IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

बुधवार, 2 फ़रवरी 2011

मानसिक परेशानी के चलते गले में फांसी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त की

डबवाली-उपमण्डल के गांव आसाखेड़ा में एक व्यक्ति ने मानसिक परेशानी के चलते गले में फांसी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान पृथ्वी नाथ पुत्र राम नाथ गंगानगर निवासी के रूप में हुई है। मौका पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने उपरान्त शव को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के राजकीय अस्पताल ले आए। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक की पत्नी नीलम रानी ने बताया कि उसका पति गांव आसाखेड़ा में आरएमपी डाक्टर था और गांव में ही अपना क्लिनिक चलाता था तथा वह गांव में ही स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम के तौर पर कार्यरत है उसने बताया कि उसका पति पृथ्वी नाथ पिछले कुछ समय से मानसिक तौर पर परेशान रहता था और बीती रात वह अलग कमरे में सोया था। जब उसने प्रात: उठकर देखा कि कमरे में उसका पति पंखे के साथ लटक रहा था तो उसने इसकी सूचना गांव के सरपंच राम कुमार व अन्य लोगों को दी तो गांव के सरपंच ने इसकी सूचना तुरन्त पुलिस चौकी में दूरभाष पर दी। सूचना मिलते ही चौटाला पुलिस चौकी ईंचार्ज कृष्ण लाल अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लटक रहे शव को गांववासियों के सहयोग से नीचे उतारा और उसे डबवाली के राजकीय अस्पताल में ले आए। जहां पर मृतक की पत्नी नीलम रानी के ब्यान पर आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

अधिकारी शहर के पानी, सीवरेज व सफाई व्यवस्था के बारे में आ रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उनका समाधान तुरन्त करें--डॉ. केवी सिंह

डबवाली -मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्याधिकारी डॉ. केवी सिंह ने डबवाली शहर में पेयजल, सीवरेज व सफाई व्यवस्था के बारे में लगातार आ रही शिकायतों के संदर्भ में बुधवार को जनस्वास्थ्य विभाग के उपमण्डल अभियन्ता व जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंताओं के साथ शहर में लगातार घरों में गन्दे पेयजल आपूर्ति की शिकायतों के समाधान के लिए चर्चा की तथा इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं को पाँच दिनों के अंदर - अंदर हल करें। शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए डॉ. सिंह ने नगरपालिका सचिव व सफाई निरीक्षक के साथ भी बैठक की तथा शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने के दिशा-निर्देश देते हुए डॉ.सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी शहर के पानी, सीवरेज व सफाई व्यवस्था के बारे में आ रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उनका समाधान तुरन्त करें। डॉ. सिंह ने कहा कि जन समस्याओं के बारे में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाऐगी। इस अवसर पर उनके साथ शहरी प्रधान पवन गर्ग, डबवाली ग्रामीण प्रधान दरबारा सिंह, ब्लॉक औढ़ा प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी, पार्षद विनोद बांसल, संदीप चौधरी, मनवीर सिंह मान, दीपक बाबा व निजी सचिव बजरंग लाल उपस्थित थे।

हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के गगनभेदी नारों के बीच समस्त बिजली बोर्ड कर्मचारी पूरे दिन हड़ताल पर रहे

डबवाली- हुड्डा सरकार मुर्दाबाद, लुटेरों का टोला मुर्दाबाद, हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के गगनभेदी नारों के बीच समस्त बिजली बोर्ड कर्मचारी पूरे दिन हड़ताल पर रहे। बिजली कॢमयों ने दी चेतावनी-अगर हमारी मांगे शीघ्र ही न मानी गई तो आन्दोलन को तेज कर दिया जाऐगा तथा सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाऐगी। बिजली बोर्ड कार्यालय के समक्ष हड़ताली कर्मचारियों का नेतृत्त्व कर रहे बिजली बोर्ड के यूनिट प्रधान केवल कृष्ण व सर्कल सचिव औम प्रकाश शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त हड़ताल हरियाणा बिजली बोर्ड कर्मचारी ज्वाईंट एक्शन कमेटी के आह्वान पर की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बिजली कर्मचारियों की मांगे न मानकर कर्मचारियों को आन्दोलन करने पर मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हरियाणा सरकार द्वारा विगत में पानीपत व गुडग़ांवा सर्कल के जिन विभागों का निजीकरण किया गया है उनको तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। बिजली निगमों में लम्बे समय से वर्क लोड के अनुसार के पदों के पुर्नगठन का कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए। ठेका प्रणाली बन्द की जाए तथा कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए तथा उन्हें न्यूनतम वेतन के साथ - साथ सभी सुविधाऐं प्रदान की जाऐं। ड्यूटी पर मृत्यु होने के उपरान्त उसके नजदीकी आश्रित को दस लाख रूपये का मुआवजा दिया जाए। इस अवसर पर मनोज शर्मा, चन्द भान नेहरा, जोगिन्द्र सैनी, जसविन्द्र कुमार, राम किशन, विजय पाण्डे, जगदीश मैहता, गुरबख्श जेई, राज कुमार, हवा ङ्क्षसह सहित यूनियन के अनेक कर्मचारी मौजूद थे। वैकल्पिक व्यवस्था-रितेश जैन एसडीओ हिसार तथा दीवान चन्द विजीलैंस हिसार ने अपने संयुक्त ब्यान में कहा कि बिजली निगम कर्मचारियों की हड़ताल के मद्देनज़र निगम के अधिकारियों ने बिजली व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखने के लिए उनकी नियुक्ति की है। उन्होंने कहा कि हड़ताल का समर्थन करते हुए विरोध स्वरूप वह काले बिल्ले लगाकर कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त एक्सियन बीके रंजन तथा एसडीओ गुलशन वधवा भी काले बिल्ले लगाकर हड़ताल में शामिल रहे।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP