IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शनिवार, 16 अक्टूबर 2010

पानी की वारी को लेकर हुए झगड़े में दोनों पक्षों के तीन घायल

डबवाली- उपमण्डल के गांव खुईयां मलकाना में बीती रात्रि पानी की वारी को लेकर हुए झगड़े में दोनों पक्षों के तीन लोगों के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। सिविल हस्पताल में उपचाराधीन 55 वर्षीय मलकीत ङ्क्षसह पुत्र पहाड़ा ङ्क्षसह निवासी खुईयां मलकाना ने बताया कि वह ढाणी में रहते हैं तथा कल रात्रि उनकी पानी की वारी थी। वह तथा उसका भाई जीत अपने खेतों में पानी लगाने हेतु गए हुए थे। उनके पड़ोसी सुभाष, राम चन्द्र, पप्पू व मामराज पुत्रान सुरजा राम तथा उनका साथी मधानी वर्मे द्वारा अपने खेतों में पानी लगा रहे थे। जब पानी की वारी का उनका समय हो गए तो मेरे भाई जीत ने इन्हें वर्मा हटाने के लिए कहा। इस बात पर वह उनसे गाली-गलोच करने लगे तथा हाथापाई पर उतर आए। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो इन्होंने कस्सी द्वारा उन पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। उधर दूसरे पक्ष के घायल दोनों भाईयों सुभाष व रामचन्द्र को उपचार के पश्चात सिरसा रैफर कर दिया। उक्त झगड़े की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

ऐलनाबाद विधायक चौ. अभय चौटाला 18 को डबवाली में

डबवाली- ऐलनाबाद के विधायक चौ. अभय चौटाला 18 अक्तूबर को प्रात: 10 बजे स्थानीय गोल बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला हल्का डबवाली के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक लेंगे। जिसमें हरियाणा दिवस को होने वाली विशाल रैली में हल्के की अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई जाऐंगी। पूर्ण रूपरेखा हेतु विचार विमर्श करेंगे। यह जानकारी इनेलो कार्यालय प्रभारी टेकचन्द छाबड़ा, प्रह्लाद राम एवं महेन्द्र डुडी ने संयुक्त रूप से दी। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पार्टी नेतागण भी उपस्थित रहेंगे।

तिन दिवसीय डे-नाईट टूर्नामैंट 22 से

डबवाली- स्थानीय सिरसा रोड़ स्थित खेल परिसर में 'बाबा टहल दास स्पोर्टस कल्ब (रजि.) के तत्त्वाधान में द्वितीय डे-नाईट फुटबाल व वालीबॉल टूर्नामैंट आगामी 22, 23 व 24 अक्तूबर को करवाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए कल्ब के महासचिव सुमित भारती ने बताया कि इस टूर्नामैंट में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान से लगभग 16 टीमों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें फुटबाल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 15 हजार रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 10 हजार रूपए तथा वालीबॉल में प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 7100 रूपए एवं द्वितीय स्थान पर आने वाली टीम को 5100 रूपए की नकद राशि ईनाम स्वरूप दी जाऐगी। इसके साथ-साथ 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामैंटÓ को 1100 रूपए की राशि ट्राफी के साथ प्रदान की जाऐगी। उन्होंने बताया कि उक्त टूर्नामैंट का उद्घाटन सैंट जौसेफ स्कूल के ङ्क्षप्रसीपल पाशो गुनसालविस करेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एमएल बागला करेंगे तथा समापन समारोह पर पुरस्कार वितरण हल्का विधायक चौ. अजय चौटाला द्वारा किया जाऐगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमण्डलाधीश (ना.) डॉ. मुनीष नागपाल करेंगे। इस कल्ब का मुख्य उद्देश्य बच्चों व युवाओं को नशे से दूर कर खेलों के प्रति रूझान को बढ़ावा देना है ताकि युवा वर्ग नशे को छोड़ कर खेलों में डबवाली का नाम रोशन कर सकें।

108 कंजकों का करवाया भोजन, पाठ्य सामग्री वितरित

डबवाली-स्थानीय सिन्दूरी हनुमान मन्दिर के प्रांगण में सिन्दूरी हनुमान मन्दिर सेवा समिति द्वारा नवरात्रा महोत्सव की श्रृंखला में आज नवमीं के अवसर पर प्रात: 8 बजे हवन यज्ञ करवाया गया। तदोपरान्त देवी रूपों में 108 कन्याओं का कंजक पूजन समिति अध्यक्ष प्यारे लाल गोयल, अमृतपाल गर्ग, बलवन्त राये तायल, कृष्ण गुप्ता सन्जीव गर्ग किलियांवाली व नवीन ने संयुक्त रूप से करवाया। उल्लेखनीय है कि सेवा भारती की स्थानीय इकाई की ओर से मलिन बस्तियों में चलाए जा रहे प्रकल्पों के अन्तर्गत संस्कार केन्द्र में अध्ययनरत सभी कन्याऐं विभिन्न मलिन बस्तियों से सम्बन्धित थी। इसलिए उन्हें पूजन उपरान्त पाठ्य सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर राम लाल बागड़ी, कृष्ण लाल, धीरज सोनी, पवन गोयल, कृष्ण सेतिया, सुशील गर्ग, अजय गर्ग तथा सेवा भारती, सिन्दूरी हनुमान मन्दिर सेवा समिति के पदाधिकारी एवं महिला सदस्य उपस्थित थी। उधर बीते दिवस अष्टमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक सन्तोष कुमार दुआ, नगर कार्यवाह अमृतपाल गर्ग एवं सेवा भारती के अध्यक्ष राज गर्ग द्वारा भी मलिन बस्ती की कन्याओं को अपने निवास पर कंजक पूजन उपरान्त भोजन करवाया गया। नगर संघचालक सन्तोष कुमार दुआ का मानना है कि ऐसे ही समरसता बढ़ती है।

हनुमान ने जलाई रावण की लंका

डबवाली- ''जय श्री रामनगर नाट्यशाला'' की ओर से शुक्रवार की रात्रि माँ दुर्गा की भव्य झांकी निकाली गई। जिसका पूजन रेणू धमीजा पत्नी राहुल धमीजा ने करवाया। इस अवसर पर उन्होंने नाट्यशाला को सहयोग स्वरूप 11 हजार रूपयों की राशि भेंट की। तदोपरान्त हनुमान का वाटिका में सीता माता से मिलना, वाटिका को तहस-नहस करना, अक्षय का वध करना के दृश्य अनोखे ढंग से प्रस्तुत किए गए। आज मंच पर माँ अन्नापूर्णा की झांकी निकाली जाऐगी। जिसका पूजन श्रीमती अन्जु ग्रोवर द्वारा करवाया जाऐगा। मंच संचालन बृज महेन्द्रु ने बखूबी निभाया। नाट्यशाला के प्रधान औम बाबा ने लोगों से आग्रह किया कि आज सायं 5 बजे दशहरा ग्राऊण्ड में दशहरा देखने अवश्य पहुंचे।
उधर श्री राम नाटक रेलवे कल्ब द्वारा आयोजित की जा रही विशाल रामलीला के मंच पर शुक्रवार रात्रि माँ वैष्णों देवी की गुफा व पिंडी रूप में झांकी दिखाई गई। माँ वैष्णों की झांकी का पूजन विक्की सिंगला, परमजीत सिंह सेठी लभु, बलदेव सिंह मांगेआना, सतीश जग्गा, दर्शन मोंगा, हरबंस भीटीवाला द्वारा सम्पन्न करवाया गया। पूजन की रस्म पं. अमर शास्त्री द्वारा पूरी विधि विधान से करवाई गई। रामलीला के कलाकारों द्वारा हनुमान का वाटिका में सीता माता से मिलना, वाटिका को तहस-नहस करना, अक्षय का वध करना, मेघनाथ द्वारा ब्रह्म-अस्त्र से हनुमान को बांध कर रावण के दरबार में लाना, हनुमान जी द्वारा लंका दहन, सभी दृश्य बड़े ही मनमोहक ढंग से पेश किए गए। मुख्यातिथियों ने कहा कि आज मां वैष्णों देवी की झांकी देखकर ऐेसे लग रहा है कि मानो वैष्णों माता के ही दर्शन हो गए हैं। श्री राम नाटक रेलवे कल्ब द्वारा मुख्यातिथियों को चिन्ह स्वरूप श्री राम दरबार दिया गया।

Mukesh ready to move into mansion in the sky

MUMBAI: Antilia, the luxe 27-storey home of India's richest person Mukesh Ambani in south Mumbai, is ready for housewarming during the ongoing festive season. The building, which stands taller than most buildings in the vicinity and is visible from a distance in every direction, bears the name of a legendary island in the Atlantic Ocean.
Mukesh Ambani, chairman of Reliance Industries, India's largest private sector company, whose personal wealth is estimated to be $27 billion, is set to move into his mansion by the end of the month. The palatial building, completed after seven years of labour, has three helipads on the top floor and has been billed as the most opulent home of an individual anywhere in the world. The Ambani scion has invited the who's who of the country for a sneak preview and celebrations on October 28.
Ambani's multi-million-dollar customized skyscraper in Altamount Road would have Kumar Mangalam Birla, scion of the Birla family, as one of his neighbours.
The glass tower that stands 570 feet tall features a swimming pool, a health club, a salon and a mini-theatre. The first six levels comprise the garage where more than 160 cars can be parked. Atop the parking lot is Antilia's lobby, which has nine elevators.
The lobby leads to numerous lounges, powder rooms and a ballroom. The top floors, with a sweeping view of the city, are where the 53-year old business magnate, his wife Nita and children Akash, Anant and Isha will reside. Nita, who has been managing the affairs at Dhirubhai Ambani International School and the Mumbai Indians IPL team, has been involved in every detail and aspect of the mansion, roping in international architecture firms Hirsch Bedner Associates and Perkins Will. No two rooms in the building look the same.
"I have seen several houses, including that of Lakshmi Mittal (owner of Arcelor Mittal). But Antilia is marvellous. I remember the house having a Picasso painting, it was one of its kind," said the chairman of a diversified telecom-to-retail business. The ballroom, according to him, was just stunning. He confirmed that he has an invitation to visit the new Ambani home on the 28th. For some others, it has become a talking point.
Currently, the elder Ambani brother shares the address with his estranged brother Anil Ambani, who manages Reliance Anil Dhirubhai Group of companies, at Sea Wind in South Mumbai's posh Cuffe Parade. Incidentally, the elder brother bought the plot on Altamount Road soon after the spat between the brothers became public. The two have patched up recently.

गरीब आदिवासी ने दान किए अपने दो बेटे

डबवाली न्यूज़ :भोपाल राजधानी से सटे हुए बैतूल अंचल की एक घटना ने केंद्र और राज्य सरकार की आदिवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की कलई खोलकर रख दी है। दरअसल, जिले के कोरकू आदिवासी दुकाली ने गरीबी से तंग आकर अपने दो बच्चों को सारणी के एक आश्रम को दान कर दिया। इस इलाके को आदिवासी कल्याण मंत्री विजय शाह का प्रभाव क्षेत्र माना जाता है। वन ग्राम जुआझर का रहने वाला दुकाली और उसकी पत्‍‌नी जंगलों से लकड़ी चुन शहर में बेचकर जैसे-तैसे अपना घर परिवार चलाते हैं। जुआझर में 17 परिवार रहते हंै, जो आदिवासी और अति गरीब हंै। केंद्र एवं प्रदेश सरकार कई योजनाओं के क्रियान्वयन का दावा करती हैं, लेकिन हकीकत में जुआझर सभी सुविधाओं से महरूम है। यही नहीं दुकाली को आज तक किसी भी सरकारी योजना से कोई सहायता नहीं मिली। लिहाजा गरीबी के चलते उसने अपने पुत्र श्यामलाल (10) और रामलाल (6) को सारणी के जय बाबा मठारदेव वृद्धाश्रम में पिछले सप्ताह दान कर दिया। आश्रम के संचालक एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सीएस वराठे कहते हैं कि आज भी कोरकू समुदाय को दो वक्त के भोजन के लिए जंगलों की खाक छाननी पड़ रही है। यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब मुख्यमंत्री शिवराज आदिवासियों में पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए वनवासी यात्रा पर निकलने की तैयारी कर रहे हैं। बैतूल क्षेत्र आदिवासी कल्याण मंत्री विजय शाह के प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है। वह खुद भी आदिवासी समुदाय से हैं। केंद्र में आदिवासी विभाग का नेतृत्व करने वाले कांतिलाल भूरिया भी मध्य प्रदेश के हैं। जिला प्रशासन बच्चे दान करने की घटना से पूरी तरह पल्ला झाड़ रहा है। बैतूल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीएस जामोद कहते हैं कि आदिवासी बच्चे रखें या दान करें, इससे उन्हें कोई लेना देना नहीं है।

घर लौटी गोल्डन गर्ल को सम्मान नहीं

अमृतसर: वर्षों इंतजार के बाद 4&400 मीटर रिले में देश की झोली में गोल्ड मेडल डालने वाली मंदीप कौर को घर में सम्मान नहीं मिला। प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह द्वारा राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाडि़यों के लिए रखे गए सम्मान समारोह में मंदीप कौर शामिल नहीं हुई। घर में भी उसे सम्मान से वंचित रखा गया। मंदीप अमृतसर रेलवे स्टेशन पर शान-ए-पंजाब से शुक्रवार बाद दोपहर पहुंची। उसके स्वागत में कुछ एथलीट व खेल एसोसिएशन के पदाधिकारी ही पहुंचे। डिप्टी कमिश्नर केएस पन्नू सहित जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी स्वर्ण पदक जीतने वाली इस खिलाड़ी के स्वागत में नहीं था। घर पहुंचने पर मिले फीके स्वागत से आहत मंदीप कौर ने कहा, मुझे ठेस पहुंची है। स्वागत में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी व नेता उपस्थित नहीं हुआ। मैं तो प्रधानमंत्री के सम्मान कार्यक्रम को छोड़ कर घर लौटी थी। ताकि मैं घर वालों के बीच स्वयं को पाकर सम्मानित महसूस कर सकूं। स्टेशन पर उसके गांव चीमा खुर्द से उसके परिजन व अन्य गांव वासी ही आए थे। उसने कहा कि वह पहले भी देश के लिए कई मेडल जीत चुकी है व बीजिंग ओलंपिक में भी हिस्सा ले चुकी है, लेकिन सरकार ने उसकी कोई मदद नहीं की। हरियाणा से सीख ले पंजाब : बातचीत करते हुए मंदीप ने बताया कि पंजाब को खेलों के मामले में हरियाणा से सीख लेनी चाहिए है। हरियाणा के खिलाड़ी इसलिए तरक्की कर रहे हैं क्योंकि वहां की सरकार खिलाडि़यों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान कर रही है। यहां भी खिलाडि़यों को आधुनिक सुविधाएं मिलनी चाहिए। कोई आगामी सूचना नहीं थी : खेल अधिकारी जिला खेल अधिकारी सुखबीर कौर ने बताया कि उन्हें मंदीप के अमृतसर आने की कोई आगामी सूचना नहीं थी। अगर उन्हें सूचना होती तो जरूर मंदीप के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पर जाते। जीएनडीयू ने किया सम्मानित रेलवे स्टेशन से सीधा मंदीप अपने परिजनों के साथ जीएनडीयू पहुंची। जीएनडीयू के खेल विभाग के डायरेक्टर डा. कंवलजीत सिंह ने उसे सम्मानित किया। इस मौके पर डा. सुखदेव सिंह व अन्य उपस्थित थे।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP