
( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)- : दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर राज्य में पटाखे चलाने का समय निर्धारित किया गया है। शाम छह बजे से रात दस बजे के बीच आप और आपके परिवार के सदस्य आतिशबाजी कर सकते हैं। इस समय अवधि के बाद यदि आपने पटाखे चलाए तो शिकायत होने पर पांच साल की सजा और एक लाख रुपये तक जुर्माना हो सकता है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आतिशबाजी से नुकसान के मद्देनजर यह गाइड लाइन तैयार की है। बोर्ड अधिकारियों का मानना है कि आतिशबाजी से न केवल ब्रांकाइटिस और अस्थमा की बीमारियां फैलेंगी, बल्कि ध्वनि और वायु प्रदूषण भी बढ़ेगा। दीपावली के दिन पूरे राज्य में छह से दस गुणा तक प्रदूषण फैलने की आशंका जाहिर करते हुए बोर्ड अधिकारियों ने कहा है कि आतिशबाजी चलाने में बरती जाने वाली सावधानी से लोगों को ही लाभ मिलेगा। अस्पताल, शिक्षण संस्थान, अदालतें और धर्म स्थानों के करीब सौ मीटर के दायरे में आतिशबाजी चलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि बेहतर यही होगा कि दीपावली के त्यौहार की खुशियां मिलजुलकर बांटी जाए। यदि लोग आतिशबाजी करना भी चाहते हैं तो रात दस बजे के बाद इससे बचें। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आतिशबाजी के दौरान लगने वाली चोटों के मद्देनजर प्रत्येक जिले के सरकारी अस्पताल में बर्न वार्ड स्थापित किए हैं। प्रत्येक बर्न वार्ड में नेत्र विश्ेषज्ञ समेत चिकित्सकों की पूरी टीम उपलब्ध रहेगी। इस बारे में जिला सिविल सर्जनों को व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। उनसे दीपावली के दिन मिठाई की दुकानों की नियमित चेकिंग करने को भी कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि दीपावली के दिन नकली दूध, खोया, मावा और नकली घी की बिक्री हो सकती है, जो कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए घातक है। सिविल सर्जनों को निर्देश दिए गए हैं कि वह टीम बनाकर मिठाई की दुकानों पर छापामारी करें और यदि कोई दुकानदार लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले उत्पाद बेचता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध चालान काटकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और राज्यपाल जगन्नाथ पहाडि़या ने राज्य के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लोगों से प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का आग्रह किया और कामना जाहिर की है कि यह दीपावली प्रदेश में अमन, शांति, सुख और समृद्धि लेकर आए। इनेलो प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल, हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर और बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मान सिंह मनहेड़ा ने भी राज्यवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए यह त्यौहार मिलजुलकर मनाने का आह्वान किया है।