IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2011

धोखाधड़ी के दो आरोपी गिरफ्तार

डबवाली,22 फरवरी। शहर डबवाली पुलिस ने धोखाधड़ी करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए हुए दोनो व्यक्तियों को डबवाली अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उनसे पुछताछ कर धोखाधड़ी कर हड़पी गई करीब सवा छह लाख रूपए की राशि बरामद की जा सके। डबवाली शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलवंत ङ्क्षसह ने बताया कि इस घटना में पकड़े गए आरोपियों में बलविंद्र ङ्क्षसह पुत्र रिछपाल सिंह निवासी मंडी डबवाली व अंग्रेज सिंह पुत्र नक्षत्र सिंह निवासी माखा थाना कालांवाली शामिल है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनो आरोपियों ने मंडी डबवाली के वार्ड न.16 निवासी रिटायर्ड मास्टर गुरनाम ङ्क्षसह से 6 लाख 25 हजार 850 रूपए की धोखाधड़ी की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए दोनो आरोपी अपने आप को मैक्स व फारेक्स कंपनी के एजैंट बतलाकर शिकायतकर्ता गुरनाम सिंह को कमीशन का झांसा देकर नकदी व चैक के माध्यम से ठगी की है। उन्होंने बताया कि दोनो आरोपियों का अदालत से रिमांड हासिल कर इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों को भी बेनकाब किया जाएगा। रूप में हुई है।

प्रेमी का गांव में तो प्रेमिका का डबवाली में हुआ दाह संस्कार

परिजन गांव में नहीं लेकर गए महिला का शव
डबवाली,22 फरवरी। क्षेत्र के गांव खुइया मलकाना में प्यार में पागल महिला-पुरुष के शवों का आज अंतिम संस्कार हुआ मगर महिला को खुइया मलकाना में जलाने की बजाय डबवाली में ही जलाया गया। सदर डबवाली पुलिस ने प्रेमी महेंद्रपाल व उसकी प्रेमिका संतोष का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया था। पुलिस ने दोनों के शव को परिजनों को सौंप दिया। आज सुबह महेंद्रपाल के परिजन महेंद्रपाल का शव लेकर गांव खुइया मलकाना पहुंच गए और अंतिम संस्कार कर दिया। उधर महिला संतोष का शव उसके असली पति सुखदयाल को दिया गया मगर सुखदयाल पत्नी का शव खुइया मलकाना में नहीं लेकर गया बल्कि डबवाली शहर में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक संतोष की बेटी ने महेंद्रपाल की पत्नियों पर साजिस का आरोप भी लगाया है मगर पुलिस ने इस मामले में इत्तेफाकिया कार्रवाई के तहत ही मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि खुइया मलकाना निवासी महेंद्रपाल जिसकी पहले से दो पत्नियां थी, का गांव में रहने वाले सुखदयाल की पत्नी संतोष से प्रेम हो गया था। संतोष भी पांच बच्चों की मां थी और करीब डेढ़ माह पूर्व दोनों घर से भागकर सिरसा में रहने लगे थे। गत दिवस गांव में पंचायत बुलाई गई थी जिसमें शामिल होने के लिए महेंद्रपाल व संतोष खुइया मलकाना गए थे जहां दोनों ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली थी।

लड़की ने किलियांवाली के एक लड़के पर शादी का झांसा दे कर पांच वर्ष तक उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया

डबवाली- डबवाली की एक लड़की ने किलियांवाली के एक लड़के पर शादी का झांसा दे कर पांच वर्ष तक उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। आज मालवा रोड़ पर स्थित खेत मजदूर सभा के कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में वार्ड 5 की गांधी बस्ती की निवासी अनीता रानी (24) (काल्पनिक नाम) बताया कि पांच साल पूर्व उसका किलियांवाली के जगदीश चंद्र उर्फ दीशा के साथ प्रेम चल रहा था और बाद में वह उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में उसके घर पर रहने लगी। अनीता रानी ने आरोप लगाया कि पांच वर्ष तक वह उसका कथित तौर पर शारीरिक शोषण करता रहा। इसी बीच उसने राम बाग के शिव मंदिर में उसने गुपचुप तरीके से उसके साथ शादी कर ली।
उसने आरोप लगाया कि अब वह उसे छोड़ कर मिढ्डू खेड़ा की एक लड़की से शादी करना चाहता है। जिसके साथ उसकी मंगनी भी हो चुकी है और अगले माह शादी की तारीख भी तय करदी है। उसने बताया कि इस बात पता चलने पर उसने इस शादी का विरोध किया तो उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। विगत 18 फरवरी को जगदीश की मंगेतर के चाचा ले अजीत नगर में उसे जगदीश के साथ उसकी विधिवत रूप से शादी करवाने का झांसा दे कर उसे वहां पर बुलवा लिया और वहां भी जगदीश का पीछा छोडऩे के लिए उसे धमकियां दी गई। लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसकी वहां भी पिटाई की गई। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में उसने किलियांवाली पुलिस चौकी में एक दरख्वास्त भी दी है। खेत मजदूर सभा के पदाधिकारियों के साथ जिले के पुलिस के आला अधिकारियों से मिल कर जगदीश के खिलाफ कार्यवाही करवाने की मांग कर चुकी है।
दूसरी ओर जगदीश से संपर्क करने पर उसने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि अनीता जानबूझ कर उसे बदनाम कर ब्लैकमेल कर रही है। उसने बताया अनीता कि साथ रहने की बात तो दूर वह कभी उसके घर पर आई ही नहीं। उसने बताया कि अनीता की दो बार शादी हो चुकी है और वह अपनी गलत आदतों के कारण घर नही बसा सकी और भाग कर वापिस यहां आ गई। यहां तक कि वह घर से किसी ओर लड़के के साथ फरार हो गई थी और आवारागर्दी के एक मामले में वह दो दिन तक जेल की हवा भी खा चुकी है।

वैष्णो माता मंदिर में आगामी 2 मार्च को शिव रात्रि का त्यौहार बड़ी ही श्रद्धा एवं उल्लास के साथ

डबवाली -स्थानीय वैष्णो माता मंदिर में आगामी 2 मार्च को शिव रात्रि का त्यौहार बड़ी ही श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए वैष्णो माता मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान विनोद सिंगला 'डिम्पलÓ व मैनेजर रामसहाय शर्मा ने बताया कि शिव रात्रि के उपलक्ष्य में भगवान शिव को मंदिर में माथा टेकने आने वाले भक्तों के लिए मंदिर की प्रबंध कमेटी की और से कच्चा दूध, बेलपत्तर व फूल आदि का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तों से अपील की कि 2 मार्च शिव रात्रि के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में मंदिर प्रांगण में पहुंचकर भगवान शिव अशीर्वाद प्राप्त करे।

आज कल महिलाओं में स्वयं रोजगार की प्रावृति बढ़ रही है- शर्मा

डबवाली -इसमें संदेह नहीं है कि आज कल महिलाओं में स्वयं रोजगार की प्रावृति बढ़ रही है। यह बात मालवा फांऊडेशन बठिंडा के चेयरमैन श्री केन शर्मा ने एक बातचीत के दौरान पत्रकारों को कहीं। वह आज फ्रैंडस कॉलोनी में स्थित अध्यापक संघ के प्रधान संजीव भारद्वाज के आवास पर विशेष तौर पर पहुंचे हुए थे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त बात को ध्यान में रखते हुए मालवा फाऊडेशन के द्वारा मंडी डबवाली में नाबार्ड के वित्तिय सहयोग व जिला उद्योग केंद्र सिरसा के सहयोग से ग्रामीण शिक्षित तथा बेरोजगार महिलाओं के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 25 महिलाओं को हैंड एम्बरोडरी (कशिदाकारी) की मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें मालवा फांऊडेशन की और से कच्चा माल व उपकरण निशुल्क दिए जाएगे। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में जो महिलाए ट्रैनिंग लेना चाहती है वह नगर रोजगार कार्यालय में सम्पर्क कर सकती है।

चोरो ने गेहूं के गट्टे चुराए

डबवाली- स्थानीय अनाज मंडी में स्थित एक आढ़ती की दुकान से अज्ञात चोों द्वारा गेहूं के गट्टे चुरा कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मैहता एंड कम्पनी दुकान नं. 33 के मालिक ओम प्रकाश मैहता ने बताया कि वह अपनी दुकान सायं 6 बजे के करीब मंगल करके गया था और प्रात: 9.00बजे के करीब दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान का ताला खुला हुआ था। जब दुकान का शटर उठाकर देखा तो दुकान के अंदर पड़े गेहूं के पांच गट्टे जिनमें करीब अढाई किवंटल गेहूं थी जो अज्ञात चोर उठाकर ले गए। दुकान के मलिक द्वारा इस चोरी की सूचना थाना शहर पुलिस को दे गई है। कच्चा आढ़तियां एसोसिएशन के प्रधान प्रकाशचंद बांसल ने बताया कि अनाज मंडी में पिछले लम्बे समय से चौकीदार की सुविधा न होने के कारण अनाज मंडी मे अज्ञात लाग बेखौफ होकर चोरी को अंजाम दे रहे है। चौकीदार की नियुक्ति के बारे में मार्केट कमेटी के सचिव से आढ़ती कई बार गुहार लगा चुके है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रह है। उन्होंने बताया कि अनाज मंडी में मार्केट कमेटी द्वारा सुविधाओं का अभाव है।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP