डबवाली-हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में कलैक्टर रेटों में की गई वृद्धि व हाऊस टैक्स बढ़ोतरी के मुद्दे पर बुधवार को इनेलो कार्यकर्ताओं ने डबवाली में रोष प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिला परिषद के चेयरमैन डॉ. सीता राम ने किया। इनेलो कार्यकर्ता बुधवार को गांधी चौक में एकत्रित हुए और यहां से प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय में पहुंचे। इनेलो कार्यकर्ताओं ने एसडीएम मुनीश नागपाल को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में हरियाणा की हुड्डा सरकार पर आरोप लगाया गया कि वह प्रदेशवासियों के हितों को सुरक्षित नहीं रख पाई है। प्रदेश में कलैक्टर रेटों में अनाप शनाप वृद्धि की गई है। इसके अलावा राज्य में गृहकर लगाने का जनविरोधी निर्णय भी लिया गया है। ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल महोदय से मांग की गई है कि प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए जन विरोधी निर्णय को निरस्त किया जाए। इसके अलावा गेहूं का भाव भी किसानों को 1500 रूपए प्रति किवंटल देने की मांग की गई है। जिला परिषद के चेयरमैन डॉ. सीता राम इस मौके पर पत्रकारों को कहा कि जब तक प्रदेश सरकार जन विरोधी फैंसलों को वापिस नहीं लेती इनेलो का संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर, राधेराम गोदारा, जगरूप सिंह,महावीर सहारण, गुरजीत सिंह,रणवीर सिंह राणा, कुलदीप गोदारा, नरेन्द्र बराड़, टेकचंद छाबड़ा, सर्वजीत सिंह मसीतां, संदीप गंगा, महेन्द्र डुडी, प्रहलाद राय, लवली मैहता, बलदेव गर्ग, के के सेठी, नरेश मितल, अजय धारणीया, जगदीश अरोड़ा, गुलजीन्द्र सोना, केशो राम, सुरेन्द्र छिन्दा, सुभाष मितल, दर्शन , रवि, सुशान्त, अशोक गोशा, सुरेन्द्र कुमार, संदीप गर्र्ग, धेला राम सुथार, रिंका सेठी, साहबराम चकजालु, परमजीत बराड़,गुरचरण नम्बरदार, बिल्लु जुनेजा, अवतार मलहान, काला जापानी, मंदर सरां, अमनदीप, पवन सेठी, बक्शी राम, डा0 ओ पी सचदेवा, सरदारी लाल, दुनीचंद शर्मा, मोहनलाल सहु, सतपाल लौहगढीया, जगजीत बराड़, जगदेव असीर, बलदेव मांगेआना, अशवनी धारनीयां, राकेश कुमार, भजन लाल, जोगिन्द्र ढाल, सुरेन्द्र बिश्रोई, चरणकमल पाना, दयानंद जलंधरां, हरबंस भिटीवाला, रामकुमार सोनी, सीताराम संींगला, मा0 हरनेक सिंह आदि उपस्थित थे।
इस ज्ञापन में हरियाणा की हुड्डा सरकार पर आरोप लगाया गया कि वह प्रदेशवासियों के हितों को सुरक्षित नहीं रख पाई है। प्रदेश में कलैक्टर रेटों में अनाप शनाप वृद्धि की गई है। इसके अलावा राज्य में गृहकर लगाने का जनविरोधी निर्णय भी लिया गया है। ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल महोदय से मांग की गई है कि प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए जन विरोधी निर्णय को निरस्त किया जाए। इसके अलावा गेहूं का भाव भी किसानों को 1500 रूपए प्रति किवंटल देने की मांग की गई है। जिला परिषद के चेयरमैन डॉ. सीता राम इस मौके पर पत्रकारों को कहा कि जब तक प्रदेश सरकार जन विरोधी फैंसलों को वापिस नहीं लेती इनेलो का संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर, राधेराम गोदारा, जगरूप सिंह,महावीर सहारण, गुरजीत सिंह,रणवीर सिंह राणा, कुलदीप गोदारा, नरेन्द्र बराड़, टेकचंद छाबड़ा, सर्वजीत सिंह मसीतां, संदीप गंगा, महेन्द्र डुडी, प्रहलाद राय, लवली मैहता, बलदेव गर्ग, के के सेठी, नरेश मितल, अजय धारणीया, जगदीश अरोड़ा, गुलजीन्द्र सोना, केशो राम, सुरेन्द्र छिन्दा, सुभाष मितल, दर्शन , रवि, सुशान्त, अशोक गोशा, सुरेन्द्र कुमार, संदीप गर्र्ग, धेला राम सुथार, रिंका सेठी, साहबराम चकजालु, परमजीत बराड़,गुरचरण नम्बरदार, बिल्लु जुनेजा, अवतार मलहान, काला जापानी, मंदर सरां, अमनदीप, पवन सेठी, बक्शी राम, डा0 ओ पी सचदेवा, सरदारी लाल, दुनीचंद शर्मा, मोहनलाल सहु, सतपाल लौहगढीया, जगजीत बराड़, जगदेव असीर, बलदेव मांगेआना, अशवनी धारनीयां, राकेश कुमार, भजन लाल, जोगिन्द्र ढाल, सुरेन्द्र बिश्रोई, चरणकमल पाना, दयानंद जलंधरां, हरबंस भिटीवाला, रामकुमार सोनी, सीताराम संींगला, मा0 हरनेक सिंह आदि उपस्थित थे।