IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शनिवार, 21 मई 2011

कलयुगी बेटे ने माँ को मौत के घाट उतारा

डबवाली-नशा इन्सान को इस कदर पागल बना देता है कि वह अपने रिश्ते नाते सब भूल जाता है कुछ इसी तरह ही अपनें रिश्तों का कत्ल करते हुए े उपमण्डल के गांव मलिकपुरा में शराब के नशे में चूर एक व्यक्ति ने अपनी जन्म देने वाली माँ को ही मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से आहत उसने अपने आप को जलाने का प्रयास भी किया लेकिन लोगों की मदद के कारण वह सिरे नहीं चढ़ पाया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफतार किया है। हत्या के आरोपी गांव मलिकपुरा निवासी बोहड़ सिंह के चचेरे भाई लीला सिंह ने पुलिस को दिये ब्यान में कहा है कि गांव में चौकीदार का काम करने वाला बोहड़ सिंह शराब का आदि होने के कारण उसका अपनी पत्नी सिमरजीत कौर से भी पिछले काफी समय से मन मुटाव था। जिसके चलते वह अपने बच्चों के साथ 11 वर्ष तक मायके में रह रही थी। लेकिन करीब दो वर्ष पहले वह उसे मनाकर ले आया था। लेकिन दो दिन पहले सिमरजीत फसलों का काम निपटा कर बच्चों के साथ वह अपने मायके गई हुई थी और घर में बोहड़ सिंह व उसकी 65 वर्षीय माता दान कौर ही रह गये थे। कल दान कौर को उसकी बुढ़ापे की पैंशन मिली थी। रात के समय जब बोहड़ सिंह शराब के नशे में था तो उसने अपनी मां से शराब के लिये और रूपयों की मांग की। लेकिन दान कौर ने रूपये देने से इंकर कर दिया। जिससेे गुस्से में आकर बोहड़ सिंह ने वहां पड़ी कस्सी का वार अपनी मां पर कर दिया और उसकी मौत हो गई। प्रात: के समय शराब का नशा उतरने पर जब बोहड़़ ंिसह ने घर के आंगन अपनी मां की लाश देखी तो वह अपने आप पर काबू नहीं रख सका और उसने अपने आप को आग लगाकर जलाने का प्रयास किया लेकिन आसपास के लोगों को इसका पता चलने पर उन्होंने तुरंत आग पर काबू पाते हुए उसे जलने से बचाया। पड़ौसियों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस थाना औढां को दी सूचना मिलते ही औढां पुलिस के प्रभारी हीरा सिंह अपनी पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचें और शव को अपने कब्जे में लेकर अवश्यक कार्यवाही उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के राजकीय अस्पताल में ले गए। औढां थाने के प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि मृतिका के नजदीकी रिश्तेदार लीलासिंह के ब्यान पर आरोपी बोहड सिंह के खिलाफ आईपीसी के धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नहर मे कार गिरी दो की मौत, एक शव बरामद दूसरे की तलाश जारी

डबवाली-उपमण्डल के गांव खुईयां के पास गुजरने वाली भाखड़ा नहर में इनोवा गाड़ी के गिर जाने से कार में सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। नहर मे से एक व्यक्ति की लाश बाहर निकाल ली है, जबकि दूसरे व्यक्ति कार को नहर में से निकालने के लिये प्रयास चल रहे थे। खईयां में शराब के ठेके पर काम करने वाले कारिंदें ने बताया कि रात के करीब डेढ़ बजे उसने नहर के पास अक्समात जोरदार धमाके की आवाज सेनी तो देखा की एक तेेेज गति की कार नहर की रेलिंग को तोड़कर अंदर जा गिरी है। इस पर उसने शो मचाया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर उपमण्डल अधिकारी (ना.) मुनीश नागपाल, उपपुलिस अधिक्षक बाबू लाल, तहसीलदार राजेन्द्र कुमार अन्य प्रशासनिक पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार सवारों की नहर में से निकालने के लिये प्रयास शुरू करवाये। लेकिन नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण बाधा रही थी। इन्हीं प्रयासों के चलते मोजगढ़ हैड के पास से दोपहर के समय एक व्यक्ति का शव नहर में से निकालने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की। शव की पहचान कार चालक रवि कुमार पुत्र फूल चन्द निवासी अबोहर के रूप में की गई है। इनोवा गाड़ी को नहर में से निकालने के लिये पुलिस द्वारा क्रेन मंगवाई गई है और दूसरे शव को नहर में से निकालने के प्रयास चल रहें थे। अबोहर की टैक्सी यूनियन के प्रधान पप्पू राम के भाई कार के मालिक रवि कुमार पुत्र मंगतराम के अनुसार कल सांय : बजे के करीब इनोवा कार . पी.बी.0 2 बी.सी. 2666 का चालक रवि कुमार उसे यह कहकर गया कि वह दवाई लेने हेतू जा रहा है और प्रात: टैक्सी स्टैंड पर कार लेकर पहुंच जाएगा लेकिन जब उसे रात को का जरूरत पड़ी तो उसने अचानक रवि कुमार को फोन किया तो उसका मोबाईल स्वीच ऑफ रहा था तो वह गाड़ी चालक के घर गया तो उसकी पत्नी ने कहा कि वह घर नहीं आया तो उसने चालक रवि कुमार इधर-उधर काफी तलाश की लेकिन उसका कही पता नही चला। प्रात: 9 बजे के करीब उन्हें पुलिस स्टेशन डबवाली से सूचना मिली कि एक इनोवा गाड़ी चालक सहित सिरसा रोड़ नहर में गिरी है वह तुरंत मौजगढ़ हैड के समीप पहुंचे जहां पर पुलिस द्वारा चालक रवि कुमार के शव को नहर से बाहर निकाला हुआ था। उसने उनके साथ अबोहर से आए हुए लोगों ने उसकी शिनाख्त की तदोपरांत थाना सदर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल में लाया गया था। समाचार लिखे जाने तक दूसरे युवक का शव कार की तलाश जारी थी। हालाकि लंबी जदोजहद के गांव वासियों के सहयोग से कार को नहर से बाहर निकाल लिया था लेकिन समाचार लिखे जाने तक दूसरे शव की तालाश की जा रही थी।


अधिकारियों को नहीं जिम्मेदारी का अहसास

इतनी बड़ी घटना के बावजूद डीएसपी, एसडीएम व एसएचओ ने वहां खड़े रहकर ग्रामीणों व बचाव दल की सहायता करने अथवा उनकी हौसलाअफजाई के लिए वहां खड़े रहने की जहमत नहीं उठाई। करीब आधा घंटा खड़े होने के बाद भी जब कार नहीं निकल पाई तो तेज चिलचिल्लाती धूप में खड़े होकर जिम्मेदारी निभाने के बजाय सभी अधिकारी वहां से चले गए। पीछे से बचाव दल व ग्रामीण पूरे जी-जान से कार व उसके सवारों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करते रहे।

डिग्गी में गिरने से मौत

डबवाली-उपमंडल के गांव कालूआना में 55 वर्षीय व्यक्ति को भीष्म गर्मी में अपना गला तर करने के लिए पानी डिग्गी के पास उतरना जाना मंहगा पड़ा। पानी पीने की चाहत ही उसे मौत के आगोश तक खींच कर ले गई और पानी पीने के लिए डिग्गी में उतरे व्यक्ति की डिग्गी में ही डूब जाने से ही मौत हो गई। मृतक की पहचान महावीर सिंह निवासी कालूआना के तौर पर की गई है।
इस हादसे का पता उसके परिजनों को उस समय चला जब उसका शव डिग्गी में तैरता हुआ मिला। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा की 174 के तहत कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत उसके परिजनों को सौंप दिया है।

मीठा पेय जल पिलाकर मनाया जन्मदिवस

डबवाली-शहर के समाज सेवी इनेलो वरिष्ठ नेता राकेश कुमार शर्मा ने अपने जन्मदिवस पर चौटाला रोड़ पर स्थित शर्मा स्वीट्स पर मीठे पानी की छबील लगाई और राहगीरों को मीठा पानी पिलाकर नेक कार्य किया।
इस अवसर पर डा. सुरेन्द्रपाल जस्सी, डा. मथुरादास चलाना, जगदीप बराड़ एडवोकेट, सोमजीत शम्मा,जगदीश राय, अवतार सोनी,महेंद्र मैडीकल वाला,राजू ढाबे वाला,गुलशन प्रधान, एडवोकेट दीपक कौशल ने उनके जन्मदिवस पर बधाई दी व उनके द्वारा किए गए इस नेक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
श्री शर्मा ने कहा कि अपने हर जन्म दिवस पर इसी तरह से सेवा करते रहेगे

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP