डबवाली-उपमण्डल के गांव आसाखेड़ा में एक व्यक्ति ने मानसिक परेशानी के चलते
गले में फांसी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान पृथ्वी नाथ पुत्र राम नाथ गंगानगर निवासी के रूप में हुई है। मौका पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने उपरान्त शव को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के राजकीय अस्पताल ले आए। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक की पत्नी नीलम रानी ने बताया कि उसका पति गांव आसाखेड़ा में आरएमपी डाक्टर था और गांव में ही अपना क्लिनिक चलाता था तथा वह गांव में ही स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम के तौर पर कार्यरत है उसने बताया कि उसका पति पृथ्वी नाथ पिछले कुछ समय से मानसिक तौर पर परेशान रहता था और बीती रात वह अलग कमरे में सोया था। जब उसने प्रात: उठकर देखा कि कमरे में उसका पति पंखे के साथ लटक रहा था तो उसने इसकी सूचना गांव के सरपंच राम कुमार व अन्य लोगों को दी तो गांव के सरपंच ने इसकी सूचना तुरन्त पुलिस चौकी में दूरभाष पर दी। सूचना मिलते ही चौटाला पुलिस चौकी ईंचार्ज कृष्ण लाल अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लटक रहे शव को गांववासियों के सहयोग से नीचे उतारा और उसे डबवाली के राजकीय अस्पताल में ले आए। जहां पर मृतक की पत्नी नीलम रानी के ब्यान पर आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
