IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

रविवार, 12 जून 2011

100 प्रतिशत बंद रहा डबवाली क्षेत्र

डबवाली (यंग फ्लेम) अपराधों पर अंकुश लगाने, एसपी का तबादला और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की मांग पर इनेलो की ओर से घोषित डबवाली बंद सफल रहा। शनिवार को पूरे जिले में बंद असरदार रहा। जिले के सभी शहरों में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। शहर में तो कफ्र्यू जैसे हालात रहे। सभी बाजार गलियां सूनी पड़ी हुई थी। दुकानों के आगे महज इनेलो कार्यकर्ता ही बैठे हुए नजर आए। इनेलो कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम मुनीश नागपाल को सौंपा।
डॉ. सीतारामें के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता मेन बाजार में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बंद की अपील करते रहे। बंद को लेकर डॉ. सीता राम ने कहा कि बंद सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ किया गया है और लोगों ने बंद को समर्थन देकर सरकार के खिलाफ अपने रोष का इजहार किया है। युवा इनेलो के प्रधान दर्शन मोंगा व कार्यालय प्रभारी महेंद्र डूडी, सुरेंद्र छिंदा, भोला फौजी, सुरेंद्र कुमार व अन्य कार्यकर्ताओं ने मलोट रोड पर बंद की कमान संभाली। बस स्टैंड के आसपास के इलाकों में भी पूर्ण बंद रहा। यहां राकेश शर्मा, जोगिंद्रपाल शर्मा, दर्शन सोनी, मलकीत कांडा, दलीप सिंह सहारण, सीता राम सिंगला, महावीर सहारण, अमृतपाल शर्मा, जोगिंद्र सिंह डाल, राम सिंह बिश्रोई, सुभाष मित्तल, अशोक गुप्ता, नरेश मित्तल, लभु सेठी, हरबंस भीटीवाला, राजेश जुनेजा बिल्लु, सोम अरोड़ा, टेकचंद छाबड़ा, मदन गुप्ता, पवन सेठी, ओपी सचदेवा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। उधर, कॉलोनी रोड, मीना बाजार, नई अनाज मंडी, बठिंडा रोड, जीटी रोड, बस स्टेंड रोड पर भी मुक्मल हड़ताल रही। इस मौके पर काली मिढ़ा, भोला बराड़, अशोक डोडा, गुरजीत सिंह, गुरचरण नम्बरदार, सुखविंद्र सिंह सरां, सुखवीर सिंह बराड़, जग्गा सिंह, शलेंद्र जोड़ा, राजा पेंटर, पुष्पा दैड़ान, हरविलास निरंकारी, प्रविंद्र अरोड़ा, दीपक बागड़ी, प्रह्लाद राय, अमर नाथ बागड़ी, दर्शन सिंह मिस्त्री, खेमचंद छाबड़ा, केशो गुप्ता, परमानंद शर्मा, सुनील कुमार, मोती राम, जोगिंद्र पाल शर्मा, गेजा सिंह भुल्लर, हैप्पी गिल, नवी बराड़, दर्शन सोनी, मलकीत कंडा, श्रवण सिंह बराड़, हरचरण सिंह, कृष्ण लाल, संदीप शर्मा, बलवंत शर्मा, दिलीप सिंह, हरप्रीत सिंह व बड़ी संख्या में इनेलो कार्यालय उपस्थित थे। बंद की सफलता पर इनेलो ने शहरवासियों का आभार जताया है। बंद का सहयोग करने पर इनेलो नेताओं ने सबका धन्यवाद किया। उधर, गांव बिज्जूवाली, गोरीवाला व क्षेत्र के अन्य गांवों में भी बंद का काफी हद तक असर देखनेे को मिला। गांव बिज्जूवाली के बस स्टैंड पर सारा दिन सन्नाटा पसरा रहा, जिससे यात्रियों व राहगिरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस प्रशासन बंद के दौरान समय-समय पर गश्त करके कोई अनहोनी घटना पर पेनी नजर रखा रहा था। गोरीवाला पुलिस चौकी के एएसआई भूप सिंह स्वयं पुलिस फोर्र्स के साथ सुबह से ही गांवों में गश्त कर रहे थे। बंद के दौरान आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

एम.एस.डी. की छात्राओं ने सिरसा जिले में मचाया धमाल

डबवाली (यंग फ्लेम) माता शान्ती देवी इन्स्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने जिले में एक बार फिर बाजी मारी। हरियाणा नर्सेस रजिस्टरेशन कांसिल चण्डीगढ़ द्वारा जी.एन.एम. का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें संस्थन का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। संस्थान के प्रथम वर्ष की 24 एवं द्वितीय वर्ष की 46 छात्राओं ने वरियता (डिस्टिंक्शन-80 प्रतिशत से ज्यादा) प्राप्त की, जो सिरसा जिले में प्रथम रहा। इस अवसर पर संस्थान की छात्राओं ने खुशी जाहिर की।
संस्थान के डायरैक्टर विकास गर्ग एवं प्राचार्य वेद शर्मा ने समस्त स्टाफ एवं छात्राओं को बधाई दी एवं मिठाई वितरित की। संस्थान के चेयरमैन डा. सोहन लाल सिंगला, उप चेेयरमैन संजय दानेवालिया एवं सचिव अशोक सिंगला ने सभी को बधाईयां दी। इस अवसर पर मोनिका, किरण, मनप्रीत एवं नेहरा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।

हादसों को दावत दे रहा है टूटा पुल,प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

डबवाली (बलबीर लखौत्रा) गांव खुइया मलकाना के पास भाखड़ा नहर पर क्षतिग्रस्त पुल हादसों को दावत दे रहा है। पुल की रेलिंग पूरी तरह से टूट चुकी है, इसके बावजूद प्रशासन की ओर से पुल को ठीक नहीं कराया जा रहा है जिससे लगता है कि प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। डबवाली के गांव खुईयां मलकाना के पास से भाखड़ा नहर गुजरती है। गांव खुईयां मलकाना के पास एक पुल है जो कि विभिन्न गाँवों दीवानखेड़ा, मलिकपुरा, किंगरे, सावंतखेड़ा, चोरमार मिठडी, मठ आदि अनेक गांवों को लिंक रोड़ द्वारा एक दूसरे को जोड़ता है।
स्मरण रहे कि भाखड़ा का ये पुल कई गाँवों का मुख्य रस्ता है जिसके ऊपर से सैकड़ों वाहन दिन में गुजरते हैं। हैरानी की बात ये है कि पिछले कुछ दिनों से इस पुल की रैलिंग टूट कर नहर में गिरी हुई है। इससे साफ है कि कोई भी वाहन पुल से गिर सकता है। शायद ऐसा लगता है कि सम्बन्धित अधिकारी भी उस भयंकर समय का इंतजार कर रहे हैं जो कि किसी निर्दोष की जीवन लीला समाप्त करने वाला है। शायद यह सोचकर कि सभी यहां से गुरजने वालों को पता है कि रेलिंग टुटी हुई, इसके बावजूद यहां कोई सुरक्षा के लिए गट्टे आदि नहीं लगाए गए हैं। सोचने वाली बात है कि जरूरी नहीं प्रत्येक व्यक्ति जो इस पुल से वाहन लेकर गुजरता है उसे पुल के टूटा होने की खबर हो, इस कारण कभी भी कोई वाहन पुल से गिरकर हादसे का शिकार हो सकता है। इस बारे में सरपंच का कहना है कि पुल रिपेयर पंचायत के तहत नहीं आता है। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को कहा गया है। इस संबंध में जब एसडीएम मुनीश नागपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस पुल की मुरम्मत संबंधित विभाग द्वारा जल्द ही करवा दी जाएगी ताकि इस मार्ग पर कोई बड़ा हादसा घटित न हो।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP