IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

बुधवार, 18 अगस्त 2010

रक्तदान शिविर 29 अगस्त को

डबवाली(सुदेश आर्य) भारत विकास परिषद् की स्थानीय इकाई द्वारा 29 अगस्त को अरोड़वंश धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए शाखा के अध्यक्ष सतपाल जग्गा व सचिव कृ ष्ण वधवा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस शिविर में रोहतक के पी.जी.आई की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया जाऐगा।

रंजिशन झगड़े में दोनों पक्षों का एक-एक व्यक्ति घायल

डबवाली (सुदेश आर्य) स्थानीय प्रेम नगर वार्ड नम्बर 7 में पुरानी रंजिश को लेकर बीती देर रात्रि हुए झगड़े में दोनों पक्षों का एक-एक व्यक्ति घायल हो गया। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में भर्ती करवाया गया है तथा दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं। सिविल हस्पताल में उपचाराधीन सतपाल पुत्र वीरू ङ्क्षसह ने बताया कि वह तथा विजय कुमार किराये के मकान में इक_े रहते हैं। कुछ दिन पूर्व किसी बात पर विजय कुमार का झगड़ा उनके पड़ोसी बलजीत ङ्क्षसह पुत्र ज्ञान ङ्क्षसह से हुआ था। जिसमें उसने बीच बचाव करवाकर समझौता करवा दिया। परन्तु बलजीत ङ्क्षसह विजय कुमार से रंजिश रखने लगा तथा बीती रात्रि 11 बजे के करीब बलजीत ङ्क्षसह ने अपने अन्य साथियों सहित तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उधर दूसरे पक्ष के घायल हुए बलजीत ङ्क्षसह ने बताया कि कई दिन पूर्व उनका झगड़ा विजय कुमार से हुआ था तथा बीती देर रात्रि विजय कुमार तथा सतपाल ने ईंटों व पत्थरों से उनके घर पर हमला बोल दिया। जिसके फलस्वरूप वह गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा उसके परिजनों ने उसे उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में भर्ती करवाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने दोनों की गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात सिरसा रैफर कर दिया।

सांसद अशोक तंवर ने सिरसा जिला में अनेकों विकास योजनाएं लाकर जिला वासियों का मन मोह लिया है --केडिया

सिरसा-हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव नवीन केडिया ने कहा कि सांसद अशोक तंवर ने सिरसा जिला में अनेकों विकास योजनाएं लाकर जिला वासियों का मन मोह लिया है और लोग उन्हें विकास पुरूष के रूप में देखने लगे हैं। आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से नवीन केडिया ने कहा कि हाल ही में सांसद ने जिला के लिए 12 करोड़ 65 लाख की सोलर लाईट योजना केंद्र से मंजूर करवाई है। इस योजना के तहत जिला के सभी 323 गांवों में यह सोलर लाईटें सार्वजनिक स्थानों पर लगाई जाएंगी,जिससे गांवों का अंधियारा मिट जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सांसद अशोक तंवर के प्रयासों का ही परिणाम था कि केंन्द्र सरकार की आर्थिक सहायता से जिला को 32 टयूबवैल प्रदान किए जिनमें से 17 सिरसा शहर में तथा 15 जिला के विभिन्न गांवों में लगाए गए हैं। यह टयूबवैल उन बस्तियों में लगाए गए हैं जिन बस्तियों के लोग पानी की भीषण किल्लत का सामना कर रहे थे लेकिन अब इस समस्या का स्थाई समाधान पाकर वे गदगद हैं और सांसद को दुआएं दे रहे हैं। केडिया ने कहा कि पिछले दिनों जब जिला बाढ़ के विनाश को झेल रहा था और लोग बेघर होकर शारीरिक और मानसिक कष्ट सह रहे थे तब भी सांसद अशोक तंवर का यहां आकर मदद करना लोगों को भारी आत्मबल प्रदान करने वाला साबित हुआ। केडिया का यह भी कहना है कि सांसद महोदय के उत्साहवर्धन के कारण जिला की अनेकों अनेक सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने बाढ़ राहत कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लिया तथा जिला प्रशासन के सहयोग से बाढ़ की मार झेल रहे लोगों को राहत प्रदान करने में मुख्य भूमिका निभाई। गत दिवस संपन्न हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में संस्थाएंं सम्मान प्राप्त कर सांसद महोदय के प्रति आभार व्यक्त कर रहीं थी क्योंकि इनमें से बहुतों ने बाढ़ राहत के लिए सेवा करने की प्रेरणा उन्हीं से प्राप्त की थी। श्री केडिया ने आशा व्यक्त की है कि सांसद अशोक तंवर अपने इस कार्यकाल में जिला में विकास का नया इतिहास रच देंगे तथा हमेशा के लिए जनमानस के केन्द्र बिन्दू बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन जनहित के कार्यों में वे सांसद महोदय का हर प्रकार से सहयोग पहले की भांति हमेशा करते रहेंगे।

स्कॉपयों गाड़ी का शीशा तोड़ कर चोरों द्वारा गाड़ी की बैटरी व सीडी प्लेयर चोरी

डबवाली(सुदेश आर्य) स्थानीय धालीवाल नगर में घर के बाहर खड़ी स्कॉपयों गाड़ी का शीशा तोड़ कर चोरों द्वारा गाड़ी की बैटरी व सीडी प्लेयर चुरा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय पुलिस द्वारा चोरी के मामले में गांव डबवाली के एक व्यक्ति को नामजद किया है। गाड़ी के मालिक राम सिहं बिश्रोई के अनुसार उसकी स्कॉपयों गाड़ी को उनका ड्राईवर हरदीप सिंह लेकर पंजाब साईड गया हुआ था और सोमवार देर रात 11 बजे के करीब डबवाली पहुंचने पर उसने रात अधिक हो जाने पर गाड़ी अपने घर के बाहर ही खड़ी कर दी थी और मंगलवार प्रात: 6 बजे के करीब उठ कर जब उसने गाड़ी के पास आकर देखा तो गाड़ी का पिछला शीशा टूटा हुआ था और गाड़ी में लगा सीडी प्लेयर तथा बैटरी गायब थी। लेकिन गाड़ी के पास ही एक पहचान पत्र मिला जो कि संभवत गाड़ी में चोरी करते हुए व्यक्ति का गिर गया था। चोरी की सूचना थाना शहर पुलिस को दिये जाने पर थाना शहर के सहायक उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र ने मौका पर आकर चोरी का जायजा लिया और पहचान पत्र के आधार पर गांव डबवाली के एक व्यक्ति पाला सिंह उर्फ पालू को हिरासत में लिया है।



पूरे प्रदेश के साथ-साथ सिरसा में बिना किसी भेद भाव के विकास करवाया जा रहा है--राठौड

सिरसा,18 अगस्त।आज कांग्रेस के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है ओर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में पूरे प्रदेश के साथ-साथ सिरसा में बिना किसी भेद भाव के विकास करवाया जा रहा है। यह बात युवा किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश सचिव भपेंद्र सिंह राठौड ने पत्रकारों से बातचीत में कही। राठौड ने कहा कि कांग्रेस की बिना किसी भेदभाव के विकास की नीति के चलते सिरसा के लिए करोड़ों की लागत से लगने वाली सोलर लाईटों को मंजूरी मिल पाई है ओर जल्द ही सिरसा जिला के ग्रामीण इलाकों में रात के समय भी ग्रामीणों को पूरी रोशनी मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की जनहितैषी नितियों के चलते सिरसा ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा की महिलाओं को रक्षा बंधन के पावन पर्व पर रोड़वेज बसों में निशुल्क यात्रा करने की सुविधा मिल पाई थी, जिसका करीब पांच सालों से महिलाएं पूरा लाभ उठा रही है ओर आज भी महिलाओं में सरकार द्वारा दी गई इस सेवा की खुले मन से प्रसंशा की जा रही है।

जिलास्तरीय युवा सम्मेलन को लेकर डबवाली विधानसभा हल्के के युवाओं में भारी जोश--मसीतां

डबवाली-22 अगस्त को सिरसा में होने जा रहे जिलास्तरीय युवा सम्मेलन को लेकर डबवाली विधानसभा हल्के के युवाओं में भारी जोश देखने को मिल रहा है तथा डबवाली हल्का से 2000 युवा इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे। यह दावा इनेलो हल्का अध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां ने मांगेआना, हैबूआना, पाना, खोखर आदि एक दर्जन गांवों में वरिष्ठ इनेलो नेता एवं जिला पार्षद राधे राम गोदारा के साथ जनसम्पर्क उपरान्त किया। उनके साथ जगदेव असीर अध्यक्ष पंचायत समिति औढ़ां, दलबीर सरपंच, बलवीर हस्सु भी थे। उधर डबवाली शहर में वरिष्ठ इनेलो नेता महावीर सहारण पार्षद गुरजीत ङ्क्षसह ने भी विभिन्न वार्डों में युवाओं से सम्पर्क साधा तथा सम्मेलन में भारी उपस्थिति को सुनिश्चित किया। औढ़ां ब्लॉक के गांवों की कमान नवनियुक्त युवा जिला महासचिव हरपाल सिंह नुहियांवाली ने सम्भाली हुई है तो बिज्जुवाली एवं गोरीवाला जोन में सन्दीप मैहता जनसम्पर्क अभियान की बागडोर सम्भाले हुए हैं उनको सहयोग रामदेव कुलडिय़ा, गिरधारी बिस्सु, लखवीर नम्बरदार, अवतार मल्हाण, मन्दर सरां, बलविन्द्र सरां, धेला राम सरपंच, मोहन भादु, सन्दीप सन्नी गंगा, मोहन सहू आदि कर रहे हैं। वहीं पूर्व विधायक एवं जिला परिषद् अध्यक्ष डॉ. सीता राम भी अपने जोन के गांवों में जाकर युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं कि अधिकाधिक संख्या में वे 22 अगस्त के सम्मेलन में भाग लेकर इसे ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने में अपना सहयोग दे सकें। उनके साथ आत्मा राम चेयरमैन डबवाली पंचायत समिति, कुलदीप जम्मू पूर्व चेयरमैन व इनेलो कार्यकारिणी हल्का, अध्यक्ष गुलजिन्द्र सोना पदाधिकारियों सहित जुटे हुए हैं।

चेतक रोड़ पर जगह-जगह गहरे व जानलेवा गढ्ढे बने

डबवाली-डबवाली-संगरिया सड़क मार्ग का नामकरण महाराणा प्रताप के घोड़े के नाम पर चेतक रोड़ रखा गया था। परन्तु आज इस सड़क मार्ग की रफ्तार चेतक की रफ्तार के बिल्कुल विपरीत है या यूं कहें कि रफ्तार में कोई गति है ही नहीं। इस सड़क मार्ग पर जगह-जगह गहरे व जानलेवा गढ्ढे बने हुए हैं। जिसके चलते सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि इस सड़क मार्ग पर शिक्षण संस्थाऐं एमएम पब्लिक स्कूल, बीएड कॉलेज, सरस्वती विद्या मन्दिर, डीएवी स्कूल, शहीद अशोक वढेरा सरस्वती विद्या मन्दिर, एचपीएस शेरगढ़ सहित लगभग एक दर्जन के करीब स्कूल हैं। जिसके कारण प्रतिदिन यहां से हजारों की संख्या में छात्र-छात्राऐं तथा सैंकड़ों की संख्या में स्कूल वैन तथा स्कूली विद्यार्थियों को लेकर रिक्शा चालकों का गुजरना होता है परन्तु सड़क की दहनीय स्थिति के चलते कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। इसके अलावा इस अति व्यस्त रोड़ पर बसें, ट्रक तथा अन्य वाहनों का आवागमन भी भारी मात्रा में रहता है। बीते दिवस हुई तेज बारिश के कारण इन गहरे गढ्ढों में बारिश का पानी एकत्रित हो गया है। जिसके कारण आज कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिसमें आज एक ट्रक गढ्ढे में जाने से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक ने बताया कि गढ्ढे में भरे पानी के कारण वह अन्दाजा नहीं लगा पाया कि गढ्ढा कितना गहरा है। लगभग एक फुट गहरे गढ्ढे में जाने से उनके ट्रक की कमानियां टूट गई।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP