डबवाली-उपमण्डल के गांव चौटाला में जिला की स्पेशल स्टॉफ पुलिस ने मुखबरी के आधार पर छापा मारकर जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39 हजार 900 रूपये की जुआ राशि बरामद की है। सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआ अधिनियम के तहत थाना सदर डबवाली में अभियोग दर्ज कर लिया गया है तथा गांव चौटाला निवासी झण्डू राम व उसके बेटे राजू तथा घर की महिला सदस्यों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के लिए थाना सदर में मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाई आरम्भ कर दी है। उनके घर से गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान बलदेव पुत्र मनोहर लाल वार्ड नंबर 18 संगरिया, सतपाल पुत्र बाबू लाल निवासी पिपली, इन्द्रपाल पुत्र लीलाधर निवासी गांव चौटाला, गोरीशंकर पुत्र दीनानाथ निवासी पिपली व सुरजीत पुत्र ठाकर सिंह निवासी संगरिया राजस्थान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार स्पेशल स्टाफ के प्रभारी उपनिरीक्षक अमित बैनीवाल को सूचना मिली कि गांव चौटाला की एक ढाणी में गांव चौटाला व आस-पास के गांवों के कुछ लोग एकत्रित होकर बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना को पाकर स्पेशल स्टॉफ के प्रभारी अमित बैनीवाल ने अपने स्टॉफ के साथ उक्त स्थान पर दबिश दी। पुलिस ने मौका से सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन झण्डू राम के बेटे राजू व घर की महिला सदस्यों मौका पर पहुंच गई तथा पुलिस स्टॉफ से उलझने गली तथा हाथपाई पर उतारू हो गई। जिससे जुआ खेल रहे 9 व्यक्ति मौका पर से फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार किए गए पाँच व्यक्तियों की तालाशी लेने पर 39 हजार 900 रूपये की राशि बरामद हुई। इस बारे में जब स्पेशल स्टॉफ के उपनिरीक्षक अमित बेनीवाल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मुखबरी के आधार पर यह छापामारी की गई थी तथा झण्डू राम के घर में बड़े पैमाने पर जुआ चलता है तथा आस-पास के गांवों के लोग भी यहां जुआ खेलने आते हैं। उन्होंने बताया कि अगर झण्डू राम के परिवार के सदस्य सरकारी कार्य में बाधा न डालते तो जुआ खेल रहे भागने वाले युवकों से लाखों रूपये बरामद हो सकते थे।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 24 जुलाई 2010
आपसी झगड़े में मामा-भान्जा घायल
डबवाली-उपमण्डल के गांव तिगड़ी में हुए आपसी झगड़े में मामा-भान्जा के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। सिविल हस्पताल में उपचाराधीन तरसेम कुमार पुत्र अजैब ङ्क्षसह तथा उसके मामा गुरबचन पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी गोरीवाला ने बताया कि कुछ समय पहले उसका झगड़ा चाचा नायब सिंह के साथ हुआ था तथा पंचायत में कोई निर्णय नहीं हुआ। बीती देर रात्रि 12 बजे नायब सिंह ने अपने साथियों दर्शन सिंह, ज्ञान सिंह, गुरजन्ट सिंह, नवजोत, अमृतपाल, मनजीत ने लाठियों से हतलाकर घायल कर दिया। झगड़े की सूचना थाना सदर डबवाली को दे दी गई है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
ग्रामीण लोक अदालत में 23 मुकद्दमों का निपटारा मौके
डबवाली -उपमण्डल के गांव मौजगढ़ में आयोजित ग्रामीण लोक अदालत की अध्यक्षता एस. डी. जे.एम. महावीर सिंह तथा जे. एम. आई. सी. अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से की। एस. डी. जे.एम. महावीर सिंह की अदालत में प्रस्तुत 36 मुकद्दमों में से 23 मुकद्दमों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। जे. एम. आई. सी. अमरजीत सिंह की अदालत में दीवानी के 56 मुकद्दमें प्रस्तुत किए गए। जिनमें से 30 मुकद्दमों का निपटारा कर दिया गया। रिकवरी के प्रस्तुत 5 मुकद्दमों में से 3 का मौके पर ही निपटाया गया तथा छोटे आपराधिक मामलों के प्रस्तुत 5 केसों का निर्णय भी मौके पर सुनाया गया। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान के 6 मुकद्दमें प्रस्तुत हुए जिसमें से 5 का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। दिवाने के प्रस्तुत 51 मुकद्दमों में से 25 मुकद्दमें मौके पर ही निपटा दि गए। बैंक लोन का प्रस्तुत मात्र एक केस भी निपटा दिया गया। आबकारी अधिनियम के तहत प्रस्तुत 3 तथा समरी के एक केस में भी निर्णय सुनाया गया। इसके अलावा तहसीलदार राजेन्द्र कुमार के समक्ष इन्तकाल के प्रस्तुत 34 मुकद्दमों का निपटारा भी मौके पर ही चढ़वा दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को अधिवक्ता सुखवीर सिंह बराड़ व कुलवन्त सिंह सिद्धू ने मुफ्त कानूनी सहायता तथा लोक अदालत के महत्त्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अधिवक्ता एसके गर्ग, इन्द्रपाल बिश्रोई, इन्द्रजीत, जसप्रीत बराड़, बलजीत सिंह, ओपी गांधी, कमलजीत सिंह, एससी शर्मा, राजेश यादव, राजेन्द्र सरां, चरणजीत सिंह, जतिन्द्र दन्दीवाल, जसविन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह सहित बार ऐसोसिऐशन के सदस्य तथा अधिवक्ता उपस्थित थे। मंच संचालन अधिवक्ता युधिष्टर शर्मा द्वारा किया गया।
पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई
डबवाली- स्थानीय चौटाला रोड़ स्थित डीएवी स्कूल के प्रांगण में आज पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें प्रथम कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता गोयल ने बताया कि पौधारोपण के अलावा भाषण प्रतियोगिता भी सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निपटने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण द्वारा ही ग्लोबल वार्मिग को नियन्त्रित किया जा सकता हैं। इस अवसर पर स्कूल का टीचिंग तथा नॉन टीचिंग स्टॉफ के अलावा प्रबन्ध समिति के सदस्य तथा छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।
बाढ़ पीडि़तों के सहायतार्थ खाद्य सामग्री से भरी पाँच गाडिय़ों को हरी झण्डी देकर रवाना किया
डबवाली- उपमण्डल के गांव अबूबशहर से बाढ़ पीडि़तों के सहायतार्थ खाद्य सामग्री से भरी पाँच गाडिय़ों को सेवानिवृत मुख्याध्यापक औम प्रकाश चीमा, सरपंच श्रीमती इमानती देवी तथा गांव राजपुरा माजरा के सरपंच लाल चन्द ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी देकर गुरूद्वारा के सामने से रवाना किया। इससे पूर्व गत दो दिनों से उक्त खाद्य सामग्री का संग्रहन राजपुरा माजरा तथा अबूबशहर के ग्रामवासियों के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबन्धक कुलदीप बांसल, चेयरमैन कुलदीप जम्मू, मनी राम, बलराम जाखड़, भजन लाल, ब्लॉक समिति मैम्बर पाली, माला राम माकड़, औम प्रकाश पूनीया, निर्मल खीचड़ के नेतृत्व में किया गया। जिसमें दोनों गांवों के ग्रामवासियों के सहयोग से एकत्रित खाद्य सामग्री के 360 पैकेट्स जिसमें 10 किलो आटा, 2 किलो चीनी, 1 किलो दाल, 100 ग्राम चायपत्ती तथा 100 ग्राम सरसों का तेल एवं आलु-प्याज थे। इस अवसर पर महिन्द्र शम्भू, राम कुमार जादूदा, जगदीश काकड़, सतपाल पूनीया, अजय कुमार, सन्दीप कुमार, छिन्द्र, कर्म ङ्क्षसह, जगदीश मेघवाल तथा ड्राईवर अनिल मौजूद थे। यह जानकारी देते हुए मेघराज खीचड़ ने बताया कि गांव में स्थित शिक्षण संस्थाओं ने भी सहयोग राशि देकर इस यज्ञ में अपनी आहुति डाली।
लेबल:
डबवाली समाचार,
बाढ़ पीडि़तों,
dabwali news
आरएसएस के स्वयं सेवक तथा सेवा भारती डबवाली इकाई के कार्यकर्ता ने बाढ़ राहत के लिए खाद्य सामग्री एकत्रित की
डबवाली- स्थानीय चौटाला रोड़ स्थित शहीद अशोक वढेरा सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रांगण में आज प्रात: साढ़े 7 बजे आरएसएस के स्वयं सेवक तथा सेवा भारती डबवाली इकाई के कार्यकर्ता इके हुए और बाढ़ राहत अभियान के दूसरे दिन सन्तोष दुआ व औम धमीजा के संयुक्त नेतृत्व में खाद्य सामग्री एकत्रित करने का कार्य सुचारू रूप से किया। जिसमें कृष्ण वधवा, सतीश गुप्ता, अमृतपाल अग्रवाल, रवि मैहता, रमेश सेठी, श्याम लाल जिन्दल, कृष्ण लाल शर्मा, मोहित, अजय गर्ग, राजन सुन्धा, सुदेश आर्य, सतीश अग्रवाल सहित वाहन चालक रमेश ने अपना योगदान दिया।
यह जानकारी देते हुए आरएसएस के सह-कार्यवाह नरेश गुप्ता ने बताया कि बाढ़ पीडि़तों के पुनर्वास के लिए खाद्य सामग्री एकत्रित करने के लिए आरएसएस के स्वयंसेवक तथा सेवा भारती के कार्यकर्ता दिन - रैन जुटे हुए हैं तथा गत दिवस की भान्ति आज भी दो शिफ्टों में यह कार्य किया गया। पहली शिफ्ट में आदर्श नगर, एकता नगरी, पुराना हनुमान मन्दिर, कॉलोनी रोड़ एरिया को कवर किया गया तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शुरू होकर रात्रि 8 बजे तक चली। जिसमें रेल्वे स्टेशन रोड़, मीना बाजार, न्यू बस स्टैंड रोड़, जीटी रोड़ तथा इसके साथ लगता एरिया शामिल हंै।
उन्होंने बताया कि आरएसएस तथा सेवा भारती के आह्वान पर बाढ़ पीडि़तों के पुनर्वास के लिए जहां नगरवासियों ने दिल खोलकर आटा, दाल, चावल व अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुऐं दी। वहीं नकद सहयोग राशि देकर भी पुनीत कार्य में अपना योगदान डाला।
यह जानकारी देते हुए आरएसएस के सह-कार्यवाह नरेश गुप्ता ने बताया कि बाढ़ पीडि़तों के पुनर्वास के लिए खाद्य सामग्री एकत्रित करने के लिए आरएसएस के स्वयंसेवक तथा सेवा भारती के कार्यकर्ता दिन - रैन जुटे हुए हैं तथा गत दिवस की भान्ति आज भी दो शिफ्टों में यह कार्य किया गया। पहली शिफ्ट में आदर्श नगर, एकता नगरी, पुराना हनुमान मन्दिर, कॉलोनी रोड़ एरिया को कवर किया गया तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शुरू होकर रात्रि 8 बजे तक चली। जिसमें रेल्वे स्टेशन रोड़, मीना बाजार, न्यू बस स्टैंड रोड़, जीटी रोड़ तथा इसके साथ लगता एरिया शामिल हंै।
उन्होंने बताया कि आरएसएस तथा सेवा भारती के आह्वान पर बाढ़ पीडि़तों के पुनर्वास के लिए जहां नगरवासियों ने दिल खोलकर आटा, दाल, चावल व अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुऐं दी। वहीं नकद सहयोग राशि देकर भी पुनीत कार्य में अपना योगदान डाला।
लेबल:
डबवाली समाचार,
सेवा भारती,
dabwali news,
RSS
सदस्यता लें
संदेश (Atom)