Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 10 दिसंबर 2009
हफ्ते में 3 बार सेक्स, खुशहाल जिंदगी का राज
हफ्ते में 3 बार सेक्स करें और अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाएं। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह बात एक नए रिसर्च से सामने आई है। इस रिसर्च में कहा गया है कि अगर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाना चाहते हैं , तो हफ्ते में तीन बार सेक्स करें और हर दिन 4 बार अपनी बीवी या पति को किस करें। हैपी मैरिज लाइफ के लिए अपनी पत्नी या पति को रोज एक बार आई लव यू कहना भी जरूरी है। इसके अलावा अगर प्रत्येक दिन अपने पार्टनर को कम से कम तीन बार गले लगाते हैं और महीने में दो बार उसके साथ रोमांटिक अंदाज में भोजन करते हैं , तो आपकी मैरिज लाइफ में सिर्फ और सिर्फ खुशी ही होगी दूर तक गम का नामोंनिशां तक नहीं होगा।
इस सर्वे में 3 हजार से ज्यादा शादीशुदा लोगों को शामिल किया गया था और उनसे मैरिज लाइफ के बारे में तमाम सवाल पूछे गए। इस सर्वे में शामिल लोग 31 से 32 साल तक के थे और उनकी शादी कम से कम 3 महीने पुरानी थी। सर्वे के बाद पता चला कि जो लोग हफ्ते में कम से कम तीन बार सेक्स करते हैं और रोज 4 बार किस करते हैं , उनकी मैरिज लाइफ काफी खुशहाल है। रोज कम से कम 1 बार आई लव यू कहने वाले जोड़े की लाइफ काफी स्मूद दिखी।
लेबल:
medical tips
चीन को संवदेनशील बनना पड़ेगा: विदेश मंत्री
नई दिल्ली: सरकार ने चीन को साफ-साफ दो टूक शब्दों में कहा है कि वो भारत को कमजोर न समझें और उसे डराने की कोशिश न करे क्योंकि अब हालात साल 1962 जैसे नहीं है। अब भारत काफी मजबूत स्थिति में हैं। भारत के पास मजबूत सैन्य ताकत है।
सरकार ने अरुणाचल प्रदेश को भी भारत का अभिन्न अंग बताया है। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा है कि चीन के साथ दोस्ती को काफी तवज्जो देता है लेकिन भारत-चीन के संबंध तभी अच्छे हो सकते हैं जब वो एक दूसरे की चिंताओं के प्रति संवेदनशील रहे। कृष्णा ने यह बयान तब दिया जब बुधवार को लोकसभा में भारत-चीन संबंधों पर चर्चा हो रही थी।
कृष्णा ने कहा कि हमसे कहा गया कि दलाई लामा को अरुणाचल नहीं जाना चाहिए। मगर वे गए। प्रधानमंत्री के लिए कहा गया। मगर वे भी गए। लद्दाख में सड़क का काम रोके जाने पर कृष्णा ने कहा यह काम राज्य सरकार ने रोका था। इसका केंद्र से कोई सरोकार नहीं है। राज्य ने केन्द्र से इस बारे में कोई संपर्क नहीं किया है। लद्दाख में सड़क निर्माण और चीन की आपत्ति पर चर्चा के दौरान सदस्यों ने कई सवाल उठाए थे।
कृष्णा ने द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक प्रगतिशील दृष्टिकोण की वकालत की और एक दूसरे की स्थितियों की समझ पर आधारित आपसी सम्मान और विश्वास के माहौल में संबंधों को व्यापक बनाने की आवश्यकता को रेखांकित किया।
सीमा विवाद पर बातचीत को एक जटिल और समय खपाऊ प्रक्रिया करार देते हुए कृष्णा ने जोर देकर कहा कि इस मुद्दे को दोनों देशों के बीच व्यापार जैसे क्षेत्रों में सक्रिय सहयोग को प्रभावित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
कृष्णा ने कहा कि चीनी विदेश मंत्री यांग जीची ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि बीजिंग शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के सिद्धांत पर अमल करेगा। कृष्णा की टिप्पणी ऐसे समय में आई है। जब विपक्ष ने लद्दाख और अरूणाचल प्रदेश में चीनी घुसपैठ की खबरों के बारे में सरकार पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
सरकार ने अरुणाचल प्रदेश को भी भारत का अभिन्न अंग बताया है। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा है कि चीन के साथ दोस्ती को काफी तवज्जो देता है लेकिन भारत-चीन के संबंध तभी अच्छे हो सकते हैं जब वो एक दूसरे की चिंताओं के प्रति संवेदनशील रहे। कृष्णा ने यह बयान तब दिया जब बुधवार को लोकसभा में भारत-चीन संबंधों पर चर्चा हो रही थी।
कृष्णा ने कहा कि हमसे कहा गया कि दलाई लामा को अरुणाचल नहीं जाना चाहिए। मगर वे गए। प्रधानमंत्री के लिए कहा गया। मगर वे भी गए। लद्दाख में सड़क का काम रोके जाने पर कृष्णा ने कहा यह काम राज्य सरकार ने रोका था। इसका केंद्र से कोई सरोकार नहीं है। राज्य ने केन्द्र से इस बारे में कोई संपर्क नहीं किया है। लद्दाख में सड़क निर्माण और चीन की आपत्ति पर चर्चा के दौरान सदस्यों ने कई सवाल उठाए थे।
कृष्णा ने द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक प्रगतिशील दृष्टिकोण की वकालत की और एक दूसरे की स्थितियों की समझ पर आधारित आपसी सम्मान और विश्वास के माहौल में संबंधों को व्यापक बनाने की आवश्यकता को रेखांकित किया।
सीमा विवाद पर बातचीत को एक जटिल और समय खपाऊ प्रक्रिया करार देते हुए कृष्णा ने जोर देकर कहा कि इस मुद्दे को दोनों देशों के बीच व्यापार जैसे क्षेत्रों में सक्रिय सहयोग को प्रभावित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
कृष्णा ने कहा कि चीनी विदेश मंत्री यांग जीची ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि बीजिंग शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के सिद्धांत पर अमल करेगा। कृष्णा की टिप्पणी ऐसे समय में आई है। जब विपक्ष ने लद्दाख और अरूणाचल प्रदेश में चीनी घुसपैठ की खबरों के बारे में सरकार पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
लेबल:
breaking news
Obama In Oslo for Nobel Ceremony
US President Barack Obama (R) chats with Prime Minister of Norway Jens Stoltenberg as they look out over the city at the Prime Minister's office during a meeting in Oslo, 10 Dec 2009
Sensitive to criticism his accomplishments do not equal those of past winners, the president has described his own Nobel Prize as a call to action.
U.S. President Barack Obama is in Oslo to formally accept the 2009 Nobel Peace Prize. Mr. Obama began his stay in the Norwegian capital by paying tribute to one particular Nobel laureate of the past.
The president's first stop in Oslo was the Nobel Institute, where he signed the guest book and reflected on former winners of the prestigious peace prize.
Their photographs line one whole wall in the room where the signing ceremony took place. As it came to a close, Mr. Obama spoke about the impact the 1964 prize had on the American civil rights leader Martin Luther King, Jr.
"When Dr. King won his prize, it had a galvanizing affect," said Mr. Obama.
Sensitive to criticism his accomplishments do not equal those of past winners, the president has described his own Nobel Prize as a call to action.
Newspapers here in the Norwegian capital carry on that theme. One features a full front page picture of the president with the caption "the hope."
Sensitive to criticism his accomplishments do not equal those of past winners, the president has described his own Nobel Prize as a call to action.
U.S. President Barack Obama is in Oslo to formally accept the 2009 Nobel Peace Prize. Mr. Obama began his stay in the Norwegian capital by paying tribute to one particular Nobel laureate of the past.
The president's first stop in Oslo was the Nobel Institute, where he signed the guest book and reflected on former winners of the prestigious peace prize.
Their photographs line one whole wall in the room where the signing ceremony took place. As it came to a close, Mr. Obama spoke about the impact the 1964 prize had on the American civil rights leader Martin Luther King, Jr.
"When Dr. King won his prize, it had a galvanizing affect," said Mr. Obama.
Sensitive to criticism his accomplishments do not equal those of past winners, the president has described his own Nobel Prize as a call to action.
Newspapers here in the Norwegian capital carry on that theme. One features a full front page picture of the president with the caption "the hope."
लेबल:
america,
breaking news,
ENGLISH NEWS,
President Obama
अलग तेलंगाना पर विरोध तेज, 60 विधायकों ने दिया इस्तीफा
अलग तेलंगाना राज्य के गठन को मंजूरी मिलने के एक दिन बाद ही इसके विरोध में स्वर उभरने लगे हैं। इसके विरोध में आंध्र प्रदेश विधानसभा के 60 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। ये विधायक कांग्रेस, तेलुगूदेशम पार्टी व प्रजा राज्यम पार्टी के हैं।
जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया है वे सभी तटीय क्षेत्र रायलसीमा से संबंध रखते हैं। हालांकि अभी विधानसभा अध्यक्ष ने इनके इस्तीफे मंजूर नहीं किए हैं।
उल्लखनीय है कि 294 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 158 सदस्य हैं और बहुमत संख्या से सिर्फ 10 सीट ही कांग्रेस के पास अधिक हैं। ऐसे में आंध्र प्रदेश की कांग्रसे सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
विधायकों ने अलग तेलंगाना राज्य के गठन को केंद्र द्वारा दिए गए मंजूरी का भारी विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस के विधायक पी वेंकटरमैया ने कहा कि केंद्र का यह निर्णय बहुत ही कष्टदायक हैं। उन्होंने कहा कि लाखों लोग रोजी-रोटी की तलाश में हैदराबाद आए हैं। अगर अलग राज्य बनता है तो उनके भविष्य का क्या होगा।
तेलुगूदेशम पार्टी के पी रघुनाथ रेड्डी ने कहा कि उन्होंने इसलिए इस्तीफा दिया है क्योंकि कांग्रेस ने यह फैसला सबपर थोंपा है।
लेबल:
breaking news
धौलाकुआं बलात्कार मामले में आरोपी को 14 साल की सजा
दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ धौलाकुंआ में हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में गिरफ्तार एकमात्र अभियुक्त को चौदह साल के सश्रम करावास की सजा सुनाई है।
गौरतलब है कि चार साल पहले इस मामले ने हंगामा मचा दिया था। दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्र के साथ हुए इस हादसे से कलेजा धक्क से रह गया था! लगा, दिल्ली में एक पढ़ी-लिखी लड़की दुष्कर्मियों का निशाना बन सकती है तो बाकी जगह महिलाएं कितनी सुरक्षित होंगी?
अंतत: अदालत ने मामले के एक आरोपी को सजा सुना दी है। भले ही तीन आरोपी अब भी फरार हैं और मुजरिम के परिजन भी ऊंची अदालत में जाने का मन बना रहे हैं।
लेबल:
breaking news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)