IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

मंगलवार, 7 सितंबर 2010

राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर कामकाज ठप्प

डबवाली-आज ट्रेड यूनियनों इंटेक, एटक, एचएमएस, सीटू, एआईयूटीसी, एचआईसीसीयू, टीयूसीसी, एलपीएफ के संयुक्त आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर डबवाली में भी व्यापक देखने को मिला। आज प्रात: से ही उक्त यूनियनों से सम्बधित कर्मचारी अपने कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थल पर एकत्रित हुए तथा कमरतोड़ मंहगाई, श्रम कानून का उल्लंघन तथा निजीकरण को लेकर हरियाणा सरकार के खिलॉफ जमकर नारेबाजी की तथा विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय सिरसा रोड़ स्थित 132 केवी सब स्टेशॅन में स्थित श्री हनुमान मन्दिर के सामने आज हरियाणा कर्मचारी ज्वाईंट एक्शन कमेटी की अपील पर एचएसईबी वर्कर यूनियन के कर्मचारियों ने धरना दिया तथा प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के खिलॉफ अपना आक्रोश जाहिर करते हुए हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर सुरेश कुमार कड़वासरा, केवल कृष्ण, मनोज कुमार शर्मा, जोगिन्द्र सैनी, राज कुमार, जसविन्द्र कुमार, सतपाल, विजय पाण्डे, पाल ङ्क्षसह, लक्षमण यादव सहित यूनियन के सैंकड़ों कर्मचारी मौजूद थे। इसके अलावा विभिन्न ट्रेड यूनियनों से सम्बन्धित कर्मचारियों ने स्थानीय तहसील कॉम्लैक्स में स्थित उपमण्डलाधीश कार्यालय के समक्ष धरना दिया तथा प्रधानमन्त्री भारत सरकार के नाम एक ज्ञापन उपमण्डलाधीश (ना.) डॉ. मुनीष नागपाल की मार्फत दिया। इससे पूर्व सभी यूनियनों से सम्बन्धित सदस्य तथा कच्चे कर्मचारी सैंकड़ों की तादाद में नई अनाज मण्डी बी-ब्लॉक के समीप स्थित स्वतन्त्रता सेनानी पार्क में एकत्रित हुए तथा एक जनसभा की। जिसे सीटू के जिला प्रधान नत्थू राम भारूखेड़ा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मंहगाई को रोकने में केन्द्र सरकार नाकाम साबित हुई है। विगत दिनों क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा बाढ़ में हजारों टन गेहूँ पानी में बह गया परन्तु सरकार की भ्रष्ट नीतियों के चलते किसी गरीब को गेहूँ नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि रोजगार गारन्टी योजना/कानून को जानबूझकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया। इस जनसभा को वन विभाग के जिला उप प्रधान अजमेर ङ्क्षसह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी के ब्लॉक प्रधान सोहन लाल, आंगनवाड़ी की जिला प्रधान वीरो देवी, बलजिन्द्र ङ्क्षसह, सुखदेव ङ्क्षसह सकताखेड़ा, सुखदेव ङ्क्षसह मांगेआना, सुन्दर लाल अबूबशहर, नरेश मसीतां के अलावा अनेक यूनियनों के कर्मचारी मौजूद थे। इस हड़ताल में बैंक कर्मियों के शामिल होने से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जबकि बसें व रेलगाडिय़ों की सेवा पर इसका कोई असर नज़र नहीं आया।

अनियन्त्रित कार पेड़ से टकराई,दो घायल

डबवाली -नेशनल हाईवे संख्या 10 पर स्थित पंजाब क्षेत्र के गांव मैहना के समीप हुए सड़क हादसे में आज दो युवकों के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय निजी हस्पताल में दाखिल करवाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार अमित पुत्र सतपाल बांसल निवासी श्री दुर्गा मन्दिर रोड़ अपनी कार द्वारा डबवाली से बादल जा रहा था तथा कार उनका ड्राईवर राजवीर ङ्क्षसह पुत्र दिसम्बर दास निवासी प्रेम नगर चला रहा था। अचानक अनियन्त्रित कार सड़क किनारे खड़े किकर के पेड़ से जा टकराई। जिसके फलस्वरूप कार में बैठे दोनों युवक घायल हो गए। वहां पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों बब्बू तथा मोहन लाल ने बताया कि कार की स्पीड बहुत तेज थी तथा चालक कार पर नियन्त्रण नहीं रख पाया। जिसके चलते यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा इन्हें हस्पताल पहुंचाया।

झगड़े में एक घायल

डबवाली- उपमण्डल के गांव मौजगढ़ में बीते दिवस हुए झगड़े में एक युवक के गम्भीर घायल होने का मामला उजागर हुआ है। जिसे घायलावस्था में स्थानीय सिविल हस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया गया। सिविल हस्पताल में उपचाराधीन हरीश ङ्क्षसह उर्फ हरी चन्द पुत्र पप्पी ङ्क्षसह निवासी मौजगढ़ ने बताया कि वह गांव में स्थित ठेका पर शराब लेने गया था कि वहां पर पहले से मौजूद सरवन ङ्क्षसह पुत्र मेजर ङ्क्षसह तथा उसके 7-8 अन्य साथियों ने बिना कारण उसे जातिसूचक गालियां निकालनी शुरू कर दी। वह वहां से चुपचाप अपने घर की तरफ चल दिया। परन्तु कुछ समय पश्चात सरवन ङ्क्षसह ने उसे पीछे से मोटरसाईकल द्वारा टक्कर मारकर गिरा दिया तथा लात-घूसों से पीटने लगा। झगड़े का शोर सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और वह वहां से भाग गए। उसके परिजनों ने उसे घायलावस्था में उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। झगड़े की सूचना थाना शहर डबवाली में दे दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बीमा सप्ताह के अवसर पर सांस्कृकि कार्यक्रम का आयोजन

डबवाली - भारतीय जीवन बीमा निगम स्थानीय शाखा कार्यालय में बीमा सप्ताह के अवसर पर आज एक सांस्कृकि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं, अभिभावकों तथा अभिकर्ताओं ने सपरिवार हिस्सा लिया। इस अवसर कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। तत्पश्चात ड्राईंग प्रतियोगिता में एमएम स्कूल की छात्रा लवप्रीत प्रथम, विकास हाई स्कूल के छात्र राहुल द्वितीय तथा एलआईसी की स्टॉफ सदस्य श्रीमती सुनीता दुआ की पुत्री गरिमा दुआ तृतीय रही तथा सांत्वना पुरस्कार पारस सोनी को दिया गया तथा नृत्य प्रतियोगिता में एमएम स्कूल, सरस्वती विद्या मन्दिर के विद्याॢथयों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिताओं में निर्णायक मण्डल की भूमिका श्रीमती सुनीता दुआ, श्रीमती ऊषा शर्मा, श्रीमती डिम्पल मिढा, श्रीमती सवीना बांसल, सुश्री पूजा, नेहा व सुषमा ने निभाई। कार्यक्रम के अन्त में सभी विजेता बच्चों, निर्णायक मण्डल, शाखा में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले पवन तायल तथा अन्य अभिकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक भूषण गोयल, नत्थू राम अग्रवाल, सीपी मैहता, रणजीत ङ्क्षसह मल्हन, विजय मोंगा सहित अनेक गणमान्य अतिथ उपस्थित थे। यह जानकारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी पूनम चन्द सुंखरिया ने दी।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP