IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

सोमवार, 27 सितंबर 2010

खेल मेरी प्राथमिकता, भारत के गौरव से मतलब नहीं: हूपर

दिल्ली-राष्ट्रमंडल खेलों में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है लेकिन तैयारियों में देरी को लेकर आयोजकों की फजीहत और एक दूसरे के खिलाफ टीका टिप्पणी के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है।
राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के कार्यकारी अधिकारी माइक हूपर ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बयान के कुछ देर बाद ही एक बार फिर विवादास्पद बयान देते हुए कहा है कि उन्हें भारत के गौरव से कुछ नहीं लेना देना और वह केवल इतना चाहते हैं कि खेलों का सफल आयोजन हो।
सूत्रों के अनुसार, हूपर ने सोमवार को खेलगांव में हुई एक बैठक में कहा कि उन्हें भारत के गौरव से कुछ नहीं लेना और खेलों का सफल आयोजन ही उनकी प्राथमिकता है। हूपर ने यह भी आरोप लगाया है कि मीडिया उनके हर बयान को गलत तरीके से पेश करता है। खेलों की तैयारी में देरी को लेकर राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) को भी आरोपों के घेरे में लिए जाने के बाद हूपर ने यह भी कहा था कि सीजीएफ भारत सरकार, दिल्ली सरकार और आयोजन स्थलों के निर्माण से जुड़ी एजेन्सियों की दया पर निर्भर है। इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भारत की जनसंख्या के बारे में हूपर के बयान पर उनकी आलोचना करते हुए कहा था कि उनकी टिप्पणी अवांछित है। सीजीएफ अध्यक्ष माइक फेनेल और हूपर आज सुबह स्थिति का जायजा लेने के लिए खेल गांव गए थे।
इससे पहले फेनेल ने हूपर का बचाव करते हुए कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों में देरी के लिए न तो भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराया था और न ही भारतीयों के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी की थी।

शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्म-दिवस पर समारोह आयोजित करके उन्हें श्रद्धा पुष्प अर्पित किए

सिरसा (डबवाली न्यूज़)पंजाबी सत्कार सभा तथा जनवादी नौजवान सभा ने आज सुबह शहीद भगत सिंह चौक में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्म-दिवस पर समारोह आयोजित करके उन्हें श्रद्धा पुष्प अर्पित किए। इस समारोह में बड़ी संख्या में दोनों संगठनों के सदस्य शामिल हुए और शहीद भगत सिंह की कुर्बानी को याद किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए पंजाबी सत्कार सभा के प्रधान प्रदीप सचदेवा ने कहा कि शहीद भगत सिंह द्वारा दी गई कुर्बानी एक ऐसे आज़ाद भारत के लिए दी गई कुर्बानी थी जिसमें बिना जाति व आर्थिक भेदभाव के समस्त देशवासियों का संपूर्ण विकास हो उन्होंने कहा कि पंजाबी सत्कार सभा उनके जन्मदिन पर उन्हें नमन करते हुए गौरव का अनुभव करती है और ऐसे महान देश-भक्त द्वारा देशवासियों के हित के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देने की महान कुर्बानी के प्रति नतमस्तक होती है। इस अवसर पर जनवादी नौजवान सभा के प्रधान जयराम नागर ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने चाहे देश की आज़ादी के लिए हथियार का प्रयोग किया हो लेकिन उन्होंने अपनी इस लड़ाई को विचार के हथियार से लडऩे को हमेशा प्राथमिकता दी थी। उन्होंने उपस्थित युवाओं को भगत सिंह के विचारों को जन-जन तक पहुंचाकर उन द्वारा शुरू किए गए जनहित के संघर्ष को आखिरी अंजाम तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पंजाबी सत्कार सभा के महासचिव भूपिंद्र पन्नीवालिया,उप-प्रधान सुखदेव ढिल्लों तथा संदीप चौधरी,कोषाध्यक्ष प्रभु दयाल, नगर अध्यक्ष रमेश मेहता,प्रचार सचिव सचिन चोपड़ा,रवि परूथी,अभिषेक कुमार,राजेश सतीजा तथा जनवादी नौजवान सभा के कोषाध्यक्ष टोनी सागू,चेतनमेहता,जस्सी आदि ने पुष्प अर्पित करके शहीद भगत सिंह के प्रति अपने हृदय भाव प्रकट किए। अन्त मे उपस्थित युवाओं ने शहीद भगत सिंह अमर रहें तथा भगत सिंह तेरी सोच पे पहरा देंगे ठोक के आदि गगनचुम्बी नारों से सामूहिक तौर पर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मोनिका का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ

डबवाली(डबवाली न्यूज़)स्थानीय राजकीय महाविद्यालय की विज्ञान संकाय की द्वितीय वर्ष की छात्रा मोनिका का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पवन गर्ग ने बताया कि महाविद्यालय की छात्रा मोनिका की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ तथा स्वयं उन्होंने मानिका को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा में आयोजित जिला स्तरीय अन्त: महाविद्यालय प्रतियोगिता में उनके विद्यालय की विज्ञान संकाय की द्वितीय वर्ष की छात्राओं मोनिका तथा नेहा ने विज्ञान संकाय की प्राध्यापिका नमिता जिन्दल के नेतृत्व में भाग लिया था। जिसमें मोनिका का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ।

एचपीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल में ''शेरा मेरे यार कांटेस्ट 2010'' का आयोजन 25 सितम्बर से 17 अक्तूबर तक

डबवाली(डबवाली न्यूज़)19वें कॉमन वैल्थ गेम्ज के संदेश लेकर चल रही बैटन क्वीन के हरियाणा में स्वागत के लिए एचपीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल की ओर से किए जा रहे विशेष कार्यक्रम के साथ ही विद्यालय प्रबंधक समिति की ओर से डा मुनीष नागपाल उपमण्डल अधिकारी नागरिक तथा तहसीलदार राजेन्द्र कुमार जी की प्रेरणा से एक अनूठी प्रतियोगिता ''शेरा मेरे यार कांटेस्ट 2010'' का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता की यह विशेषता है कि इसमें अध्यापक व अभिभावक भी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए बच्चे छ: विभिन्न बिन्दूओं पर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे जिससे कि बच्चों की न केवल खेलों के प्रति रूचि पैदा हो बल्कि देश के इस गौरव में वे भागीदार बनें तथा देश के प्रति अपने नैतिक कत्र्तव्य का निर्वाह कर सकें। छ: बिन्दुओं के बारे में बताते हुए विद्यालय पिं्रसीपल आचार्य रमेश सचदेवा ने बताया कि प्रथम श्रेणी में अपने द्वारा देश हित में किए गए अच्छे कार्य का उल्लेख करेंगे, दूसरे बिन्दू के रूप में अपने मन पसंद खिलाड़ी के नाम संदेश लिखेंगे जिसमें उसकी गेम का उल्लेख करेंगे। इसी प्रकार तीसरे बिन्दू के रूप में अपने गांव व शहर की किसी समस्या के निवारण हेतु सुझाव लिखेंगे। एक विशेष पोस्टर बनांऐगे जिसमें 19वीं कॉमन वैल्थ गेमज़ का दृश्य होगा। पांचवे बिन्दू के रूप में वे 19वें कॉमन वैल्थ गेमज़ के समाचारों तथा झलकियों को संग्रहित कर एक फाइल तैयार करेंगे और अन्तिम व छट्टे बिन्दू के रूप में विशेष रूप से सज्जा का कार्य रहेगा जिसमें बच्चे अपने अपने हाऊस की ओर से अपने-अपने डिस्पले बोर्डों को सजांऐगे तथा उन्हें ज्ञानवर्द्धक बनांऐगे। यह प्रतियोगिता दिनांक 25 सितम्बर, 2010 से 17 अक्तूबर, 2010 तक ज़ारी रहेगी।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को कक्षाश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जांऐगे तथा हाऊस के अनुसार प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय हाऊस को नगद 501, 251 व 151 रूपये के पुरस्कार दिए जांऐगे।

राष्ट्रमंडल खेलों का संदेश देती हुई क्वींस बैटल रिले ने आज राजस्थान सीमा से हरियाणा की सीमा में प्रवेश किया

डबवाली(डबवाली न्यूज़) राष्ट्रमंडल खेलों का संदेश देती हुई क्वींस बैटल रिले ने आज राजस्थान सीमा से हरियाणा की सीमा में प्रवेश किया। राजस्थान ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत ने क्वींस बैटन को हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पी.वी राठी के हाथों में सौंपा और स्वागत कमेटी के सदस्यों ने क्वींस बैटन रिले का औपचारिक स्वागत किया जिनमें सिरसा केे सांसद डा. अशोक तंवर व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अवंतिका तंवर व पी.वी राठी की धर्मपत्नी श्रीमती पूनम राठी, खेल विभाग के वितायुक्त आर.पी चंद्र, हिसार डिवीजन के आयुक्त श्री बी.एस मलिक, पुलिस महानिरीक्षक श्री के.के ढूल, जिला उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी, पुलिस अधीक्षक सतेंद्र गुप्ता, पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा, डा. केवी सिंह, मलकीत सिंह खोसा, मोहन लाल डरोलिया, अमित सिहाग, कुलदीप गदराना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
क्वींस बैटन का स्वागत करने के बाद हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पी.वी राठी ने कहा कि यह प्रदेश के खिलाडिय़ों के लिए आगे आने का एक बेहतरीन मौका है। प्रदेश सरकार का यही प्रयास है कि प्रदेश से अच्छे खिलाड़ी आगे आए। इसके लिए सरकार ने विशेष खेलनीति बनाई है ताकि खिलाडिय़ों की अच्छी पौध तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 15 लाख, रजत पदक पाने वाले 10 लाख और कांस्य पदक जीतने वाले को 5 लाख रुपए प्रदेश सरकार द्वारा ईनाम के रुप में दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के लोगों ने सिद्ध कर दिया गया कि प्रदेश की जनता खेलों को बढ़ावा देने में किस कदर खिलाडिय़ों का स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि लोगों के उत्साह से लगता है कि राष्ट्रमंडल खेलों में न केवल सबसे अधिक मैडल जीतेंगे साथ ही नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
सिरसा के सांसद श्री अशोक तंवर ने कहा कि सरकार की बनाई हुई नीतियों के कारण ही आज हमारे खिलाड़ी दिन-प्रतिदिन आगे आ रहे है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी ही सबसे ज्यादा पदक जीत कर रिकार्ड मनाएंगे। उन्होंने क्वींस बैटन रिले के आगमन पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और युवाओं से अपील की कि वे इस बैटन रिले के आगमन से प्रेरणा ले और खेलों के प्रति और अधिक रुझान पैदा करे।
क्वींस बैटन के साथ 86 अति गणमान्य व गणमान्य व्यक्ति थे। अतिगणमान्य व्यक्तियों में लेफ्टिनेंट कर्नल वी.एन सिंह निदेशक डिफेंस कंसलटैंट, लेफ्टिनेंट कर्नल धर्मवीर, कैप्टन किरण आर्मी कंसलटैंट, जोसन मकसाम कंसलटैंट, कैप्टन चेतन चौहान प्रोजेक्ट ऑफिसर थे। क्वींस बैटन के स्वागत समारोह में लोगों में जबरदस्त उत्साह था और स्वागत स्थल पर उपस्थि प्रत्येक व्यक्ति क्वींस बैटन टार्च को नजदीक से देखने की कोशिश कर रहा था। इस मौके पर राजस्थान की ओर से गंगानगर के सांसद भारतराम मेघवाल, हनुमानगढ़ के उपायुक्त श्री भानुप्रकाश एटूरु तथा जिला पुलिस अधीक्षक मोहन लाल निठारवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति थे। हरियाणा में प्रवेश करने पर टॉर्च दिखते ही उपस्थित लोगों ने जीतेंगे हम जीतेंगे नारों से आकाश को गुंजायमान कर दिया।
ज्यों ही क्वींस बैटन रिले ने हरियाणा में प्रवेश किया हरियाणा ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष व सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने अपने हाथों में क्वींस बैटन की टॉर्च लेकर उपस्थित सभी लोगों को दिखाया जिससे लोगों में ओर उत्साह भर आया। स्वागत स्थल पर भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस के जवानों को बार-बार मशक्कत करनी पड़ी। क्वींस बैटन रिले का हरियाणा सीमा में प्रवेश पर मिलट्री के बैंड द्वारा स्वागत किया गया। बैंड शो में कई प्रकार के करतब दिखाए और विशेष रुप से फरीदाबाद जिला के बंचारी गांव से बुलाई गई नगाड़ा पार्टी ने नगाड़ों के साथ स्वागत किया। साथ ही बच्चों ने हरियाणवीं वेशभूषा में क्वींस बैटन का स्वागत किया और फूलों और गुलदस्तों से जगह-जगह पर बैटन का स्वागत किया गया।
क्वींस बैटन ज्यों ही चौटाला गांव से डबवाली की ओर निकली लोगों का हुजुम विभिन्न गांवों से देखने के लिए सड़कों पर आया हुआ था। बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चों ने अपने हाथों में तिरंगा झंडा लहराते हुए और भारतमाता के जयघोष के नारे लगाते हुए सहज ही देखा जा सकता था। जगह-जगह पर ग्राम पंचायतों द्वारा बनाए गए स्वागत द्वारों को देखकर ऐसा लग रहा था

मानो सिरसा जिला में किसी महारानी का स्वागत किया जा रहा हो। स्कूली बच्चों द्वारा जगह-जगह पर अपनी स्कूली वेशभूषा में मधुर ध्वनि देते बैंड को बजाते हुए देखा जा सकता था। क्वींस बैटन के दीदार के लिए लोग अपने घरों की छतों पर चढ़-चढ़कर देख रहे थे। लोग इस तरह के मौके को भुलाना नहीं चाहते थे। इसके लिए लोगों ने क्वींस बैटन को देखने का हरसंभव प्रयास किया।
हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन के तत्वावधान में केंद्रीय खेल संगठन (सी.एस.ओ) के करीब 150 सदस्यों ने क्वींस बैटन के आगमन पर अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभाई। इनमें सभी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं से जुड़े खिलाड़ी मौजूद थे।
क्वींस बैटन के स्वागत के लिए संगरिया बॉर्डर पर पहुंचे पदम श्री और अर्जुन अवार्डी बहादुर सिंह सुरतिया ने बताया कि क्वींस बैटन के इस स्वागत कार्यक्रम को देखकर उनकी पुरानी यादे ताजा हो गई और उन्हें ऐसा लगा कि वो मानो वो आज भी उसी तरह खेल रहे है, जैसे कभी उन्होंने पहले खेला था। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रताप सिंह चौटाला, भूपेश मेहता, नवीन केडिय़ा भी उपस्थित थे।



SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP