डबवाली - गायों को वध के लिए ले जाना आज भी बेरोक टोक जारी है। इसकी एक ताजा घटना में गो वध के लिए एक ब्लैरो ट्राला गाड़ी में वध के लिए ले जाई जा रही गायों से भरी गाड़ी अचानक डूमवाली बाई पास के समीप पलट गई। जिसमें तीन गायें व एक बछड़ा था जो घायल हो गए। गायों को ेवध के लिए ले जा रहे अज्ञात लोग मौका से गाड़ी व गायों को छोड़ कर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार कल देर सायं साढ़े 7 बजे के करीब मालवा बाई पास से एक ब्लैरो ट्राला गाड़ी 3 गायों व 1 बछड़े को भर कर आ रही थी और एक गाड़ी उनके पीछे चल रही थी कि अचानक उनकी ब्लैरो गाड़ी डूमवाली गांव में प्रवेश करते ही पलट गई। गाड़ी के पलटते ही आस-पास के लोग भारी संख्या में जमा हो गए और गाड़ी में सवार ड्राईवर सहित 3 लोग पीछे आ रही गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। वहां पर उपस्थित लोगों ने जन सहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना को सूचित किया। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से गायों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही संगत थाना पुलिस के निरीक्षक सन्दीप भाटी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस थाना संगत के निरीक्षक सन्दीप भाटी ने गायों का प्राथमिक उपचार करवाकर तीनों गायों व बछड़े को स्थानीय श्री गौशाला के सुपुर्द कर दिया और ब्लैरो ट्राला गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। एसएचओ सन्दीप भाटी ने बताया कि गौवध के लिए ले जा रहे लोगों को बख्शा नहीं जाऐगा उनके विरूद्ध मामला दर्ज कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 29 जून 2010
राजकीय महाविद्यालय में गहमागहमी का माहौल
डबवाली- स्थानीय राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में आज कल गहमागहमी का माहौल है। महाविद्यालय के प्रांगण में मानो नए सत्र में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं की भीड़ का सैलाब उमड़ आया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पवन गर्ग ने बताया कि जो कोई भी छात्र-छात्रा महाविद्यालय में दाखिला लेना चाहती/चाहते हैं। वह किसी भी कार्यदिवस में आकर महाविद्यालय से परिचायिका (प्रॉस्पैक्ट्स) ले कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी के लिए परिचायिका का मूल्य 60 रूपये है। जबकि एससी व बीसी श्रेणी के लिए परिचायिका का मूल्य मात्र 15 रूपये निर्धारित किया गया है। श्री गर्ग के अनुसार दाखिलेे की अन्तिम तिथि 30 जून है तथा प्रथम सूची की घोषणा आगामी माह की 5 तारीख को कर दी जाऐगी। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष 525 छात्र - छात्राओं ने बी. ए. प्रथम, बी. कॉम प्रथम व बी. एस. सी. प्रथम मैडिकल/नॉन मैडिकल कक्षाओं में प्रवेश लिया। महाविद्यालय को पुराने सिविल हस्पताल के भवन में शुरू किया गया था तथा नए भवन हेतु सरकार द्वारा डबवाली गांव स्थित कालांवाली सड़क पर भूमि अधिग्रहण कर ली गई। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में आधुनिक ढंग से निर्मित रसायन, भौतिकी, वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र विषयों की तथा बी. कॉम प्रथम के लिए कम्प्यूटर की प्रयोगशालाऐं स्थापित की गई हैं। महाविद्यालय में आधुनिक मशीनों से भव्य जिमनेजियम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि विद्याॢथयों के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद, एन. एस.एस. आदि की समुचित व्यवस्था है। हरियाणा सरकार द्वारा महाविद्यालय में विद्याॢथयों के लिए हर सम्भावित सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
पात्र अध्यापक संघ हरियाणा की एक अहम् बैठक 30 जून को
डबवाली- पात्र अध्यापक संघ हरियाणा की एक अहम् बैठक कल 30 जून को प्रात: 10 बजे टाऊन पार्क के समीप स्थित जाट धर्मशाला सिरसा में होगी। जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेशाध्यक्ष आनन्द घनघस तथा कानूनी सलाहकार दलीप बिश्रोई संयुक्त रूप से करेंगे। यह जानकारी देते हुए स्थानीय इकाई के प्रधान सन्दीप सोनी तथा उप-प्रधान गुलशन सेठी ने संयुक्त रूप से बताया कि पात्र अध्यापक संघ हरियाणा विगत तीन वर्षों से संघर्षरत है तथा इस संघर्ष की गति को ओर तेज करने के लिए उक्त बैठक में नई रणनीति बनाई जाऐगी तथा उन्होंने पात्र अध्यापक संघ के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर संगठन को मजबूती प्रदान करें।
मोटरसाईकल स्लिप ,सवार दोनों युवक घायल
डबवाली- स्थानीय बठिण्डा रोड़ पर स्थित सेल टैक्स बैरियर के समीप अचानक कार के आगे आ जाने से मालवा बाई पास की ओर से आ रहा मोटरसाईकल स्लिप हो गया। जिसके फलस्वरूप मोटरसाईकल सवार दोनों युवक घायल हो गए। जिन्हें डबवाली जन सहारा सेवा संस्था के प्रधान आर के नीना एवं सदस्य कुलवन्त सिंह ने उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब क्षेत्र के गांव बादल निवासी 19 वर्षीय सतपाल सिंह पुत्र मक्खन ङ्क्षसह तथा 18 वर्षीय वज ङ्क्षसह पुत्र सुखदेव सिंह जो कि राजमस्त्रिी हैं तथा काम के लिए बादले से डूमवाली जा रहे थे कि मालवा बाई पास पर अचानक आल्टो कार के आगे आ जाने से जब इन्होंने मोटरसाईकल के ब्रेक लगाए तो मोटरसाईकल स्लिप होने से दोनों युवक घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें रैफर कर दिया गया। परिजनों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए स्थानीय हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश हस्पताल में दाखिल करवाया है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
मार्शल आटर्स समर कैम्प का निरीक्षण किया
सिरसा- आज प्रात: स्थानीय हिसार रोड स्थित बिश्नोई धर्मशाला में मार्शल आटर्स समर कैम्प के तीसरे दिन ज्योतिषाचार्य डॉ० शशीदेव शबाना ने कैम्प का निरीक्षण किया। डॉ० शबाना ने उपस्थित बच्चों को मार्शल आर्टस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवाओं विशेषकर महिलाओं के लिए मार्शल आर्टस बहुत उपयोगी है जिससे वे अपनी रक्षा स्वयं कर सकें। यह जानकारी देते हुए संस्था के सचिव राजकुमार ने बताया कि इस दौरान डॉ० शबाना ने बच्चों की सहायतार्थ अपनी ओर से 3100 रूपये की राशि संस्था को भेंटस्वरूप दी। उन्होंने मार्शल आर्टस संस्था के प्रधान दलीप जैन, ललित जैन, नर्सिंग बांसल, सुभाष बिश्नोई, सचिव राजकुमार को माता के आशीर्वाद के स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर संसार भूषण दिवाकर, संदीप चौधरी एडवोकेट, सुरेश यादव एडवोकेट सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी मार्शल आटर्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)