IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

बुधवार, 1 जून 2011

TALWANDI, ATWAL, BIBI GULSHAN AND CHAUTALA VISIT BADAL FAMILY TO CONDOLE THE DEMISE OF SURINDER KAUR BADAL

Badal (Muktsar)Senior Akali leader and SGPC Chief Jathedar Jagdev Singh Talwandi, Congress MP Mr. Mohinder Singh Kaypee, former Lok Sabha Deputy Speaker Mr. Charanjit Singh Atwal, Members Parliament Bibi Paramjit Kaur Gulshan, Mr. Sher Singh Ghubaya, INLD MLA from Haryana Mr. Abhay Chautala, Speaker Punjab Vidhan Sabha Mr. Nirmal Singh Kahlon, former Minister Ch. Jagjit Singh were amongst the scores of prominent political leaders and religious personalities who visited village Badal to share their grief with the family on the untimely demise of Mrs. Surinder Kaur Badal.

Jathedar Talwandi was accompanied by his son Mr. Jagjit Singh Talwandi. Prominent amongst those who called on Punjab Chief Minister Mr. Parkash Signh Badal, Deputy Chief Minister Mr. Sukhbir Singh Badal, Member Parliament Mrs. Harsimrat Kaur Badal included former MLAs Mr. Chiranji Lal Garg, Mr. Gora Singh Tangwali, Ex PPSC Member Mr. Jaspinder Singh Jakhar, SAD Ex-servicemen Chief Mr. Gurjinder Singh Sidhu, Mr. Tarwinder Singh Marwaha from Delhi, Spokesman Editor S. Joginder Singh and Bibi Jagjit Kaur, Punjab Health System Corporation Vice Chairman Mr. Gurdeep Singh Brar, former MLA Mr. Surinder Dabur.

Vice Chancellor of GNDU Dr. Ajaib Singh and Vice Chancellor Dr. R.C. Sobti also share condolences with the bereaved family.

कप्तान साहब, कुछ करो क्यूं सोया है प्रशासन?

डबवाली (यंग फ्लेम )जिले में लूट पर लूट, हत्या पर हत्याएं हो रही हैं। हर तरफ हो रहे अपराधों ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर शांत समझे जाने वाले सिरसा जिले को किसकी नजर लग गई है। इससे भी बड़ी व हैरान करने वाली बात तो यह है कि हत्या व लूट की वारदातों को अंजाम देने वालों के चेहरों से पुलिस नकाब हटाने में कामयाब नहीं हो रही है। डबवाली में एक सप्ताह पूर्व एचडीएफसी बैंक के नजदीक 70 हजार की दिन-दिहाडे लूट, डबवाली के नजदीकी गांव पीपली में भी सौदागर सिंह की पत्नी व तीन बेटों की हत्या कर दी गई थी। हत्या की ये ऐसी घटनाएं हैं जिनके बारे में पुलिस को यह भी पता नहीं चल पाया है कि हत्याएं किसने की। ऐलनाबाद में 5 मई को दादी-पोती की हत्या कर दी गई। रानियां के गांव संगतपुरा में 23 मई की रात कृष्णा पत्नी प्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले 19 दिसंबर को शहर की अग्रसेन कॉलोनी क्षेत्र व कंगनपुर रोड पर दो अलग-अलग हिस्सों में महिला का शव मिला था। इसी प्रकार जिले में लूट की भी एक दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन पुलिस एक भी केस को हल नहीं कर पाई है। बीच-बीच में चोरी व चेन झपटने की घटनाएं भी होती रहती हैं। प्रदेश में सिरसा जिले की गिनती सबसे शांत जिले के रूप में होती है मगर पिछले कुछ माह में हुई आपराधिक घटनाओं ने लोगों को झकझोर दिया है। हर कोई अपने आप को न सिर्फ रात को बल्कि दिन में भी महफूज नहीं समझता। घर से निकलने से पहले महिलाएं दो बार सोचती है कि रास्ते में पता नहीं कब कोई लुटेरा या चेन झपटने वाला मिल जाए। बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद होने की बात कह रहा है मगर बार-बार हो रही वारदातों के कारण यह बात लोगों के गले नहीं उतर रही है। लोगों के जेहन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर अपराध करने के बाद अपराधी कहां चले जाते हैं। क्या पुलिस को कोई सुराग नहीं मिलता, इसके जरिए अपराधियों तक पहुंचा जा सके। अब लोगों में विश्वास बहाली व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को और अधिक सजगता से काम करना होगा। यदि समय रहते लोगों की सुरक्षा पुख्ता नहीं की गई तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि लोग सड़कों पर नहीं उतरेंगे।


पेशे से खिलवाड़, विश्वसनीय दाव पर

डबवाली (राजीव वढेरा)- सोमवार को डबवाली के सिविल अस्पताल में जो कुछ घटित हुआ उसे एक शर्मनाकघटना करार दिया जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। चिकित्सक और इस पेशे से जुड़े लोगों ने इस घटनाक्रम मेेेंंं पवित्र माने जाने वाले इस पेशे को जिस प्रकार शर्मसार किया, वह इस पेशे के जुड़े इतिहास का स्याह पन्ना बन गया है। पहले चिकित्सक पर अमर्यादित आचरण का आरोप, फिर स्वास्थ्य केंद्र से गर्भपात की किट मिलने के साथ साथ लोगों के स्वास्थ्य को कायम बनाये रखने के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई औषधियां कूड़ेदान से मिलने का दावा, उसके बाद सिविल अस्पताल में नर्सों की प्रधान और उसके साथियों द्वारा चिकित्सक की पिटाई ये सब ऐसी घटनाऐं हुई जिसे आम नागरिक के नजरिये देखा जाये तो उचित करार नहीं दिया जा सकता।
वर्तमान में चिकित्सक व इस पेशे से जुड़े लोगों को जीवनदान देने वाले भगवान के मानिंद माना जाता है। देव तुल्य इन लोगों का आचरण सोमवार को जनता ने सरेआम देखा। प्रोपोगंड़ा औषधियों के धड़ल्ले से प्रयोग और दवाईयों और लेब टेस्ट मे कमीशनखोरी के आरोपों के बाद इस चिकित्सक व नर्सों का इस तरह के आचरण के उपरांत चिकित्सक जगत एक बार फिर से जनता के कटघरे में है। इस बार भी उनकी विश्वसयनियता दाव पर है। बहरहाल हर तरफ से बेबस जनता विश्वास और अविश्वास के बीच देव तुल्यों के हाथों अपनी डोर थमाने को मजबूर है।
अध्यक्ष
प्रैस क्लब डबवाली

सरकारी स्कूलों का भी रहा अच्छा प्रदर्शन

डबवाली (यंग फ्लेम )- गांव खुइया मलकाना के राजकीय उच्च विद्यालय में दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय के मुख्याध्यापक राजकुमार मेहता ने बताया कि इस बार 60 बच्चों ने दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी जिनमें से 39 बच्चों ने प्रथम व 21 बच्चों ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास की है। 4 बच्चों ने तो 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने बच्चों, उनके अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि यह बच्चों व शिक्षकों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। उन्होंने बताया कि पिछले चार साल से विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत आ रहा है जो खुशी की बात है।
उधर राजकीय उच्च विद्यालय मलिकपूरा की कक्षा दसवीं के विद्यार्थी अशोक कुमार सपुत्र ओमप्रकाश ने विज्ञान विषय में 100 में से 94 अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह जानकारी देते हुए कार्यकारी मुख्याध्यापक सोमप्रकाश शर्मा ने बताया कि कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा है। सभी विद्यार्थियों में अच्छे अंक लेकर परीक्षा पास की है। सरपंच इकबाल सिंह नेे सभी बच्चों, अभिभावकों व पूरे स्टाफ को बधाई दी।

गर्मी से झुलसा बदन

डबवाली (यंग फ्लेम )- दो दिन बारिश के बाद हुई ठंडक से जनता ने गर्मी से राहत की सांस ली थी, लेकिन अब फिर से सूर्य देवता धरती पर आग बरसा रहे हैं।
मंगलवार को अधिकतम तापमान जहां 41 डिग्री रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री रहा। गर्मी व तेज धूप की तपिश से बचने के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं तो वहीं घर से बाहर निकलते हुए भी शरीर को कपड़े से ढांप कर बाहर निकलते हैं। नन्हे-मुन्ने बच्चे व युवा वर्ग नहरों अथवा खालों में बह रहे पानी में नहाकर अपनी शरीर को ठंडा रखने का प्रयास करते प्रतिदिन दिखाई देते हैं।
हालांकि मौसम विभाग द्वारा आज सायं अथवा कल तक बादल रहने व बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की गई है, जिसके बाद तापमान में फिर से गिरावट होने की प्रबल संभावना है।

किशोर, चिराग व भागीरथ बने सर्वश्रेष्ठ पटवारी

डबवाली (यंग फ्लेम )- जिला के सभी उपमंडलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पटवारियों को प्रोत्साहित करने व अन्य कर्मियों मेंं अपने कार्य के प्रति रुचि पैदा करने के लिए जिला उपायुक्त युद्धवीर ख्यालिया द्वारा सर्वश्रेष्ठ पटवारियों का चयन किया गया है, जिसमें डबवाली उपमंडल से पटवारी किशोर कुमार ओढां, सिरसा उपमंडल से पटवारी भागीरथ, ऐलनाबाद उपमंडल से पटवारी चिराग दीन को सर्वश्रेष्ठ पटवारी चयनित किया गया है। जिन्हें जिला उपायुक्त ने 3100 रुपए की प्रोत्साहन राशि व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। चुने गए पटवारियों ने जिला उपायुक्त का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में इसी तरह अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहण करने का आश्वासन दिया। जिला उपायुक्त द्वारा लोक सेवा में कर्मचारियों की इस तरह से रुचि पैदा करने की पहल का विजय कांसल, अवतार मल्हान, सरपंच नरेन्द्र मल्हान ओढां, सुखमंदर सिहाग, नम्बरदार बलजिन्द्र सिंह, नम्बरदार पटेल सिंह, दर्शन सिंह मलकाना, सुरजभान सिंगला ने स्वागत किया है।

बैंक मनेजर पर र्दुव्यवहार का आरोप

बिज्जूवाली(हेमराज बिरट)--गांव गोरीवाला में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर पर एक किसान ने र्दुव्यवहार करने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार अहमदपुर दारेवाला निवासी राजेन्द्र पुत्र गिरधारी लाल ने बताया कि वह आज अपनी फ सल बेच कर फ सल की राशि गोरीवाला बैंक में जमा करवाने गया, तो बैंक मैनेजर ने र्दुव्यवहार करते हुए कहा कि अब हमारे खाना खाने का समय हो गया है इसलिए आप बैंक परिसर से बाहर हो जाएं और बाद में आएं। किसान ने सुरक्षा की दृष्टि से बैंक परिसर में ही बैठ जाने की फ रियाद की परंतु उस पर बैंक मैनेजर व कर्मचारियों ने किसान की एक न सुनी तथा किसान को धक्का देकर बाहर कर दिया व बैंक के मेन गेट के ताला लगा दिया। पीडित किसान ने बताया कि वह अपनी 6 महिने की फ सल की कमाई लेकर बैंक से बाहर खडा रहा यदि कोई अनहोनी घटना उसके साथ घटित हो जाती तो उसका जुम्मेवार कौन होता? पीडित किसान ने उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र भेज कर सहायता व बैंक मैनेजर व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं जब इस बारे में पंजाब नेशनल बैंक गोरीवाला के मैनेजर से बात करनी चाही तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP