजित किया गया। प्रात: साढ़े 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर में चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा गुप्ता ने 280 रोगियों की जांच की तथा उन्हें दवाई दी। यह जानकारी देते हुए कल्ब प्रवक्ता ने बताया कि उक्त शिविर में महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा आर्य विद्या मन्दिर हाई स्कूल के विद्याॢथयों का भी चैकअप किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर श्रीमति गिरधारी लाल गुप्ता, श्रीमति ज्योति बागला, श्रीमति आशा गर्ग, एमएल ग्रोवर, भूपिन्द्र पाहूजा, सुधा कामरा, बीएस अरोड़ा, पुनीत गर्ग, संजय कटारिया, राकेश वधवा, गुरदीप कामरा, सिम्पा जैन, अनु कटारिया, किरण अरोड़ा, सुमन कामरा, राज कुमार मिढा, सुरिन्द्र चावला, राजेन्द्र छाबड़ा आदि मौजूद थे। शिविर के दौरान पवन कुमार ने दवाईयों के वितरण में पूरा सहयोग किया।

शहर पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो गुत्थियां सुलझाने में कामयाबी हासिल की

डबवाली- स्थानीय शहर पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर चोरी की दो गुत्थियां सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरचरण पुत्र कृपाल सिंह निवासी सुरेशिया बस्ती हनुमानगढ़ जंक्शन के रूप में हुई है। शहर डबवाली पुलिस ने मुखबरी का जाल फैलाकर महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी को बीती 8 अगस्त को काबू किया। शहर डबवाली पुलिस ने कल 9 अगस्त को आरोपी को डबवाली अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया। रिमांड अवधी के दौरान पुलिस ने आरोपी गुरचरण की निशानदेही पर दोनों मामलों में चुराए हुए 27 कट्टे गेहंू व 3 कट्टे सरसों हनुमानगढ़ जंक्शन क्षेत्र से बरामद कर लिये हैं। आरोपी को आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP