IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शनिवार, 28 मई 2011

सुरेंद्र कौर बादल की अस्थियां चुनने के बाद जल प्रवाह

डबवाली (यंग फ्लेम)गांव बादल के रामबाग में बीबी सुरेंद्र कौर बादल के फूल चुनते वक्त मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल सुखबीर सिंह बादल अपने आंसूओं को रोक सकें। उनकी आंखों में आंसू देखकर वहां पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ता आम लोगों की भी आंखें नम हो गई। बीबी सुरेंद्र कौर के फूल चुनने के लिए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, उनकी बेटी परनीत कौर, दामाद आदेश प्रताप सिंह कैरों, हरसिमरत कौर बादल, गुरदास सिंह बादल, भाई इंद्रजीत सिंह पौत्रा आनतवीर सिंह बादल, पौत्री हरकीरत कौर गुलीन कौर, दोहते दिलशेर सिंह जय कैंरो, हरदीप इंद्र सिंह बादल, मेजर भूपेंद्र सिंह बादल, महेशइंद्र सिंह बादल, परमजीत सिंह लाली, सर्वजीत सिंह बादल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, बिक्रमजीत सिंह के अलावा अनेक परिवारिक सदस्य मौजूद थे। ससे पूर्व शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधा अवतार सिंह मक्कड़ द्वारा रदास की गई। फूल चुनने के उपरांत उपमुख्यमंत्री सुखबी सिंह बादल अपनी माता की अस्थियों को एक कलश लेकर श्री कीरतपुर साहिब के लिए रवाना हो गए। जहां उन्हें जल प्रवाह कर दिया गया।

बाइक सवारों ने किया पुलिस कर्मी पर हमला

सिरसा-महिलाओं के गले से सोने की चेन व राहगीरों से नकदी लूटने वाले बाइक चालकों का हौसला इतना बढ़ गया है कि अब वे पुलिस पर भी हमला करने लगे हैं। गुरुवार शाम एडीसी कॉलोनी में कुछ ऐसी ही घटना हुई जिसमें बाइक सवारों ने हुडा चौकी में कार्यरत पुलिस कर्मी विशाल पर हमला कर दिया जिससे उनकी एक बाजू टूट गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम पुलिस कर्मी विशाल अजय विहार क्षेत्र में बाइक चालकों पर नजर रख रहे थे। उसी दौरान बिना नंबर का एक बाइक वहां से गुजरा तो विशाल ने बाइक चालक को बाइक रोकने का इशारा किया मगर बाइक चालक सीधा ही बाइक को आगे भगा ले गया। विशाल ने अपने बाइक से बिना नंबर वाली बाइक का पीछा किया तो बाइक चालक एडीसी कॉलोनी की गलियों में घुस गया। विशाल भी उसके पीछे-पीछे जा रहे थे। बताया गया है कि आगे चलकर बाइक चालक ने अपना बाइक रोक लिया और मौके पर अपने कुछ अन्य दोस्तों को बुला लिया। जब विशाल वहां पहुंचे तो उन पर युवकों ने मिलकर हमला कर दिया। हमले में विशाल एक दायी बाजू टूट गई। इसके बाद युवक वहां से भाग गए।
हुडा चौकी प्रभारी राजकुमार का कहना है कि बाइक सवारों ने विशाल पर हमला किया है जिनकी पहचान तो नहीं हुई है मगर सामने आने पर विशाल उन्हें पहचान सकता है। उल्लेखनीय है कि जब से शहर में चेन स्नेचिंग व लूट की वारदातें हुई हैं, तब से पुलिस बिना नंबर की बाइक पर खास नजर रखे हुए हैं।

पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग गया आरोपी

सिरसा- नकली नोट चलाने के गिरोह के एक अन्य आरोपी को रतिया क्षेत्र के गांव बुर्ज में गई सिरसा पुलिस को असफलता हाथ लगी है क्योंकि आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही घर से भाग गया। उल्लेखनीय है कि सिरसा पुलिस ने 12 अप्रैल को बरनाला रोड पर नकली नोट चलाने के आरोप में रतिया हलके के गांव नकटा निवासी नवदीप व राजबीर को दो 500-500 रुपए के नकली नोटों सहित पकड़ा था। इन युवकों ने पूछताछ में बताया था कि उन्होंने यह नोट रतिया के बुर्ज ढाणी पहलवान के दिलबाग सिंह से लिए थे। दिलबाग को यह नोट उसके ससुर हरपाल टहल निवासी अमृतसर ने दिए थे। टहल इस समय नकली नोटों के मामले में अमृतसर की जेल में हैं तथा वह पाकिस्तान से नकली नोटों की सप्लाई करता था। दिलबाग को पकडऩे के लिए ही शहर थाने की पुलिस आज बुर्ज की पहलवान ढाणी में गई थी लेकिन छापे की सूचना मिलने पर दिलबाग पहले ही निकल गया।

33 किलो 200 ग्राम चूरापोस्त बरामद

सरसा- थाना शहर पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान आज सुबह दो अलग अलग घटनाओं में एक आरोपी को 17 किलो 200 ग्राम चूरापोस्त के साथ टाउन पार्क क्षेत्र से काबू कर लिया। शहर थाना के सहायक उपनिरीक्षक दलबीर सिंह पर आधारित पुलिस पार्टी ने टाउन पार्क क्षेत्र से गश्त के दौरान रणजीत पुत्र सुखदेव निवासी गोटाकोटली जिला बठिंडा पंजाब को 17 किलो 200 ग्राम चूरापोस्त सहित काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह यह चूरापोस्त राजस्थान से लेकर आया तथा उसे पंजाब जाना था। वहीं, एक अन्य घटना में बस स्टैंड चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजाराम पर आधारित पुलिस पार्टी ने गश्त के दौरान टाउन पार्क क्षेत्र से ही 16 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद की, लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर भाग गया। पुलिस ने चूरापोस्त कब्जे में लेकर आरोपी विक्रम राजपूत निवासी पलसाना जिला सीकर राजस्थान के रूप में हुई है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

गणेश मंदिर प्रबंधकों ने जताया तंवर का आभार

डबवाली (यंग फ्लेम) श्री ब्राहमण सभा डबवाली ने सिरसा हल्का के सांसद डा.अशोक तंवर मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह का उनके द्वारा श्री गणेश मन्दिर मे बन रहे असेम्बली हॉल के निर्माण मे सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया।
ब्राहमण सभा के प्रधान डा.रामस्वरूप अग्निहोत्री एवं महासचिव मोहनलाल कौशिक ने एक संयुक्त वक्तव्य मे बताया कि डज्ञ.अशोक तंवर गत 21 मई को डबवाली दौरे के दौरान श्री गणेश मन्दिर में असेम्बली हॉल के निर्माण के लिए पहले दी गई 3 लाख रूपये की अनुदान राशि के प्रयोग देखने के लिए तथा भगवान श्री गणेश का आर्शिवाद लेने के लिए डा.के.वी.सिंह के साथ मन्दिर प्रांगण मे पंहुचे थे। दोनो नेताओं ने वहां पर काम को देखकर खुशी का इजहार किया तथा यथा सम्भव और सहायता देने का वादा किया। आज डा.के.वी.सिंह के माध्यम से सांसद डा. अशोक तंवर ने बताया कि उन द्वारा इस असेम्बली हॉल के अधुरे निर्माण को पुरा करने क लिए 2 लाख रूपये की अनुदान राशि और मंजूर कर दी है। डा.तंवर के 21 मई के दौरे के समय उनके साथ अमित सिहाग प्रधान लोकसभा युवा कांग्रेस सिरसा,संदीप चैधरी,ब्लाक मण्डी डबवाली के प्रधान पवन गर्ग उपस्थित थे तथा मन्दिर प्रांगण मे सभी अतिथियों का स्वागत करने के लिए श्री ब्राहमण सभा के डा.सुरेन्द्र पाल जस्सी, मा.रमेश शर्मा,गोकुल शर्मा,केशव शर्मा,देवीलाल शर्मा,बालकिशन शर्मा,सोमवीर शर्मा प्रधान मालवा ब्राहमण सभा पंजाब,रामनिवास शर्मा,कानाराम शर्मा उपस्थित थे।

देविवि में स्थापित राष्ट्रीय ध्वज गायब!

डबवाली (यंग फ्लेम)-चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में 25 मई को सांसद नवीन जिंदल द्वारा स्थापित 100 फीट ऊंचे खंभे पर लगाया गया राष्ट्रीय ध्वज खंभे पर नहीं है। ध्वज नहीं होने के कारण लोगों में कई तरह की चर्चाएं चल रही है। आज सुबह देविवि के स्टाफ व विद्यार्थियों ने खंभे से तिरंगा गायब देखा तो पूरे विश्वविद्यालय परिसर में चर्चा चल पड़ी। कुछ लोगों ने कहा कि रात को आई तेज हवा में तिरंगा उड़ गया है जबकि विश्वविद्यालय की निर्माण शाखा के एसडीओ राकेश गोदारा ने कहा कि अंधेरी आने से पहले ही तिरंगा सुरक्षित उतार लिया था। उन्होंने बताया कि कुछ जिलों में हवा के कारण तिरंगा उडऩे या फटने की घटनाएं हो चुकी हैं, इससे बचने के लिए उन्होंने शाम को ही मौसम के मिजाज को देखते हुए उसे उतार लिया था। इसकी सूचना नेशनल फ्लैग फाउंडेशन के अधिकारियों को दे दी गई है। आज शाम अधिकारी सिरसा पहुंच जाएंगे और उसके बाद तिरंगा फिर से लगा दिया जाएगा।

हत्या मामले का उद्घोषित अपराधी काबू

डबवाली (यंग फ्लेम)पुलिस ने 11 अगस्त 1999 को क्षेत्र के गांव राजपुरा माजरा में हुई हत्या मामले में वांछित उदघोषित अपराधी परमेशवर उर्फ रामप्रवेश पुत्र रामशोभित निवासी मलटौली जिला मुज्जफरपुर बिहार के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी को डबवाली अदालत में पेशकर पूछताछ हेतू तीन दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है। जानकारी के मुताबिक 11 अगस्त 1999 को धर्मपाल पुत्र सतोराय निवासी मलटोली जिला मुज्जफरपुर बिहार की कुल्हाड़ी मार अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी तथा शव राजपुरा माजरा के खेतों में दबा दिया था। पुलिस ने राजपुरा माजरा निवासी गणेशाराम पुत्र बसावाराम की शिकायत पर भादंसं की धारा 302, 201 तथा 34 के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सदर डबवाली पुलिस ने घटना की गुत्थी को सुलझाते हुए घटना के एक आरोपी नवीन राय पुत्र रामशोभितराय को पहले ही काबू कर लिया था। इस मामले में कुल चार आरोपियों की पहचान हुई थी, घटना के बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सदर डबवाली पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP