IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

सोमवार, 21 फ़रवरी 2011

जीवन तीसरे पहर में पदार्पण कर चुके प्रेमी युगल ने जहर निगल

डबवाली -उपमंडल के गांव खुईया मलकाना में जीवन तीसरे पहर में पदार्पण कर चुके प्रेमी युगल ने सोमवार को जहर निगल कर आत्महत्या कर ली। मृतकों में पुरुष की पहचान महिंद्र सिंह (50) तथा महिला की पहचान संतोष रानी (45) पत्नी सुखदयाल सिंह के रूप में की गई है। सोमवार को दोनों ने महिंद्र सिंह के घर पर जहर खा लिया। परिजनों ने उन्हें गंभीर अवस्था में डबवाली के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
पेशे से चिनाई का मिस्तरी और राय सिख बिरादरी से संबंध रखने वाले महिंद्र सिंह पहले से ही दो बीवियों का पति है तथा उसके तीन लड़कियां और तीन लड़के है जिनमें दो लड़कियों की शादी हो चुकी है।
जबकि लोगों के घरों में बर्तन साफ कर जीवन की गाड़ी को चला रही महाशय समुदाय की संतोष रानी पत्नी सुखदयाल सिंह संतोष रानी के चार लड़कियां व 1 लड़का है। चार लड़कियों में दो शादीशुदा है।
जीवन के तीसरे पहर में पहुंच चुके दोनों में इश्क का ऐसा भूत सवार हुआ कि सामाजिक और पारिवारिक रिश्ते बौने पड़ गये। संतोष और महिंद्र दोनों में संबंध कायम होने के बाद संतोष ने बर्तन साफ करने का कार्य छोड़ कर महिंद्र के साथ मजदूरी का कार्य करने लग गई।
इससे पहले महिन्द्र सिंह की शादी शीला देवी से हुई थी। करीब दस वर्ष पूर्व उसके डबवाली गांव की पालों देवी से भी संबंध कायम हो गये। शादीशुदा पालो देवी अपने परिवार और बच्चों को छोड़ कर महिंद्र सिंह के साथ उसके घर पर रहने लग गई। महिंद्र सिंह और शीला देवी के तीन लड़कियों व 3 लड़कों सहित छ बच्चे है। महिंद्र सिंह और संतोष रानी की आपस संबंधों की कहानी ज्यादा देर तक छुप नहीं सकी। दोनों परिवारों में इन संबंधों को लेकर झगड़ा रहने लग गया। संतोष रानी तथा महेंद्र सिंह दोनों ने अपना घर छोड़ दिया और इक_े रहने लग गये। महिंद्र सिंह के घर पर न आने के कारण पालो देवी ने सदर थाना में याचिका दायर कर दी। पुलिस ने इस विवाद को सुलझाने के लिए महिंद्र तथा संतोष दोनों के साथ गांव की पंचायत को सोमवार को थाने में बुलाया था। सोमवार को महिंद्र संतोष व संतोष दोनों पालो देवी के घर पर पहुंच गये। इसी पंचायत को लेकर महिंद्र सिंह का दामाद गुरदेव सिंह भी खुईया मलकाना आया हुआ था। गुरदेव सिंह ने बताया कि थाने जाने से पूर्व महिंद्र सिंह व संतोष में घर में ही बने धार्मिक स्थान पर माथा टेकने की बात कह कर कमरे में गये और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद उनके बाहर न आने पर उन्होंने दरवाजा खट् खटकाया तो कोई भी जवाब न आने पर उन्होंने दरवाजे को मुहल्लावासियों के सहयोग से तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि वे अंदर के हालात देख कर दंग रह गये। महिंद्र व संतोष कमरे में चारपाई पर पड़े थे और उनके मुंह से झाग निकल रही थी। उन्होंने बताया कि दोनों को तुरंत एक जीप में डाल कर उपचार के लिए डबवाली के सिविल अस्पताल में लाये। यहां पर उपचार के दौरान पहले महिंद्र सिंह तथा उसके बाद संतोष रानी ने दम तोड़ दिया।
साजिश के तहत हुई है हत्या- मृतक महिला संतोष रानी की पुत्री पूजा रानी ने आरोप लगाया है कि उसकी माँ संतोष रानी की हत्या की गई है। इस मामले की जांच किये जाने की मांग करते हुए उसने आरोप लगाया है कि उनकी माँ संतोष व महिंद्र सिंह साजिश के तहत यहां पर बुला कर उन्हें जहर दिया गया है।
जांच के बाद होगी कार्यवाही- इस मामले की जांच कर रहे सदर थाना के सहायक उपनिरीक्षक आत्मा राम ने बताया बताया कि पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों के ब्यान दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। मृतकों का पोस्ट मार्टम करवा कर उसका विसरा जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। जांच के बाद ही आगामी कार्यवाही की जायेगी।

27 फरवरी भगत सिंह चौंक से हस्ताक्षर अभियान यात्रा शुरू

डबवाली-पतंजलि योग समिति की एक बैठक अग्रवाल धर्मशाला रामलाल बागड़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में शहर की अन्य धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में पतंजलि योग समिति द्वारा स्वामी राम देव के नेतृत्व ममें चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के अंतगर्त अगामी 27 फरवरी भगत सिंह चौंक से हस्ताक्षर अभियान यात्रा शुरू कर स्थानीय प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में जितेंद्र खेरा एडवोकेट, संजीव शाद, मुकनंदलाल सेठी, बहादूर सिंह कूका, हरिप्रकाश शर्मा, मोहन लाल कौशिक, शशिकांत शर्मा, राज बहादूर सिंह अदि अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। बैठक में सर्वसम्मति से योग ऋषि स्वमी रामदेव द्वारा भ्रष्टाचार व काले धन के विरूद्ध देश व्यापी आंदोलन को पूर्ण समर्थ देने का प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही एक प्रस्ताव पास कर आसाम यात्रा के दौरान बाबा रामदेव से एक सांसद द्वारा अभद्र व्यवहार करने की कड़े शब्दों में नींदा की गई।

15 जोड़ों की सामूहिक शादियों मर्यादा अनुसार करवाई गई

डबवाली- पंजाब के निकटवर्ती गांव कालचिरहानी में बाबा जोगिंद्र सिंह की याद में 15 जोड़ों की सामूहिक शादियों सीख मर्यादा अनुसार करवाई गई। गांव कालचिरहानी के गुरूद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार बाबा राजा सिंह ने बताया कि समूहिक शादियां गुरूद्वारा साहिब,दानी सज्जनों व नगरवासियों के सहयोग से की गई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जोड़े को घरेलु रूप में प्रयोग होने वाला सामान दिया गया।
इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को अशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सचिव व राज्यमंत्री मेजर भूपेंद्र सिंह बादल के अलावा वरिष्ठ आकाली नेता दर्शन सिंह कोटफत्ता, सुखबीर सिंह गग्ड़ व इलाके के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस मौके पर मेजर भूपेंद्र सिंह बादल ने उपस्थिति लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सामूहिक शादियों करवाने वाले प्रबंधकों को बधाई दी। यह पुण्ति कार्य समाज के उत्थान के लिए एक मील पत्थर साबित होगा। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि युवावर्ग नशा व सामाजिक बुराईयों से दूर रहकर समाज सेवा के कायों में अहम् भूमिका अदा करे ताकि एक अच्छे समाज की संरचना हो सके।

जिला औषधि निरीक्षक ने छापा मार कर भारी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद की

डबवाली- जिला औषधि निरीक्षक रजनीश धानीवाल ने आज मुखबरी के आधार पर पंजाब हरियाणा सीमा पर स्थित दो मेडिकल स्टोरों पर छापा मार कर भारी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद की है। छापे के बाद औषधि निरीक्षक ने नशीली दवाईयां मिलने के बाद अक्श मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। जबकि राजेश मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाईयां मिलने पर प्रदेश के वरिष्ठ औषधि नियंत्रण अधिकारी को इसकी जानकारी देते हुए मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है। जिला औषधि निरीक्षक के साथ इस बार सीआईए प्रभारी हवा सिंह तथा गोल बाजार चौकी के प्रभारी कृष्ण लाल मौजूद थे
औषधि निरीक्षक रजनीश धानीवाल ने बताया कि हरियाणा पंजाब की सीमा पर नशीली दवाईयां बिकने की सूचना मिलने पर उन्होंने आज पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ रेलवे फाटक के पास स्थित अक्श मेडिकल स्टोर और राजेश मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। छापे की दौरान छानबीन करने पर दोनों मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाईयां मिली है जिनमें कुछ प्रतिबंधित भी है। उन्होंने बताया कि राजेश मेडिकल की दुकान के पीछे रेक्सोडेक्स सिरप की भारी मात्रा में प्रयोग की जा चुकी खाली शीशियां मिली। दोनों मेडिकल हाल संचालक बरामद की गई दवाईयों का क्रय विक्रय का विवरण मौके पर उपलब्ध नहीं करवा सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि नशीली दवाईयों के कारोबार में लगे लोगों को बक्शा नहीं जायेगा।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP