डबवाली - आज स्थानीय चौटाला सड़क पर यहां से लगभग चार किलोमीटर दूर गां
व शेरगढ़ के पास जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा दो निर्माणों को अवैध करार देते हुए जेसीबी मशीन द्वारा गिरा दिया गया। इस मौके पर जिला नगर योजनाकार अधिकारी बसंत हुड्डा ,ड्यूटी मजिस्ट्रेट हरिओम बिश्नोई, थाना शहर प्रभारी विक्रम नेहरा पुलिस बल के साथ उपस्थित थे। इस मौके पर बसंत हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि गिराए गए निर्माणों में दविन्द्र कुमार व दिनेश कुमार पुत्र जगदीश चन्द्र की तीन दुकानें और गोपाल दास वेद प्रकाश द्वारा भूखंड पर की गई चारदिवारी शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि अवैध निर्माणों को लेकर चलाया जा रहा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी सम्पति पर जितने भी अवैध निर्माण किये गये हैं उन सबको वहां से हटाने के लिए विभाग द्वारा नोटिस भेज दिये गये हैं। उन्होंने इस में शामिल विभिन्न धार्मिक स्थलों के संचालकों को अपील की है कि वे शीघ्र ही इस बारे मे साकारत्मक रूख अपनाते हुए विभाग से सहयोग करें। उन्होंने आम लोगों को यह भी चेताया है कि वे अवैध रूप से बनाई जा रही कलोनियों में प्लाट आदि खरीदने में सकोंच करें।
