डबवाली (यंग फ्लेम)शहर के साथ लगती पंजाब क्षेत्र की किलियांवाली मंडी नरसिंह कॉलोनी में पंजाब सरकार द्वारा लगाए जा रहे सीवरेज पम्पिग सिस्टम के विरोध में बुधवार को कॉलोनी वासी अपना आंदोलन तेज करते हुए सड़कों पर उतर आए और पंजाब की बादल सरकार के विरोद्ध में जम
कर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। सीवरेज पम्पिग सिस्टम विरोद्ध एकशन कमेटी नरसिंह कॉलोनी के इस आंदोलन में टैकनिश्यन सर्व यूनीयन, भारतीय किसान यूनीयन, सीपीआई पंजाब किसान सभा, खेत मजदूर यूनीयन के नेता भी उनके समर्थन में आ गए है। प्रदर्शनकारी सुंदर पाल सिंह, सुखदर्शन सिंह प्रधान टीएसयू, गुरपाश सिंह सरपंच, बीकेयू एवं सीपीआई के रमेश कुमार मंगला, खेत मजदूर यूनीयन के नानक चंद, सुखा सिंह, किसान सभा से चरणजीत सिंह बनवाला ने बताया कि नरसिंह कॉलोनी में करीब एक हजार से ऊपर आबादी है और सरकार द्वारा उस पम्पिग सिस्टम को इस आबादी क्षेत्र में लगाया जा रहा है। जोकि ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि कॉलोनी वासी इस पम्पिग सिस्टम के विरोद्ध में पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हुए है लेकिन विभाग व पंजाब सरकार के कानों पर जूं तक नहीं सरकी। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि इस पम्पिग सिस्टम को कॉलेनी से हटाकर किसी ओर जगह लगाया जाए। उन्होंने पंजाब सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर पंजाब सरकार द्वारा उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो वह अपना आंदोलन और तेज कर देंगे। इस अवसर पर रिछपाल सिंह, मिटंू सिंह, सुरजीत सिंह, बिंदर कौर, जसविंद्र कौर, बलबीर कौर, किरना देवी, बलजीत कौर व अन्य महिलाएं भी भारी संख्या में उपस्थित थी।
