डबवाली - गायों को वध के लिए ले जाना आज भी बेरोक टोक जारी है। इसकी एक
ताजा घटना में गो वध के लिए एक ब्लैरो ट्राला गाड़ी में वध के लिए ले जाई जा रही गायों से भरी गाड़ी अचानक डूमवाली बाई पास के समीप पलट गई। जिसमें तीन गायें व एक बछड़ा था जो घायल हो गए। गायों को ेवध के लिए ले जा रहे अज्ञात लोग मौका से गाड़ी व गायों को छोड़ कर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार कल देर सायं साढ़े 7 बजे के करीब मालवा बाई पास से एक ब्लैरो ट्राला गाड़ी 3 गायों व 1 बछड़े को भर कर आ रही थी और एक गाड़ी उनके पीछे चल रही थी कि अचानक उनकी ब्लैरो गाड़ी डूमवाली गांव में प्रवेश करते ही पलट गई। गाड़ी के पलटते ही आस-पास के लोग भारी संख्या में जमा हो गए और गाड़ी में सवार ड्राईवर सहित 3 लोग पीछे आ रही गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। वहां पर उपस्थित लोगों ने जन सहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना को सूचित किया। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से गायों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही संगत थाना पुलिस के निरीक्षक सन्दीप भाटी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस थाना संगत के निरीक्षक सन्दीप भाटी ने गायों का प्राथमिक उपचार करवाकर तीनों गायों व बछड़े को स्थानीय श्री गौशाला के सुपुर्द कर दिया और ब्लैरो ट्राला गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। एसएचओ सन्दीप भाटी ने बताया कि गौवध के लिए ले जा रहे लोगों को बख्शा नहीं जाऐगा उनके विरूद्ध मामला दर्ज कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।
