IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

सोमवार, 8 नवंबर 2010

सड़क पर हर तरफ खतरा!

सिरसा,8 नवंबर। सावधान! यदि आप सड़क पर टहर रहे हैं या किसी वाहन पर सवार होकर कहीं जा रहे हैं तो जरा संभलकर चले क्योंकि बेतरतीब ढंग से वाहनों में की जा रही सामान की लोडिंग किसी भी समय आपकी जान ले सकती है। अब तो बड़े वाहनों की तरह दुपहिया वाहनों पर भी लोहे के लंबे-लंबे सरिए लादकर ले जाने की प्रवृत्ति बढ़ रही है जो सड़क पर चलने वाले अन्य वाहन चालकों के लिए मौत का कारण बन सकता है। इस समय जिले भर में ट्रैक्टर-ट्रॉली, थ्रीव्हीलर, रिक्शा दुपहिया वाहनों पर क्षमता से अधिक सामान की लोडिंग की जा रही है। क्षमता से अधिक सामान लोड करने से आगे-पीछे चलने वाले वाहन चालकों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। कुछ वाहनों में लोहे के लंबे-लंबे सरिए लादने का सिलसिला भी चल रहा है। सरिए इतने लंबे होते हैं कि वाहन के आगे-पीछे निकले होते हैं तथा सड़क पर घसीटते हुए जाते हैं। जिस वाहन में सरिए लोड होते हैं उस वाहन के आगे चलने वाला वाहन चालक यदि किसी कारण अपना वाहन रोक लेता है तो पीछे वाहन में लोड सरिए उसे चोट पहुंचा सकते हैं। सड़क पर जहां मोड़ होता है वहां हादसा होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। मकान बनवाने वाले अपने स्वार्थ की खातिर रिक्शा में भी इस तरह का सामान लादकर ले जाते हैं। उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि इससे किसी की जान जा सकती है। लोगों की इस प्रवृत्ति को प्रशासन भी बढ़ावा दे रहा है। सरेआम इस तरह के सामान की लोडिंग हो रही है मगर यातायात पुलिस कुछ नहीं करती है। बाइक पर तीन सवारी बैठी मिलने पर तो चालान कर दिया जाता है मगर दुपहिया या रिक्शा तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लोहे के सरिए या क्षमता से अधिक लोडिंग होने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। यदि इस तरह की लोडिंग पर अंकुश लगा दिया जाए तो सड़क पर होने वाले हादसों में कमी सकती है।

डेढ़ माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली

सिरसा,8 नवंबर। गांव फूलकां के प्रेमी जोड़ की हत्या के आरोप में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी घटना के डेढ़ माह बाद भी नहीं हो पाई है। एक साथ दो लोगों की मौत कोई छोटी बात नहीं है मगर हैरानी है कि जिन लोगों पर हत्या का शक व्यक्त किया गया है, पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। ऐसे में मृतक के परिजनों को न्याय मिलेगा या नहीं, यह सवाल बार-बार उठ रहा है। घटनाक्रम के अनुसार 24 सितंबर को गांव फूलकां के खेतों में ग्रामीणों ने लड़का-लड़की के शव पड़े हुए देखे थे जो सड़ी-गली हालत में थे। बाद में पता चला था कि शव फूलकां निवासी प्रेमी जोड़े माया इंद्रपाल के थे जो 18 सितंबर से घर से गायब थे। लड़की के परिजनों ने 19 सितंबर को डिंग थाने में लड़की के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस दिन प्रेमी जोड़े के शव मिले थे, उस समय शुरूआत में यह मामला आत्महत्या का लग रहा था क्योंकि शवों के पास से सल्फास की गोलियों की एक शीशी मिली थी। शुरू में पुलिस भी आत्महत्या के मामले के तहत कार्रवाई कर रही थी मगर लड़की के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताने के बाद पुलिस ने गांव के ही चार लोगों सुभाष, विनोद, सुशील आत्माराम कुलडिय़ा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। उस समय पुलिस ने आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर छापा भी मारा था मगर घटना के डेढ़ माह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गिरफ्तारी होने के कारण पुलिस की जांच भी अटकी हुई है क्योंकि आरोपियों से पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगा कि प्रेमी जोड़े की हत्या हुई थी या खुदकुशी थी। एक बार लड़की के परिजन भी एसपी से मिलकर फरियाद कर चुके हैं कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में ढील बरती रही है। इसी बीच चार में से एक आरोपी के पक्ष में गांव के लोग एसपी से मिल चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है, वे निर्दोष है। इसलिए दर्ज मुकदमा रद्द किया जाए। कुल मिलाकर यह मामला पूरी तरह से उलझा हुआ है। कुछ दिन पूर्व इस मामले की जांच डिंग पुलिस की बजाय डिटेक्टिव सैल को सौंप दी गई थी लेकिन उसके बाद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ग्वार के साथ कट गया थ्रेशर संचालक

चौपटा,8 नवंबर। गांव गीगोरानी में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा में थ्रेशर संचालक ग्वार के साथ कट गया। जानकारी के अनुसार गीगोरानी में गोपीराम के खेत में थ्रेशर से ग्वार निकाला जा रहा था। ट्रैक्टर संचालक रामकुमार थ्रेशर के ऊपर बैठा हुआ था कि अचानक उसका बेलेंस बिगड़ गया और वह गाला (जहां से ग्वार थे्रशर में डाला जा रहा था) पर गिर गया और ग्वार के साथ थ्रेशर के अंदर चला गया। जब तक थे्रशर के साथ खड़े लोगों को इसका पता चला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक बना हुआ है।

कालांवाली हलके के पिछड़ेपन को करेंगे दूर: तंवर

सिरसा,8 नवम्बर। सिरसा के सांसद अशोक तंवर ने कहा कि कालांवाली हलके को किसी भी मामले में पिछड़ा नहीं रहने दिया जाएगा, इस हलके के लोगों की जो भी समस्याएं है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। तंवर देर सांय कालांवाली की नई अनाज मंडी में एक विशाल जनसभा में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। तंवर ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी रीढ़ होते हैं, इसलिए कार्यकर्ता पार्टी संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें और पार्टी की नीतियों का प्रचार करे। तंवर ने कहा कि कालांवाली की समस्याओं से वे पूरी तरह से परिचित हैं और आने वाले समय में विकास के मामले में यह हलका नम्बर वन होगा। सांसद ने लोगों को विश्वास दिलाया कि संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को वे लोकसभा में प्रमुखता से उठाएंगे तथा उन्हें हल करवाएंगे। उन्होंने कहा कि कालांवाली में जल्द ही 4 करोड़ की लागत से मॉडल स्कूल का निर्माण करवाया जाएगा, जिसमें बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा के ज्ञान के साथ-साथ कम्पयूटर शिक्षा भी दी जाएगी। कालांवाली निवासियों की ओर से सांसद तंवर को एक सामूहिक मांग पत्र भी सौंपा गया। इस मांग पत्र में कालांवाली में लड़के लड़कियों के लिए कॉलेज खोलना, मंडी को सब डिविजन बनाना, पीएचसी में स्टाफ की व्यवस्था करना, अमृतसर-जयपुर एक्सप्रैस का कालांवाली में ठहराव करने की मांग की गई, जिस पर सांसद तंवर ने इन मांगों जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमप्रकाश केहरवाला, ओमप्रकाश दानेवालिया, सुरेन्द्र दलाल, जगसीर मिठड़ी, कुलदीप गदराना, दीवान चन्द गोयल, दर्शन सिंगला, संजय दानेवालिया, जसवंत बराड़, केशव गोयल, नेकचन्द, . विक्रमजीत सिंह एडवोकेट, सुरेश सिंगला, मंगत नागर, भवानी सिंह, अशोक टोनी, जगजीत कुरगांवाली, तेजभान पटवारी, हरदास रिंकू, तिलकराज चन्देल, राजकुमार बजाज, मलकीत सिंह सरंपच जंडवाला,जगजीत कुरंगावालीसहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लोकतान्त्रिक तरीके से आन्दोलन करेगी इनेलो-डॉ. अजय चौटाला

डबवाली- 'प्रशासन ने जल्द ही डबवाली - संगरिया सड़क मार्ग का पुनॢनर्माण नहीं करवाया तो इनेलो लोकतान्त्रिक तरीके से जोरदार प्रदर्शन करेगी डबवाली - संगरिया सड़क मार्ग को जाम कर दिया जाऐगा। डबवाली के विधायक डॉ. अजय ङ्क्षसह चौटाला ने यह घोषणा करते हुए कहा कि विगत 4 वर्षों से इस सड़क मार्ग का पैसा मन्जूर हुआ पड़ा है लेकिन प्रदेश सरकार जानबूझकर टालमटोल की नीति अपनाए हुए है। वे कल देर सायं स्थानीय इनेलो कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों को लेकर झूठा एवं अनर्गल प्रचार कर रही है। यूं तो पूरे प्रदेश में ही विकास के नाम पर कांग्रेस सरकार कुछ नहीं कर रही है परन्तु डबवाली क्षेत्र में तो स्थिति ओर भी दयनीय है। जिसके चलते इनेलो को लोकहित में आन्दोलन करना पड़ रहा है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डबवाली शहर की अति जरूरी रेलवे ऊपरगामी पुल की मांग को पूरा करवाने के लिए भी इनेलो शीघ्र ही जनतान्त्रिक तरीके से आन्दोलन करेगी। विधायक डॉ. चौटाला ने कांग्रेस पार्टी पर बरसते हुए कहा कि कार्यसमिति की बैठक में कॉमनवैल्थ घोटाले आदर्श हाऊङ्क्षसग घोटाले के बारे में एक शब्द बोलकर यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस नेताओं का भ्रष्टाचार कोई मायने नहीं रखता है। वे चाहे हजारों करोड़ डकार जाऐं। जबकि विपक्षी नेताओं पर सीबीआई द्वारा झूठे मुकद्दमें दायर करवाए हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा दो भारत बन जाने बारे पलटवार करते हुए कहा कि देश के आजाद होने के पश्चात 44 साल तक नेहरू-गांधी परिवार का ही शासन रहा है। इसलिए देश की इस दशा के लिए राहुल गांधी का परिवार ही जिम्मेवार है। श्री चौटाला ने हल्कावासियों की समस्याओं को भी सुना तथा उनका निराकरण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ इनेलो नेता राधे राम गोदारा, मनिन्द्रपाल बराड़ 'मीनूÓ, टेक चन्द छाबड़ा, गुरजीत ङ्क्षसह, महावीर सहारण, गिरधारी बिस्सु, गुरचरण नम्बरदार, सुखजिन्द्र काला जापानी, दर्शन मोंगा सहित अनेक इनेलो कार्यकर्ता मौजूद थे।

फोटो कैप्शन--जनसमस्याऐं सुनते हुए विधायक डॉ. अजय चौटाला.........

मैमोरी विकास एवं गणित दक्षता विषय पर सेमीनार आयोजित

डबवाली-शिक्षा क्यों कैसे के मूल मंत्र का विश्लेषण करते हुए मैमोरी 'एनएम के मेंटर सूरज मैहता ने कहा कि ऐसी कोई कमी नहीं कि इस क्षेत्र के बच्चे शिक्षा के किसी भी मुकाबले में पीछे रह जाऐं परन्तु जरूरत है एक उचित मार्गदर्शन की तथा उचित प्रशिक्षण की ये शब्द उन्होंने स्थानीय एचपीएस सीनियर सैकेंडरी स्कूल द्वारा गत शाम आयोजित मैमोरी विकास एवं गणित दक्षता विषय पर आयोजित सेमीनार में बोलते हुए कहे। उन्होंने कहा कि मैकाले की शिक्षा पद्धति से पूर्व गुरूकुल पद्धति में सारी की सारी शिक्षा मौखिक रूप से दी जाती थी यहां तक की वेद की ऋचांए भी गुरूजन कण्ठस्थ करवा देते थे। परन्तु भारत को गुलाम बनाने के लिए अंग्रेजों ने अपने वहां के महान् शिक्षाविद्द तथा मनोवैज्ञानिक लार्ड मैकाले को जब यह कार्य सौंपा कि किस प्रकार भारत को पूर्ण रूप गुलाम बनाया जा सकता है ताकि वे भी मुगलों तथा मुस्लमानों की तरह वहां के ही ना होकर रह जाऐं। इसके लिए मैकाले ने एक सर्वक्षेण के पश्चात ने यह बताया कि वहां कि गुरूकुल पद्धति अर्थात् शिक्षा पद्धति को भेदना होगा और बाद में अंग्रेजों ने उन्हें इस कार्य को करने का कार्यभार सौंपा और लॉर्ड मैकाले ने भारत में ऐसी शिक्षा पद्धति दी कि जिससे यहां केवल नौकर ही नौकर पैदा हों और आज उसी का ही दुष्परिणाम है कि यदि किसी भी विद्यार्थी से अथवा अभिभावक से सवाल किया जाए कि सॉरी शिक्षा ग्रहण करने के बाद अंतिम लक्ष्य क्या है तो एक ही उतर मिलता है कि कैसे भी एक अच्छी से नौकरी मिल जाए। उन्होंने कहा कि अब युग बदल रहा है भारत जो इस वक्त विश्व की एक बार फिर नैतिक और शैक्षिक रूप में सिरमौर शक्ति बनने जा रहा है ऐसे में बच्चों की मानसिक क्षमता के सदुपयोग करने वाली विधाओं का विकास करना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा पद्धति में तो हम अपने मस्तिष्क का केवल 0.01 प्रतिशत भाग ही प्रयोग कर पाते हैं और शेष को कैसे प्रयोग करना है इसके लिए हमें उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाता। ऐसे में उन्होंने मैमोरी बढाने के लिए 16 घण्टे के प्रशिक्षण से जादू जैसे परिणाम देने की बात कही और उसके अचूक नमूने भी प्रस्तुत किए जिसमें 10वीं कक्षा के मास्टर नीतिश तथा मास्टर मनोज ने 100 शब्दों को केवल मात्र सुनकर उनसे सम्बन्धित सभी सवालों का अचूक उत्तर दिये और यहां तक की 10वीं कक्षा की विज्ञान के प्रथम 100 पृष्ठों से पूछे गए सवालों का भी अचूक उत्तर देकर उपस्थित सैंकडों अभिभावकों विद्यार्थियों को दाँतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। लगभग 2 घंटे चले इस सेमिनार में अभिभावकों ने तथा विद्यार्थियों ने जमकर आनंद लिया। मेंटर सूरज मैहता ने वैदिक गणित के माध्यम से अनेकों जोड़, गुणा, भाग, वर्ग तथा क्यूब के सवालों को सैंकण्डों में हल करके जब दिखाया तो उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में कहा कि मान गए उस्ताद। इस अवसर पर बोलते हुए मैमोरी 'एनÓ एम टीम के प्रवक्ता विशाल वत्स ने कहा कि एचपीएस के माध्यम से उनका यह लक्ष्य रहेगा कि इस क्षेत्र में आने वाले दिनों में आईएएस की बाढ से जाए और यह क्षेत्र एचपीएस के सपनों के अनुरूप विचारों से भी तीव्र गति में शिक्षण मुहैया करवाने के उद्देश्यों की भांति अग्रसर हो। माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ आरम्भ हुए इस सेमिनार में अभिभावकों में से डा. योगेश गुप्ता ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज के सेमिनार से उन्हें लगा है कि जिस प्रकार वे एक बैंच पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करते रहे हैं आज उनके बच्चे एचपीएस में उस लीक से हटकर केवल साक्षर नहीं होंगे अपितु जीवन में सक्षम बनेंगे। चार्टड एकाउण्टैंट एम. एल. ग्रोवर ने कहा कि प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए एचपीएस का यह प्रयास सराहणीय है तथा इसे अभिभावकों के लिए भी शुरू किया जाए। क्रियात्मक शिक्षण के लिए विख्यात नरेश शर्मा ने कहा कि सर्वांगीन विकास की जो बात हम अक्सर करते हैं उसके लिए ऐसे प्रयोगों का लागू होना अति आवश्यक है और एचपीएस इसके लिए बधाई का पात्र है। मुख्याध्यापक सुलतान सिंह वर्मा ने कहा कि एचपीएस का आज का यह सेमिनार देखकर लगता है कि अब बच्चों को कोटा, चण्डीगढ़ अथवा दिल्ली आदि जाने की जरूरत नहीं क्योंकि एचपीएस अपनी कथनी करनी के अनुरूप बच्चों के विकास के लिए पूर्ण से सेवारत है। महेश शास्त्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूली शिक्षा के इलावा भी बच्चों के अंदर जो सीखने की ललक रहती है तथा अपने समय का सदुपयोग करने की जो जिद्द बनी रहती है वह पूरी कैसे हो सकती है तथा उसके लिए ऐसी अनूठी शिक्षण विधा का एचपीएस ने योजनाबद्ध करके बच्चों को सकारात्मक सोच बनाने का भी कार्य किया है। आचार्य रमेश सचदेवा ने कार्यक्रम का समापन करते हुए कहा कि आज के पाठ्यक्रम बहुत ज्यादा नहीं है क्योंकि बच्चों की स्मरण शक्ति का सदुपयोग नहीं हो पाता है इसलिए एचपीएस केवल बच्चों को ही नहीं अपने सभी अध्यापकों को भी यह प्रशिक्षण दिलवाएगा तथा प्रयास रहेगा कि बच्चे अध्यापक वर्ग इस प्रशिक्षण को लेकर अपने पाठ्यक्रम के बोझ से तो मुक्त हो ही साथ-ही-साथ सीबीएसई की सीसीई प्रणाली का पूरा-पूरा लाभ ले सके और उसका सर्वांगीण विकास हो सके। कार्यक्रम के अंत में मैमोरी 'एनÓ एम की टीम के सभी सदस्यों को डा. प्रेम चंद सचदेवा मैमोरियल समिति की ओर से महेन्द्र सचदेवा, डा. योगेश गुप्ता, एम.एल ग्रोवर सुलतान सिंह वर्मा की ओर से स्ृमृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

झगड़े में महिला सहित सात घायल

डबवाली-उपमण्डल के गांव कालुआना में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में महिला सहित सात लोगों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार कालुआना निवासी घायल रवि कुमार ने बताया कि वह दिवाली वाले दिन उसका अपने पड़ोसी के साथ किसी बात को लेका झगड़ा हो गया था उस दिन पंचायत ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाकर मामला सुलझा दिया था। लेकिन रविवार रात 8 बजे के करीब जब वह अपने घर जा रहा था तो उनके पड़ोसी रोहताश, राजू, छिन्द्रपाल, सन्दीप, मांगे राम, राकेश ने उसे घेर लिया और तेजधार हथियारों से हमला कर उसे घायल कर दिया। उसके शोर मचाने पर जब उसके परिजन उसे बचाने हेतु आए तो उन्होंने उसकी माता लिछमा देवी, पिता पृथ्वीराज भाई कपिल कुमार तथा मामा का लड़का सुनील कुमार निवासी गांव खारियां जो कि मिलने हेतु आया हुआ था को तेजधार हथियारों से हमलाकर घायल कर दिया तभी पड़ोस में रहने वाले देवी लाल अन्य लोगों ने उन्हें छुड़ाया और घायल अवस्था में उपचार हेतु डबवाली के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने कपिल सुनील की गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा रैफर कर दिया। उधर दूसरे पक्ष के रोहताश तथा राजू पुत्र दयाला राम के भी घायल होने का समाचार मिला है। लेकिन उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया। इस झगड़े की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस दोनों पक्षों के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Plenty of sex means longer lives for men!

London, Nov 08(ANI): An active sex life is the key to a longer life for men only if they are faithful to their partners, a new research has found.
Italian medical researchers have found that a healthy sex life means fewer cardiovascular problems for men.
"What was evident from the research was that men who had active sex lives and were faithful to their partners had fewer cardiovascular complaints and lived longer," the Telegraph quoted Emmanuele Jannini, coordinator of the research, as saying.
"Increased sexual activity produces more testosterone, which leads to less depression and a better cardiovascular performance which means an improved metabolism," said Jannini.Jannini said the study has revealed that those who were unfaithful had a poor cardiovascular performance because they were "also coping with the increased stress of their infidelity."
She said that an increased amount of testosterone produced during sex was good for men because it burned off excess sugars and reduced the risk of heart disease.
"People who have diabetes especially benefit from a healthy sex life and an active sex life also helps avoid prostate problems for men," she added.
The Italian Society of Sexual Medicine carried out the study. (ANI)

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP