IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शुक्रवार, 16 जुलाई 2010

चोरों ने उड़ाई 25 हजार की नकदी

डबवाली- स्थानीय वार्ड नम्बर 8 में पुराना हनुमान मन्दिर के समीप स्थित अशोक सेठी पुत्र किशोरी लाल सेठी के मकान में बीते दिवस सायं 6 बजे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए 25000 रूपयों की नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त मकान में अशोक सेठी के तीन बेटे अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके छोटे दोनों बेटे उनके साथ घर के नीचे वाले भवन में रहते हैं। जबकि उनका बड़ा बेटा गुरतेज कुमार ऊपर बने चौबारे में रहता है। बीते दिवस गुरतेज कुमार की पत्नी रिम्पी अपने छोटे बच्चे को पड़ोस में स्थित परचून की दुकान से कुछ चीज दिलाने के लिए अपने कमरे को बाहर से कुण्डी लगाकर गई थी। जब कुछ समय पश्चात वह घर वापिस लोटी तो कमरे का दरवाजा खुला था तथा उनके कमरे का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। यह सब देखकर उसके होश फाख्ता हो गए। उसके शोर मचाने पर नीचे से उसकी सास तथा दोनों देवरानिया भाग कर चौबारे पर आई। उन्होंने देखा कि कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है गोदरेज की अल्मारी खुली हुई है तथा उसमें से 25000 रूपयों की नकदी गायब पाई। अल्मारी के ऊपर रखे ब्रीफकेस में कुछ जरूरी कागजात तथा डाकघर की कापियां व अन्य सामान रखा था को अज्ञात चोरों ने आग के हवाले कर दिया। यहां वर्णननीय है कि रिम्पी डाकघर के एजेन्ट के तौर पर कार्य करती है। मकान मालिक गुरतेज पुत्र अशोक सेठी ने थाना शहर पुलिस को उक्त चोरी की घटना की सूचना दे दी गई है। सूचना उपरान्त शहर थाना के उप निरीक्षक कृष्ण परदेसी तथा सहायक उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना के पश्चात उप निरीक्षक कृष्ण परदेसी ने बताया कि शीघ्र ही इस चोरी की वारदात का पता लगा लिया जाऐगा।

आपसी झगड़े में महिला सहित दो युवक घायल

डबवाली-स्थानीय नई अनाज मण्डी रोड़ पर स्थित रूई पेंजा चलाने वाले दुकानदारों में हुए आपसी झगड़े में दोनों पक्षों के महिला सहित दो युवक घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया। सिविल हस्पताल में उपचारधीन जगदीश पुत्र रामेश्वर लाल ने बताया कि वह बीती रात साढ़े 9 बजे के करीब अपने घर के बाहर बैठा था कि अचानक पड़ोस में रूई पंजा चलाने वाले वीर ङ्क्षसह पुत्र डूंगर राम व सतीश, प्रवीण, मुकेश ने लाठियों व तेजधार हथियारों से उस पर हमला बोल दिया तथा उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। उसने बताया कि जब उसकी माता मूर्ति देवी उसे छुड़वाने के लिए आई तो उक्त लोगों ने उसे भी चोटें पहुंचाई व घर में घुस कर जमकर तोडफ़ोड़ की। झगड़े का शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए तथा उक्त लोगों के चंगुल से छुड़वाया और घायलावस्था में स्थानीय राजकीय अस्पातल में उपचार हेतु दाखिल करवाया। उधर दूसरे पक्ष के घायल हुए युवक वीर ङ्क्षसह ने बताया कि जगदीश चन्द्र पुत्र रामेश्वर प्रसाद हमारे रूई के पेंजे पर आने वाले ग्राहकों को रास्ते में रोक कर हमारे खिलॉफ उल-जलूल बातें किया करता था। जब बीती रात 9 बजे के करीब इससे बात करने गए तो इसने मुझ पर वहां पड़ी ईंट से वार कर घायल कर दिया। तभी मेरे परिवार के सदस्यों ने वहां पहुंच कर मुझे छुड़वाया तथा उपचार हेतु सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े की जानकारी थाना शहर डबवाली को दे दी गई है। पुलिस द्वारा घायलों के ब्यान दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

हरियाणा रोडवेज की रग-रग में फैला है भ्रष्टाचार-किरमारा

डबवाली- हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष दलबीर सिंह किरमारा ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की रग-रग में भ्रष्टाचार फैला है। नकली स्पेयर पाटर््स, सौदेबाजी और कमीशनखोरी से देश की नम्बर वन रही परिवहन सेवा गर्त में जा रही है। अधिकारी और राजनेता मिल कर सौंदर्यकरण के नाम विभाग को दोनों हाथों से लूट रहे हंै। हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के जनता जगाओ, विभाग बचाओ, भ्रष्टाचार मिटाओ के तहत इनेलो प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौ. औम प्रकाश चौटाला के गांव चौटाला में आयोजित जनसभा से पूर्व डबवाली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग बेरोजगारों को परमिट देने के नाम पर अपने चहेतों को परमिट देकर अपनी तिजोरियां भरने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि विभाग ने बेहतर सेवा के नाम पर जो वोल्वो और वातानुकूलित नई बसें खरीदी थी वे घटिया स्तर की थी। जिसका प्रमाण ये है कि एक माह में मात्र चार दिन ही ये बसें अपने रूट पर चलती हंै शेष 26 दिन ये बसें खराब हो कर वर्कशाप में खड़ी रहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन बसों को खरीदने में जम कर कमीशनखोरी हुई है और विभाग के अधिकारियों तथा राजनेताओं ने अपनी जेबें गर्म की है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग में भ्रष्टाचार इस कदर फैला है कि हिसार डिपो का एक आला अधिकारी बस स्टैंड के बाहर लगने वाली सब्जी की रेहड़ी वालों से हफ्ता वसूल कर रहा है। वहीं प्रदेश में सचिवालय से लेकर सब डिपो तक बिना सुविधा शुल्क दिये कर्मचारियों के कार्य नहीं होते। उन्होंने आरोप लगाया कि विभागों के घाटे का कारण राजनेताओं की महत्वाकांक्षा और उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों की गलत नीतियां हैं। ये दोनों कमीशनखोरी कर सभी विभागों को घुन की तरह चाट रहे हंै। उन्होंने कहा कि मंत्रियों द्वारा पाले गये कुत्तों पर 40 हजार रुपये मासिक खर्च हो रहा है और उनकी तीमारदारी के लिए 4 हजार रुपये का कर्मचारी भी रखा हुआ है। जबकि विभाग के अपने कर्मचारी को चार हजार रुपये का वेतन देने में भी गुरेज कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार वाक्य में ही बेरोजगारों को रोजगार देना चाहती है तो रोडवेज के बेड़े में 8 हजार नई बसें शामिल करंे जिससे 56 हजार युवकों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि जनसभाओं के द्वारा राजनेताओं और अधिकारियों की पोल खोल कर उनकी कारगुजारियों को जनता के समक्ष रखेंगे। उन्होंने बताया कि आज तक किसी भी राजनेता ने जनता के बारे में नहीं सोचा उनकी सोच अपने तक ही सीमित रही है। उन्होंने आशंका जताई कि अधिकारी और राजनेता अब मिल कर प्रदेश में आई बाढ़ के नाम पर लाखों रूपये डकारने की योजना बना रहे हंै। बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए आई सहायता राशि जरूरतमंदों को पहुंचाने की बजाय राजनेताओं और अधिकारियों की तिजोरियों तक पहुंचेंगे। जिस पर निगरानी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि संघ ने 27 जून से प्रदेश के परिवहन मंत्री औम प्रकाश जैन के गांव जाटल से यह अभियान शुुरू किया गया था और पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल और चौधरी औम प्रकाश चौटाला के गृह क्षेत्र में जन जागरण जनसभाऐं करने के उपरांत 9 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पैतृक गांव सांघी में जन जागरण जनसभा की जाऐगी और इसके बाद भी सरकार नहीं चेती तो 15 अगस्त से गांव सांघी में आमरण अनशन आरंभ किया जाऐगा। इस मौके पर प्रदेश के वरिष्ठ उपप्रधान सूरजभान विश्नोई, महासचिव बिरखा राम, सतबीर नैन, रवि सोलंकी, राम निवास यादव, अजय शर्मा, आजाद गिल, सतबीर कुण्डु, सूबे सिंह सोनी, जयदेव, युद्धवीर सिंह, राजवीर पंछाल, बलवान गिल, सतबीर जैन, कृष्ण जलौपर, रमेश कुमार, जगदीश विश्रोई सहित अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP