IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शनिवार, 23 जनवरी 2010

लड्डू बांटे, पटाखें छोड़े तथा ढोल-नगाड़ों की थाप पर भंगड़ा डाला कर अभय चौटाला की जीत का इजहार किया।

डबवाली,-ऐलनाबाद में हुए उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला की जीत की खुशी में इनेलो कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह लड्डू बांटे, पटाखें छोड़े तथा ढोल-नगाड़ों की थाप पर भंगड़ा डाला। आज इनेलो के वरिष्ठ नेता औम बाबा ने इनेलो समर्थकों के साथ न्यू बस स्टैण्ड रोड पर स्थित कपड़ा माॢकट में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया।
उधर नगरपालिका की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती आशा बाल्मीकि व इनेलो के शहरी युवा प्रधान दर्शन मोंगा ने भी इनेलो समर्थक सचिन चौधरी, विपिन मोंगा, मोहन लाल गोयल, सोनू सेठी, राज कुमार हैप्पी के साथ स्थानीय चौ. देवी लाल स्मारक में ढोल-नगाड़ों की भंगड़ा डाला व लड्डू बांटे।

ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया गया।

डबवाली -हरियाणा व पंजाब उच्च न्यायालय के आदेशानुसार आज उपमण्डल के गांव देसूजोधा में श्री महावीर सिंह एसडीजेएम/अध्यक्ष उपमण्डलीय विदिक सेवा समिति डबवाली की अध्यक्षता में ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया गया। जहां इस लोक अदालत का मंच संचालन स्थानीय बार ऐसोसिऐशन के अध्यक्ष कुलवन्त सिंह सिद्धू द्वारा किया गया। वहीं मुख्य कानूनी सहायता कमेटी के सदस्य एसके गर्ग ने हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि पंचायत सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पारित करती है कि उनके गांव की सीमा में शराब या अन्य नशीला पदार्थ बेचा या खरीदा जा रहा है तो सरकार उनके द्वारा पारित प्रस्ताव पर कार्रवाई कर सकती है। उपरोक्त लोक अदालत में कुल 87 मुकद्दमें प्रस्तुत किए गए। जिनमें से 71 मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इस अवसर पर इन्द्रजीत सिंह , रविन्द्र सिंह , डीवी कुलडिय़ा, गुरप्रीत सिंह बराड़, अशोक बिश्रोई, राधे श्याम, कमलजीत व राजेश यादव के अलावा बलवन्त पटवारी, गांव के सरपंच गुरमीत सिंह उपस्थित थे।

नेताजी की 113वीं जयन्ती पर विशाल रक्तदान शिविर

डबवाली,- स्थानीय श्री अग्रवाल धर्मशाला में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 113वीं जयन्ती पर युवा रक्तदान सोसायटी (रजि.) द्वारा 72वां विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें सर्व प्रथम राज कुमार मदान ने रक्तदान कर शिविर का शुभारम्भ किया। उपरोक्त शिविर में एक महिला बिन्दु सहित 24 महानुभावों ने रक्तदान कर नेताजी को अपनी श्रद्धांजलि अॢपत की। फ्लैग फाऊण्डेशन ऑफ इण्डिया एवं सांसद नवीन जिन्दल द्वारा भेजे गए गौरव का प्रतीक तिरंगा के बैच सोसायटी के संस्थापक सुरेन्द्र ङ्क्षसगला द्वारा प्रत्येक रक्तदानी एवं शिविर में उपस्थित महानुभावों को लगाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सन्तोष शर्मा, सचिव सुभाष मित्तल पार्षद, संगठन मन्त्री हरदेव गोरखी, मुरारी लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष इन्द्रजीत बादल, दविन्द्र मित्तल मौजूद थे। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष राकेश गर्ग भीटीवाला ने बताया कि उपरोक्त शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले महानुभावों की सामान्य हस्पताल सिरसा के ब्लॅड बैंक से पहुंची विशेषज्ञों की टीम ने मौके पर चिकित्सीय जांच के पश्चात रक्त प्राप्त करने का कार्य किया। स्थानीय ब्लॅड स्टोरेज सैंटर के प्रभारी डॉ. एसके भादू द्वारा सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र दिए गए।

जींद में सड़क दुर्घटना में आठ की मौत

जींद , 23 जनवरी :भाषा: घने कोहरे के कारण आज हरियाणा के जींद जिले के हथो गांव के निकट एक सूमो गाड़ी के एक दूध के टैंकर से टकरा जाने से सूमो में सवार छह महिलाओं और एक बच्ची :5: सहित आठ लोगों की मौत हो गई । दुर्घटना में अन्य नौ महिलाएं और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी देते हुए जींद पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन ने बताया कि गांव शेरूखेड़ी :कैथल: की महिलाएं और बच्चे जीप में सवार होकर कल हिसार जिले के गांव मनमौरी में पूजा के लिए गए थे। आज ये लोग पूजा अर्चना के बाद वापस लौट रहे थे । सुबह करीब आढ़े आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर स्थित हथो गांव के निकट दूध के टैंकर से सूमो की टक्कर हो गई। दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में सूमो चालक सतीश की भी घटनास्थल पर ही मीैत हो गई।
मरने वालों की पहचान ज्ञानवती, ओमवती, सरोज, नरेशी, रेखा, सुदेश और पांच वर्षीय बच्ची इशू के रूप में हुई है। दुर्घटना में नौ महिलाएं और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पास के नरवाना के अस्पताल पहुंचाया गया और गंभीर रूप से घायल लोगों को रोहतक भेज दिया गया है।
बालन ने बताया कि टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

'Moral victory' for Congress in Ellenabad defeat: Hooda

Chandigarh, Jan 23, Haryana Chief Minister Bhupinder Singh Hooda today described the result of the by-election to Ellenabad assembly constituency as a "moral victory" of the Congress. An statement quoting the chief minister said that in the last elections to the state Assembly, the Congress candidate had lost from Ellenabad by a margin of about 16,000 votes, but now this margin had reduced to merely about 6,000. He said that in last elections, the Congress candidate had got about 48,000 votes but now the number of votes increased to about 58,000.
Congress nominee Bharat Singh Beniwal lost to Abhay Chautala, younger son of former Chief Minister and INLD chief Om Parkash Chautala by a margin of 6,227 votes.

उपचुनाव में अभय चौटला जीते

एलनाबाद। हरियाणा की एलनाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी)के उम्मीदवार अभयसिंह चौटाला को जीत मिली है। चौटाला ने काग्रेस के उम्मीदवार भरतसिंह बेनीवाल को तकरीबन 6200 वोटों से हराया। इस सीट के लिए उपचुनाव हुआ था। आईएनएलडी अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने पिछले विधानसभा चुनाव में एलनाबाद के साथ-साथ उछनाकलां से भी जीत दर्ज की थी। बाद में उन्होने एलनाबाद सीट से इस्तीफा दे दिया था।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP