IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

रविवार, 27 सितंबर 2009

किलेबंदी तेज



हरियाणा के दिग्गज नेताओं ने सूबे में अपनी चौधराहट कायम रखने के लिए अपने-अपने गढ़ों की किलेबंदी तेज कर दी है। इन दिग्गजों के सामने खुद का राजनीतिक रुतबा कायम रखने की चुनौती के साथ-साथ प्रदेश में अपनी पार्टियों के शानदार प्रदर्शन की जिम्मेदारी भी है। पूरे प्रदेश की निगाह उन चुनाव क्षेत्रों पर टिक गई, जहां से ये दिग्गज खुद चुनाव लड़ रहे हैं। हरियाणा के चुनाव में चौधराहट कायम रखने के लिए दिग्गज राजनेताओं के बीच अक्सर जंग होती आई है। इस बार विधानसभा चुनाव में करीब आधा दर्जन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा खुद रोहतक जिले के गढ़ी-सांपला-किलोई हलके से चुनाव लड़ रहे हैं तो इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने जींद के उचानाकलां और सिरसा के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्रों में ताल ठोंकी है। पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल की पुत्रवधू एवं पर्यटन मंत्री किरण चौधरी ने तोशाम से हुंकार भरी है। इनेलो के प्रधान महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य अजय चौटाला डबवाली हलके से चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की धर्मपत्नी जसमा देवी हिसार जिले के नलवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं तो उनके पुत्र हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई आदमपुर से ताल ठोंक रहे हैं। प्रदेश के इन दिग्गजों का पूरा ध्यान अपने-अपने राजनीतिक गढ़ों की किलेबंदी में लग गया है। वह अपने हलकों में चुनाव प्रचार के लिए लौट आए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला व उनके पुत्र अजय चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल व उनके पुत्र कुलदीप बिश्नोई और पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पुत्रवधू किरण चौधरी हालांकि पूरे प्रदेश के स्टार प्रचारक हैं, लेकिन अपने गढ़ बचाने के लिए उन्होंने अपने-अपने हलकों में मतदाताओं के बीच बैठना आरंभ कर दिया है। सिरसा और जींद जिलों में चौटाला मतदाताओं को उपलब्धियों की जानकारी दे रहे हैं तो रोहतक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा विकास की तस्वीर के साथ लोगों के बीच हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल पर दोहरी जिम्मेदारी है। उन्हें अपनी पत्नी जसमा देवी को जिताने की चिंता है तो साथ ही पुत्र कुलदीप बिश्नोई को सौंपी राजनीतिक विरासत बचाने की फिक्र भी सता रही है। पर्यटन राज्यमंत्री किरण चौधरी बाऊजी चौ. बंसीलाल की राजनीतिक विरासत को बरकरार रखने की जद्दोजहद में हैं। वित्त मंत्री बीरेंद्र सिंह पर हालांकि महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव की भी जिम्मेदारी है, मगर उनका पूरा ध्यान अपनी सीट उचानाकलां में लगा है। इन दिग्गजों की सोच है कि यदि उनके खुद के राजनीतिक दुर्ग में चौधर कायम रहेगी तो पूरे प्रदेश में उनकी राजनीति का सिक्का चलेगा। अपनी इसी सोच के तहत दिग्गज पूरी मुस्तैदी के साथ अपने राजनीतिक गढ़ों पर ध्यान दे रहे हैं।

नामांकन भरे 91 परंतु चुनाव लड़ेगे मात्र 65 उम्मीदवार





सिरसा,( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
जागरण संवाददाता विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों द्वारा भरे गए नामांकन पत्र में कुल 65 लोगों का नामांकन पत्र सही ठहरा। जिले के पांचों हलकों से कुल 91 लोगों ने परचा दाखिल किया था जिसमें 26 का उम्मीदवारी किसी न किसी वजह से खारिज कर दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त युद्धवीर सिंह ने बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र से 28 उम्मीदवारों ने अपने नामाकन पत्र दाखिल किए जिनमें से 22 उम्मीदवारों के नामाकन पत्र सही पाए गए। स्वीकृत किए गए नामाकन पत्रों में काग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण दास अरोड़ा, इनेलो के पदम जैन, हजका प्रत्याशी वीरभान मेहता, भाजपा के रोहताश जागड़ा, बसपा प्रत्याशी शाति स्वरूप, रालोद के राकेश, सभापा के विनोद कुमार, राकापा के भूपेंद्र सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में कृष्ण कुमार, गोपाल कुमार, जमना बाई, जुगल किशोर, नसीब सिंह, पवन कुमार, बचन लाल, शाम सुंदर, सरस्वती देवी, सुनीता देवी, सुभाष चंद्र, सुरिद्र कुमार, सुरेश कुमार के नाम शामिल है। रानियां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 19 उम्मीदवारों की सूची में से जाच के दौरान 13 उम्मीदवारों के नामाकन पत्र स्वीकृत किए गए हैं जिनमें इनेलो प्रत्याशी कृष्ण लाल, हजकां गुरमीत सिंह, काग्रेस के रणजीत सिंह, बसपा के वीर सिंह, भाजपा के शीशपाल, माकपा के स्वर्ण सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में ओमप्रकाश, कृष्ण लाल, गगन दीप, मदन लाल, वीरेद्र कुमार, सतदेव, सागर मल के नामाकन पत्र सही पाए गए। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 16 उम्मीदवारों में से 10 उम्मीदवारों के नामाकन पत्र जिनमें भाजपा प्रत्याशी अमीर चंद मेहता, इनेलो प्रत्याशी ओमप्रकाश चौटाला, हजकां प्रत्याशी देवीलाल बैनीवाल, बसपा प्रत्याशी प्रसन्न सिंह खोसा, काग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल, सभापा सुधीर कुमार बैनीवाल व निर्दलीय प्रत्याशियों में अनिल कुमार, इद्रपाल मिस्त्री, कमलेश शर्मा, राजेराम कासनिया के नामाकन स्वीकृत किए गए है। डबवाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 16 उम्मीदवारों में से 12 सही पाए गए। जिनमें इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला, हजकां प्रत्याशी कुलदीप सिंह, काग्रेस प्रत्याशी डा. केवी सिंह, बसपा प्रत्याशी प्रीत महेद्र सिंह, भाजपा प्रत्याशी रेणु, सभापा के प्रत्याशी रणबीर सिंह तथा निर्दलीय में गगनदीप, जगदेव सिंह, मंजुबाला, रविंद्र सिंह, साधुराम, सुनाईना के नामाकन पत्रों को मंजूर किया गया है। कालावाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 12 में से 8 सही पाए गए। जिनमें बसपा प्रत्याशी मेजर सिंह, भाजपा प्रत्याशी रतन लाल, हजकां प्रत्याशी राजेश कुमार, काग्रेस के प्रत्याशी सुशील कुमार, शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी चरणजीत सिंह, सपा के राजकुमार तथा निर्दलीय ओमप्रकाश व जसवीर सिंह के नामाकन स्वीकृत किए गए है। बाकी उम्मीदवारों के नामाकन पत्र रद्द कर दिए गए है।

तीन अलग-अलग मामलों में हुई डेरा प्रमुख की पेशी


सिरसा,( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
: हत्या के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को अंबाला स्थित सीबीआई की अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सिरसा में पेश किया गया। शनिवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को पत्रकार छत्रपति हत्याकांड मामले में अंबाला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सिरसा कोर्ट में पेश किया। सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश एएस नारंग के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए मृतक पत्रकार छत्रपति के पुत्र एवं मुख्य गवाह अंशुल छत्रपति पेश हुए। दोनों पक्षों के वकीलों में करीब छह घंटे बहस हुई। सुनवाई के दौरान रणजीत हत्याकांड में शामिल जसबीर सिंह, अवतार सिंह व इंद्रसेन तथा छत्रपति प्रकरण में आरोपी कुलदीप, निर्मल व किशन लाल भी पेश हुए। दूसरी ओर साध्वी यौन शोषण व रणजीत हत्याकांड मामले में भी दोनों पक्षों में बहस हुई। छत्रपति हत्याकांड में सीबीआई की विशेष अदालत के जज एएस नारंग ने 24 अक्टूबर व रणजीत हत्याकांड व साध्वी यौन शोषण मामले में आगामी तिथि छह अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की है।

आरोपी के घर ढाई माह से पड़ी है लाश


अहमदाबाद( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
गुजरात के साबरकांठा जिले में एक आदिवासी युवक की लाश ढाई माह से अंतिम संस्कार का इंतजार कर रही है क्योंकि संदिग्ध हालात में मरे युवक के परिजन मौताणा (मौत के बदले मुआवजा) की मांग करते हुए शव आरोपी के घर डाल आए है। पुलिस-प्रशासन ने मामला संज्ञान में आने के बाद दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास तेज कर दिए हैं। साबरकांठा जिले के पोशिना थाने की पुलिस को एक जुलाई को किसी ने सूचना दी कि खेड़ब्रम्हा गांव के पास हरणाव नदी के किनारे एक युवक का शव पड़ा है। सिर में चोट का निशान देख पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। इसी दरम्यान मृतक की शिनाख्त मीठीवेड़ी गांव निवासी कानजी लाडूभाई परमार के रूप में की गई। कानजी के पिता ने दो तीन हफ्ते शव घर पर रखा। इसके बाद नजदीकी गांव खरडि़या निवासी कालूभाई और उसके साथियों पर कत्ल का आरोप लगाते हुए शव उसके घर में छोड़ दिया। दो माह से ज्यादा समय तक लाश घर में पड़ी होने की सूचना पर डीएम ने पुलिस को दोनों पक्षों में राजीनामा कराकर शव का अंतिम संस्कार कराने के निर्देश दिए हैं।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP