IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

सोमवार, 21 दिसंबर 2009

शादी चुपके-चुपके

दो दोस्त बरसों बाद मिले।
' सुना था , तुमने अपनी प्रेमिका से चोरी - छिपे शादी कर ली थी। '
' ठीक सुना। '
' यह भी सुना था कि तुम दोनों शहर छोड़ कर भाग गए थे और फिर लड़की के मां - बाप ने तुम लोगों को पकड़ लिया था। '
' फिर क्या हुआ ?'
' होना क्या था , लड़की के मां - बाप मेरे घर में ही रहते हैं ताकि हम फिर न भाग जाएं। '
क्या आपके पास भी ऐसे मजेदार एसएमएस हैं , जो आप दूसरों के साथ बांटना चाहते हैं ? आप अपने एसएमएस हमें भेजिए। हम उसे यहां प्रकाशित करेंगे।

मैं चाहे शेव करूं या ना करूं....मेरी मर्जी

बॉय्ज ... क्या आपने शेव किया है , अगर नहीं तो हो सकता है कि आपको आलसी का खिताब मिल जाए। कम से कम वे महिलाएं ऐसा कर सकती हैं जो बॉलिवुड ऐक्ट्रेस मुग्धा गोडसे , नेहा धूपिया और मिनिषा लांबा की अपील मान रही हैं। सेफ्टी रेजर के मल्टी नैशनल ब्रैंड जिलेट के नए विज्ञापन में ये हसीनाएं अपील कर रही हैं कि पुरुषों को शेव करने के लिए प्रोत्साहित करें और जो रोज शेव नहीं करता वह आलसी है।
यह विज्ञापन कई कुछ पुरुषों को खटक गया है और उन्होंने बाकायदा जंग छेड़ दी है। ऑल इंडिया मैन्स वेलफेयर असोसिएशन नाम के एक संगठन ने इस विज्ञापन को ऐंटि मेल कैंपेन बताया है और इसके खिलाफ मुहिम शुरू की है , इंडिया में ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी। उन्होंने कंपनी से माफी मांगने की मांग की है और कहा है कि 4-5 दिनों में सही रिस्पॉन्स नहीं मिला तो सूचना प्रसारण मंत्रालय सहित सभी फोरम पर शिकायत की जाएगी।

सुष की एक और बेटी

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन और उनकी गोद ली हुई बेटी रिनी का प्यारा रिलेशन तो सभी ने देखा ही है और जो
इस बारे में नहीं जानते, उनके लिए 'मदर सुष्मिता' का पहलू जानने का एक और मौका है। दरअसल, पिछले दिनों सुष ने एक और बेटी को अडॉप्ट किया है। उनकी यह बेटी 3 महीने की अलीशा है। सुष कहती हैं कि वह काफी समय एक बेटी और अडॉप्ट करना चाहती थीं, लेकिन हाई कोर्ट के एक रूल के मुताबिक वह ऐसा कर नहीं सकती थीं। लेकिन कुछ समय पहले इस नियम के बदलने से कि पहली बेटी गोद लेने के बाद दूसरी बेटी को गोद नहीं लिया जा सकता, सुष ने दूसरी बेटी को अडॉप्ट करने में देर नहीं लगाई।
वैसे, अपनी बेटी के साथ सुष बहुत खुश हैं और अच्छी बात यह है कि उनकी पहली बेटी रिनी को भी उससे बेहद लगाव हो गया है। सुष बताती हैं कि अलीशा बेहद खुशमिजाज है और अभी तक उसने किसी को रात में ज्यादा परेशान नहीं किया है।

अभिनेत्री ब्रिटनी मर्फी का निधन

‘क्लूलैस’ जैसी हिट फिल्म देने वाली और ‘8 माइल’ से सुर्खियों में आई ब्रिटनी मर्फी का 32 वर्ष की आयु में 20 दिसंबर को निधन हो गया। मर्फी की मौत के कारण का पता नहीं चल सका है। मर्फी ने मौत के पहले कोई सूचना नहीं छोड़ी है।

प्रवक्ता डेवोन गेल ने बताया कि ब्रिटिश पटकथा लेखक और मर्फी के पति सिमोन मोजेक के घर से कल सुबह आठ बजे लॉस एंजिल्स अग्निशमन विभाग को बुलाया गया। गेल मर्फी को अस्पताल ले जाने वालों में एक थे।

अधिकारी नोरमा आइसेनमैन ने बताया कि लॉस एंजिल्स पुलिस ने मर्फी की मौत की जाँच शुरू कर दी है। जाँच के लिए जाँचकर्ताओं को पश्चिम हॉलीवुड स्थित मर्फी के घर भेजा गया है।

दस नवंबर 1977 में अटलांटा में जन्मी मर्फी न्यूजर्सी में पली बढ़ी और अभिनय के लिए अपनी माँ के साथ लॉस एंजिल्स आ गईं। मर्फी का करियर 1990 के शुरुआत में टेलीविजन धारावाहिकों, विज्ञापन और फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिका से शुरू हुआ। मर्फी ‘गर्ल इनट्रप्टेड’, ‘क्लूलैस’ और ‘8 माइल’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। (भाषा)

''खुशियों के रंग, मैरीलैण्ड के संग

डबवाली(सुखपाल)- स्थानीय सिरसा रोड पर मैरीलैण्ड कॉन्वेन्ट स्कूल में सलाना कार्यक्रम ''खुशियों के रंग, मैरीलैण्ड के संग का आयोजन किया गया। जिसमें टीवी स्टार मिस भूमिका मुम्बई ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यातिथि मिस भूमिका एवं स्कूल की अध्यक्ष श्रीमती निशी ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित करके की। तदोपरान्त स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने ''मुझे माफ करना औम साईं राम, सबसे पहले लूंगा मैं मम्मी-डैडी का नाम एवं ''मईया यशौदा तेरा कन्हैया गीत पर नृत्य कर अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे और स्कूल की जूनियर केजी कक्षा की नन्हीं बच्ची विशु शर्मा ने काली माँ का रूप धरकर ''जै काली मां जै काली भजन पर नृत्य कर आए हुए मेहमानों का मन मौह लिया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती बृज आनन्द ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और सचिव जीके आनन्द ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। मुम्बई से आई मुख्यातिथि टीवी स्टार मिस भूमिका ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके द्वारा टीवी सीरियल विदाई के अलावा भी अन्य सीरियलों में काम किया है। उन्होंने कहा कि मैरीलैण्ड के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाकर उन्हें काफी प्रभावित किया है।

हरियाणा सरकार केवल पूजीपतियों की सरकार -- भाला राम भारूखेड़ा

डबवाली (सुखपाल)-वन विभाग मजदूर यूनियन के मजदूरों ने आज अपनी मांगों को लेकर स्थानीय पुलिस क्वाटर रोड पर स्थित रेंज अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया व हरियाणा सरकार के खिलॉफ नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया। वन विभाग के मजदूरों को सम्बोधित करते हुए यूनियन के प्रधान अजमेर सिंह ने कहा हरियाणा सरकार व प्रशासन की बेरूखी के चलते वन विभाग के मजदूरों को पक्का नहीं किया गया और न ही समय पर मजदूरों को उनकी मजदूरी दी जाती है। जिससे मजदूरों को भूखे मरने की नौबत आ जाती है। यूनियन के नेता भाला राम भारूखेड़ा ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा सरकार केवल पूजीपतियों की सरकार है। इन्हें गरीब मजदूरों व छोटे किसानों की कोई चिन्ता नहीं है। उन्होंने रेंज अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें धरने पर बैठे हुए कई घन्टे बीत गए लेकिन वन विभाग को कोई अधिकारी हमसे मांग पत्र लेने नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि जब तक हमारा मांग पत्र नहीं लिया जाता तब तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की है कि हटाए गए मजदूरों को तुरन्त प्रभाव से काम पर लिया जाए, बकाया राशि का भुगतान शीघ्र किया जाए। सीनियर लिस्ट को तुरन्त लागू किया जाए व वन विभाग मजदूरों को वेतन देने की तारीख निश्चित की जाए। वन विभाग के मजदूरों ने मांग की कि अगर 24 दिसम्बर तक हमारा मांग पत्र हमारी समस्या का समाधान नहीं किया जाता तो वन विभाग के सभी मजदूर सड़कों पर उतर आऐंगे।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP