डबवाली,1 अक्टूबर।शहर डबवाली पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले नजदीकी गांव शेरगढ़ में बीती रात अज्ञात लोगों ने शराब ठेके के बाहर सो रहे कारिंदे की हत्या कर दी और ठेके से नकदी लूटकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार शेरगढ़ के खेतों में पंजाब बार्डर पर देसी शराब का ठेका है जिस पर फतेहाबाद जिले के गांव धारनिया निवासी कृष्ण कुमार बतौर कारिंदा तैनात था। कृष्ण रात को ठेके के बाहर ही सोया हुआ था। देर रात वहां कुछ लोग पहुंचे और कृष्ण की ईंट मारकर हत्या कर दी और ठेके से करीब 2 हजार रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। डबवाली शहर थाना प्रभारी विक्रम सिंह नेहरा ने बताया कि अभी हत्यारों का कोई पता नहीं चला है और मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2010
सावधान! दर-दर पर हैं मौत के कुएं
सिरसा,1 अक्टूबर।जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की लापरवाही व चोरों की कारस्तानी ने शहर में जगह-जगह मौत के कुएं बना दिए हैं। शहर में एक नहीं बल्कि दर्जन भर स्थानों पर सीवर के मैनहॉल के ढक्कन गायब है। खुले मैनहॉल में कई बार जानवर व पशु गिरकर अकाल मौत का ग्रास बन जाते हैं। कई बार तो इंसान भी खुले मैनहॉल में गिरकर जख्मी हो जाते हैं। शहर में इस समय कई कॉलोनियों में सीवर के मैनहॉल के ढक्कन नहीं है। यहां तक की शहर की पॉश कॉलोनी हुडा में भी कुछ मैनहॉल के ढक्कन नहीं है। सबसे खतरनाक खुले मैनहॉल तो वे हैं जो गली या सड़क के लेवल पर बने हुए हैं। रात के अंधेरे में खुला मैनहॉल दिखाई नहीं देता और पशु व जानवर उनमें गिर जाते हैं। दो दिन पूर्व ही एमआईटीसी कॉलोनी में एक खच्चर को चार दिन बाद मैनहॉल से जिंदा निकाला गया था। इससे पहले भी गाय के बछड़ों के मैनहॉल में गिरने की घटनाएं होती रही है। ऐसी घटनाओं के लिए विभाग के साथ ही आम लोग भी जिम्मेदार है। बारिश के दिनों में जब बरसाती पानी की निकासी में बाधा आ रही थी तो कुछ लोगों ने सीवर के मैनहॉल के ढक्कन उखाड़ दिए थे। बाद में बारिश का पानी भी निकल गया मगर ढक्कन गायब हो गए तथा मैनहॉल खुले पड़े हैं। इन्हीं खुले मैनहॉल के कारण हादसे हो रहे हैं। कुछ कॉलोनियों में चोर भी ढक्ककनों के दुश्मन बने हुए हैं। ढक्कन लोहे के होने के कारण चोर उखाड़कर ले जाते हैं और कबाड़ी को बेच देते हैं। इस तरह की शिकायतें विभाग के पास अक्सर आती रहती हैं। ढक्कन न होने के कारण सीवर का पानी भी गलियों व सड़कों पर बहता रहता है जिससे आमजन को खारी मुसीबत झेलनी पड़ती है। विभाग को चाहिए कि जहां-जहां सीवर के ढक्कर नहीं हैं, वहां जल्द से जल्द ढक्कन लगवाए जाए ताकि कोई बड़ा हादसा न हो पाए। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोगों ने ही सीवर के ढक्कन उखाड़े हैं। जहां- जहां पर ढक्कन नहीं है उन मैनहॉल का पता करवाया जा रहा है ताकि ढक्कन लगवाए जा सके। उनका कहना है कि अब लोहे के स्थान पर सीमेंट के ढक्कन लगाए जा रहे हैं।
परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध मौत
कालांवाली,1 अक्टूबर क्षेत्र के गांव पिपली में एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाए चल रही है। जानकारी के अनुसार कालांवाली में स्व. सौदागर सिंह की पत्नी हरदेव कौर(60) अपने तीन पुत्र जसपाल सिंह (25), दर्शन सिंह (22) व मिका सिंह (19) के साथ रहती थी। जसपाल शादीशुदा था मगर उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही है। रात को चारों ही घर पर थे लेकिन आज सुबह उनमें से एक भी नहीं उठा। जब चारों में से कोई भी दिन उगने पर नहीं जागा तो उनका ताऊ शेर सिंह उनके घर में गया। उसने देखा कि मां-पुत्र अपनी-अपनी चारपाई पर मृत पड़े थे। इसकी खबर आसपास के लोगों को दी तो बड़ी संख्या में गांव के लोग वहां एकत्रित हो गए तथा कालांवाली पुलिस थाने में सूचना दी। सूचना मिलने पर कालांवाली थाने की पुलिस टीम गांव में गई तथा स्थिति का जायजा लिया। बाद में चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल सिरसा पहुंचाया। यहां पर फिलहाल मामला संदिग्ध देखते हुए पुलिस 174 की कार्रवाई के तहत कार्रवाई जारी थी। इस बारे में कालांवाली थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि पूरा मामला संदिग्ध है। मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। मौके पर कोई जहरीली वस्तु आदि नहीं मिली है।
हत्या की आशंका
एक साथ चार लोगों की संदिग्ध मौत प्रथम जांच में हत्या का मामला लग रही है क्योंकि एक साथ चार लोगों की स्वाभाविक मौत एक ही रात में नहीं हो सकती। एक साथ तीन भाई व उनकी मां कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या भी नहीं कर सकते। यदि आत्महत्या है तो मौके से कोई जहरीला पदार्थ मिलना चाहिए था। पुलिस कुछ ऐसे ही सवालों को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है। पुलिस के लिए परिवार के चार लोगों की संदिग्ध मौत की गुत्थी को सुलझाना किसी चुनौती से कम नहीं है।
सीन ऑफ क्राइम ने की जांच
चारों शवों को सामान्य अस्पताल सिरसा में लाया गया तो यहां पर सीन ऑफ क्राइम की टीम डॉ. जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में पहुंची। टीम ने मृतकों के शरीर की गहनता से जांच की। सूत्रों के अनुसार मृतकों के गले पर गहरे निशान है। निशान किसी रस्सी के है या तार के, यह जांच का विषय है। इस जांच के बाद हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
हत्या की आशंका
एक साथ चार लोगों की संदिग्ध मौत प्रथम जांच में हत्या का मामला लग रही है क्योंकि एक साथ चार लोगों की स्वाभाविक मौत एक ही रात में नहीं हो सकती। एक साथ तीन भाई व उनकी मां कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या भी नहीं कर सकते। यदि आत्महत्या है तो मौके से कोई जहरीला पदार्थ मिलना चाहिए था। पुलिस कुछ ऐसे ही सवालों को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है। पुलिस के लिए परिवार के चार लोगों की संदिग्ध मौत की गुत्थी को सुलझाना किसी चुनौती से कम नहीं है।
सीन ऑफ क्राइम ने की जांच
चारों शवों को सामान्य अस्पताल सिरसा में लाया गया तो यहां पर सीन ऑफ क्राइम की टीम डॉ. जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में पहुंची। टीम ने मृतकों के शरीर की गहनता से जांच की। सूत्रों के अनुसार मृतकों के गले पर गहरे निशान है। निशान किसी रस्सी के है या तार के, यह जांच का विषय है। इस जांच के बाद हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
बछड़े का सर कटा शव मिला, गौभक्तों ने लगाया जाम
कालांवाली,1 अक्टूबर यहां के पंजाब बस स्टैंड पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक बछड़े का सिर कटा शव मिला। यह खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई और कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों व गौभक्तों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार आज सुबह पंजाब बस स्टैंड पर लोगों ने एक अमेरिकन नस्ल के बछड़े का सिर कटा हुआ शव देखा। इसकी खबर हिंदू संगठनों के सदस्यों व कुछ अन्य समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों को लगी। वहां पर बजरंगदल व जय गौमाता सेवा समिति के सदस्य पहुंच गए तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने बस स्टैंड के सामने ही जाम लगा दिया जो करीब आधे घंटे तक रहा। इसी दौरान वहां भाजपा नेता डॉ. भीम शर्मा, विश्वहिंदू परिषद के कालांवाली के अध्यक्ष ओमप्रकाश वाजपेयी, बजरंग दल के अध्यक्ष नवीन गर्ग, जय गौमाता सेवा समिति के प्रधान पंकज महेश्वरी, आरएसएस के सुभाष व राजीव, सहारा क्लब सहित अन्य संस्थाओं के सदस्य पहुंच गए। हंगामे की खबर मिलने पर कालांवाली पुलिस व डीएसपी बाबूलाल मौके पर गए तथा प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। प्रदर्शनकारियों ने मांग उठाई की बछड़े के शव का चिकित्सकों के बोर्ड से मेडिकल करवाया जाए। पुलिस ने लोगों की मांग पर बछड़े के शव को कालांवाली के पशु चिकित्सालय में पहुंचाया। इसके बाद लोगों ने जाम तो हटा दिया मगर गुस्सा कम नहीं हुआ। लोगों ने कहा कि हिंदू धर्म में गौवंश का विशेष महत्व है। यह हरकत गौभक्तों व हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने के प्रयास है जो उचित नहीं है। इसलिए इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच की जाए। डीएसपी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करेगी और मामले की गहनता से जांच की जाएगी। बाद में तीन चिकित्सकों का बोर्ड बनाया जिसमें डॉ. ओपी वधवा, डॉ. उत्तम सिंह व डॉ. बृजलाल शामिल थे। उन्होंने बछड़े के शव का पोस्टमार्टम किया जिसमें लिखा है कि बछड़े की मौत हादसे में हुई है। पर सवार उठ रहा है कि जब हादसे में मौत हुई तो बछड़े का शव कहां गायब हो गया। समाचार लिखे जाने तक कालांवाली में तनाव बना हुआ था।
पात्र अध्यापकों की बैठक कल
सिरसा, 1 अक्तूबर। पात्र अध्यापक संघ की एक अहम बैठक कल 2 अक्तूबर को जाट धर्मशाला में नवनियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। जिला प्रधान रोहताश स्वामी ने बताया कि बैठक में कुछ समय पहले ही चयनित जेबीटी अध्यापकों के विरुद्ध स्टे के लिए दायर अतिथि अध्यापकों की याचिका, प्रदेश में एसएस, गणित, साईंस व लैक्चरर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति तथा हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में चल रहे विभिन्न केस के संबंध में गहन विचार-विचार विमर्श कर रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मीटिंग में दलीप बिश्रोई, अर्चना सुहासिनी, आनंद घणघस सहित कार्यकारिणी के अनेक सदस्य उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में जिला स्तरीय नई कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी पात्र अध्यापकों को बैठक में पहुंचने का आह्वान किया।
12वीं कक्षा की छात्रा ने की खुदकुशी
सिरसा,1 अक्टूबर। केंद्रीय विद्यालय में पढऩे वाली एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार विष्णुपुरी कॉलोनी में रहने वाले रामदेव की पुत्री सुनीता ने गत दिवस अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सुनीता ने आत्महत्या क्यों की, इसका पता नहीं चल पाया है मगर पुलिस का कहना है कि सुनीता कुछ दिनों से पढ़ाई को लेकर मानसिक रूप से परेशान थी और संभवत: उसी परेशानी के कारण उसने यह कदम उठाया है।
सरकारी विद्यालयों की छुट्टियां रद्द
डिंग मंडी,1 अक्तूबर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के वार्षिक कलैंडर के अनुसार आज से राजकीय स्कूलों में होने वाली छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। यह छुट्टियां 1 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक की जानी थी, लेकिन किसी कारणवश छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। वहीं समय से पहले छुट्टियां रद्द होने की सूचना न मिलने पर आज विभिन्न स्कूलों में कोई भी विद्यार्थी नहीं पहुंचा। डिंग मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाखा दो के इंचार्ज सुभाष ने बताया कि इस शिक्षा विभाग द्वारा हालांकि लिखित में कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन फोन पर सम्पर्क करने पर उच्चाधिकारियों ने छुट्टियां रद्द होने की सूचना दी है, जिसके आधार पर कल से जिले के सभी राजकीय स्कूल खोले जाएंगे तथा शिक्षा कार्य यथावत जारी रखा जाएगा। उन्होंने स्कूल के सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों को समय पर स्कूल में पहुंचने का आह्वान किया।
अभाविप ने अयोध्या फैसले का किया स्वागत
भादरा,1 अक्तूबर। अयोध्या में रामजन्म भूमि विवाद को लेकर लखनऊ हाई कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने स्वागत किया है। इकाई के तहसील प्रमुख रवि पूनिया, राजेंद्र फौजी, घुकीराम, चबरलाल, सत्यप्रकाश, आशुतोष, तेजपाल पूनिया, सुरेंद्र, सतबीर धायल, सुनील स्वामी ने कहा कि न्यायधीशों द्वारा सभी पक्षों के हक में फैसला दिया है, जिस पर सभी ने संतोष जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से देश में साम्प्रदायिक सौहार्द, एकता व भाईचारे का माहौल प्रगाढ़ होगा।
किसानों को संघर्ष के लिए करेंगे लामबंद
सिरसा,1 अक्तूबर। भूमि अधिग्रहण के विरोध में लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठे किसानों का धरना आज चौथे दिन में प्रवेश कर गया। किसान कल्याण समिति के प्रधान सोमप्रकाश सेठी की अध्यक्षता में किसान कल्याण समिति में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में वैदवाला समिति के संरक्षक पूर्ण सिंह भी उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाता तथा इस दौरान विभिन्न गांवों में जाकर किसानों को, छोटे दुकानदारों व मकान मालिकों आदि सभी को संघर्ष में शामिल करने का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके संघर्ष को फतेहाबाद ी समिति ने भी उनका समर्थन किया है। बैठक में उन्होंने बताया कि कल जो प्रतिनिधिमंडल फरीदाबाद में भूमि बचाओ अभियान में शामिल होने गया था उन्होंने भी प्रदेश भर में एक झंडे तले इस संघर्ष को जारी रखने का निर्णय लिया है। इस मौके पर प्रभजीत सिंह, बलविंद्र सिंह, खजानचंद मास्टर, बलदेव, दर्शन, शहबाज, बलङ्क्षवद्र, धन्वन्त, नरेंद्र, सुबा सिंह, रामसिंह, अशोक, महेंद्र, जोगेंद्र, राजेश आदि सहित अनेक किसान नेता उपस्थित थे।
बुढ़ों ने लगाई दौड़
फतेहाबाद,1 अक्टूबर। फतेहाबाद के पंचायत भवन में उपायुक्त अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस पर बुजुर्गों के मध्य अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई, जिसके तहत दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग में विद्या रति प्रथम, राज तनेजा द्वितीय, ईश्वर देवी ने तृतीय, पुरूष वर्ग में कृष्ण खिचड ने प्रथम, हरि सिंह ने द्वितीय, सुई धागा पिरोना प्रतियोगिता में कमला टांटिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुबारा फुलाना प्रतियोगिता के महिला वर्ग संतोष धमीजा, पुरुष वर्ग में केशव प्रसाद तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता के महिला वर्ग में वीना भ्याना प्रथम, विद्या रत्ति ने द्वितीय, पुरुष वर्ग में रामचंद्र ने प्रथम व देवीदयाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रस्सा कस्सी के महिला वर्ग में विद्या रत्ति की टीम ने प्रथम तथा पुरुष वर्ग में कैप्टन हरी सिंह की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर पैङ्क्षटग, निंबध लेखन विजेता छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपमण्डलाधीश डा. जेके आभीर, लाज शर्मा, राधे श्याम टांटिया, हरबन्स लाल सेठी, जिला समाज कल्याण के नरेश बत्तरा, परमजीत कौर, राजकुमार सहित बड़ी सख्ंया में बुजुर्ग उपस्थित थे।
सुखविंद्र खालसा पर मामला दर्ज
सिरसा,1 अक्टूबर। बीती शाम बरनाला रोड स्थित लालबत्ती चौक पर रोड जाम करने के आरोप में शहर थाना पुलिस ने हरियाणा सत्कार सभा के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह खालसा सहित डेढ़ दर्जन लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रोड जाम करने पर सुखविंद्र सिंह खालसा, बलराज सिंह, सुरजीत सिंह, बिकर सिंह, काला सिंह सहित 10-12 अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि बीती शाम सुखविंद्र सिंह खालसा के नेतृत्व में सिख समुदाय के लोगों ने लालबत्ती चौक पर जाम लगाया था। उनकी मांग थी कि गांव नेजाडेला कलां में एक समाध पर सिख मर्यादा को ताक पर रखकर श्री गुरुग्रंथ साहिब का पाठ करवाया गया था। इसलिए पाठ करवाने वाले ग्रंथियों पर मामला दर्ज किया जाए। इसके लिए उन्होंने एसपी को लिखित शिकायत भी की थी मगर पुलिस ने उस मामले में कोई मामला दर्ज नहीं किया था। इसी कारण उन्होंने बीती शाम जाम लगाया था।
जाम तो पहले भी लगे हैं जनाब!
जिले में सड़क जाम करने की घटनाएं समय-समय पर होती रहती है। लोग अपनी मांग मनवाने के लिए सड़क पर बैठ जाते हैं और यातायात अवरुद्ध कर देते हैं लेकिन संभवत: किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जाता है। अब सुखविंद्र सिंह खालसा न उनके साथियों ने भी अपनी मांग मनवाने के लिए जाम लगाया तो उन पर मामला दर्ज कर दिया जो लोगों के गले नहीं उतर रहा है।
जाम तो पहले भी लगे हैं जनाब!
जिले में सड़क जाम करने की घटनाएं समय-समय पर होती रहती है। लोग अपनी मांग मनवाने के लिए सड़क पर बैठ जाते हैं और यातायात अवरुद्ध कर देते हैं लेकिन संभवत: किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जाता है। अब सुखविंद्र सिंह खालसा न उनके साथियों ने भी अपनी मांग मनवाने के लिए जाम लगाया तो उन पर मामला दर्ज कर दिया जो लोगों के गले नहीं उतर रहा है।
शहीद कौम का सरमाया होते हैं --गदराना
डबवाली(डबवाली न्यूज़)शहीद कौम का सरमाया होते हैं। उनके नक्शे कदम पर चल कर ही हम समाज को सही दिशा प्रदान कर सकते
हैं। शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह किसी एक व्यक्ति विशेष का नाम न होकर एक नए युग के परिवर्तन का नाम है। उक्त शब्द ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप गदराना ने शहीद यादगार समिति भारूखेड़ा द्वारा शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह की स्मृति में आयोजित उपमण्डल के गांव भारूखेड़ा में कहे। इस अवसर पर उन्होंने शहीद यादगार समिति भारूखेड़ा द्वारा शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह की स्थापित प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस अवसर पर शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह की बहन अमरजीत कौर के सुपुत्र प्रो. जगमोहन सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की। पण्डाल में उपस्थित श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए प्रो. जगमोहन सिंह ने कहा कि उनके मामाजी सरदार भगत सिंह एक ऐसे परिवार से सम्बन्धित थे जिनके खून में ही देशभक्ति रचीबसी थी। उन्होंने कहा कि भगत सिंह एक ऐसा नाम है। जिससे आज के नवयुवकों को एक नई ऊर्जा मिलती है। जिस तरह से सरदार करतार सिंह सराबा ने भगत सिंह की जि़न्दगी को बदल कर रख दिया था। आज जरूरत है कि आज का युवा वर्ग भगत सिंह को अपना आदर्श मानकर एक संगठित समाज का निर्माण कर देश को नई राहों पर ले जाऐं। इस अवसर पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय भारू
खेड़ा तथा खुईयां मलकाना के सुरेश कुमार एण्ड गु्रप द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत कोरियोग्रॉफी प्रस्तुत की। कार्यक्रम के मुख्यातिथि कुलदीप गदराना ने समिति को 11000 की राशि अनुदान स्वरूप दी। इस अवसर पर बार ऐसोसिऐशन के सिरसा के प्रधान सुरेश मैहता, पूर्व सांसद हेत राम, डॉ. डीआर चौधरी, प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा, रविन्द्र कुमार, बिट्टू मलिकपुरा, सुबेग सिंह दीवानखेड़ा, डॉ. सुखपाल सिंह सांवतखेड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। यह जानकारी समिति के प्रवक्ता ने दी।


मिशन-2020 के तीन सूत्री कार्यक्रम का शुभारम्भ कल
डबवाली-स्थानीय संस्कृति प्रसार सभा के मिशन-2020 के तीन सूत्री कार्यक्रम का शुभारम्भ कल दिनाँक 2 अक्तूबर को स्थानीय श्री गौशाला से राष्ट्रीय गौरव संस्कृति पद् यात्रा द्वारा किया जाऐगा। इससे पूर्व श्री राधा-कृष्ण मन्दिर के प्रांगण में सम्प्रस के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा गीता का पाठ एवं गौसेवा की जाऐगी। यह जानकारी देते हुए सम्प्रस के महासचिव मोहन लाल कौशिक ने बताया कि उक्त पद्यात्रा गौशाला से चलकर गांधी चौंक पहुंचेगी तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
लेबल:
डबवाली न्यूज़,
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)