डबवाली- उपमण्डल के गांव पन्नीवाला मोरिका में पुरानी रंजिश को लेकर हुए आपसी झगड़े में भतीजे ने अपनी वृद्ध चाची को कस्सी मारकर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पन्नीवाला मोरिका निवासी घायल 60 वर्षीय लखवीर कौर पत्नी मुखत्यार ङ्क्षसह ने बताया कि उनके जेठ दर्शन ङ्क्षसह के परिवार से पुरानी रंजिश चल रही है। जिसका उन पर थाना सदर में धारा 326 के तहत अभियोग भी दर्ज है। इस अभियोग के सिलसिले में मेरे जेठ के बेटे मक्खन ङ्क्षसह को पूछताछ हेतु पुलिस गिरफ्तार कर बीती रात थाना ले गई उसी रंजिश को लेकर आज प्रात: 7 बजे के करीब मेरा जेठ दर्शन ङ्क्षसह अपने बेटे चरणजीत ङ्क्षसह व बेटी सर्वजीत कौर के साथ मेरे घर जबरदस्ती घुस कर तोडफ़ोड़ की। जब मैंने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो चरणजीत ङ्क्षसह ने वहां पर पड़ी कस्सी उठाकर मेरे पर वार कर दिया। जिससे मेरी आँख के ऊपर के हिस्से में चोट आई है। वह मुझे घायल कर घटनास्थल से फरार हो गए।
झगड़े का शोर सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गए तथा मुझे उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया।
प्राप्त जानकारी अनुसार पन्नीवाला मोरिका निवासी घायल 60 वर्षीय लखवीर कौर पत्नी मुखत्यार ङ्क्षसह ने बताया कि उनके जेठ दर्शन ङ्क्षसह के परिवार से पुरानी रंजिश चल रही है। जिसका उन पर थाना सदर में धारा 326 के तहत अभियोग भी दर्ज है। इस अभियोग के सिलसिले में मेरे जेठ के बेटे मक्खन ङ्क्षसह को पूछताछ हेतु पुलिस गिरफ्तार कर बीती रात थाना ले गई उसी रंजिश को लेकर आज प्रात: 7 बजे के करीब मेरा जेठ दर्शन ङ्क्षसह अपने बेटे चरणजीत ङ्क्षसह व बेटी सर्वजीत कौर के साथ मेरे घर जबरदस्ती घुस कर तोडफ़ोड़ की। जब मैंने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो चरणजीत ङ्क्षसह ने वहां पर पड़ी कस्सी उठाकर मेरे पर वार कर दिया। जिससे मेरी आँख के ऊपर के हिस्से में चोट आई है। वह मुझे घायल कर घटनास्थल से फरार हो गए।
झगड़े का शोर सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गए तथा मुझे उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया।