डबवाली-पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान के संयुक्त तत्त्वाधान में स्थानीय कॉलोनी रोड़ स्थित मैहता धर्मशाला में आयोजित पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारम्भ कृष्ण वर्मा एडवोकेट ने प्रात: 5 बजे ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात पवित्र वाणी ओ३म् तथा गायत्री महामन्त्र के उच्चारण के साथ योग शिक्षक वियोगी हरि ने प्राणायाम का अभ्यास शुरू करवाया। इस अवसर पर उपस्थित योग साधकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मिशन का उद्देश्य हर घर में योग दीप जलाना है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अगर योग की शरण में चला जाए तो देह रोगालय नहीं बल्कि देवालय बन जाए। श्वास ही प्राण हैं और श्वासों को विधिवत ढंग से लेना ही प्राणायाम है। प्रात: साढ़े 6 बजे तक चले इस शिविर में उन्होंने प्राणायाम के अलावा सूक्ष्म व्ययाम व योगासनों का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर समिति द्वारा मैहता धर्मशाला की प्रबन्ध समिति का शिविर हेतु स्थान उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया गया। यह जानकारी देते हुए समिति के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त शिविर में लगभग 50 पुरूष व महिला साधकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। हास्यासन के ठहाकों से शिविर का समापन हुआ।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 15 सितंबर 2010
बिश्रोई सभा कल पर्यावरण दिवस रैली निकलेगी
डबवाली-स्थानीय बिश्रोई सभा द्वारा जोधपुर के पास स्थित खेजड़ली गांव में खेजड़ी वृक्षों के लिए 281 वर्ष पूर्व अपने प्राणों की आहुति देने वाली शहीद अमृता देवी सहित बिश्रोई समाज के 363 शहीदों की याद में कल 16 सितम्बर को प्रात: 8 बजे पर्यावरण दिवस रैली निकाली जाऐगी। जिसे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खम्भुराम बिश्रोई सचिव पर्यावरण व वन्य जीव संरक्षण संस्थान जोधपुर हरि झण्डी देकर रवाना करेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री बिश्रोई को फ्रांस की राजधानी में आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में सम्मानित किया जा चुका है। यह जानकारी देते हुए बिश्रोई सभा के सचिव इन्द्रजीत बिश्रोई ने बताया कि उक्त रैली स्थानीय चौटाला रोड़ पर स्थित बिश्रोई धर्मशाला से रवाना होगी तथा नई अनाज मण्डी रोड़, मुख्य बाजार, गांधी चौंक, सब्जी मण्डी क्षेत्र, मलोट रोड़, बठिण्डा चौंक से होती हुई बिश्रोई धर्मशाला में पहुंचकर सम्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि बाद दोपहर यही रैली गांव सकता खेड़ा में निकाली जाऐगी। जिसमें बिश्रोई समाज के अलावा समाजसेवी व वन्य प्रेमी शामिल होंगे।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)