IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011

3 मार्च के संसद घेराव के लिए इनेलो ने रूपरेखा को अंतिम रूप दिया

डबवाली-स्थानीय इनेलो कार्यालय में जिला संयोजक पिछड़ा वर्ग साहबराम चकजालू की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें 3 मार्च के संसद घेराव क ो लेकर हल्के से कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पूरी रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की उपजाऊ भूमि अधिग्रहण करके उजाडऩे पर आमदा है तथा कानून व्यवस्था को लेकर अपराधियों में किसी प्रकार का भय नहीं है। भूमि अधिग्रहण के विरूद्ध संघर्षरत धरने पर बैठे किसान की सरेआम गोली मारकर हत्या कर देना इसका जीवंत उदाहरण है।
प्रदेश सरकार में सम्मिलित निर्दलीय विधायकों का आचरण भी कांग्रेसी विधायकों जैसा ही है जो कि पूरी तरह असंवेधानिक है। अतिथि अध्यापको को सरकार पिछले 6 सालों से लगातार गुमराह कर रही है अब धीरे - धीरे जिला स्तर पर इनको बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है जो कि सरकार कि करनी व कथनी में फ र्क दर्शाता है। उधर प्रैस प्रवक्ता लवली मैहता ने बताया कि इस संसद घेराव में हल्के से एक हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे तथा ये प्रदर्शन सरकार की नींद उड़ा देगा। केन्द्र सरकार ने 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में जेपीसी गठन की मांग को स्वीकार करके विपक्ष के सामने घुटने टेक दिए जो कि लोकतंत्र की बहुत बड़ी जीत है इस।
बैठक में हल्का संयोजक काशीराम आसाखेड़ा, शहरी संयोजक सुखजीन्द्र जापानी, टेक चंद छाबड़ा, महावीर सहारण, प्रहलाद राय, दर्शन सोनी, कृष्ण लिम्बा, गुरजीत सिंह, गुरचरण नम्बरदार, अवतार सिंह, अंगे्रज सिंह, बलविन्द्र सिंह, मनप्रीत ङ्क्षसह, गुरबचन सिंह, नरेश कुमार, रोहताश सैन, जगरूप सिंह, नंदलाल कम्बोज आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जुआ खेल रहे चार लोगों को काबू किया

डबवाली-पुलिस ने मुखबरी के आधार पर गांव रिसालियाखेड़ा में छापामार कर जुआ खेल रहे चार लोगों को काबू कर लिया। पुलिस ने मौके से 36820 रूपए की नकदी व ताश बरामद की है।
आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। जानकारी मुताबिक गोरीवाला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश कुमार को सूचना मिली कि कुछ लोग गांव रिसालियाखेड़ा में इक_े होकर सुभाष नामक व्यक्ति के खेत में जुआ खेल रहे है। इस सूचना को पाकर पुलिस ने मौके पर दबिश दी, और मौके से चार लोगों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान सुभाष पुत्र सहीराम , विनोद पुत्र प्रभूराम, राजेंद्र पुत्र लेखराम निवासी रिसालियाखेड़ा व संदीप पुत्र विश्वामित्र निवासी वनवाला के रूप में हुई है।

विपक्ष के हमलों से कांग्रेसी बौखलाएं,सोनिया ने किया हुड्डा को तलब

मुख्यमंत्री ने रक्षात्मक रवैया अपनाया
करनाल, अनिल लाम्बा :पिछले तीन महीनों में जिस तरह से ठंडी पड़ी राजनीति में उफान आ रहा है, उसके चलते प्रदेश के सियासी माहौल में परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं। विपक्ष पहली बार सरकार पर हमला करने की स्थिति में आया है। जिस तरह से इनैलो, हजकां और भाजपा ने मिलकर कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। मुख्यमंत्री की कार्यशैली को सवालों के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया, उससे कांग्रेसी बौखला रहे हैं। महंगाई और जेपीसी के मुद्दों पर जिस तरह से कांग्रेस ने केंद्र में विपक्ष के आगे घुटने टेक दिए और रक्षात्मक स्थिति में आ गया, उसी तरह से प्रदेश में भी आने वाले समय में राज्य सरकार विपक्ष के आगे बचाव की मुद्रा में आ जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को पार्टी के बाहर ही नहीं बल्कि पार्टी के भीतर भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी के भीतर उनके परम्परागत विरोधी उन्हें राजनीतिक तौर पर परेशान कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की सुप्रीमो सोनिया गांधी ने हुड्डा को तलब भी किया है। हुड्डा अपनी दूसरी पारी के दौरान कमजोर मुख्यमंत्री साबित हो रहे हैं। जिस तरह से पहली पारी में उन्होंने विपक्ष पर आक्रमण किए थे, उनके हाथों से मुद्दे छीन लिए थे। दूसरी पारी में वह पहली पारी जैसे तेवर नहीं दिखा पाए। हालात यह हैं कि दो साल बीतने को हैं लेकिन अभी तक न तो निगम के पदाधिकारियों की घोषणा की और न ही मुख्यमंत्री ने मंडी कमेटी और मार्कीट कमेटी के अध्यक्षों की घोषणा की। कांग्रेस के भीतर भी मुख्यमंत्री के प्रति असंतोष पनप रहा है। यही कारण है कि कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकत्र्ता घर बैठे हैं। उनकी सत्ता के गलियारों में पूछ नहीं है। कांग्रेस के कार्यकत्र्ताओं के काम नहीं हो रहे। इस संबंध में पार्टी के भीतर उनके विरोधियों ने सोनिया गांधी को वास्तविक स्थिति से अवगत करवा दिया। चर्चा यह भी है कि प्रदेश में बड़ा राजनीतिक फेरबदल हो सकता है। यहां पर कांग्रेस की सुप्रीमो सोनिया गांधी परिवर्तन का आगाज कर सकती हैं। जिस तरह से यू.पी. में आने वाले दिनों में चुनाव हैं, उसके चलते भी यहां पर परिवर्तन इस तरह से हो सकता है, जिससे कि यू.पी. के चुनावों में कांग्रेस को फायदा हो। राजधानी के गलियारों में इस तरह की चर्चाएं आमतौर पर की जा रही हैं। मुख्यमंत्री के तेवर जिस तरह से ढीले हैं, वहीं पर उनके चेहरे पर जो चमक पहली पारी के दौरान दिखाई देती थी, वह अब धूमिल होती जा रही है। इसका फायदा मनोवैज्ञानिक तौर पर विपक्ष को हो रहा है। जमीन के अधिग्रहण, भूमि घोटाले और निर्दलीय विधायकों को लेकर विपक्ष ने जिस तरह से दो-दो हाथ किए हैं, उससे भी कांग्रेस की छवि प्रभावित हुई है।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP