डबवाली-पंजाब के मुख्यमन्त्री स. प्रकाश सिंह बादल के विधान सभा हल्का लम्बी के अन्तर्गत आने वाले गांव मिठड़ी बुद्धगिर में पिछले कई दिनों से हलकाए कुत्तों की भरमार है। जिसके चलते गांववासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के मुख्य समाज सेवी डॉ. सुरजीत सिंह ने बताया कि हल्काए कुत्तों ने इस गांव के लगभग एक दर्जन व्यक्तियों का काट कर जख्मी कर दिया है। जो कि अलग-अलग हस्पतालों में उपचाराधीन हैं। इसकेअलावा हल्काए कुत्तों ने गांव के अन्य तीन दर्जन कुत्तों को भी काट लिया है। इससे उनके भी हलकने की सम्भावना प्रबल बनी हुई है। गांववासियों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि ऐसे कुत्तों को पकड़ कर आमजन को सुरक्षा प्रदान की जाऐ तथा जो लोग ऐसे कुत्तों के शिकार हुए हैं उनका उचित उपचार करवाया जाए।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 11 मार्च 2010
बिजली बोर्ड कार्यालय परिसर में एक्सियन के खिलॉफ नारेबाजी
डबवाली-अघोषित बिजली कटों से परेशान ग्रामीणों ने सिरसा रोड़ पर स्थित बिजली बोर्ड कार्यालय परिसर में एक्सियन के खिलॉफ नारेबाजी की तथा जोरदार प्रदर्शन किया। उपमण्डल के गांव मसीतां के सर्वजीत सिंह, मनदीप सिंह, बलजीत सिंह, दर्शन सिंह, बलदेव सिंह, मेजर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, बलतेज सिंह, गुरबचन सिंह, करनैल सिंह, अवतार सिंह, विरेन्द्र ङ्क्षसह बिश्रोई व कुलदीप सिंह आदि ग्रामीण बिजली बोर्ड कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए तथा अपनी मांगों को लेकर कार्यालय कर्मचारियों के खिलॉफ जमकर नोरबाजी कर अपना रोष प्रकट किया। प्रदर्शन कर रहे मसीतां गांव के ग्रामीणों ने बताया कि तय शड्यूल के अनुसार उनके गांव में बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है। पिछले 10 दिनों में बिजली की आपूर्ति नाममात्र ही हुई है। जिसके चलते उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं। ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि मसीतां से गोबिन्दगढ़ तक बनी लाईन पर केवल एक ही मेन स्विच लगा हुआ है। जब भी कहीं लाईन में कोई तकनीकी खराबी आती है तो पूरे गांव की बत्ती गुल हो जाती है। जबकि नियमों के अनुसार मेन स्विच के अलावा अन्य जगहों पर भी स्विच लगाऐ जाने चाहिए ताकि दूसरों को परेशानी न हो तथा जिस एरिया में खराबी आए उसे जल्द से जल्द दुरूस्त किया जा सके। उन्होंने विद्युत निगम कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके गांव में 33केवी बिजली घर बनाया जाना प्रस्तावित है तथा इसके निर्माण के लिए पंचायत द्वारा दो एकड़ भूमि भी दे दी गई है परन्तु दो वर्ष बीत जाने के पश्चात भी अभी तक इसका निर्माणकार्य शुरू नहीं करवाया गया। उधर जब इस संदर्भ में विद्युत निगम के एक्सियन आरके वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की जो मांगे जायज हैं तथा उनके अधिकार में हैं उन्हें तुरन्त प्रभाव से पूरा कर दिया जाऐगा तथा 33केवी बिजली घर के निर्माण सम्बन्धी प्रपोजल बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इसकी स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य जल्द शुरू करवा दिया जाऐगा। एक्सियन के आश्वासन पर ग्रामीणों ने अपना धरना उठा लिया परन्तु उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर उनकी मांगे जल्द पूरी न की गई तो विद्युत निगम कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)