डबवाली-7 अलीकां रोड पर एक सुनसान जगह पर एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान गुरमीत सिंह पुत्र मोहर सिंह निवासी गांव कालझरानी हाल प्रेम नगर में रह रहा के रूप में हुई है । जबकि मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी, सास, ससुर व साले पर हत्या का संदेह व्यक्त किया है। स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम हेतू डबवाली के राजकीय अस्पताल में भेज दिया गया। जब वीरवार प्रात: थाना शहर पुलिस के कर्मचारी पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए अस्पताल पहुंचे तो मृतक के भाई हरदीप सिंह व पिता मोहर सिंह व अन्य गांव वासियों ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की और उसके बाद ही पोस्टमार्टम करवाने की बात कहीं जबकि स्थानीय पुलिस के कर्मचारियों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आवश्यक कार्रवाई करने की बात कर रहे थे लेकिन मृतक के भाई हरदीप सिंह ने उसकी पत्नी राजेंद्र कौर, ससुर बलवीर सिंह, सास जसपाल कौर व साला बेअंत सिंह पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए थे। तभी डीएसपी बाबू लाल अस्पताल में पहुंचे और मृतक के परिजनों को निषपक्ष जांच करने व डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाने का विश्वास दिलाने पर ही मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुए।
मृतक के भाई हरदीप सिंह पुत्र मोहर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उसका भाई गांव कालझरानी के राजकीय उच्च विद्यालय में एसएस अध्यापक था और उसकी शादी लगभग 14 वर्ष पूर्व डबवाली के प्रेम नगर निवासी बलवीर सिंह की बेटी राजेंद्र कौर जोकि राजकीय स्कूल अबूबशहर में हिन्दी की अध्यापिका है के साथ हुई थी और उसके दो बच्चे 10 वर्षिय बेटी जसप्रीत व 7 वर्षिय बेटा नवजोत है। मृतक के भाई ने आरोप लगया कि उसके भाई की हत्या में उसकी पत्नी राजेंद्र कौर, ससुर बलवीर सिंह, सास जसपाल कौर व साला बेअंत सिंह का हाथ है। उसने बताया कि गुरमीत की शादी के एक-दो वर्ष दो सब कुछ ठीक-ठाक चला लेकिन उसके पश्चात दोनों में आपसी कलह रहने लगा और गुरमीत की पत्नी राजेंद्र कौर अपने माता पिता के साथ मिलकर उसके भाई पर डबवाली रहने का दबाव बनाने लगी जिसके लिए गांव में कई बार पंचायत भी हुई। रोजाना घरेलु कलह के चलते उसका भाई डबवाली के प्रेमनगर में अपने ससुर के साथ वाले मकान में रहने लग गया। उसने बताया कि उसका भाई गुरमीत जब कालझरानी अपनी ड्यूटी पर आता तो वह काफी परेशान रहता था। मृतक के भाई हरदीप सिंह ने बताया कि बीते दिवस उसे फोन पर सूचना मिली कि उसका भाई दोपहर से घर से लापता है। सूचना पाकर वह अपने पिता मोहर सिंह व अन्य गांव वासियों सहित डबवाली पहुंचा और अपने लापता भाई की तलाश शुरू कर दी और थाना शहर में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई और 9 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव अलीकां रोड पर स्थित एमपी कॉलेज के खेल ग्राऊंड स्थल के समीप पड़ा है। सूचना मिलते ही सभी लोग घटना स्थल पर पहुंचे और उसके भाई की शिनाख्त की। मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई के चेहरे पर चोठ के निशान थे और गले पर सूजन आई हुई थी।
उधर, मृतक गुरमीत के ससुर व उसकी पत्नी राजेंद्र कौर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत ठहराया है। मृतक की पत्नी राजेंद्र कौर ने बताया कि जबसे उसकी शादी हुई है तब से लेकर आज तक उसके मृतक पति ने अपना वेतन उसे नहीं दिया जबकि उसने सारा वेतन अपने परिवार को दिया है और समय-समय पर अपने परिवार वालों को अपने ईपीएफ से लोन निकलवाकर देता रहा है। मृतक की पत्नी ने बताया कि प्रेम नगर में स्थित मकान भी उसके पिता बलवीर सिंह ने खरीद कर दिया और उसने अपने वेतन से अपने बच्चों का लालन-पालन घर का सारा खर्च चलाया है।
उसने बताया कि बुधवार दोपहर को वह दोनों पति-पत्नी अपने घर में बैड पर लेट रहे थे कि दोपहर 1 बजकर 13 मिनट पर उसके पति के मोबाईल पर फोन आया था तब वह सौ रही थी जब थोड़ी देर बाद जब उसकी आंख खुली तो उसका पति बैड पर नहीं था तो उसने बाहर उठकर देखा तो मोटरसाईकिल घर के अंदर खड़ा था। जब उसने अपने पति के मोबाईल पर फोन मिलाया तो उसका मोबाईल व पर्स भी घर में ही रखा था तो उसने दोपहर करीब 3 बजे इसकी सूचना अपने पिता बलवीर सिंह व माता जसपाल कौर व भाई बेअंत सिंह को दी।
उन्होंने गुरमीत को इधर-उधर काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा तो उसने इसकी सूचना अपने ससुराल गांव कालझरानी में ससुर मोहर सिंह व देवर हरदीप सिंह को दी और जब गांव से उसके ससुराल पक्ष के लोग डबवाली पहुंचे तो गुरमीत के पिता ने डबवाली थाना शहर में गुमशुदगी की शिकयत दर्ज करवाई।
पोस्टमार्टम करने के उपरांत डॉ. बलेश बांसल व डॉ. सुखवंत ने बताया कि मृतक युवक के शरीर पा किसी भी चोट का निशान नहीं है और मृतक के शरीर के कई भागों से बिसरा लेकर प्रयागशाला में भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के पश्चात ही मौत के कारण का पता चल पाएगा। थाना शहर प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि मृतक के भाई हरदीप सिंह के बयान पर आईपीसी की धारा 174 की कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही अगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।