डबवाली,-ऐलनाबाद में हुए उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला की जीत की खुशी में इनेलो कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह लड्डू बांटे, पटाखें छोड़े तथा ढोल-नगाड़ों की थाप पर भंगड़ा डाला। आज इनेलो के वरिष्ठ नेता औम बाबा ने इनेलो समर्थकों के साथ न्यू बस स्टैण्ड रोड पर स्थित कपड़ा माॢकट में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया।
उधर नगरपालिका की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती आशा बाल्मीकि व इनेलो के शहरी युवा प्रधान दर्शन मोंगा ने भी इनेलो समर्थक सचिन चौधरी, विपिन मोंगा, मोहन लाल गोयल, सोनू सेठी, राज कुमार हैप्पी के साथ स्थानीय चौ. देवी लाल स्मारक में ढोल-नगाड़ों की भंगड़ा डाला व लड्डू बांटे।
उधर नगरपालिका की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती आशा बाल्मीकि व इनेलो के शहरी युवा प्रधान दर्शन मोंगा ने भी इनेलो समर्थक सचिन चौधरी, विपिन मोंगा, मोहन लाल गोयल, सोनू सेठी, राज कुमार हैप्पी के साथ स्थानीय चौ. देवी लाल स्मारक में ढोल-नगाड़ों की भंगड़ा डाला व लड्डू बांटे।