IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शनिवार, 26 फ़रवरी 2011

जमा देश का काला धन वापिस की मांग जोर पकड़ती जा रही

डबवाली-विदेशों में जमा देश का काला धन वापिस की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इसी कड़ी में आज काले धन को वापिस लाने के लिए योग गुरू बाबा राम देव द्वारा चलाए जा रहे भारत स्वाभिमान मुहिम के तहत नगर की सभी शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने पूर्ण समर्थन दिया। गुरू नानक कॉलेज, हरियाणा पब्लिक स्कूल, नेहरू स्कूल, एनपी स्कूल, क्राईस्ट मिशन हाई स्कूल, राजा राम स्कूल, बाल मंदिर स्कूल, आर्य विद्या मंदिर स्कूल, डीएन स्कूल, सतलुज स्कूल, अरोड़वंश स्कूल, ने जहां हस्ताक्षर अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया। वहीं हस्ताक्षर अभियान की पूर्व संध्या पर सभी स्कूलों के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने जन जागरण रैली निकालकर पूरे शहर की सड़कों पर 'भ्रष्टाचार को मिटाना है, देश को बचाना हैÓ, 'काला धन वापिस लाना है देश को बचाना हैÓ। के नारे लगाकर नगर वासियों को जागृत किया।

बीएसएनएल उपभोक्ताओं को अब बिल को आनलाईन भर सकेंगे

डबवाली-बीएसएनएल उपभोक्ताओं को अब अपने लैडलाईन व ब्रॉडबैड के बिलों को भरने के लिए डाकघर व बीएसएनएल कार्यालय में जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। यह जानकारी देते हुए दूरसंचार विभाग हिसार के वरिष्ठ महाप्रबंधक एमएम अग्रिहोत्री ने बताया कि भारत संचार निगम ने एक नई तकनीक कॉमर्शियल एवं बिलिंग प्रणाली लागू की है। इस प्रणाली की सहायता अब उपभोक्ता अपने लैडलाईन व ब्रॉडबैड के बिल को आनलाईन भर सकेंगे। इस प्रणाली का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को बीएसएनएल की वेबसाईट .www.bsnl.co.in पर जाकर Pay Landline Bill पर क्लिक करके अपने आपको रजिस्टर करना होगा। उसके बाद उपभोक्ता का यूजर नेम व पासवर्ड तथा अपनी आईडी डालकर क्रेडिट कार्ड या डकबिट कार्ड से बकाया बिलों का भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा अपने बकाया बिलों के बारे में घर बैठे जानकारी ले सकेंगे और अपना डूबलीकेट बिल डाऊनलोड कर सकेंगे। ऑनलाईन् भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को उनके अगले बिल में विभाग की और से एक प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएंगी।

जीटी रोड पर जमा हुआ बारिश का पानी केंटर चालक के लिए बना मुसीबत

डबवाली-बीती रात हुई बरसात से जीटी रोड पर जमा हुआ बारिश का पानी उस वक्त एक केंटर चालक के लिए मुसीबत बन गया जब उसके केंटर से एक आटो रिक्शा में जा रही सवारियों पर पानी के छींटे पडऩे से आटो रक्शिा में सवार सवारियों ने केंटर चालक को केंटर से उतार कर उसके साथ मारपीट की। केंटर चालक को पिटते देश वहां से गुजर रहे कुछ युवक केंटर चालक के पक्ष में आ गए और उन्होंने आटो चालक को पीटना शुरू कर दिया और आटो चालक को पिटता देख आटो में सवार सवारियों इधर-उधर खिसक कई। प्राप्त जानकारी अनुसार केंटर चालक कुलदीप सिंह निवासी अबोहर अपने केंटर में पोलिथीन लेकर दिल्ली से अबोहर जा रहा था कि डबवाली में दपर्ण सिनेमा के सामने बरसात का पानी जमा होने के कारण जब वह वहां से गुजरा तो एक आटो को क्रोस करते समय सड़क पर खड़े बरसाती पानी के छींटे आटो में सवार सवारियों पर पड़ गए तो आटो रिक्शा में सवार रघुवीर सिंह निवासी जीवन नगर ने आटो रिक्शा चालक को केंटर का पीछा करने को कहा।
आटो चालक ने स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के सामने केंटर को रोक लिया। तो गुस्याएं रधुवीर ने आव देखा न ताव केंटर चालक को नीचे उतार कर उसे पिटना शुरू कर दिया।
केंटर चालक कुलदीप सिंह ने उक्त सवारी से इसके लिए मांफी भी मांगी लेकिन रघुवीर ने उसकी एक न सुनी और मारपीट कर उसके मुंह से खुन निकाल दिया। तभी वहां से गुजर रहे कुछ युवक केंटर चालक के पक्ष में उतर आए और उन्होंने आटो चालक की पिटाई कर दी और उन्होंने आटो में सवार रघुवीर को भी घेर लिया और देखते ही देखते वहां पर लोगों का हजुम इक्_ा हो गया। मामले को बिगड़ता देख लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया।

माईनर टूट जाने से किसानों की करीब 15 एकड़ फसल जलमग्र हुई

डबवाली-बीती रात गांव आसाखेड़ा के बिजली घर के समीप स्थित एक माईनर में टूट जाने से किसानों की करीब 15 एकड़ फसल जलमग्र हो गई। जिससे किसानों का लाखों रूपए का नुकसान हुआ। गांव आसाखेड़ा स्थित ढाणी के मालिक सुभाषचंद पुत्र बलवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को बरसात व तेज आंधी चल रही थी तो वह अपनी ढाणी में सो रहा था। जब उसने प्रात: करीब 6 बजे उठकर देखा कि उसके खेत में करीब 3 फीट तक पानी भरा हुआ है। जब वह माईनर के समीप पहुंंचा तो उसने देखा की माईनर एक जगह से टूटी हुई है और माईनर का पानी खेतों में जा रहा है। तो उसने इसकी सूचना गांव के सरपंच राम कुमार व अन्य किसानों को दी। सूचना मिलते ही आसपास के सभी किसान मौके पर पहुंचे और उन्होंने माईनर में पड़ी दरार को भरने का कार्य आरम्भ कर दिया और बड़ी मश्कत के बाद उन्होंने माईनर में पड़ी दरार को भर दिया तभी इसकी सूचना पाकर सिंचाई विभाग के एसडीओ दौतल राम, जेई राजेश खरब जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंच गए। तभी मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रवि सिंह चौटाला भी मौके पर पहुंचे। श्री चौटाला ने बताया कि सिंचाई विभाग की लापरवाही से इस माईनर में दरार आई है। जिसका कारण लम्बे समय तक इसकी सफाई न होने का नतीजा है। श्री चौटाला ने बताया कि माईन्र में दरार आने के कारण किसानों की खड़ी फसल को नुकसान हुआ है। जिसके लिए सरकार को तुरंत किसानों को 30 हजार रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देना चाहिए। इस पानी के कारण ढाणी में बने मकानों को हुए नुकसान की भरपाई करे। रवि चौटाला ने कहा कि अगर हरियाणा सरकार ने किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा नहीं दिया तो वह किसानों के साथ सरकार के विरूद्ध सड़कों पर उतर आएंगे। इस बारे में जब सिंचाई विभाग के जेई राजेंद्र खरब से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बरसात के कारण किसान पीछे से माईनर के साभी मोघे बंद कर देते है। जिस कारण पानी का बहाव तेज होने से माईनर में दरार आ जाती है।

Didi ignored our safety on trains, say women

While Railway Minister Mamata Banerjee claimed that the rail budget 2011 was for common people, women folk here expressed their dissatisfaction with it, saying she did not announce 'any specific arrangement' to ensure women's safety on trains।
'We were having high expectations from Didi...(elder sister, as the minister is popularly called). We expected she would announce measures to ensure our safety in trains. But we were surprised the issue was not taken up in the budget,' Archana Chitranshi, a resident of Indira Nagar colony, told IANS.
Banerjee even failed to mention the plans she had announced in her last budget for ensuring women's security on trains, another woman said.
Deepshikha Verma, a research scholar in Lucknow University, said: 'I remember that in her last rail budget in 2010, Mamta Banerjee announced the deployment of 12 companies of women Railway Protection Force (RPF) named 'Mahila Vahini'.'
'Forget about announcing new measures for our safety, the minister did not utter a word about the status of the Mahila Vahini,' she added.
Nupur Chaturvedi, an LIC official, said: 'It's surprising and shocking. We thought being a woman, the minister would better understand our problems while travelling in trains. It's depressing that the budget had no special provision for the safety and security of women passengers.'

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP