डबवाली - स्थानीय मार्किट कमेटी के अधिकारियों द्वारा कमेटी के अधिसूचित क्षेत्र में मार्किट फीस की चोरी को रोकने के लिए व्यापक प्रबन्ध किए गए हैं। उपमण्डल अधिकारी नागरिक एवं मार्किट कमेटी के प्रशासक डॉ. मुनीष नागपाल ने बताया कि समय-समय पर अधिकारियों द्वारा कॉटन फैक्टरियों मण्डी से लदान होकर अन्य मण्डियों में जाने वाले नरमा, कपास एवं जीन्स की जांच -पड़ताल की जा रही है। जांच के पश्चात मार्किट फीस की चोरी करते पकड़े गए व्यापारियों से फीस एवं जुर्माना राशि प्राप्त की गई है। नागपाल ने बताया कि गत् वर्ष फरवरी माह की अपेक्षा चालु वर्ष के फरवरी माह में अब तक 12 प्रतिशत अधिक मार्किट फीस प्राप्त की गई है। गत् वर्ष की अपेक्षा अब तक 22 प्रतिशत अधिक मार्किट फीस प्राप्त की गई है। उन्होंने बताया कि 5 करोड़ 52 लाख 5 हजार 112 रूपयों की अपेक्षा 6 करोड़ 72 लाख 33 हजार 361 रूपये मार्किट फीस प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को मार्किट फीस की चोरी नहीं करने दी जाऐगी।
चोरी पर नियन्त्रण रखने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमों का गठन किया गया है। जोकि रात्रि के समय भी नरमा एवं जीन्स लेकर जाने वाले वाहनों की जांच का कार्य करेंगी।
चोरी पर नियन्त्रण रखने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमों का गठन किया गया है। जोकि रात्रि के समय भी नरमा एवं जीन्स लेकर जाने वाले वाहनों की जांच का कार्य करेंगी।