डबवाली- हुड्डा वैल्फेयर ऐसोसिऐशन व पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में योग साधकों की रूचि को ध्यान में रखते हुए शहर में जारी अन्य योग कक्षाओं के साथ हुड्डा पार्क में भी इस क्षेत्र के लोगों के लिए नि:शुल्क प्रात:कालीन कक्षाऐं लगाने का निर्णय लिया है। कक्षा का शुभारम्भ योग शिक्षक वियोगी हरि ने आज प्रात: 5 बजे किया। स्थानीय समिति के अध्यक्ष अशोक सोनी ने बताया कि उक्त कक्षा का प्रभारी सुभाष चन्द्र पंचायत सचिव को बनाया गया है। क्षेत्र के लोगों ने इसके लिए योग समिति का आभार जताया। अशोक सोनी ने बताया कि वियोगी हरि 2 जून से स्थानीय कॉलोनी रोड़ स्थित भगवान श्री कृष्ण ऐजूकेशन ऑफ बीएड महाविद्यालय के प्रांगण में ग्रीन समर कैम्प में भी बच्चों को प्रतिदिन प्रात: योग प्रशिक्षण बिल्कुल नि:शुल्क देंगे। इस कैम्प का आयोजन स्टूडैंट्स ऐसोसिऐशन वालंटङ्क्षरग फॉर अर्थ (सेव) द्वारा किया जा रहा है।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 1 जून 2010
धीरज सिंगला और दीपक गर्ग आईआईटी जेईई उत्तीर्ण करने के पश्चात अब एआईईईई भी उत्तीर्ण की
डबवाली- स्थानीय चिल्ड्रन मैमोरियल डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्र धीरज सिंगला पुत्र सुरेन्द्र कुमार और दीपक गर्ग पुत्र मनमोहन गर्ग ने आईआईटी जेईई उत्तीर्ण करने के पश्चात अब एआईईईई (आल इण्डिया इंजीनियरिंग एंट्रैस टेस्ट भी उत्तीर्ण कर लिया है। उक्त टैस्ट में धीरज सिंगला ने हरियाणा स्तर पर 95वां रैंक प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि धीरज सिंगला ने हाल ही में आईआईटी जेईई उत्तीर्ण कर 1847वां रैंक प्राप्त किया था। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता गोयल ने बताया कि छात्र दीपक गर्ग ने भी आईआईटी जेईई में 2800वां रैंक तथा एआईईईई में हरियाणा स्तर पर 74वां रैंक प्राप्त कर डबवाली व स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल प्रबन्धक कमेटी के चेयरमैन विलायती राम गुप्ता तथा प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता गोयल ने बच्चों की इस उपलब्धि पर बच्चों, अभिभावकों व स्कूल के अध्यापक वर्ग को बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल का टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद था।
विवाहिता महिला संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से बुरी तरह झुलसी
डबवाली-स्थानीय वार्ड नम्बर 15 स्वामी दयानन्द विद्या मन्दिर के समीप बीती रात्रि एक 24 वर्षीय विवाहिता महिला संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से बुरी तरह झुलस गई। जिसे घायलावस्था में स्थानीय राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए सिरसा रैफर कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड नम्बर 15 निवासी पूनम पत्नी विकास कुमार बीती रात्रि अपने शयनकक्ष में टीवी देख रही थी लगभग 10 बजे अचानक बिजली चली गई तथा कुछ समय पश्चात विवाहिता पूनम के कपड़ों में आग लग गई और वह अपने शयनकक्ष से बाहर भागी, उसके पति विकास ने पानी द्वारा बाग बुझाने का प्रयास किया। हादसे का शोर सुनकर पूनम के सास-ससुर भी जाग गए तथा इतने में पड़ोस के लोग भी एकत्रित हो गए। परन्तु पूनम के पति विकास व पड़ोसी पूनम को लगी आग को बुझा पाते तब तक वह 80 प्रतिशत तक जल चुकी थी। विवाहिता के ससुरालजनों ने उसे उपचार हेतु तुरन्त स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए सिरसा रैफर कर दिया। परन्तु विवाहिता के पति विकास कुमार उसके बेहतर ईलाज के लिए पूनम को चण्डीगढ़ ले गए हैं। विवाहिता के ब्यान देने के बाद ही आग लगने के मुख्य कारणों का पता चल सकेगा। समाचार लिखे जाने तक विवाहिता के 80 प्रतिशत तक झुलस जाने से उसकी हालत गम्भीर बनी हुई थी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)