सिरसा-पत्रकारा संघ की जिला इकाई द्वारा स्थानीय स्पार बैक्वंट में ‘ङ्क्षहदी पत्रकारिता दिवसÓ के उपलक्ष्य विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर इनैलो के राष्ट्रीय महासचिव एवं डबवाली के विधायक डा. अजय ङ्क्षसह चौटाला उपस्थित हुए, जबकि गोष्ठी की अध्यक्षता राज्य सभा सांसद रणबीर गंगवा ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रेणू शर्मा तथा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश मेहता थे। विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में जयपुर दूरदर्शन के पूर्व निदेशक डा. नंद भारद्वाज उपस्थित हुए। गोष्ठी में आए हुए अतिथिगणों का हरियाणा पत्रकार संघ के प्रधान लाज पुष्प ने स्वागत किया। इस गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि डा. अजय ङ्क्षसह चौटाला ने कहा कि पत्रकारों, बुद्धिजीवियों तथा समाज के सभी जिम्मेवार हिस्सों को सामाजिक ढांचे को सुधारने के लिए काम करना चाहिए। ऐसा किए बिना समाज हित के कार्यों को प्रभावशाली ढंग से अंजाम देना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी एक हिस्से पर उंगली उठाने से देश के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता। इसके लिए बुद्धिजीवी और ङ्क्षचतनशील वर्ग को गहन मंथन करने की आवश्यता है। उन्होंने ङ्क्षहदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को बधाई देने के साथ-साथ आह्वान किया कि वे स्वस्थ पत्रकारिता करते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद रणबीर ङ्क्षसह गंगवा ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा और मजबूत स्तम्भ हैं, जिसे समाज का हर व्यक्ति इस आशा के साथ देखता है कि वे उनकी समस्याओं का समाधान करवा पाने में सक्षम है। इसलिए पत्रकारों को समाज के दबे-कुचले लोगों को अपनी लेखनी के माध्यम से न्याय दिलवाने के लिए कार्य करना अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करना चाहिए। विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता डा. नंद भारद्वाज ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर वर्तमान तक के पत्रकारिता में आए परिवर्तनों की विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि आजादी लड़ाई के समय पत्रकारिता एक मिशन थी और उसका एक मात्र उद्देश्य देश के लोगों को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करवाना था, लेकिन आजादी के बाद जैसे-जैसे परवेश बदला है, वैसे-वैसे पत्रकारिता का रूप भी बदला है। पत्रकारों को वर्तमान समय में सबसे अधिक इस बात पर ध्यान देना होगा कि जनता में उनके समाचारों की विश्वसनियता बरकरार रहे। गोष्ठी में भूपेश मेहता, रेणू शर्मा, ऋषि पाण्डेय व हरभगवान चावला ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार आर. के. भारद्वाज, डबवाली के वरिष्ठ पत्रकार फतेह ङ्क्षसह आजाद तथा महावीर सहारण, महेंद्र घणघस, ऐलनाबाद के वरिष्ठ पत्रकार जी.एन. भार्गव को सम्मानित किया गया। इसके अलावा पत्रकार संघ के सदस्यों को मुख्यातिथि डा. अजय ङ्क्षसह चौटाला ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए। गोष्ठी का मंच संचालन भूपेंद्र पन्नीवालिया ने बखूबी किया। कार्यक्रम में पत्रकार संघ के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में हरियाणा पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष सुभाष चौहान ने आए हुए अतिथियों, पत्रकारों व गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कमल शर्मा, दीपक बिश्रोई, संजीव शर्मा, महासचिव नकुल जसूजा व अरुण बांसल, उपप्रधान प्रभु दयाल, वासुदेव मेहता, सचिव राधेश्याम सोनी, कोषाध्यक्ष संजय ङ्क्षसगला, प्रैस क्लब के प्रधान नंदकिशोर लढ़ा, प्रदीप सचदेवा, पंकज धींगड़ा, महावीर गोदारा, डा. अमर ङ्क्षसह ज्याणी, अमीर चावला, महावीर बागड़ी, डा. आर.एस. टाडा, रमेश मेहता, अशोक वर्मा, कृष्णा फोगाट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
रविवार, 29 मई 2011
विभिन्न मामलों के 3 आरोपी गिरफ्तार
बिज्जूवाली,(हेमराज बिरट)जीवननगर पुलिस ने गांव संतनगर से लड़ाई-झगड़े मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी मंगल सिंह ने बताया कि वे गत दिवस गांव संतनगर में गश्त पर थे तथा मुख्य बस स्टैंड पर गोबिंद पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी अमृतसर खूर्द व चरणजीत सिंह पुत्र केहर सिंह निवासी संतनगर दोनों आपसी कहासुनी को लेकर झगड़ा कर रहे थे। उन्होंने दोनों को काबू कर लिया। जीवननगर चौकी प्रभारी मंगल सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ धारा 160 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी ओर जीवननगर पुलिस चौकी में कार्यरत जगीर सिंह हवलदार ने पुलिस चौकी में सुभा सिंह पुत्र झिन्दर सिंह निवासी संतनगर के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज करवाया है। आरोपी सुभा सिंह के खिलाफ धारा 25, 54, 59 आरमजेक्ट के तहत मामला दर्ज कर काबू कर लिया है। मंगल सिंह ने बताया कि उक्त सभी आरोपियों को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश किया जाएगा।
पेड़-पौधों का संरक्षण हमारा कर्तव्य: सरपंच
बिज्जूवाली( हेमराज बिरट ) नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में आज गांव रामगढ़ में महाराजा रणजीत सिंह युवा कल्ब व ग्राम पंचायत द्वारा गांव में पौधा संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभांरभ सरपंच रामेश्वरी देवी तथा सरपंच प्रतिनिधि सतपाल सुथार ने किया। सरपंच ने बताया कि आज उन्होंने पौधा संरक्षण कार्यक्रम इसलिए मनाया है क्योंकि गर्मी के मौसम में तो मनुष्य की ही जान निकल रही है ये तो पौधे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों का संरक्षण हमारा कर्तव्य है, पौधे लगाने के साथ उनकी संभाल भी उतनी ही जरूरी है। पेड़-पौधों से हमें सवच्छ वायु मिलती है, इसलिए इनका ध्यान रखना भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने गांव के युवा लड़कों की सहायता से गांव के स्कूल परिसर, आंगनवाड़ी केन्द्र, पशु हस्पताल, पंचायत घर आदि मुख्य स्थानों पर पौधों की कटाई-छंटाई, टैंकर द्वारा पानी डालने का काम करवाया गया। इस मौके पर महाराजा रणजीत सिंह युवा कल्ब के प्रधान सुशील सुथार, उपप्रधान विनोद सुथार, विकास, महावीर, बिन्दु, लिलाधर, सतपाल व समस्त स्कूल स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।
आखिर रंग लाया बिज्जूवाली के ग्रामिणों का संघर्ष
गिल्लाखेड़ा व उपायुक्त ने दिए आदेश शराब ठेका हो गांव से बाहर
बिज्जूवाली( हेमराज बिरट )। गांव बिज्जूवाली में बने शराब ठेके के कारण ग्रामिणों को हर रोज परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बिज्जूवाली में गांव की आबादी के बीच बने शराब ठेके को लेकर ग्रामीण मुखर हो गए थे। उन्होंने इस शराब ठेके को लेकर कड़ी आपती जताई जबकि ग्राम पंचायत ने बीते कई दिनों पूर्व भी जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में उक्त शराब ठेके को लेकर मुख्य संसदीय सचिव को पत्र सौंपा था, जिसमें उन्होंने इसे गांव की आबादी से दूर किसी अन्य स्थान पर स्थापित करने की मांग की थी संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा के आदेशानुसार बीते 1 अप्रैल को आबकारी कराधान विभाग से अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने ग्राम सरपंच राजाराम बिरट व अन्य लोगों से जानकारी ली। वहीं बीते दिन सिरसा में हुई बैठक में संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा व उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने गांव बिज्जूवाली में बने इस शराब ठेके को गांव की आबादी से बाहर करने के आदेश दे दिए हैं। गिल्लाखेड़ा व उपायुक्त का बिज्जूवाली के ग्रामिणों ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे इस शराब ठेके को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे, आखिर में उनको कामयाबी मिल ही गई। गौरतलब है कि इस ठेके के कारण यहां पर हर रोज शराबी लोग शराब पीकर हुलड़बाजी करते थे तथा गाली गलोच करते रहते हैं, जिस कारण लोगों को न केवल भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, यहां से गुजरना भी खतरे से खाली नहीं था। ग्रामिणों का कहना है कि शराब ठेके का गांव की आबादी के बीच में होने से उनके बच्चों पर उसका बुरा प्रभाव पड़ रहा था। ग्रामिणों ने बीते दिनों कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी कि अगर ये शराब ठेका यहां से नहीं हटाया गया तो उनको रोड़ जाम करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
डबवाली में लगाया मुफ्त होम्योपैथिक शिविर
डबवाली,- महावीर जैन संस्थान ट्रस्ट द्वारा आज डबवाली में एक मुफ्त होम्योपैथिक जांच शिविर लगाया गया। शिविर के मुख्यातिथि डबवाली के डीएसपी बाबूलाल यादव थे। शिविर में डॉ. भूपेंद्र सिंह (चेयरमैन पंजाब होम्योपैथिक फेडरेशन) ने अपनी टीम के साथ सेवाएं दी। उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा एक ऐसी चिकित्सा प्रणाली है जो की रोग की जड़ को पहचानती है और उसका कारगर उपचार करती है। उन्होंने बताया कि काम, क्रोध व लोभ ही बीमारियों को जन्म देते हैं। दिमाग पर होने वाला तनाव ही बीमारियों को जन्म देता है। यदि गर्भ के दौरान मां ज्यादा चिंता करती है तो उसका प्रभाव गर्भ में पल रहे शिशु पर पड़ता है। शिविर में राकेश कुमार शर्मा, रणवीर सिंह, रामलाल बागड़ी, सुभाष चंद्र सहित अन्य मौजूद थे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)