IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

बुधवार, 10 मार्च 2010

खेत मजदूर यूनियन की महिलाओं एवं पुुरूषों ने धरना दिया

डबवाली - स्थानीय बठिण्डा रोड़ स्थित बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष आज प्रा: नरेगा येाजना के अन्तर्गत कार्य करने वाले डबवाली गांव से खेत मजदूर यूनियन की महिलाओं एवं पुुरूषों ने धरना दिया तथा कार्यालय कर्मचारियों के खिलॉफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही खेत मजदूर यूनियन महिला विंग की सदस्य बलजिन्द्र कौर, जसवीर कौर पंच, सोमा रानी, छिन्द्र कौर, जसपाल कौर, गुरदीप कौर एवं औम प्रकाश सीपीआई, किसान यूनियन के प्रधान गुरजन्ट सिंह एवं सचिव मनदीप ङ्क्षसह, सुखदेव सिंह, मुखत्यार सिंह, मेजर सिंह सहित भारी संख्या में महिला एवं पुरूषों ने अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया तथा कार्यालय के समक्ष धरना दिया। प्रदर्शन कर रहे यूनियन के नेताओं ने बताया कि विगत 2006 में आरम्भ हुई नरेगा योजना सिर्फ कागजों में ही चल रही है, इस योजना के अन्तर्गत उनके जो जॉब कार्ड बनाए गए थे। वह कार्ड सचिव बनवारी लाल व सहायक सतपाल ने एक वर्ष तक अपने पास ही रखे रहे तथा आनन-फानन में उनकी हाजरियां लगाकर खानापूर्ति कर दी गई। उन्होंने कार्यालय अधिकारियों पर आरोप लगाया कि नरेगा के तहत गांव का गांव के ही मजदूर से करवाया जाता है परन्तु इन्होंने गांव के जौहड़ का कार्य ट्रैक्टरों द्वारा करवाया तथा गांव से 5 किलोमीटर आगे कस्सी का कार्य उनसे करवाया गया तथा उसकी मजदूरी नहीं दी गई। प्रदर्शन कर रहे मजदूर नेताओं ने सचिव व सहायक को हटाने व उनके द्वारा की गई अनियमितताओं की जांच की मांग की। जब इस संदर्भ में बीडीपीओ राम ङ्क्षसह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत को प्रस्ताव भेजा जाऐगा, अगर उनकी कार्य प्रणाली में अनियमितताऐं पाई गई तो उन्हें बदल दिया जाऐगा। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे यूनियन मजदूरों को आश्वासन दिया कि जिन लोगों ने नरेगा के तहत कार्य किया है। उन्हें उनकी पूरी मजदूरी दी जाऐगी तथा सभी को कार्य तथा जॉब कार्ड बने हैं तथा नए कार्ड बनाकर दे दिए जाऐंगे।

भाखड़ा नहर में अज्ञात महिला का शव बरामद

डबवाली- उपमण्डल के गांव अबूबशहर के समीप से गुजर रही भाखड़ा नहर में गत दिवस एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार बीती सायं अबूबशहर व लोहगढ़ के मध्य बुर्जी नम्बर 520 के निकट 20 से 25 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ। गत दिवस बाद दोपहर गांव के चौकीदार ने चौटाला पुलिस चौकी को नहर में शव होने की सूचना दूरभाष पर दी। सूचना मिलते ही चौटाला चौकी ईंचार्ज एएसआई रोशन लाल अपनी पूरी टीम के साथ मौका पर पहुंचे तथा सूचना उपरान्त डबवाली जन सहारा सेवा संस्था के प्रधान आर के नीना भी सदस्यों के साथ ऐम्बूलैंस द्वारा मौके पर पहुंचे तथा संस्था सदस्यों ने गांव के चौकीदार के सहयोग से शव को बाहर निकाला तथा मौका स्थल पर उपस्थित चौटाला चौकी ईंचार्ज ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को स्थानीय सिविल हस्पताल में भिजवाया। इस संदर्भ में दूरभाष पर बताते हुए चौटाला चौकी ईंचार्ज एएसआई रोशन लाल ने बताया कि महिला का शव बेहद क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है तथा उसके हल्के हरे रंग का सूट पहना हुआ है। जिसमें लाल धारीयां बनी हुई हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है तथा शव क्षत-विक्षत अवस्था में होने के कारण पोस्टमार्टम हेतु शव को रोहतक भेजा जाऐगा।

अंग्रेजी विषय का पेपर लीक परीक्षा रद्द

डबवाली- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा द्वितीय समैस्टर की परीक्षा विगत 8 मार्च से शुरू हुई थी तथा आज दूसरे चरण में होने वाली 12वीं कक्षा की परीक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने की सूचना मिलते ही बोर्ड ने तुरन्त प्रभाव से परीक्षा रद्द कर दी तथा प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों से सील बन्द प्रश्न पत्रों के लिफाफे वापिस मंगवाने के आदेश दे दिए। परीक्षा रद्द होने से अपने-अपने विद्यालयों से पहुंचे छात्र-छात्राओं को जहां परीक्षा केन्द्रों से वापिस लोटना पड़ा। वहीं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से अपने बच्चों के साथ पहुंचे अभिभावकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि बोर्ड की लच्चर कार्य प्रणाली के चलते ही पेपर लीक हुआ है तथा ऐसा आज पहली बार नहीं हुआ। 12वीं कक्षा के छात्रों ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि पेपर लीक होने की जांच करवाई जाए तथा इसमें संलिप्त एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस संदर्भ में बोर्ड के परीक्षा अधीक्षक से शंकर लाल से जब दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि पेपर लीक की सूचना मिलते ही परीक्षा रद्द करवा दी गई तथा सभी परीक्षा केन्द्रों के अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रश्न पत्रों के लिफाफे वापिस करते समय यह जांच अवश्य कर लें कि वह व्यक्ति बोर्ड से ही आया है। श्री लाल ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाऐगा।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP