डबवाली - स्थानीय बठिण्डा रोड़ स्थित बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष आज प्रा
त: नरेगा येाजना के अन्तर्गत कार्य करने वाले डबवाली गांव से खेत मजदूर यूनियन की महिलाओं एवं पुुरूषों ने धरना दिया तथा कार्यालय कर्मचारियों के खिलॉफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही खेत मजदूर यूनियन महिला विंग की सदस्य बलजिन्द्र कौर, जसवीर कौर पंच, सोमा रानी, छिन्द्र कौर, जसपाल कौर, गुरदीप कौर एवं औम प्रकाश सीपीआई, किसान यूनियन के प्रधान गुरजन्ट सिंह एवं सचिव मनदीप ङ्क्षसह, सुखदेव सिंह, मुखत्यार सिंह, मेजर सिंह सहित भारी संख्या में महिला एवं पुरूषों ने अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया तथा कार्यालय के समक्ष धरना दिया। प्रदर्शन कर रहे यूनियन के नेताओं ने बताया कि विगत 2006 में आरम्भ हुई नरेगा योजना सिर्फ कागजों में ही चल रही है, इस योजना के अन्तर्गत उनके जो जॉब कार्ड बनाए गए थे। वह कार्ड सचिव बनवारी लाल व सहायक सतपाल ने एक वर्ष तक अपने पास ही रखे रहे तथा आनन-फानन में उनकी हाजरियां लगाकर खानापूर्ति कर दी गई। उन्होंने कार्यालय अधिकारियों पर आरोप लगाया कि नरेगा के तहत गांव का गांव के ही मजदूर से करवाया जाता है परन्तु इन्होंने गांव के जौहड़ का कार्य ट्रैक्टरों द्वारा करवाया तथा गांव से 5 किलोमीटर आगे कस्सी का कार्य उनसे करवाया गया तथा उसकी मजदूरी नहीं दी गई। प्रदर्शन कर रहे मजदूर नेताओं ने सचिव व सहायक को हटाने व उनके द्वारा की गई अनियमितताओं की जांच की मांग की। जब इस संदर्भ में बीडीपीओ राम ङ्क्षसह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत को प्रस्ताव भेजा जाऐगा, अगर उनकी कार्य प्रणाली में अनियमितताऐं पाई गई तो उन्हें बदल दिया जाऐगा। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे यूनियन मजदूरों को आश्वासन दिया कि जिन लोगों ने नरेगा के तहत कार्य किया है। उन्हें उनकी पूरी मजदूरी दी जाऐगी तथा सभी को कार्य तथा जॉब कार्ड बने हैं तथा नए कार्ड बनाकर दे दिए जाऐंगे।
