कालावाली- क्षेत्र के गाव देसू के समीप आज सुबह कुछ युवकों ने नर्सिग कॉलेज की बस को रोककर चालक की पिटाई कर दी तथा बस में सवार छात्राओं से छेड़छाड़ की। इस घटना के बाद से छात्राओं के परिजनों व कॉलेज प्रबंधकों में रोष है। जानकारी के अनुसार कालावाली में शहीद भगत सिंह सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से माता शाति देवी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिग कॉलेज की एक बस आज सुबह पंजाब के गाव रामसरा से रवाना हुई थी जो नौरग, हस्सू, देसू होते हुए कालावाली आनी थी। बताया गया है कि गाव देसू के पास कुछ युवकों ने बस को रोककर लिया तथा बस में सवार छात्राओं से छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब बस के चालक जगतार सिंह ने युवकों का विरोध किया तो युवकों ने जगतार सिंह की पिटाई शुरू कर दी। बाद में युवक वहा से भाग गए। चालक ने मामले की सूचना कॉलेज प्रबंधकों को दी तो प्रबंधकों ने कालावाली पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। प्रबंधकों ने माग की है कि इस तरह की घटना चिंता का विषय है। अब निर्णय लिया गया है कि बस में एक गार्ड नियुक्त किया जाएगा। उधर घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रेणु शर्मा ने कहा कि इस तरह की घटनाएं होना वास्तव में चिंता की बात है। यदि चलती बस को रोककर इस तरह से छात्राओं से छेड़छाड़ होगी तो फिर छात्राएं कॉलेज जाना ही छोड़ देंगी। उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की माग की है।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 19 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
संदेश (Atom)