IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

बुधवार, 14 जुलाई 2010

गहरे कुऐं में मिट्टी का तोंदा गिरने से राज मिस्त्री की दर्दनाक मौत

डबवाली-उपमण्डल के गांव लखुआना में आज दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब 25 से 30 फुट गहरे कुऐं में मिट्टी का तोंदा गिरने से राज मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके साथ कुऐं में कार्य कर रहे दोनों मजदूर तो स्वयं कुऐं से बाहर निकलने बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी अनुसार उपमण्डल के गांव लखुआना निवासी भागीरथ पुत्र अमीं लाल डांगी के खेत में कुऐं को पक्का करने का कार्य कर रहे थे कि उपरोक्त घटना घट गई। जिसमें से दो मजदूर तो स्वयं के प्रयासों से कुऐं से बाहर आ गए परन्तु मिस्त्री कुऐं में ही फंस गया। कुऐं से बाहर आए मजदूरों ने शोर मचाकर आस-पास के खेतों में कार्य कर रहे लोगों को एकत्रित किया तथा बचाव कार्य हेतु गांव में सूचित किया। तत्पश्चात वहां उपस्थित लोगों ने कुऐं में फंसे मिस्त्री को बाहर निकालने का प्रयास किया परन्तु मिट्टी का एक ओर तोंदा गिरने से मिस्त्री को बाहर निकालने में वह सफल नहीं हो पाए। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, हस्पताल से चिकित्सकों की टीम, दमकल के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा तुरन्त प्रभाव से तीन जेसीबी मशीनों तथा टै्रक्टरों की सहायता से बचाव कार्य शुरू करवा दिया। कुऐं से बच कर बाहर आए मजदूरों गुरमेल सिंह पुत्र अजायब सिंह तथा गुरदीप सिंह पुत्र जंग सिंह निवासी गांव गिद्दडख़ेड़ा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि वह मिस्त्री मेजर सिंह पुत्र पिल्ला सिंह राठ निवासी गांव गिद्दडख़ेड़ा के साथ पिछले दो दिनों से कुऐं को पक्का करने का कार्य कर रहे थे। आज उन्होंने प्रात: से चिनाई करनी आरम्भ की थी कि करीब साढ़े 12 बजे कार्य के दौरान मिट्टी का तोंदा गिरने से वह कुऐं में फंस गए। वह तो निकलने में सफल रहे परन्तु मिस्त्री मेजर सिंह को वह बाहर नहीं निकाल पाए। उन्होंने बताया कि उन्होंने उसके धड़ तक तो मिट्टी हटाई परन्तु मिट्टी का एक ओर तोंदा गिरने से वह उसे निकालने में कामयाब नहीं हुए। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में नायब तहसीलदार हरि औम बिश्रोई, कानूनगो हरजन्ट सिंह, पटवारी रमेश कुमार लखुआना, बी. डी. ओ. दफ्तर से गुरदेव सिंह, शहर थाना प्रभारी बाबू लाल एवं सदर के एसआई रतन सिंह अपने दल बल के साथ तथा स्थानीय सिविल हस्पताल से डॉ. बलेश बांसल के नेतृत्व में चार सदस्यी टीम जिसमें फार्मासिस्ट सतीश कुमार, वार्ड इंचार्च शेर सिंह, चालक कृष्ण कुमार के साथ ऐम्बूलैंस सहित घटना स्थल पर पहुंचे। उधर सूचना मिलते ही शाह सतनामजी ग्रीनएस वैल्फेयर के सेवादार भी घटनास्थल पर पहुंच गए तथा राहत कार्य शुरू कर दिया। बचाव कार्य में लगे लोगों द्वारा लगभग साढ़े 5 बजे के करीब मिस्त्री को कुऐं से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पहली बारिश की बौछार भी सहन नहीं कर पाई, इसी माह बनकर तैयार हुई गली

डबवाली- स्थानीय आदर्श नगर, वार्ड नम्बर 12 की गली नम्बर 1 इसी माह बनकर तैयार हुई तथा पहली बारिश की बौछार भी सहन नहीं कर पाई। गली वासियों विजय कुमार मुरेजा, भीमसेन बिश्रोई, राजा राम, ठाकुर दास मिढा, भारत भूषण वधवा, वरिन्द्र सेठी ने संयुक्त रूप से बताया कि उनकी गली का निर्माण कार्य पिछले माह से चल रहा था जो कि इसी माह के प्रथम सप्ताह ही पूरा हुआ था। मानसून की पहली बारिश के साथ ही गली बैठ गई तथा उसमें जगह - जगह गहरे गढ्ढे हो गए। जो हादसों को निमन्त्रण दे रहे हैं। गली वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि गली के निर्माण में ठेकेदार द्वारा लापरवाही की गई है तथा इन्टरलॉङ्क्षकग ब्रिक्स भी टूटनी शुरू हो गई हैं। उन्होंने बताया कि पहली बारिश के साथ ही गली जगह - जगह बैठ गई तथा उसमें गहरे गढ्ढे हो गए। जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के पास जरुरत के अनुसार पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है--रजिनीकांथन

सिरसा, 14 जुलाई: जिला प्रशासन द्वारा जिला के सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के पास जरुरत के अनुसार पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। इस संदर्भ में जिला उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन ने आज सभी अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक खाद्य सामग्री व अन्य जरुरी चीजें पहुंचाई जाने के प्रबंधों को सुनिश्चित किया।
उन्होंने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा मिट्टी का तेल सप्लाई किया जा रहा है। इसके साथ-साथ स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जिसमें डेरा सच्चा सौदा, व्यापार संगठन, गुरुद्वारा कमेटियां व अन्य के सहयोग से खाने के पैकेट व दूध आदि भी पहुंचाएं जा रहे है। सभी गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ड्यूटी लगाई गई है, जो संबंधित गांवों में बीमार व्यक्तियों को नि:शुल्क दवाईयां दे रही है। इसके साथ-साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी प्रकार की महामारी आदि ना फैले, जिस पर विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पीने के पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए टैंकर आदि की व्यवस्था की गई है, जो लोगों की जरुरत अनुसार संबंधित गांवों में पानी की सप्लाई कर रहे है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पशुधन को भी बीमारियों से बचाने के लिए पशुपालन विभाग की टीम गठित की गई हैै जो निरन्तर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जा रही है। उन्होंने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। जिला में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सेना बुलाई गई है जो निरन्तर घग्घर नदी के बांध में हुए कटों को पाटने का काम कर रही है। इसके साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाए लगातार प्रशासन और सेना का साथ दे रही है।
उन्होंने बताया कि जिला में तीन दर्जन से भी अधिक गांवों की लगभग 20 हजार एकड़ भूमि बाढ़ से प्रभावित हुई है जिनमें नेजाडेला कलां, नेजाडेला खुर्द, फरवाई कलां, फरवाई खुर्द, पनिहारी, बुर्ज कर्मगढ़, लहंगेवाला, किराड़कोट, बुढ़ाभाणा, बनसुधार, मल्लेवाला, चामल, रंगा, नागोकी, मुसाहिबवाला, झोरडनाली, केलनियां, मीरपुर, अहमदपुर, फिरोजाबाद, ढाणी सतनाम सिंह, नगराना, रानियां की भूमि शामिल है। उन्होंने बताया कि गांवों में जरुरत के मुताबिक बांध आदि बनाने के लिए जेसीबी की मशीने दी गई है। जिला में तीन दर्जन से भी अधिक जेसीबी मशीनों को इस कार्य के लिए लगाया गया है। इसके साथ-साथ मिट्टी भरने के लिए बैग दिए गए है। जिला प्रशासन द्वारा सभी बाढ़ प्रभावित गांवों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर तैनात किया गया है जो अपनी टीम के साथ गांव में ही बैठे हुए है और बाढ़ बचाओ प्रबंधों की निगरानी कर रहे है। इसके साथ-साथ ये नोडल अधिकारी संबंधित गांवों में बाढ़ बचाओ के कार्यकरवाने के साथ-साथ निरन्तर जिला प्रशासन से संपर्क बनाए हुए है और संबंधित गांव के लोगों को जरुरत के अनुसार आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करवा रहे है।
उन्होंने बताया कि जिला में किसी प्रकार से यातायात बाधित न हो इसके लिए भी लोक निर्माण के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे सड़कों आदि की मरम्मत एवं बाढ़ से प्रभावित सड़कों की देखरेख कर उन्हें दुरुस्त करवाने का कार्य करें। इस संबंध में चंडीगढ़ से लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव आईएएस श्री वी. राजाशेखर ने भी विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर निर्देश दिए कि अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि जिला में कहीं भी यातायात बाधित न हो। यदि किसी सड़क पर बाढ़ का पानी भरा है तो उसका वैकल्पिक रास्ता बिना किसी देरी के लोगो को तैयार करके दे। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को भी सचेत किया कि वे अपने बिजली घरों को पानी से बचाकर गांव में निरन्तर बिजली की सप्लाई सुनिश्चित करे।
उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे घग्घर के तटबंधों पर न जाए और न ही अपने बच्चों को जाने दे। घग्घर के तटबंधों पर पुलिस की गश्त जारी है। इसके साथ-साथ उन्होंने लोक निर्माण के अधिकारियों से कहा कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पडऩे वाले सड़कों के पुलों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करे और यह भी सुनिश्चित करे कि जहां से ज्यादा पानी आ रहा है उन पुलों से धीमी गति में वाहन गुजरे। उन्होंने आज पूरी प्रशासनिक एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ फिरोजाबाद, रानियां, ढाणी सतनाम सिंह और अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के गांवों का दौरा किया। उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी, उपमंडल अधिकारी नागरिक श्री एस.के जैन, बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता व सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता थे।

गृह राज्यमंत्री के अनुज ने आज बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया

सिरसा,14 जुलाई: गृह राज्यमंत्री के अनुज एवं कांग्रेसी नेता श्री गोबिंद कांडा ने आज बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने बाजेकां गांव में रंगोई नाला के तटबंध मजबूत करने के लिए 50 हजार रुपए की राशि नकद दी और कहा कि प्रशासन और सरकार द्वारा हर जरुरत की चीज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने नेजाडेला कलां गांव में भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौैरा किया और लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी।
उन्होंने कहा कि बाढ़ से पीडि़त लोगों की जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जा रही है। सभी गांव में खाद्य वस्तुओं एवं अन्य जरुरतमंद सामान मुहैया करवाया जा रहा है फिर भी अगर किसी गांव के लोगों को जरुरत पड़े तो वे गांव में ही नियुक्त नोडल अधिकारी से संपर्क करे या वे उनसे भी संपर्क कर सकते है। बाढ़ की इस घड़ी में किसी प्रकार की दिक्कत लोगों को नहीं होने दी जाएगी। उनके साथ सूरत सैनी, अमन सर्राफ व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

बाढ़ से प्रभावित लोगों को निशुल्क लंगर सेवा के साथ-साथ दवाईयां और अन्य जरुरी वस्तुएं मुहैया

सिरसा, 14 जुलाई: गृह उद्योग एवं खेल राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा और आढ़ती एसोसिएशन की तरफ से स्थानीय अनाज मंडी के किसान रैस्ट हाऊस में निशुल्क लंगर सेवा के साथ-साथ दवाईयां और अन्य जरुरी वस्तुएं बाढ़ से प्रभावित लोगों को निशुल्क मुहैया करवाई जा रही है।
यह जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता श्री गोबिंद कांडा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति स्थानीय अनाज मंडी के किसान रैस्ट हाऊस से किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकता है। इसके साथ-साथ इस लंगर सेवा केंद्र द्वारा मोबाईल सेवा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति गोबिंद कांडा के मोबाईल नंबर 92155-00009,लक्ष्मण के मोबाईल नंबर 98125-40999 पर सपंर्क कर सकते है। इसके अलावा पवन कंदोई जिनका मोबाईल नंबर 92152-00512 पर भी संपर्क करके किसी भी जरुरत की चीज को मंगवाया जा सकता है। इनके अलावा कोई भी व्यक्ति पवन बजाज (94162-15958), सुशील कंदोई (94160-48774), 94160-45474 तथा निर्मल चंद कांडा (92152-32671) पर संपर्क करके किसी भी प्रकार की खाद्य वस्तु दूध व अन्य प्रकार की सामग्री मंगवा सकता है। उन्होंने बताया कि इन वस्तुओं के लिए किसी प्रकार का शुल्क व पैसे आदि नहीं लिए जाएंगे। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे इस लंगर सेवा में ज्यादा से ज्यादा बाढ़ पीडि़त लोगों की लंगर सेवा से सहायता करवाएं।

हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में एमबीए की 250 सीटों पर दाखिले के लिये आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि बड़ी

चंडीगढ़,14 जुलाई- गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में एमबीए की 250 सीटों पर दाखिले के लिये आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि को बढ़ïïाकर 19 जुलाई,2010 कर दी गई है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एमएल रंगा ने बताया कि अब इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन 19 जुलाई,2010 तक हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के एमबीए प्रोग्राम में केवल उन्हीं आवेदकों को दाखिला दिया जाएगा, जिन्होंने केट-2009 परीक्षा में भाग लिया है। यह परीक्षा आईआईएम, अहमदाबाद ने आन-लाईन आयोजित की थी।
कुलसचिव प्रो आरएस जागलान ने बताया कि आवेदनकर्ता हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में 20 जुलाई 2010 को होने वाली पहली काउसलिंग में भाग ले सकता है। यह काउंसलिंग प्रात: 10 बजे आयोजित की जाएगी। इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश प्रपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यूड़ब्ल्यूडब्ल्यू.जीजेयूएसटी.एसी.इन से डाउनलोड करके या विश्वविद्यालय की शैक्षणिक शाखा से प्राप्त करके 19 जुलाई,2010 सायं 5 बजे तक निदेशक, हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं ।
प्रो एससी कुण्डू, निदेशक एवं अधिष्ठïाता, हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस ने बताया कि सामान्य श्रेणी के विद्यार्थी 300 रुपये तथा हरियाणा के एससी, बीसी व अपंग श्रेणी के विद्यार्थी 75 रुपये देकर आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि केट-2009 के स्कोर के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी और विद्यार्थियों को काउंसलिंग व दाखिले के लिए बुलाया जाएगा। प्रो कुण्डू ने बताया कि विभाग में 250 सीटों के इलावा कश्मीरी विस्थापितों के लिए भी एक अतिरिक्त सीट निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट देख सकते हैं।

26 शोधार्थियों को पीएच.डी. डिग्री प्रदान करने के लिए योग्य घोषित किया

चंडीगढ़, 14 जुलाई-कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के परीक्षा नियन्त्रक श्री यशपाल गोस्वामी ने बताया कि 26 शोधार्थियों को पीएच.डी. डिग्री प्रदान करने के लिए योग्य घोषित किया गया है। जिन विद्यार्थियों को चयनित किया गया है उनमें लोक प्रशासन विभाग से अनूप सिंह, समाजशास्त्र विभाग से कदम इबोतोम्बी सिंह एवं कुलदीप सिंह, एजूकेशन विभाग से बलजिंद्र सिंह, कंवर शक्ति सिंह, एवं स्वैन बैशनब चरन, फिजिकल एजूकेशन से प्रवीन कादयान, राजेश बूरा एवं प्रवीन कुमार, विधि विभाग से जगत सिंह चांदपुरी, जगदीश चन्द्र खेत्रपाल एवं विजय कुमार, संगीत विभाग से ज्योतसना, संस्कृत विभाग से प्रयाग दत्त शर्मा, पंजाबी विभाग से मंजीत कौर, हिन्दी विभाग से नूतन, विनोद कुमार एवं सोनिका, प्रबन्धन विभाग से रचना एवं स्मृतिधर, टूरिज्म एवं होटल मैनेजमेंट से संदीप मलिक, भौतिकी विभाग से विनोद कुमार, भू-भौतिकी से सुमेर चोपडा, कम्प्यूटर सांईस एवं एप्लीकेशन विभाग से अशीष जौली, जियोलोजी विभाग से नरेश कुमार एवं बायो-टैक्रोलोजी विभाग से राकेश कुमार शामिल हैं।

विकलांगों के कल्याणार्थ राज्य पुरस्कार 2010-11 के लिए आवेदन आमंत्रित

चंडीगढ़,14 जुलाई- हरियाणा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने विकलांगों के कल्याणार्थ राज्य पुरस्कार 2010-11 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
समाज कल्याण मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष विकलांग व्यक्तियों एवं विकलांग कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों, जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में श्रेष्ठï योगदान दिया हो, को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि कर्मचारी/स्वरोजगारकर्ता, विकलांगों के नियोक्ता तथा विकलांगों के प्लेसमैंट अधिकारी पुरस्कारों की श्रेणी में शामिल हैं। पुरस्कार स्वरूप 3,000 से 10,000 रुपये नकद व प्रमाण पत्र दिया जाता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य के सरकारी/अर्धसरकारी व स्वायत्त संस्थानों के उत्कृष्टï विकलांग कर्मचारी अपने आवेदन नियोक्ता की सिफारिशों के साथ, स्वरोजगार चलाने वाले विकलांग व्यक्ति अपने आवेदन सम्बन्धित जिला उपायुक्तों की सिफारिशों के साथ तथा विकलांगों के नियोक्ता एवं प्लेसमैंट अधिकारी के आवेदन श्रम आयुक्त हरियाणा की सिफारिशों के साथ भेजे जाने चाहिए।
आवेदन 30 सितम्बर,2010 तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हरियाणा, एससीओ 68-70, सैक्टर 17-ए, चंडीगढ़ कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए। निर्धारित आवेदन प्रोफार्मा सम्बन्धित जिला समाज कल्याण अधिकारी या मुख्यालय चंडीगढ़ कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।

हरियाणा पुलिस ने लूट के सम्बन्ध में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

चंडीगढ़,14 जुलाई- हरियाणा पुलिस ने भिवानी जिले के गांव चिडिय़ा के पैट्रोल पम्प व लोहारू पैट्रोल पम्प पर गत मास हुई लूट के सम्बन्ध में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में चिडिय़ा के योगेश पुत्र सतबीर सिंह व मदनहेडी के प्रदीप व संदीप शामिल हैं। पूछताछ के दौरान योगेश ने बतलाया कि दिनांक 23-24 जून की रात को चिडिय़ा पैट्रोल पम्प से लूट की थी, जो इनोवा गाड़ी लूट के दौरान प्रयोग की थी, वह गाड़ी मदीना के टीनु ने साथियों सहित गुडगांव से लूटी थी, इसी गाड़ी से दिनांक 24-25 जून की रात को लोहारू-पिलानी रोड़ पैट्रोल पम्प पर कार लूट करके ले गये थे उन्होंने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ प्रथम भिवानी ने गत रात्रि तालु जताई चौक जीन्द रोड पर हथियारों से लैस तीन युवकों को वाहन लूटने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक रिवालर 38 बोर देशी 3 कारतूस, सरिया लोहा राड, टार्च व अमित के कब्जा से एक मोटर साईकल सी.बी.जैड डी.एल.4 एस.ए.ई-3856 जो विकासपुरी दिल्ली से चोरी की थी, बरामद की गई है। जिनमें रामकेश वासी मदनहेडी, जोगेन्द्र उर्फ जितेन्द्र व अमित वासी खरखौदा संलिप्त थे।
गहन पूछताछ के दौरान दोषी रामकेश व जोगेन्द्र उर्फ जितेन्द्र ने बतलाया कि दिनांक 3.3.2010 को पेशी के बाद वापिस सफीदों अदालत से सोनीपत जेल जाते हुए जीन्द पुलिस की वैन से पुलिस हिरासत से भागे थे। रामकेश व जोगेन्द्र के खिलाफ हिसार, सोनीपत व जीन्द में कई हत्या के मुकदमे दर्ज हैं।
क्रमांक-2010

बाढ़ से जिले के तीन दर्जन से भी अधिक गांवों की 20 हजार एकड़ में खड़ी फसलों को नुकसान

चंडीगढ़,14 जुलाई- सिरसा जिले में बाढ़ से जिले के तीन दर्जन से भी अधिक गांवों की 20 हजार एकड़ में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के पास जरुरत के अनुसार पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सेना बुलाई गई है जो निरन्तर घग्घर नदी के बांध में हुए कटों को पाटने का काम कर रही है। जिला प्रशासन द्वारा जनता से घग्घर के तटबंधों पर न जाने की अपील की गई है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा मिट्टी का तेल सप्लाई किया जा रहा है। इसके साथ-साथ स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जिसमें डेरा सच्चा सौदा, व्यापार संगठन, गुरुद्वारा कमेटियां व अन्य के सहयोग से खाने के पैकेट व दूध आदि भी पहुंचाएं जा रहे है।
सभी गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ड्यूटी लगाई गई है, जो संबंधित गांवों में बीमार व्यक्तियों को नि:शुल्क दवाईयां दे रही है। इसके साथ-साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी प्रकार की महामारी आदि ना फैले, जिस पर विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पीने के पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए टैंकर आदि की व्यवस्था की गई है, जो लोगों की जरुरत अनुसार संबंधित गांवों में पानी की सप्लाई कर रहे है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पशुधन को भी बीमारियों से बचाने के लिए पशुपालन विभाग की टीम गठित की गई हैै जो निरन्तर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जा रही है। उन्होंने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसके साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाए लगातार प्रशासन और सेना का साथ दे रही है।
उन्होंने बताया कि जिला में तीन दर्जन से भी अधिक गांवों की लगभग 20 हजार एकड़ भूमि बाढ़ से प्रभावित हुई है जिनमें नेजाडेला कलां, नेजाडेला खुर्द, फरवाई कलां, फरवाई खुर्द, पनिहारी, बुर्ज कर्मगढ़, लहंगेवाला, किराड़कोट, बुढ़ाभाणा, बनसुधार, मल्लेवाला, चामल, रंगा, नागोकी, मुसाहिबवाला, झोरडनाली, केलनियां, मीरपुर, अहमदपुर, फिरोजाबाद, ढाणी सतनाम सिंह, नगराना, रानियां की भूमि शामिल है। उन्होंने बताया कि गांवों में जरुरत के मुताबिक बांध आदि बनाने के लिए जेसीबी की मशीने दी गई है। जिला में तीन दर्जन से भी अधिक जेसीबी मशीनों को इस कार्य के लिए लगाया गया है। इसके साथ-साथ मिट्टी भरने के लिए बैग दिए गए है। जिला प्रशासन द्वारा सभी बाढ़ प्रभावित गांवों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर तैनात किया गया है जो अपनी टीम के साथ गांव में ही तैनात है और बाढ़ बचाओ प्रबंधों की निगरानी कर रहे है। घग्घर के तटबंधों पर पुलिस की गश्त जारी है।

बरसात के बाद शहर की जल निकासी पूरी तरह ठप

सिरसा, 14 जुलाई। शहर में दो दिन पहले हुई मानसून की बरसात के बाद शहर की निकासी पूरी तरह ठप हो गई है और जिन इलाकों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है वहां पर बीमारियां फैल रही है। शहर के नौहरिया बाजार की गली सांडशाला वाली में अपाहिज आश्रम के पीछे स्थित मंदिर के सामने सीवर का जहरीला और गंदा पानी पिछले तीन चार दिनों से लगातार जमा हुआ है इस पानी के कारण यहां के आसपास के लोगों का जीवन नर्क हो गया है। गंदे पानी में बीमारी पैदा करने वाले मच्छरों की भरमार है और सारा वातावरण बदबूदार होने से लोगों को अपने घरों में बैठना तक दुभर हो गया है। इस संबंध में इसी गली के निवासी श्रीश्री गोपाल शास्त्री ने जनस्वास्थ्य विभाग को लिखित शिकायत दी है लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद इस पानी की निकासी के लिए कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है। आज गली वासियों ने मंदिर के मुख्यद्वार पर भरे पानी को दिखाते हुए बताया कि मामूली बूंदाबांदी से यहां यह हालात पैदा हो जाते हैं और यदि मूसलाधार बारिस हो जाए तो सीवर का पानी घरों की रसोई तक पहुंच जाता है। श्री शास्त्री ने बताया कि वे आज ही सारे मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री को ईमेल से प्रेषित कर रहे हैं और जिला उपायुक्त को भी पूरी स्थिति से अवगत करवाया जाएगा।

कहां हैं भारत बंद वाले लोग : सावन सिंह

सिरसा,14 जुलाई। विश्वव्यापी मंहगाई और अन्य मुद्दों पर रोजाना प्रांतबंद, देश बंद करवाकर लोगों को परेशान करने वाले राजनैतिक दल प्रदेश में आई बाढ़ को लेकर जरा भी चिंतित नहीं है और हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ.भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूरे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करके पीडि़त किसानों से हमदर्दी जता रहे हैं। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सावन सिंह ने ओटू में घग्गर नदी पर अपने सैंकड़ों साथियों के साथ किसानों की मदद करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि यह बाढ़ प्राकृतिक आपदा है तथा इस पर राजनीति करने की बजाए पीडि़त लोगों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कल तक भारत बंद के लिए सड़कों पर उतरने वाले लोग अपने बाढ़ से ग्रस्त क्षेत्र में किसी भी एक भी किसान की मदद के लिए घर से बाहर नहीं निकल रहा। उन्होंने कहा कि केवल ड्राईंग रूम में बैठकर थोथी ब्यानबाजी करके लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। सावन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार ने 1 हजार करोड़ रूपए की आर्थिक मदद की मांग की है और उन्होंने स्पैशल गिरदावरी के आदेश जारी करके किसानों को मदद पहुंचाने की पहल की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अम्बाला से लेकर सिरसा तक पूरे क्षेत्र का समूचित दौरा करके बाढ़ से हुए नुक्सान का सही आंकलन जुटा कर केंद्र सरकार को भेज दिया है।
जिलाउपाध्यक्ष ने जरा-जरा सी बात पर दुकानें बंद करवाने वाले लोगों से अपील की कि अब उन्हें बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए भी आगे आना चाहिए और पीेडि़तों के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए काम करना चाहिए। सावन सिंह ने जिला प्रशासन की भी प्रशंसा की और कहा कि प्रशासन की सर्तकता के कारण ही सिरसा जिला के आबादी वाले इलाकों में बाढ़ का पानी नहीं आया और कृषि क्षेत्र का भी कम से कम नुक्सान होने दिया गया है। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ने फिर अपील की कि इस मुद्दे पर सभी राजनैतिक दलगत भावना से ऊपर उठकर पीडि़तों की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं लगातार घग्गर के किनारों पर लोगों के साथ काम में हाथ बंटा रहे हैं।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP