25 दिसंबर, 2009
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने बहुचर्चित टेनिस खिलाडी रूचिका मामले में कहा कि मैने मामले के दोषी एस पी सी राठौड के खिलाफ कार्रवाही की, जबकि दूसरी सरकारों ने उसे प्रोन्नति दी। रूचिका के पिता ने गुरूवार को चौटाल पर राठौड को बचाने का आरोप लगाया था। चौटाल ने कहा कि हमने उसके खिलाफ कडी कार्रवाही की। वर्ष 1990 में मेरी सरकार ने उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की थी। इसके बाद अपने कार्यकाल के दौरान हमने उसे डीजीपी के पद से निलंबित कर दिया, क्योकि उसके खिलाफ उस मामले में आरोप-पत्र पेश किया गया था। उन्होंने कहा कि राठौड को भजन लाल और बंसीलाल की सरकारों के दौरान एडीजीपी और बाद में डीजीपी बनाया गया। उसकी प्रोन्नति के लिए इनको दोष दिया जाना चाहिए।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने बहुचर्चित टेनिस खिलाडी रूचिका मामले में कहा कि मैने मामले के दोषी एस पी सी राठौड के खिलाफ कार्रवाही की, जबकि दूसरी सरकारों ने उसे प्रोन्नति दी। रूचिका के पिता ने गुरूवार को चौटाल पर राठौड को बचाने का आरोप लगाया था। चौटाल ने कहा कि हमने उसके खिलाफ कडी कार्रवाही की। वर्ष 1990 में मेरी सरकार ने उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की थी। इसके बाद अपने कार्यकाल के दौरान हमने उसे डीजीपी के पद से निलंबित कर दिया, क्योकि उसके खिलाफ उस मामले में आरोप-पत्र पेश किया गया था। उन्होंने कहा कि राठौड को भजन लाल और बंसीलाल की सरकारों के दौरान एडीजीपी और बाद में डीजीपी बनाया गया। उसकी प्रोन्नति के लिए इनको दोष दिया जाना चाहिए।