डबवाली-डबवाली में स्वाईन फ्लू का रोगी पाये जाने से हड़कंप मच गया है तथा शहर में स्वाईन फ्लू का रोगी मिलने से शहरवासी भयभीत है। स्वाईन फ्लू रोगी को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक में रेफर किया गया है। सिविल अस्पताल प्रशासन ने ऐहतियाद के तौर पर रोगी के सात परिजनों को स्वाईन फ्लू प्रतिरोधक दवाई खाने को दे दी है। रोगी की पहचान राहुल पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी किलियांवाली के रूप में हुई है। राहुल राजस्थान के कोटा शहर में आईटीआई की कोचिंग लेने के लिए गया हुआ था और वहां पर एक भवन में अपने कुछ साथियों के साथ बतौर पीजी रहता था। पिछले कुछ दिनों में उसे तथा उसके सहपाठियों को खांसी बुखार और शरीर में अकडऩ की शिकायत चल रही थी। राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए बीमार बच्चों के रक्त के नमूने दो दिन पहले लिए थे। इसी बीच बच्चे की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसके परिजन उपचार के लिए यहां ले आये। आज प्रात: राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने राहुल के परिजनों को दूरभाष पर उसे स्वाईन फ्लू होने की पुष्टी की। उन्होंने बताया कि राहुल के कुछ अन्य साथियों में भी एन1, एच1 का टेस्ट पोस्टिव पाया गया है। स्वाईन फ्लू होने की जानकारी मिलते ही राहुल के परिजनों में उसके स्वास्थ्य की चिंता गहरा गई और उसे उपचार के लिए डबवाली के सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है। उच्चाधिकारियों को सूचित किया - सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमके भादू ने बताया कि स्वाईन फ्लू का रोगी पाये जाने के बाद आला अधिकारियों को इसकी सूचना देने के साथ ही रोगी को उपचार के लिए रोहतक मेडिकल कालेज में रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐहतियाद के तौर पर रोगी के सात परिजनों माता, पिता, भाई, बहन और दादा दादी को स्वाईन फ्लू प्रतिरोधक टेमीफ्लू की गोलियां दे दी गई है। पंजाब का स्वास्थ्य विभाग भी हुआ सक्रिय-मंडी किलियांवाली में स्वाईन फ्लू का रोगी मिलने के बाद पंजाब का स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है। लंबी सिविल अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रीटा गुप्ता ने बताया कि रोगी की पुष्टी होने के बाद विभाग के आला अधिकारियों को इसकी सूचना देने के अलावा चिकित्सकों की एक टीम गठित कर दी गई है। जो रोगी के परिजनों के अलावा उनके पड़ोसियों की भी जांच करेगी और जनता को एन1, एच1 से बचाव व उसके लक्षणों के बारे में जागरूक करेगी। लक्षण - स्वाईन फ्लू एक संक्रामक बीमारी है। यह रोगी के सम्पर्क में आने के बाद तेजी से फैलती है। इसके लक्षणों में रोगी को तेज बुखार हो जाता है गला खराब होने के साथ सांस लेने में तकलीफ होने लगती है और रक्त में प्लेटलेट्स की कमी होने के अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है। सिर दुखना और थकावट के अलावा सर्दी महसूस होने लगती है। इसमें तुरंत उपचार की आवश्यकता होती है। सावधानियां - खाने पीने से हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ कर ले। खांसने-छींकने से पहले मुंह को साफ कपड़े से अच्छी तरह से ढक ले तथा किसी भी तरह के फ्लू होने पर स्वयं दवाई लेने की बजाय विशेषज्ञ डाक्टर से संपर्क करें। रोगी सीधे संपर्क में न आए तथा उन्हें हाथ मिलाने से परहेज करना चाहिए।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 16 सितंबर 2010
बाबा रामदेव जी महाराज का विशाल मेला आज भादों सुदी दसवीं को बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जा रहा है
डबवाली- स्थानीय वार्ड नम्बर 14 न्यू बस स्टैंड रोड़ स्थित रेगर मौहल्ला में बाबा रामदेव जी के प्राचीन मन्दिर में बाबा रामदेव जी महाराज का विशाल मेला आज भादों सुदी दसवीं को बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए बाबा रामदेव मन्दिर सेवा समिति के महासचिव शेर गेनोलिया ने बताया कि इस मेले के लिए समिति द्वारा व्यापक प्रबन्ध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आस-पास के ग्रामीण आंचल तथा डबवाली क्षेत्र में इस प्राचीन मन्दिर की काफी मान्यता है। श्री गेनोलिया ने बताया कि विशाल मेले के समस्त कार्यक्रम का सिटी केबल डबवाली द्वारा सीधा प्रसारण किया जाऐगा।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
श्री चन्द्र नवमीं आज बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाई गई
डबवाली-स्थानीय सिरसा रोड़ पर स्थित उदासीन आश्रम डेरा बाबा मनसा दास में महन्त दर्शन दासजी के सानिध्य मे श्री चन्द्र नवमीं आज बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शुद्धि, समृद्धि एवं डबवाली क्षेत्र में अमन के लिए श्रीचन्द्र सिद्धान्त सागर पाठ का भोग डाला गया। तदोपरान्त पण्डित मुरारी लाल शर्मा की देखरेख में विधिपूर्वक मंगल आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महन्त त्रिवेणी दास कुरूक्षेत्र, महन्त शिवानन्द केवल, महन्त महिन्द्रपुरी फरीदकोट कोटली, महन्त कुंभ दास डेरा लंग, महन्त मोहन दास फुल्लो, महन्त सुखदेव प्रकाश महमा सरजर, महन्त शेर दास गुरूसर, महन्त वकील दास मिठड़ी, महन्त सतपाल दास अलीकां, बाबा मोन गिरी, सन्त मंगल दास, सतीश जग्गा, संजीव शाद, प्रमोद कोछड़, नरेन्द्र बराड़, जगरूप सिंह, सुरेश शर्मा, सतेन्द्र बराड़, मुकेश ग्रोवर, जसविन्द्र राणा, कुलदीप ङ्क्षसह, रोहित अरोड़ा, संजय मिढ़ा, सुनील रहेजा, जवाहर , जोगेन्द्र , जरनैल , भारत वधवा, रिशी पपनेजा, मनोज शर्मा, बलदेव मांगेआना, विनोद कोछड़, बिकर चोरमार, नरेन्द्र मेहता, डॉ. हरमेल बराड़, ओम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में आश्रम श्रद्धालु मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन पर आश्रम में उपस्थित सभी को श्रद्धालुओं को लंगर वरताया गया।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सांसद अशोक तंवर वरिष्ठ पत्रकार फतेह सिंह आजाद के दामाद के निधन पर उनके निवास पर जाकर अपनी संवेदनाऐं प्रकट की।
डबवाली-वरिष्ठ पत्रकार फतेह सिंह आजाद के दामाद मनजीत सिंह जस्सल मलोट निवासी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए बीते दिवस सांसद अशोक तंवर, मुख्यमन्त्री के पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह, शहरी प्रधान पवन गर्ग, ग्रामीण खण्ड के प्रधान जगसीर मिठड़ी, सिरसा कांग्रेस कमेटी के प्रधान मलकीत सिंह खौसा, भूपेश मैहता, सन्दीप चौधरी, कर्मचन्द शर्मा सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उनके निवास पर पहुंचे। इससे पूर्व विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला सहित इनेलो के वरिष्ठ नेतागण और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप गदराना ने भी उनके निवास पर जाकर अपनी संवेदनाऐं प्रकट की।
सड़क हादसों में दो युवक गम्भीर रूप से घायल
डबवाली- बीती रात अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसों में दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसों की मिली जानकारी अनुसार डबवाली के गांव जोगेवाला निवासी 40 वर्षीय मन्दर सिंह पुत्र बचित्र सिंह अपने मोटरसाईकल पर सवार होकर बीती रात 10 बजे के करीब गांव डबवाली से जोगेवाला जा रहा था कि रास्ते में सड़क किनारे उसका मोटरसाईकल अचानक स्लिप हो गया और वह सड़क पर गिर गया। जिससे उसके सिर पर गम्भीर चोट आई है। सूचना मिलते ही स्थानीय डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के सदस्य ऐम्बूलैंस सहित घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए सिरसा रैफर कर दिया। उधर गांव फुल्लो मि_ी के निवासी 32 वर्षीय युवक गुरदास ङ्क्षसह पुत्र हरदयाल ङ्क्षसह बीती रात 9 बजे के करीब स्कूटर पर अपने गांव जा रहा था कि निकटवर्ती गांव डूमवाली सेल टैक्स बैरियर के निकट स्लिप होने से गम्भीर घायल हो गया उसे भी उपचार हेतु राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात सिरसा रैफर कर दिया।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
पैसों का थैला छीनकर फरार हो रहे दो युवकों को दबोचा

लेबल:
डबवाली समाचार,
लालबाई,
dabwali news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)