डबवाली-स्थानीय इनेलो कार्यालय में जिला संयोजक पिछड़ा वर्ग साहबराम चकजालू की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें 3 मार्च के संसद घेराव क ो लेकर हल्के से कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पूरी रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की उपजाऊ भूमि अधिग्रहण करके उजाडऩे पर आमदा है तथा कानून व्यवस्था को लेकर अपराधियों में किसी प्रकार का भय नहीं है। भूमि अधिग्रहण के विरूद्ध संघर्षरत धरने पर बैठे किसान की सरेआम गोली मारकर हत्या कर देना इसका जीवंत उदाहरण है।
प्रदेश सरकार में सम्मिलित निर्दलीय विधायकों का आचरण भी कांग्रेसी विधायकों जैसा ही है जो कि पूरी तरह असंवेधानिक है। अतिथि अध्यापको को सरकार पिछले 6 सालों से लगातार गुमराह कर रही है अब धीरे - धीरे जिला स्तर पर इनको बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है जो कि सरकार कि करनी व कथनी में फ र्क दर्शाता है। उधर प्रैस प्रवक्ता लवली मैहता ने बताया कि इस संसद घेराव में हल्के से एक हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे तथा ये प्रदर्शन सरकार की नींद उड़ा देगा। केन्द्र सरकार ने 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में जेपीसी गठन की मांग को स्वीकार करके विपक्ष के सामने घुटने टेक दिए जो कि लोकतंत्र की बहुत बड़ी जीत है इस।
बैठक में हल्का संयोजक काशीराम आसाखेड़ा, शहरी संयोजक सुखजीन्द्र जापानी, टेक चंद छाबड़ा, महावीर सहारण, प्रहलाद राय, दर्शन सोनी, कृष्ण लिम्बा, गुरजीत सिंह, गुरचरण नम्बरदार, अवतार सिंह, अंगे्रज सिंह, बलविन्द्र सिंह, मनप्रीत ङ्क्षसह, गुरबचन सिंह, नरेश कुमार, रोहताश सैन, जगरूप सिंह, नंदलाल कम्बोज आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रदेश सरकार में सम्मिलित निर्दलीय विधायकों का आचरण भी कांग्रेसी विधायकों जैसा ही है जो कि पूरी तरह असंवेधानिक है। अतिथि अध्यापको को सरकार पिछले 6 सालों से लगातार गुमराह कर रही है अब धीरे - धीरे जिला स्तर पर इनको बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है जो कि सरकार कि करनी व कथनी में फ र्क दर्शाता है। उधर प्रैस प्रवक्ता लवली मैहता ने बताया कि इस संसद घेराव में हल्के से एक हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे तथा ये प्रदर्शन सरकार की नींद उड़ा देगा। केन्द्र सरकार ने 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में जेपीसी गठन की मांग को स्वीकार करके विपक्ष के सामने घुटने टेक दिए जो कि लोकतंत्र की बहुत बड़ी जीत है इस।
बैठक में हल्का संयोजक काशीराम आसाखेड़ा, शहरी संयोजक सुखजीन्द्र जापानी, टेक चंद छाबड़ा, महावीर सहारण, प्रहलाद राय, दर्शन सोनी, कृष्ण लिम्बा, गुरजीत सिंह, गुरचरण नम्बरदार, अवतार सिंह, अंगे्रज सिंह, बलविन्द्र सिंह, मनप्रीत ङ्क्षसह, गुरबचन सिंह, नरेश कुमार, रोहताश सैन, जगरूप सिंह, नंदलाल कम्बोज आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।