IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

सोमवार, 17 जनवरी 2011

डकैती में कोटकपूरा से छीनी गई कार सहित एक युवक डबवाली में गिरफ्तार

डबवाली- सीआईए डबवाली पुलिस ने डकैती की वारदात में छीनी गई गाड़ी समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गाड़ी कब्जा में लेकर गिरफ्तार किये गये युवक के खिलाफ भादसं की धारा 412 के तहत थाना शहर डबवाली में अभियोग दर्ज कर दिया है। आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाऐगा ताकि उससे इस घटना के संबंध में विस्तार से पूछताछ की जा सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली के प्रभारी उपनिरीक्षक हवा सिंह ने बताया है कि उनके नेतृत्व में डबवाली के बठिंडा चौक पर नाकाबंदी की हुई थी। सीआईए प्रभारी डबवाली ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पंजाब की तरफ से एक सफेद रंग की वर्ना कार आई। उन्होंने कार चालक से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा तो वह अपनी मलकीयती पेश नहीं कर सका। उन्होंने बताया कि शक की बिनाह पर जैसे ही पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उक्त गाड़ी पंजाब के कोटकपूरा क्षेत्र में की गई डकैती के दौरान छीनी गई है तथा उसके साथियों ने उसे आगे बेचने के लिए दी है। सीआईए प्रभारी डबवाली ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक उसे बेचने के लिए कल पंजाब से सिरसा के लिए चला था। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि पूछताछ के दौरान उसके अन्य साथियों की पहचान की जा सके। सीआईए प्रभारी ने यह भी बताया कि इस संबंध में पंजाब की कोटकपूरा पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

ईंट व पत्थरों से हमला, युवक घायल, सोने की चेन व नकदी छीनी

डबवाली- बीती रात पुरानी अनाज मण्डी के समीप कुछ युवकों द्वारा रूई पिंजाई का कार्य करने वाले युवक पर ईंट व पत्थरों से हमलाकर सोने की चेन व नकदी छीन कर फरार हो गए। स्थानीय राजकीय अस्पताल में उपचाराधीन घायल समीर खान पुत्र मौहम्मद सलीम जोकि सब्जी मण्डी के समीप रूई पिंजाई का कार्य करते हैं ने बताया कि वह रविवार रात साढ़े 8 बजे के करीब मीना बाजार से खरीददारी करके अपने दोस्त रिशी कुमार के साथ घर जा रहा था कि पुरानी अनाज मण्डी में स्थित नगर पार्षद जगदीश सूर्या के घर के पास खड़े जग्गू, रिन्कू, राहुल और उसके साथियों ने उन्हें घेर लिया और छीना-झपटी करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उक्त युवकों ने वहां पर पड़े ईंट, पत्थरों से हमला बोल दिया और मारपीट करने लगे और जबरदस्ती उसके गले से सोने की चेन व जेब में रखी तीन हजार करीब की नकदी छीन ली, तभी शोर सुनकर नगर पार्षद जगदीश सूर्या ने बाहर आकर ललकारा तो उक्त युवक वहां से भाग गए, उसे घायल अवस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया। इस घटना की सूचना गोल बाजार पुलिस चौकी में दे दी गई है। पुलिस द्वारा घायल के ब्यान दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

ट्रक मालिक बाप-बेटा पर ड्राईवर को मारपीट कर घायल करने का आरोप

डबवाली-स्थानीय चौहान नगर निवासी एक ट्रक ड्राईवर ने ट्रक मालिकों पर मारपीट कर घायल करने का देने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड नम्बर 18 चौहान नगर निवासी मेजर सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह ने बताया कि रविवार रात उसके ट्रक मालिक हरदयाल सिंह व उसके बेटे बुगड़ा पर मारपीट के आरोप लगाया है कि बीते दिवस 5 बजे दो बाप-बेटा उसके घर आए और ट्रक मेें माल भर कर छोडऩे को कहकर अपने साथ ले गए और 12 बजे के करीब उन्होंने उस ट्रक में गाय भरने के लिए कहा उसके इन्कार करने पर दोनों बाप-बेटा ने उसे लाठियों, लातों व घुसों से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और वह किसी तरह उनसे बचकर रात 1 बजे के करीब घायलावस्था में अपने घर पहुंचा और उसके परिजनों ने उसे उपचार हेतु डबवाली के राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया। उधर वार्ड नम्बर 5 में हुए लड़ाई-झगड़े में एक युवक के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। अस्पताल में अपना ईलाज करवा रहे रमेश कुमार ने बताया कि बीती रात 9 बजे के करीब वह अपने घर जा रहा था कि रेलवे लाईन के समीप युवक बबलु, खेतीया, संजय व उसके अन्य साथियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इसकी सूचना थाना शहर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ਮੁੰਹ ਕਾਲ਼ਾ ਕਰ ਪਿੰਡ ਵਿੱਚ ਘੁਮਾਉਣ ਦਾ ਇਲਜ਼ਾਮ , ਪੰਚਾਇਤਾਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਮਾਮਲੇ ਨੂੰ ਸੁਲਝਾਣ ਹੇਤੁ ਦਿਨਭਰ ਰਹੇ ਪ੍ਰਯਾਸਰਤ

ਡਬਵਾਲੀ-ਉਪਮੰਡਲ ਦੇ ਪਿੰਡ ਪੰਨੀਵਾਲਾ ਮੋਰਿੱਕਾ ਵਿੱਚ ਦਲਿਤ ਸਮਾਜ ਦੇ ਦੋ ਆਦਮੀਆਂ ਨੇ ਪੁਲਿਸ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸਿਰਸਾ ਨੂੰ ਪਿੰਡ ਦੇ ਸਰਪੰਚ ਅਤੇ ਹੋਰ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਮਾਰ ਕੁੱਟ ਅਤੇ ਮੁੰਹ ਕਾਲ਼ਾ ਕਰਕੇ ਸਰੇਆਮ ਪੂਰੇ ਪਿੰਡ ਵਿੱਚ ਘੁਮਾਉਣ ਦਾ ਇਲਜ਼ਾਮ ਲਗਾਉਂਦੇ ਹੋਏ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਦਰਜ ਕਰਾਈ ਹੈ । ਇਸ ਘਟਨਾਕਰਮ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਸੋਮਵਾਰ ਨੂੰ ਤਹਸੀਲ ਪਰਿਸਰ ਵਿੱਚ ਕਈ ਪਿੰਡਾਂ ਦੀਆਂ ਪੰਚਾਇਤਾਂ ਇਕੱਠੇ ਹੋਕੇ ਮਾਮਲੇ ਨੂੰ ਸੁਲਝਾਣ ਹੇਤੁ ਪ੍ਰਬੰਧਕੀ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਦੇ ਨਾਲ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਕਰਦੀ ਰਹੀ । ਸਮਾਚਾਰ ਲਿਖੇ ਜਾਣ ਤੱਕ ਮਾਮਲਾ ਸੁਲਝ ਨਹੀਂ ਪਾਇਆ ਸੀ । ਪ੍ਰਾਪਤ ਸੂਚਨਾਨੁਸਾਰ ਪੰਨੀਵਾਲਾ ਮੋਰਿੱਕਾ ਦੇ ਕਿਸਾਨ ਬੀਰਬਲ ਙਕਸ਼ਸਹ ਪੁੱਤ ਗੁਰਦਿੱਤਾ ਙਕਸ਼ਸਹ ਦੇ ਖੇਤ ਵਿੱਚ ਮੱਖਣ ਙਕਸ਼ਸਹ ਅਤੇ ਸੀਰਾ ਙਕਸ਼ਸਹ ਨੇ ਕਹੀ ਰੂਪ ਤੋਂ ਨਰਮਾਂ ਦੇ ਟਿੰਡੇ ਚੁਰਾ ਲਈ । ਇਹ ਘਟਨਾ ਸ਼ਨੀਵਾਰ 8 ਜਨਵਰੀ ਦੀ ਦੱਸੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ । ਉਪਰੋਕਤ ਦੋਨਾਂ ਨੂੰ ਖੇਤ ਮਾਲਿਕ ਬੀਰਬਲ ਙਕਸ਼ਸਹ ਨੇ ਰੰਗੇ ਹੱਥਾਂ ਫੜਿਆ ਅਤੇ ਪਿੰਡ ਦੇ ਸਰਪੰਚ ਜਗਦੀਪ ਙਕਸ਼ਸਹ ਦੇ ਕੋਲ ਲੈ ਗਿਆ । ਸਰਪੰਚ ਨੇ ਦੋਨਾਂ ਪੱਖਾਂ ਦੀ ਗੱਲ ਸੁਣਕੇ ਮਾਮਲਾ ਏਕਬਾਰਗੀ ਨਿੱਬੜਿਆ ਦਿੱਤਾ । ਹਾਲਾਂਕਿ ਅਗਲੇ ਦਿਨ ਫਿਰ ਪੰਚਾਇਤ ਹੋਈ । ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਕਹੀ ਰੂਪ ਤੋਂ ਮਾਰ ਕੁੱਟ ਅਤੇ ਮੁੰਹ ਕਾਲ਼ਾ ਕਰਣ ਦਾ ਘਟਨਾਕਰਮ ਹੋਇਆ ਦੱਸਿਆ ਜਾਂਦਾ ਹੈ । ਦੋਨਾਂ ਆਰੋਪੀ 13 ਜਨਵਰੀ ਨੂੰ ਸਿਰਸਾ ਪੁਲਿਸ ਪ੍ਰਧਾਨ ਦੇ ਕੋਲ ਦੁਹਾਈ ਲੈ ਕੇ ਪਹੁਂਚ ਗਏ । ਪੁਲਿਸ ਪ੍ਰਧਾਨ ਨੇ ਮਾਮਲੇ ਦਾ ਸੰਗਿਆਨ ਲੈਂਦੇ ਹੋਏ ਡਬਵਾਲੀ ਦੇ ਉਪਮੰਡਲਾਧੀਸ਼ ਮੁਨੀਸ਼ ਨਾਗਪਾਲ ਨੂੰ ਜਾਂਚ ਦਾ ਜਿੰਮਾ ਸੌਂਪ ਦਿੱਤਾ । ਉਪਮੰਡਲਾਧੀਸ਼ ਮੁਨੀਸ਼ ਨਾਗਪਾਲ ਤੁਰੰਤ ਉਪਪੁਲਿਸ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬਾਬੂ ਲਾਲ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਪਿੰਡ ਵਿੱਚ ਪੁੱਜੇ । ਉਪਰੋਕਤ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਕਰਦਾ ਮੱਖਣ ਅਤੇ ਸੀਰਾ ਙਕਸ਼ਸਹ ਪਿੰਡ ਵਿੱਚ ਨਹੀਂ ਮਿਲੇ । ਤੱਦ ਉਪਮੰਡਲਾਧੀਸ਼ ਨੇ ਪਿੰਡ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਂਤੀ ਕਮੇਟੀ ਦਾ ਗਠਨ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਸੋਮਵਾਰ ਨੂੰ ਦੋਨਾਂ ਪੱਖਾਂ ਨੂੰ ਡਬਵਾਲੀ ਪੁੱਜਣ ਦਾ ਨਿਰਦੇਸ਼ ਦਿੱਤਾ । ਉੱਧਰ ਸਰਪੰਚ ਜਗਦੀਪ ਙਕਸ਼ਸਹ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਅਸੀਂ ਪੰਚਾਇਤੀ ਤੌਰ ਉੱਤੇ ਮਾਮਲਾ ਨਿੱਪਟਾਣ ਦੀ ਬਜਾਏ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਕੋਲ ਚੋਰੀ ਦਾ ਮਾਮਲਾ ਦਰਜ ਕਰਵਾਨਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ ਸੀ ਹੁਣ ਇਸ ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਅਸੀ ਸੱਤ ਮੌਜੂਜ ਆਦਮੀਆਂ ਉੱਤੇ ਕਹੀ ਤੌਰ ਉੱਤੇ ਇਲਜਾਮ ਲਗਾਇਆ ਹੈ ਅਤੇ ਮਾਮਲੇ ਨੂੰ ਬੇਵਜਾਹ ਤੂਲ ਦਿੱਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ।

मुंह काला कर गांव में घुमाने का आरोप, पंचायतें व प्रशासन मामले को सुलझाने हेतु दिनभर रहे प्रयासरत

डबवाली- उपमण्डल के गांव पन्नीवाला मोरिक्का में दलित समाज के दो व्यक्तियों ने पुलिस अधीक्षक सिरसा को गांव के सरपंच व अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट व मुंह काला करके सरेआम पूरे गांव में घुमाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। इस घटनाक्रम को लेकर सोमवार को तहसील परिसर में कई गांवों की पंचायतें एकत्रित होकर मामले को सुलझाने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रयास करती रही। समाचार लिखे जाने तक मामला सुलझ नहीं पाया था। प्राप्त सूचनानुसार पन्नीवाला मोरिक्का के किसान बीरबल ङ्क्षसह पुत्र गुरदित्ता ङ्क्षसह के खेत में मक्खन ङ्क्षसह व सीरा ङ्क्षसह ने कथित रूप से नरमें के टिण्डे चुरा लिए। यह घटना शनिवार 8 जनवरी की बताई जा रही है। उपरोक्त दोनों को खेत मालिक बीरबल ङ्क्षसह ने रंगे हाथों पकड़ा व गांव के सरपंच जगदीप ङ्क्षसह के पास ले गया। सरपंच ने दोनों पक्षों की बात सुनकर मामला एकबारगी निपटा दिया। हालांकि अगले दिन फिर पंचायत हुई। जिसमें कथित रूप से मारपीट व मुंह काला करने का घटनाक्रम हुआ बताया जाता है। दोनों आरोपी 13 जनवरी को सिरसा पुलिस अधीक्षक के पास फरियाद लेकर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए डबवाली के उपमण्डलाधीश मुनीष नागपाल को जांच का जिम्मा सौंप दिया। उपमण्डलाधीश मुनीष नागपाल तुरन्त उपपुलिस अधीक्षक बाबू लाल को लेकर गांव में पहुंचे। उपरोक्त अधिकारियों को शिकायत कर्ता मक्खन व सीरा ङ्क्षसह गांव में नहीं मिले। तब उपमण्डलाधीश ने गांव में शान्ति कमेटी का गठन किया व सोमवार को दोनों पक्षों को डबवाली पहुंचने का निर्देश दिया। उधर सरपंच जगदीप ङ्क्षसह ने बताया कि हमने पंचायती तौर पर मामला निपटाने की बजाय पुलिस के पास चोरी का मामला दर्ज करवाना चाहिए था अब इन लोगों ने हम सात मौजूज व्यक्तियों पर कथित तौर पर इल्जाम लगाया है तथा मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है।

Sikh Martial Art Performance (Gatka) India's Got Talent-2

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP