IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

गुरुवार, 16 सितंबर 2010

डबवाली में स्वाईन फ्लू का रोगी पाये जाने से हड़कंप,शहरवासी भयभीत

डबवाली-डबवाली में स्वाईन फ्लू का रोगी पाये जाने से हड़कंप मच गया है तथा शहर में स्वाईन फ्लू का रोगी मिलने से शहरवासी भयभीत है। स्वाईन फ्लू रोगी को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक में रेफर किया गया है। सिविल अस्पताल प्रशासन ने ऐहतियाद के तौर पर रोगी के सात परिजनों को स्वाईन फ्लू प्रतिरोधक दवाई खाने को दे दी है। रोगी की पहचान राहुल पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी किलियांवाली के रूप में हुई है। राहुल राजस्थान के कोटा शहर में आईटीआई की कोचिंग लेने के लिए गया हुआ था और वहां पर एक भवन में अपने कुछ साथियों के साथ बतौर पीजी रहता था। पिछले कुछ दिनों में उसे तथा उसके सहपाठियों को खांसी बुखार और शरीर में अकडऩ की शिकायत चल रही थी। राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए बीमार बच्चों के रक्त के नमूने दो दिन पहले लिए थे। इसी बीच बच्चे की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसके परिजन उपचार के लिए यहां ले आये। आज प्रात: राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने राहुल के परिजनों को दूरभाष पर उसे स्वाईन फ्लू होने की पुष्टी की। उन्होंने बताया कि राहुल के कुछ अन्य साथियों में भी एन1, एच1 का टेस्ट पोस्टिव पाया गया है। स्वाईन फ्लू होने की जानकारी मिलते ही राहुल के परिजनों में उसके स्वास्थ्य की चिंता गहरा गई और उसे उपचार के लिए डबवाली के सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है। उच्चाधिकारियों को सूचित किया - सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमके भादू ने बताया कि स्वाईन फ्लू का रोगी पाये जाने के बाद आला अधिकारियों को इसकी सूचना देने के साथ ही रोगी को उपचार के लिए रोहतक मेडिकल कालेज में रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐहतियाद के तौर पर रोगी के सात परिजनों माता, पिता, भाई, बहन और दादा दादी को स्वाईन फ्लू प्रतिरोधक टेमीफ्लू की गोलियां दे दी गई है। पंजाब का स्वास्थ्य विभाग भी हुआ सक्रिय-मंडी किलियांवाली में स्वाईन फ्लू का रोगी मिलने के बाद पंजाब का स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है। लंबी सिविल अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रीटा गुप्ता ने बताया कि रोगी की पुष्टी होने के बाद विभाग के आला अधिकारियों को इसकी सूचना देने के अलावा चिकित्सकों की एक टीम गठित कर दी गई है। जो रोगी के परिजनों के अलावा उनके पड़ोसियों की भी जांच करेगी और जनता को एन1, एच1 से बचाव व उसके लक्षणों के बारे में जागरूक करेगी। लक्षण - स्वाईन फ्लू एक संक्रामक बीमारी है। यह रोगी के सम्पर्क में आने के बाद तेजी से फैलती है। इसके लक्षणों में रोगी को तेज बुखार हो जाता है गला खराब होने के साथ सांस लेने में तकलीफ होने लगती है और रक्त में प्लेटलेट्स की कमी होने के अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है। सिर दुखना और थकावट के अलावा सर्दी महसूस होने लगती है। इसमें तुरंत उपचार की आवश्यकता होती है। सावधानियां - खाने पीने से हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ कर ले। खांसने-छींकने से पहले मुंह को साफ कपड़े से अच्छी तरह से ढक ले तथा किसी भी तरह के फ्लू होने पर स्वयं दवाई लेने की बजाय विशेषज्ञ डाक्टर से संपर्क करें। रोगी सीधे संपर्क में न आए तथा उन्हें हाथ मिलाने से परहेज करना चाहिए।

बाबा रामदेव जी महाराज का विशाल मेला आज भादों सुदी दसवीं को बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जा रहा है

डबवाली- स्थानीय वार्ड नम्बर 14 न्यू बस स्टैंड रोड़ स्थित रेगर मौहल्ला में बाबा रामदेव जी के प्राचीन मन्दिर में बाबा रामदेव जी महाराज का विशाल मेला आज भादों सुदी दसवीं को बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए बाबा रामदेव मन्दिर सेवा समिति के महासचिव शेर गेनोलिया ने बताया कि इस मेले के लिए समिति द्वारा व्यापक प्रबन्ध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आस-पास के ग्रामीण आंचल तथा डबवाली क्षेत्र में इस प्राचीन मन्दिर की काफी मान्यता है। श्री गेनोलिया ने बताया कि विशाल मेले के समस्त कार्यक्रम का सिटी केबल डबवाली द्वारा सीधा प्रसारण किया जाऐगा।

श्री चन्द्र नवमीं आज बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाई गई

डबवाली-स्थानीय सिरसा रोड़ पर स्थित उदासीन आश्रम डेरा बाबा मनसा दास में महन्त दर्शन दासजी के सानिध्य मे श्री चन्द्र नवमीं आज बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शुद्धि, समृद्धि एवं डबवाली क्षेत्र में अमन के लिए श्रीचन्द्र सिद्धान्त सागर पाठ का भोग डाला गया। तदोपरान्त पण्डित मुरारी लाल शर्मा की देखरेख में विधिपूर्वक मंगल आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महन्त त्रिवेणी दास कुरूक्षेत्र, महन्त शिवानन्द केवल, महन्त महिन्द्रपुरी फरीदकोट कोटली, महन्त कुंभ दास डेरा लंग, महन्त मोहन दास फुल्लो, महन्त सुखदेव प्रकाश महमा सरजर, महन्त शेर दास गुरूसर, महन्त वकील दास मिठड़ी, महन्त सतपाल दास अलीकां, बाबा मोन गिरी, सन्त मंगल दास, सतीश जग्गा, संजीव शाद, प्रमोद कोछड़, नरेन्द्र बराड़, जगरूप सिंह, सुरेश शर्मा, सतेन्द्र बराड़, मुकेश ग्रोवर, जसविन्द्र राणा, कुलदीप ङ्क्षसह, रोहित अरोड़ा, संजय मिढ़ा, सुनील रहेजा, जवाहर , जोगेन्द्र , जरनैल , भारत वधवा, रिशी पपनेजा, मनोज शर्मा, बलदेव मांगेआना, विनोद कोछड़, बिकर चोरमार, नरेन्द्र मेहता, डॉ. हरमेल बराड़, ओम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में आश्रम श्रद्धालु मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन पर आश्रम में उपस्थित सभी को श्रद्धालुओं को लंगर वरताया गया।

सांसद अशोक तंवर वरिष्ठ पत्रकार फतेह सिंह आजाद के दामाद के निधन पर उनके निवास पर जाकर अपनी संवेदनाऐं प्रकट की।

डबवाली-वरिष्ठ पत्रकार फतेह सिंह आजाद के दामाद मनजीत सिंह जस्सल मलोट निवासी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए बीते दिवस सांसद अशोक तंवर, मुख्यमन्त्री के पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह, शहरी प्रधान पवन गर्ग, ग्रामीण खण्ड के प्रधान जगसीर मिठड़ी, सिरसा कांग्रेस कमेटी के प्रधान मलकीत सिंह खौसा, भूपेश मैहता, सन्दीप चौधरी, कर्मचन्द शर्मा सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उनके निवास पर पहुंचे। इससे पूर्व विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला सहित इनेलो के वरिष्ठ नेतागण और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप गदराना ने भी उनके निवास पर जाकर अपनी संवेदनाऐं प्रकट की।

सड़क हादसों में दो युवक गम्भीर रूप से घायल

डबवाली- बीती रात अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसों में दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसों की मिली जानकारी अनुसार डबवाली के गांव जोगेवाला निवासी 40 वर्षीय मन्दर सिंह पुत्र बचित्र सिंह अपने मोटरसाईकल पर सवार होकर बीती रात 10 बजे के करीब गांव डबवाली से जोगेवाला जा रहा था कि रास्ते में सड़क किनारे उसका मोटरसाईकल अचानक स्लिप हो गया और वह सड़क पर गिर गया। जिससे उसके सिर पर गम्भीर चोट आई है। सूचना मिलते ही स्थानीय डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के सदस्य ऐम्बूलैंस सहित घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए सिरसा रैफर कर दिया। उधर गांव फुल्लो मि_ के निवासी 32 वर्षीय युवक गुरदास ङ्क्षसह पुत्र हरदयाल ङ्क्षसह बीती रात 9 बजे के करीब स्कूटर पर अपने गांव जा रहा था कि निकटवर्ती गांव डूमवाली सेल टैक्स बैरियर के निकट स्लिप होने से गम्भीर घायल हो गया उसे भी उपचार हेतु राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात सिरसा रैफर कर दिया।

पैसों का थैला छीनकर फरार हो रहे दो युवकों को दबोचा

डबवाली -स्थानीय वार्ड नम्बर 14 स्थित बाल्मीकि चौक में स्थित एक दुकान के संचालक से पैसों का थैला छीनकर फरार हो रहे दो युवकों को वहां पर उपस्थित लोगों की सहायता से दबोच कर पुलिस के हवाले कर देने का मामला उजागर हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार आज अपराह्न 2 बजे के करीब मैंसर्ज प्रेम बीड़ी मर्चैंट्स के संचालक प्रेम कुमार ङ्क्षसगला पुत्र स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण ङ्क्षसगला जैसे ही पैसों का थैला लेकर दुकान से बाहर निकले कि पीछे से मोटरसाईकल पर आ रहे दो युवकों ने उनके हाथ से थैला छीन लिया तथा भागने का प्रयास किया। उनके शोर मचाने पर आस-पास के दुकानदार एकत्रित हो गए और उन्होंने मोटरसाईकल पर भागने का प्रयास कर रहे दोनों युवकों को दबोच लिया। इतने में पुलिस प्रशासन का गश्ती दल वहां पहुंच गया और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गए। एएसआई कैलाश चन्द्र ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने अपनी पहचान धर्मेन्द्र उर्फ हनी पुत्र अमरीक तथा राजविन्द्र पुत्र गुरनाम निवासी गांव लालबाई पंजाब के रूप में करवाई है। उन्होंने बताया कि प्रेम कुमार ङ्क्षसगला की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी युवकों से पूछताछ की जा रही है। एएसआई कैलाश चन्द्र ने आशा व्यक्त करते हुए बताया कि डबवाली के अन्दर पिछले दिनों हुए चेन स्नेङ्क्षचग के अन्य मामला का भी खुलासा हो सकता है।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP