IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शनिवार, 18 दिसंबर 2010

''तेरे नाम का सुमिरन करके, मेरे मन में सुख भर आया'' भजन ने बांधा समां

डबवाली-आर्य समाज के तत्वाधान में आयोजित वाॢषक उत्सव व सामवेदीय यज्ञ महोत्सव का तृतीय चरण शुक्रवार रात्रि आर्य समाज मन्दिर में बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया गया। जिसमें द्रोणस्थली आर्ष कन्या गुरूकुल की ब्रह्मचारिणीयों श्रद्धा, शान्ति, श्रीदेवी व मनीषा ने ''चंचल मन नित ओ३म् जपा कर'' व ''प्रभु का भजन न किया जीवन गंवा दिया'' जैसे भजनों के माध्यम से परमपिता परमात्मा का सुन्दर शब्दों में गुणगान किया। इसके पश्चात मंच पर आसीन भाई राजवीर शास्त्री दिल्ली वाले के भजनों ''तेरे नाम का सुमिरन करके, मेरे मन में सुख भर आया'' तथा ''जब ऋषि दया नन्द आया, अन्धकार यहां था छाया'' से समस्त वातावरण भक्तिमय हो गया। उन्होंने ओ३म् तथा ऋषि दया नन्द के विषय में विस्तार से चर्चा की। तदोपरान्त डॉ. अन्नपूर्णा जी ने अपने ओजस्वी प्रवचनों के माध्यम से वेद की वाणी का सुन्दर वर्णन करते हुए कहा कि अगर परमात्मा का सानिध्य चाहिए तो उस परमपिता परमात्मा की गोद में बैठे प्रतिदिन संध्या-हवन व उपासना करें। उन्होंने कहा कि भृर्तहरि के कहे अनुसार मनुष्य का जीवन 100 वर्षों का है और वेद भी यही कहते हैं परन्तु हम समय का सदुपयोग ही नहीं करते। सच्चे आनन्द की प्राप्ति के लिए प्रयास ही नहीं करते। दिन के आदि से लेकर सायं तक कार्य करते हैं और सायंकाल से भोजन आदि की व्यवस्था और रात्रि में सो कर आधा जीवन गुजार देते हैं तथा आधा जीवन आने-जाने व अन्य दिनचर्या में व्यतीत हो जाता है। आईए अपने जीवन को परिवर्तित करें ओर आज से संकल्प लें कि प्रतिदिन कुछ समय प्रभु भक्ति के लिए निकालेंगे। मंच संचालन प्रचार मन्त्री डॉ. अशोक आर्य द्वारा किया गया। पारिवारिक श्रृंखला का अन्तिम कार्यक्रम शनिवार की प्रात: विजय बांसल के निवास पर हवन यज्ञ से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर धर्मवीर ङ्क्षसगला, गौभक्त राम लाल बागड़ी, प्रकाश चन्द बांसल, मास्टर नत्थू राम अग्रवाल, विनोद बांसल, सुरेन्द्र ङ्क्षसगला, नवरतन बांसल, नीरज जिन्दल, जगदीश राय, जगरूप राय, राजेन्द्र गुप्ता एडवोकेट, अनेक गणमान्य व्यक्तियों सहित काफी संख्या में महिलाऐं भी उपस्थित थी। कार्यक्रम के अन्त में सभी को अल्पाहार तथा प्रसाद वितरित किया गया। यह जानकारी महामन्त्री सुदेश आर्य ने देते हुए बताया कि रविवार को सामवेद यज्ञ की पूर्णाहुति कार्यक्रम प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक होगी तथा अन्त में ऋषि लंगर होगातथा राष्ट्र्रीय वैदिक शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित निबन्ध व भाषण प्रतियोगिताओं के विजेताओं को डॉ. अन्नपूर्णा जी अपने कर कमलों द्वारा पुरस्कृत करेंगी।

बढ़ते कदम रैली मील का पत्थर साबित होगी-गोविंद कांडा

डबवाली-प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि व तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोविंद कांडा ने दावा किया है कि 25 दिसंबर को सिरसा में आयोजित रैली बढ़ते कदम सिरसा के इतिहास में मील पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा इस रैली में लाखों की संख्या में जुटी भीड़ के समक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री करोड़ों रुपयों की विकास योजनाओं को हरी झंडी देंगे। डबवाली नगर पालिका की पूर्व अध्यक्षा सिम्पा जैन और कांग्रेसी नेता राजेंद्र जैन के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि डबवाली नगर पालिका के प्रधान पद पर कांग्रेस का ही कब्जा रहेगा। इससे बारे में वे शीघ्र ही नगर के कांग्रेस नेताओं और नगर पार्षदों के साथ मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे सिरसा जिले की मांगों का एक ही मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा जायेगा। जिसमें डबवाली में ओवरब्रिज, कालेज के भवन के निर्माण और बंद पड़े रिहायशी इलाकों की रजिस्ट्रियों को खोले जाने की मांग की जायेगी। इससे पूर्व उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुऐ उनसे अनुरोध किया कि वे एकजुट होकर कांग्रेस के लिए कार्य करें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में पहुंच कर मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों पर मोहर लगाये। इस मौके पर उन्होंने मौकापरस्त राजनेताओं से सावधान रहने की भी सलाह दी और कहा कि वे ऐसे नेता के हाथ मजबूत करंे और उसके सुख दुख का साथी बने और किसी से भी टकराने में समर्थ हो। उन्होंने कहा कि वे दो माह में एक बार डबवाली का दौरा कर यहां की जनसमस्याओं को दूर करवाने का प्रयास करने के साथ साथ कांग्रेस से दूर होते जा रहे कांग्रेसियों को पुन: कांग्र्रेस के साथ जोडऩे का प्रयास करेंगे। इससे पूर्व ब्लाक समिति के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह गदराना ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर शहरी कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवरतन बांसल, मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मलकीत सिंह गंगा, संजय हिटलर, छोटू राम सहारण, जग्गा सिंह बराड़, मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जसवंत सिंह बराड़, राम जी लाल प्रजापत, गोपाल मित्तल, गुरजंट सिंह बराड़, डॉ. संतोष व सुखविंद्र सिंह सूर्य सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

शहर के दूसरे चरण व गांवों के चौथे चरण में रैली में पहुंचने का दिया निमन्त्रण

डबवाली- बढ़ते कदम रैली में लोगों को आमन्त्रित करने के लिए शहर के दूसरे चरण व गांवों के चौथे चरण कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व ओ.एस.डी. डा. के.वी. सिंह ने वार्ड नं. 16, 13 व वार्ड नं. 1 तथा गांव जोगेवाला, पन्नीवाला मोरिकां, देसूजोधा, फूल्लो, चट्ठा, तिगड़ी, नौरंग, खोखर, हस्सू, असीर व माखा का दौरा किया तथा लोगों को रैली में आने का न्यौता दिया। डा. सिंह ने दावा किया कि लोगों के उत्साह को देखकर ऐसा लगता है कि इस रैली में मुख्यमंत्री हरियाणा का धन्यवाद करने के लिए लाखों की संख्या में लोग इकठ्ठे होंगे। भीड़ के नजरिए से यह एक ऐतिहासिक रैली होगी तथा जिला सिरसा में विकास के नए द्वार खोलेगी। शहर के लोगों ने डा. सिंह के सामने गैस की कम आपूर्ति व कालाबाजारी तथा अक्तूबर 2009 में बने बीपीएल कार्ड धारकों को राशन न मिलने की समस्या रखी तो डा. सिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए निदेशक खाद्य्र एवं आपूर्ति विभाग को फोन द्वारा लोगों की दोनों समस्याओं से अवगत करवाया तथा एक सप्ताह के भीतर इन समस्याओं के निदान करने का अनुरोध किया। शहर में रुके विकास कार्यों के बारे में डा. सिंह ने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से विकास कार्यों में बाधा आयी है जिसे काफी हद तक दूर कर लिया गया है, अब जल्दी ही शहर के विकास कार्य पुन: शुरु कर दिए जायेंगे। आज डा. सिंह के साथ डबवाली हलका ग्रामीण प्रधान दरबारा सिंह, औढ़ा ब्लाक प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी, हलका के युवा उप प्रधान विजय सहारण, ब्लॉक शहरी के प्रधान पवन गर्ग, पूर्व प्रधान रामजी लाल, पूर्व शहरी प्रधान नवरत्न बांसल, पार्षद विनोद बांसल, मधु बागड़ी, जगदीप सूर्या, सुरजीत चावला, संगठन सचिव राकेश बाल्मिीकी, केशव शर्मा, जगदीश शर्मा, साहब राम पुहाल, डा. भारत भूषण, सरदार जसवंत सिंह, प्रशान्त गर्ग, मलकीत सिंह खालसा, इन्द्र जैन, निर्मल घुकांवाली, रामस्वरुप लखुआना, डा. रवि वर्मा, डा. सुरेन्द्र पाल जस्सी, भारत निरंकारी, जसकरण भाटी, भोला प्रधान, मेजर सिंह, गुरमेल सिंह जिला परिषद सदस्य, बलजीत सिंह फूल्लो, सुचेत सिंह, निर्मल सिंह खालसा, सिंगार सिंह, गुलाब सिंह, जगराज सिंह, दर्शन सरपंच, परमजीत माखा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

रंजिशन भाई ने भाई को पीटा, घायल

डबवाली-उपमण्डल के गांव लोहगढ़ में पुरानी रंजिश के चलते बड़े भाई ने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार लोहगढ़ निवासी जसबीर सिंह पुत्र सुरजा सिंह ने बताया कि वह शुक्रवार शाम 6 बजे के करीब अपने खेत से वापिस अपने घर आ रहा था रास्ते में उसके बड़े भाई हरदेव सिंह व भतीजे राजेन्द्र सिंह, सुखमन्द्र सिंह ने घेर लिया और उससे मारपीट कर उसे घायल कर दिया तभी साथ लगते खेत में बैठे लोगों ने उसे छड़़ाया और उसके परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे घायल अवस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में ईलाज के लिए दाखिल करवाया। घायल जसवीर ने बताया कि आज से डेढ़ साल पूर्व हमारे बीच हुए बंटवारे के पैसों के लेन-देन को लेकर रंजिश चल रही थी उसी राशि के चलते उसके भाई ने उस पर घातक हमला किया। इस घटना की सूचना पुलिस चौकी चौटाला को दे दी है पुलिस चौकी के एएसआई रोशन लाल ने घायल के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

विवाहिता ने पति सहित सास-ससुर पर लगाए मारपीट करने के आरोप

डबवाली- निकटवर्ती पंजाब क्षेत्र के गांव फरीदकोट कोटली की एक महिला ने अपने पति व सास-ससुर पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया। घायल महिला को उसके भाई के पक्ष के लोगों ने डबवाली के राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया है। मिली जानकारी अनुसार पीडि़त महिला मनजीत कौर पत्नी गुरमेल सिंह ने बताया कि उसका पति नशे का आदि है और अपनी माँ नसीब कौर व पिता चहल सिंह के कहने पर रोजाना मारपीट करता है और भाईयों से पैसे लाने के लिए दवाब डालता है। उसके मना करने पर उससे मारपीट करता है। उसने बताया कि शुक्रवार प्रात: वह घर का काम कर रही थी कि उसके पति सास-ससुर ने भाईयों से पैसे लाने के लिए कहा लेकिन उसके मना करने पर तीनों ने उससे मारपीट की। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। जब उसका पुत्र निर्मल सिंह स्कूल से आया तो उसने उसके भाई को गांव सकता खेड़ा में फोन पर इसकी सूचना दी तो उसका भाई उसे गांव सकता खेड़ा ले आया और ईलाज के लिए डबवाली के राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया।

स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित

डबवाली- स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार प्रात: विभिन्न प्रतियोगिताऐं करवाई गई। जिसमें कक्षा तीसरी से दसवीं कक्षा तक के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यह जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता गोयल ने बताया कि प्राईमरी विंग की आलु रेस प्रतियोगिता में 4थी कक्षा के अनुराग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 5वीं कक्षा की मनुप्रिय व आंचल ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। तीन टाँग प्रतियोगिता में आशीष जोतरीवाल, अर्शदीप गिल तथा मुकुल व विशाल जोतरीवाल ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। बौरा रेस प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने काफी आनन्द उठाया। इसके साथ - साथ इंटर हाऊस में भजन व क्विज़ करवाया गया। उधर उपमण्डल के गांव मलिकपुरा में राजकीय उच्च विद्यालय में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को ऊर्जा संरक्षण से सम्बन्धित जानकारी दी गई तथा इसी विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें विद्यालय के 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। 10वीं की बेअन्त कौर ने प्रथम व अशोक कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP