IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

रविवार, 10 जनवरी 2010

प्यार इम्पॉसिबल

सितारे: प्रियंका चोपड़ा, उदय चोपड़ा, डीनो मोरिया, अनुपम खेर और बेबी साईदा
निर्माता: उदय चोपड़ा/यशराज फिल्म्स
निर्देशक: जुगल हंसराज
लेखक, पटकथा एवं संवाद: उदय चोपड़ा
गीत: अन्विता दत्त गुप्तान
संगीत: सलीम-सुलेमान


कहानी: सीधे-साधे अभय (उदय चोपड़ा) के सामने परेशानी यह है कि वह अलीशा (प्रियंका चोपड़ा) से अपने दिल की बात नहीं कह पाता। एक सॉफ्टवेयर डील के सिलसिले में अभय की मुलाकात सिद्दू (डीनो मोरिया) से होती है। एक दिन उसे पता चलता है कि उसका वही सॉफ्टवेयर सिंगापुर की एक कंपनी पिनैकल बाजार में लॉन्च करने जा रही है। अभय सिंगापुर जाता है तो उसकी मुलाकात अलीशा से होती है। अभय जब अलीशा से मिलता है तो उसे अलीशा के घर में आया की नौकरी करनी पड़ जाती है। यहीं अभय को पता चलता है कि जिसे वह सिद्दू समझ कर तलाश रहा है, दरअसल वह वरुण है और उसी ने उस कंपनी को वह सॉफ्टवेयर बेचा है।

निर्देशन: समझ नहीं आता कि निर्देशक क्या दिखाना चाहता है। कॉलेज की मस्ती, सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री के चोरी ट्रैंड या फिर एक भोले-भाले युवक की प्रेम कहानी के साथ आया की नौकरी करने वाले एक युवक की दास्तान। इन बातों के साथ जुगल का निर्देशन दिशाहीन सा लगता है।

अभिनय: फिल्म के ज्यादातर काम तो उदय चोपड़ा के हाथों में हैं। इनमें से एक अभिनय भी है, जिसमें वह मजबूर से नजर आते हैं। प्रियंका काफी हॉट लगी हैं। इस लिहाज से उनके लिए भी एक्टिंग का स्कोप कम ही रहा। डीनो कुछेक सीन्स में ठीक ठाक लगे हैं। अनुपम खेर को इतना छोटा रोल करने की क्या जरूरत थी, यह समझ से परे निकला।

लेखन-पटकथा: कॉन्सेप्ट अच्छा है, पर फ्रेश नहीं। उदय चोपड़ा ढेर सारी जिम्मेदारी उठाने के चलते किसी भी चीज पर ठीक से फोकस नहीं कर सके।

गीत-संगीत: इस फिल्म का प्लस प्वाइंट है। सलीम-सुलेमान की धुनें उनके फ्लेवर से हट कर हैं। ‘कैसे मैं किसी को’ और ‘प्यार इम्पॉसिबल’ अच्छे ट्रैक हैं।

क्या है खास: अभय का थाई डिनर सर्व करना और बेबी साईदा के स्कूल का गीत। फिल्म के गीत और उनका फिल्मांकन।

क्या है बकवास: सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री के फंडे, उदय चोपड़ा का अभिनय और फिल्म का क्लाईमैक्स।

पंचलाइन: प्यार को इतना जटिल बनाने की जरुरत ही क्या थी कि वह इम्पॉसिबल लगने लगे।

ऐलनाबाद क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस उम्मीदवार को सफल बनाने का किया एक तरफा निर्णय:होशियारी लाल शर्मा

सिरसा, भारी ठण्ड के बावजूद मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की जनसभाओं में उमड़ते जनसैलाब से यह स्पष्ट हो गया है कि ऐलनाबाद क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस उम्मीदवार को सफल बनाने का एक तरफा निर्णय कर लिया है। यह बात जिला कांग्रेस प्रधान होशियारी लाल शर्मा ने ऐलनाबाद क्षेत्र के विभिन्न गांवो में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करते हुए कही। कांग्रेस नेता हरीश सोनी, राजूबजाज, भोला जैन, उमेद सैन, संत लाल गुम्बर, सहित अनेक कांग्रेसजन उनके साथ थे। शर्मा ने कहा कि मुख्यमन्त्री हुड के इस जनसम्पर्क अभियान के बाद क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति मजबूत से मजबूततर हो गई है। उन्होंने कहा कि इनैलो प्रत्याशी अपने निरन्तर गिर रहें जनाधार से बौखला चुके है और इसी बौखलाहट के चलते वे अब बेसिरपैर की बाते करने लगें है। जिला कांग्रेस प्रधान ने कहा कि हुड सरकार की बेहतर कारकरदीगी के चलते क्षेत्र की जनता का विश्वास मुख्यमन्त्री हुड्डा में मजबूत हुआ है और लोग ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में भारी मतदान करके हुड सरकार के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करेगें। शर्मा ने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में किसी भी प्रकार से कम नही रहेगां और मुख्यमन्त्री जनभावनाओं पर पूरी तरह खरा उतरेंगें।

पार्टी में समस्यायें हैं : मुलायम

कोलकाता : समाजवादी पार्टी (सपा) में अमर सिंह व उनके समर्थक नेताओं के इस्तीफ़े की राजनीति से भारी दबाव में आये पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने श्री सिंह का सपा महासचिव के पद से इस्तीफ़ा स्वीकार करने से आज इनकार कर दिया. अपने भाई व राज्यसभा में सपा के नेता रामगोपाल यादव के बयानों से कन्नी काटते हुए श्री यादव ने माना कि पार्टी में कुछ समस्यायें हैं. जब तक सभी समस्याएं हल नहीं हो जाती तब तक श्री सिंह का त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा. श्री यादव ने यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि यह सच है कि श्री सिंह ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है पर मैंने उनका त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया है. सपा सुप्रीमो यहां बीमार चल रहे पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वयोवृद्ध माक्र्सवादी नेता ज्योति बसु को देखने आये थे. फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त की पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफ़े की घोषणा से जुड़े एक सवाल पर सपा अध्यक्ष असहज दिखे, लेकिन उन्होंने सिर्फ़ इतना ही कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. कल संजय दत्त ने इस्तीफ़े की घोषणा करते हुए कहा था कि पार्टी में श्री सिंह के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है उससे वह बहुत दुखी हैं. उन्होंने कहा कि श्री सिंह ने पार्टी के लिए काफ़ी कुछ किया है पर पार्टी के कुछ नेता उन्हें नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. अमर सिंह कुछ दिनों से पार्टी के अन्दर उनके खिलाफ़ माहौल बनने व सपा प्रमुख द्वारा उनके विरोधियों पर अंकुश नहीं लगाये जाने से नाराज चल रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने बुधवार को महासचिव पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. वह तब से दुबई में हैं. उन्होंने हालांकि स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ने की बात कही थी. इस बीच रामगोपाल यादव के कल के बयान से पार्टी में बवाल मच गया. उन्होंने कल कहा था कि अमर सिंह के कारण समाजवादी पार्टी के जमीनी आधार में कोई वृद्धि नहीं हुयी और पार्टी में फ़िल्मी कलाकारों की पूछ परख बढ़ने से आम कार्यकर्ता निराश हैं. उन्होंने पार्टी महासचिव पद से इस्तीफ़ा देने वाले श्री अमर सिंह से सुलह सफ़ाई का भी विरोध किया था. इसके बाद शाम को श्री संजय दत्त ने मुम्बई में एक संवाददाता सम्मेलन बुलाकर महासचिव पर से त्यागपत्र देने की घोषणा कर दी व मीडिया में भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी तथा जयाप्रदा, जया बच्चन सहित कुछ अन्य सांसदों के इस्तीफ़े की तैयारी की खबरें आने लगीं थीं.







MEA to give 2.5 lakh ex- gratia grant for the families of Nitin Garg & Ranjot Singh

PATIALA: The Ministry of External Affairs will bear the expenses to be incurred on transportation, etc for bringing back the body of Ranjot Singh and Nitin Garg, who was died in Australia recently.
Union Minister of State for External Affairs Preneet Kaur has said over phone from Delhi that the ministry was also making all efforts to ensure that there was no delay in bringing back the body of Ranjot Singh and Nitin Garg.
Preneet Kaur said that Ministry has also approved an ex-gratia grant of Rs. 2.5 lakhs each family of the deceased.
She said that Ranjot Singh body will likely arrived here within a week as NSW police at Griffith will have to complete the investigations.
It is pertinent to mentioned here that Preneet Kaur had called upon both the families on Friday and assured all possible help form the ministry.
Gurmel Singh, political secretary of Preneet Kaur said that with the efforts of Preneet Kaur ministry has approved the ex gratia grant for both the families.

3 drug addicts held for killing two engineering students

LUDHIANA: A laptop proved to be a nemesis for Amit Kumar, a resident of Zeenat colony in Haibowal, who along with his friend Madhoop Kumar Jha, a resident of Bathinda, were feared to have been killed by their three drug addict college friends in Barnala.

The duo, students of the third semester of Baba Hira Singh College of Engineering and Technology at Lehra Gaga in Sangrur, went missing under mysterious circumstances on January 3, while they were returning home after taking their examination.

The accused have been identified as Gurjit of Nabha, Baljinder of Hamirgarh Village, and Pritpal Singh of Mansa. They were nabbed by the police here on Friday.

DSP Rupinder Singh said the accused who were driving an Indica car met the victim at Barnala bus stand and offered them a lift.

When they entered the car, the trio offered them the cold drinks. When all of them fell unconscious they threw them into the Sarhind Canal’s Bathinda branch river.

The DSP said the accused were nabbed when Pritpal Singh used the mobile phone belonging to Madhoop Kumar, which was being tapped.

SI Sumit Sood, who was investigating the case, said the body of the victims had not been recovered as yet.

Meanwhile, a pall of gloom descended in Amit Kumar’s house. Victim’s brother was due to get married on January 11.

For family, the celebrations turned into tragedy. The condition of the mother was stated to be serious as she went into the shock after the police told the family about the tragedy.

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP