IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

गुरुवार, 21 जुलाई 2011

सीवरेज पम्पिग सिस्टम के विरोद्ध में आंदोलन तेज

डबवाली (यंग फ्लेम)शहर के साथ लगती पंजाब क्षेत्र की किलियांवाली मंडी नरसिंह कॉलोनी में पंजाब सरकार द्वारा लगाए जा रहे सीवरेज पम्पिग सिस्टम के विरोध में बुधवार को कॉलोनी वासी अपना आंदोलन तेज करते हुए सड़कों पर उतर आए और पंजाब की बादल सरकार के विरोद्ध में जमकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। सीवरेज पम्पिग सिस्टम विरोद्ध एकशन कमेटी नरसिंह कॉलोनी के इस आंदोलन में टैकनिश्यन सर्व यूनीयन, भारतीय किसान यूनीयन, सीपीआई पंजाब किसान सभा, खेत मजदूर यूनीयन के नेता भी उनके समर्थन में गए है। प्रदर्शनकारी सुंदर पाल सिंह, सुखदर्शन सिंह प्रधान टीएसयू, गुरपाश सिंह सरपंच, बीकेयू एवं सीपीआई के रमेश कुमार मंगला, खेत मजदूर यूनीयन के नानक चंद, सुखा सिंह, किसान सभा से चरणजीत सिंह बनवाला ने बताया कि नरसिंह कॉलोनी में करीब एक हजार से ऊपर आबादी है और सरकार द्वारा उस पम्पिग सिस्टम को इस आबादी क्षेत्र में लगाया जा रहा है। जोकि ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि कॉलोनी वासी इस पम्पिग सिस्टम के विरोद्ध में पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हुए है लेकिन विभाग पंजाब सरकार के कानों पर जूं तक नहीं सरकी। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि इस पम्पिग सिस्टम को कॉलेनी से हटाकर किसी ओर जगह लगाया जाए। उन्होंने पंजाब सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर पंजाब सरकार द्वारा उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो वह अपना आंदोलन और तेज कर देंगे। इस अवसर पर रिछपाल सिंह, मिटंू सिंह, सुरजीत सिंह, बिंदर कौर, जसविंद्र कौर, बलबीर कौर, किरना देवी, बलजीत कौर अन्य महिलाएं भी भारी संख्या में उपस्थित थी।

भारत गैस एजेंसी के करिंदे ने किया उपभोक्ता से दुव्र्यवहार

डबवाली -क्षेत्र की किलियांवाली मंडी में स्थित कशमीर गैस एजेंसी कभी गैस वितरण तो कभी कापी ट्रांसफर मामले में हमेशा सुर्खियों में रही है। इसी कड़ी में आज कापी ट्रांसफर के लिए गए एक उपभोक्ता से कशमीर गैस एजेंसी के करिंदे ने गाली-गलौच की और हाथापाई पर उतर आया।
गैस उपभाक्ता रमेश कुमार सचदेवा कशमीर गैस एजेंसी के किलियांवाली स्थित कार्यालय में अपनी कापी ट्रांसफर करवाने के लिए प्रात: 10 बजे ही जाकर लाईन में खड़े हो गए। जब लाईन में खेड़े होकर वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे तो इसी बीच कापी ट्रांसफर काऊंटर पर बैठा गैस एजेंसी का करिंदा अपने चहेतो की कापियां बिना लाईन के ही पकड़ रहा था। जब रमेश सचदेवा ने इसका एतराज किया तो उक्त करिंदा संदीप गाली-गलौच पर उतर आया और जब श्री सचदेवा ने इसकी शिकायत गैस एजेंसी संचालक कशमीर सिंह से की तो उन्होंने करिंदे को कुछ कहने की बजाए उसका पक्ष लेना शुरू कर दिया और उन्हें बिना कापी ट्रांसफर के ही वापिस भेज दिया।
इस पर भारत गैस के उपभोक्ता रमेश सचदेवा ने भारत गैस के उच्चाधिकारियों को भारत गैस एजेंसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। जिसका शिकयत नं. 3561377 व 138026 है।
इस बारे में जब एजेंसी संचालक कशमीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऊपर से आदेश मिला है कि कापी ट्रांसफर का कार्य प्र्रात: 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक का है। उन्होंने बताया कि एजेंसी के किसी करिंदे ने उपभोक्ता से गलत व्यवहार किया है तो उसकी जांच करेंगे।

खस्ता हाल सड़क बन रही है हादसों का कारण

डबवाली-मानसून के दस्तक देते ही डबवाली की मुख्य सड़के बदहाल हो चुकी है। अधिकांश को की खस्ता हालत उनके निर्माण में प्रयोग की गई निम्र स्तर की सामग्री की पोल तो खोल ही रही है। वहीं लोक निर्माण विभाग भवन सड़के और नगर पालिका के अधिकारियों की लालफीताशाही को भी जागर कर रही है। गोल चौंक से लघु सचिवालय तक चौटाला रोड़ पिछले एक वर्ष से इतनी खस्ता हालत में है कि यहां पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी किसी घुड़सवारी से कमतर नहीं है। खस्ता हालत सड़क के कारण आये दिन इस मार्ग पर सड़क हादसे हो रहे है। सरकारी अस्पताल, बस स्टैंड, तीन निजी स्कूल और कई महत्वपूर्ण विभागों के कार्यालय इस मार्ग पर स्थित होने के कारण इस सड़क पर वाहनों का बोझ भी ज्यादा रहता है लेकिन बरसात के बाद इस रोड़ पर बने सात साठ चौड़े और एक फुट तक गहरे गढ्ढे लोक निर्माण विभाग भवन सड़के के अधिकारियों की अकर्मण्यता की सचाई को उजागर कर रहे है। वहीं शहर की कालोनी रोड़ सब्जी मंडी, परशुराम सड़क भी कई स्थानों पर टूट चुकी है। जिसकी मुरम्मत की आवश्यकता है।

10 हजार की आबादी वाले गांव मे नहीं है सिलाई सेंटर

डबवाली-उपमंडल के गांव जंडवाला बिश्नोईयां में आंगनवाड़ी भी है और स्कूल के साथ-साथ औषधालय भी है लेकिन अगर किसी सुविधा की शिद्दत से जरूरत महसूस की जा रही है तो गांव में लड़कियों को दक्ष बनाने के लिए सिलाई कढ़ाई सेंटर की। दस हजार की आबादी वाले इस गांव में 20 वर्षों से सिलाई कढ़ाई सेंटर नहीं खोला गया है। गांव में सिलाई कढ़ाई सिखाने के लिए प्रशिक्षिकाऐं भी मौजूद है तो सेंटर चलाने के लिए कमरा भी पंचायत के पास है।
गांव की संतोष देवी, पूनम देवी और कांता देवी कहती है कि लड़कियों को स्वाबलंबी बनने के लिए कटाई सिलाई आनी आवश्यक है ताकि घरेलू काम काज के अलावा जरूरत पढऩे पर उसे अपने रोजगार के तौर पर भी अपना सके। लेकिन पिछले 20 वर्षों से गांव में लड़कियों को इसका प्रशिक्षण देने की कोई व्यवस्था नहीं है। इस समय गांव में सिलाई कटाई का प्रशिक्षण लेने की इच्छा रखने वाली लड़कियों की संख्या सैकड़ों में है। जिसमें दो दर्जन से भी ज्यादा बीपीएल परिवारों से संबंधित है। लेकिन सरकारी स्तर पर उन्हें प्रशिक्षण देने का कोई प्रबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि गांव में कलावती देवी सिलाई का और ममता रानी कढ़ाई का प्रशिक्षण देने के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए साजो सामान के साथ सरकारी सहायता की आवश्यकता है।
गांव के सरपंच मि_ू सिंह ने बताया कि लड़कियों को पैरों पर खड़ा करने के लिए शिक्षा की आवश्यकता है इसके साथ ही सिलाई कढ़ाई का इसमें अहम योगदान हो सकता है। उन्होंने बताया कि गांव में सेंटर खोलने के लिए जिला उपायुक्त को आग्रह किया जा चुका है लेकिन अभी तक गांव में सिलाई सेंटर खोलने पर कोई योजना की जानकारी उन्हें नहीं दी गई है।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP