डबवाली-गांव अबूबशहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पिछले सात दिनों से चल रहा सात दिवसीय एनएसएस शिविर आज संपन्न हो गया। समापन समारोह में पंजाब नैशनल बैंक की अबूबशहर शाखा के प्रबंधक कुलदीप बांसल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस मौके पर को-ओप्रेटिव बैंक के प्रबंधक देवेंद्र पारीक, सुभाष भांभू, अवतार सिंह, खरैती लाल तथा सुभाष पटीर ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस मौके पर स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि के के बांसल ने स्वयं सेवकों द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने जात-पात और धर्म संप्रदायिकता से ऊपर उठकर राष्ट्रीय सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं विद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य हरभजन सिंह और प्रवक्ता सुनीता रानी ने विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन की महत्वता के बारे में जानकारी दी। शिविर प्रभारी प्रदीप परीख ने पिछले सात दिनों में स्वयं सेवकों द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम दिन स्वयं सेवकों ने गांव में एक जागरूक रैली निकाल कर उन्हें भ्रूण हत्या महापाप और जनगणना 2011 में सही जानकारी देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिविर के थीम स्टैंड अप एण्ड एक्शन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वयं सेवकों को आतंकवाद, भूकंप, स्वाईन फ्लू जैसे खतरों से सजग रहने और उनसे मुकाबला करने के लिए तत्पर रहने के लिए तैयार किया गया। इस मौके पर एक संगीत प्रतियोगिता प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें राजबाला प्रथम, तारा देवी द्वितीय और परमदीप कौर तृतीय रही। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय को साफ सुथरा रखने में राकेश कुमार न्यूज मेकर के तौर पर विक्रम कुमार को चुना गया। कैंप में चंद्र शेखर प्रथम, शीला द्वितीय और आरती बिश्रोई तृतीय स्थान पर रही।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 14 जनवरी 2011
सेवा भारती की स्थानीय इकाई द्वारा संचालित बाल संस्कार केन्द्र तथा सिलाई केन्द्रों पर बीते दिवस लोहड़ी त्यौहार लोहड़ी जलाकर बड़ी धूमधाम से मनाया
डबवाली-सेवा भारती की स्थानीय इकाई द्वारा संचालित बाल संस्कार केन्द्र तथा सिलाई केन्द्रों पर बीते दिवस लोहड़ी का त्यौहार लोहड़ी जलाकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जहां वाटर वक्र्स एरिया स्थित धानक धर्मशाला के प्रांगण में चल रहे दशमेश बाल संस्कार केन्द्र तथा बाल मन्दिर स्कूल में सल रहे सिलाई केन्द्र में सेवा भारती के संयोजक राम लाल बागड़ी तथा विभाग सचिव सतीश अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं न्यू बस स्टैंड के पीछे स्थित प्रजापत धर्मशाला में सेवा भारती के स्थानीय अध्यक्ष राज कुमार गर्ग ने पहुंच कर बाल संस्कार केन्द्र के बच्चों का हौंसला बढ़ाया। श्री गर्ग ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए लोहड़ी पर्व तथा मकर संक्रांति के बारे में बताया तथा उन्हें प्रेरित किया कि हम सभी एक हैं तथा सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए तथा भारत वर्ष में ऋतुओं के बदलने पर विभिन्न त्यौहार मनाए जाते हैं उन्हें परस्पर सद्भावना तथा भाईचारे से मनाना चाहिए। यह जानकारी देते हुए सेवा भारती के प्रचार सचिव सुदेश आर्य ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों एवं युवतियों को रेवड़ी, मूंगफली व गज्जक वितरित की गई। इस अवसर पर बाल संस्कार केन्द्र की शिक्षिकाऐं सीमा व निशा तथा सिलाई केन्द्र की अध्यापिका बिन्दु भी मौजूद थी।
उधर वीरवार की सायं स्थानीय हिन्दी साहित्य सदन ''लाईबे्ररीÓÓ के प्रांगण में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ द्वारा लोहड़ी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद् आत्मा राम अरोड़ा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सभी को ईष्र्या तथा द्वेष की भावना को त्यागकर ऐसे त्यौहार मिल बैठकर आपसी प्यार को बढ़ाते हुए मनाना चाहिए। इसके अलावा शशिकान्त शर्मा ने भी लोहड़ी के पर्व से जुड़ी विशेष बातें सांझी की। इस अवसर पर संघ सदस्य बहादर ङ्क्षसह कूका ने अपने द्वारा प्रकाशित पुस्तक ''कूके दी कूकÓÓ संघ के सभी सदस्यों को सप्रेम भेंट की। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों तथा अतिथियों ने प्रकल्प प्रमुख कृष्ण लाल शर्मा, प्रेम नाथ खुराना तथा लीलाधर शर्मा द्वारा की गई व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह जानकारी देते हुए संघ के कोषाध्यक्ष राम सहाय ने बताया कि जहां प्रधान सहजिन्द्र ङ्क्षसह भाटी के घर पड़पौत्र तथा अन्य सदस्यों के घर पौत्र पौत्री उत्पन्न होने पर उन्हें बधाईयां दी गई। वहीं उपस्थित सभी को मिठाई बांटी गई तथा जलपान करवाया गया। उन्होंने बताया कि आगामी माह 13 फरवरी को सुमति जैन के नेतृत्व में वरिष्ठ नागरिकों के मध्य खेल-कूद प्रतियोगिता करवाई जाऐगी।
उधर वीरवार की सायं स्थानीय हिन्दी साहित्य सदन ''लाईबे्ररीÓÓ के प्रांगण में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ द्वारा लोहड़ी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद् आत्मा राम अरोड़ा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सभी को ईष्र्या तथा द्वेष की भावना को त्यागकर ऐसे त्यौहार मिल बैठकर आपसी प्यार को बढ़ाते हुए मनाना चाहिए। इसके अलावा शशिकान्त शर्मा ने भी लोहड़ी के पर्व से जुड़ी विशेष बातें सांझी की। इस अवसर पर संघ सदस्य बहादर ङ्क्षसह कूका ने अपने द्वारा प्रकाशित पुस्तक ''कूके दी कूकÓÓ संघ के सभी सदस्यों को सप्रेम भेंट की। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों तथा अतिथियों ने प्रकल्प प्रमुख कृष्ण लाल शर्मा, प्रेम नाथ खुराना तथा लीलाधर शर्मा द्वारा की गई व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह जानकारी देते हुए संघ के कोषाध्यक्ष राम सहाय ने बताया कि जहां प्रधान सहजिन्द्र ङ्क्षसह भाटी के घर पड़पौत्र तथा अन्य सदस्यों के घर पौत्र पौत्री उत्पन्न होने पर उन्हें बधाईयां दी गई। वहीं उपस्थित सभी को मिठाई बांटी गई तथा जलपान करवाया गया। उन्होंने बताया कि आगामी माह 13 फरवरी को सुमति जैन के नेतृत्व में वरिष्ठ नागरिकों के मध्य खेल-कूद प्रतियोगिता करवाई जाऐगी।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
रणधीर सिंह पन्नीवाला मोरिका को भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला सिरसा का संयोजक नियुक्त किया
डबवाली-रणधीर सिंह पन्नीवाला मोरिका को भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला सिरसा का संयोजक नियुक्त किया गया है। उक्त नियुक्ति प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सतेन्द्र परमार ने जिलाध्यक्ष गुरदेव सिंह राही, जिला महासचिव सतीश जग्गा एवं रमेश यादव के अनुमोदन पर की। इससे पूर्व पन्नीवाला मोरीका के सुखमन्द्र सिंह को भी भाजयूमों का जिला सचिव नियुक्त किया जा चुका है। इन नियुक्तियों पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एस.डी.कपूर, बलदेव सिंह मांगेआना, बूटा सिंह हैबूआना, हेम राज बांसल, कृष्ण ग्रोवर, जगविन्द्र गांधी मट्ट, प्रवेश घई, कृष्ण कीनीया, अजैब भाटी शेरगढ़, सुशील गर्ग, देस राज, राम किशन मैहता, चानन सिंह पाना, मि_ू सिंह पक्का शहीदां, पूर्ण चन्द, जंगीर सिंह दिवानखेड़ा आदि हर्ष जताते हुये प्रदेशाध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्षा रेणू शर्र्मा, प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सतेन्द्र परमार, जगदीश चौपड़ा, गणेशी लाल, जिलाध्यक्ष गुरदेव सिंह राही, जिला महा सचिव सतीश जग्गा व अन्य प्रदेश स्तरीय नेताओं का आभार जताया है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गम्भीर रूप से घायल
डबवाली- नेशनल हाई-वे नम्बर 10 पर स्थित उपमण्डल के गांव चोरमार गुरूद्वारा में माथा टेकने स्कूटर पर जा रहे युवकों को पीछे आ रहे एक ट्रक ने कुचल दिया। जिससे दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे बठिण्डा के लिए रैफर कर दिया। सड़क हादसे की मिली जानकारी मुताबिक शुक्रवार 12 बजे के करीब स्थानीय गोल चौंक बठिण्डा रोड़ निवासी परमिन्द्र सिंह (23 पुत्र निर्मल सिंह, दारा सिंह पुत्र चन्द सिंह (18) व डिप्टी सिंह पुत्र शेर सिंह (20) वैस्पा स्कूटर पर सवार होकर मकर संक्रांति के मेले पर गुरूद्वारा चोरमार माथा टेकने व स्नान करने जा रहे थे कि गांव खुईयां मलकाना से एक किलोमीटर दूर पीछे तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी और तीनों युवकों को कुचलता हुआ फरार हो गया। जिससे एक युवक डिप्टी सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि परमिन्द्र व दारा सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए तभी गांव चोरमार गुरूद्वारा में माथा टेक कर आ रहे मांगेआना का पूर्व सरपंच जल्लौर सिंह सड़क हादसे को देखकर तुरन्त पुलिस ऐम्बूलैंस व डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के सदस्यों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व संस्था की ऐम्बूलैंस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को डबवाली के राजकीय अस्पताल में लाया गया। जहां पर दारा सिंह ने पीड़ा की ताप न सहते हुए दम तोड़ दिया और दूसरे घायल को बठिण्डा के लिए रैफर कर दिया। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर डिप्टी सिंह के शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु डबवाली के सरकारी अस्पताल में लाया गया। सड़क हादसे की $खबर जैसे ही परिजनों व मौहल्लावासियों को लगी तो पूरे मौहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई और देखते ही देखते सरकारी अस्पातल परिसर में पूरा मौहल्ला एकत्रित हो गया।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में इनाम वितरण समारोह का आयोजन
डबवाली-सिरसा रोड़ पर स्थित खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में वीरवार को प्रात: इनाम वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सिरसा के सांसद डॉ. अशोक तंवर ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इनाम वितरण समारोह की शुरूआत स्कूल की छात्राओं ने शब्द-कीर्तन व अरदास के साथ की। विद्यालय के ङ्क्षप्रसीपल राम सिंह चहल ने विद्यालय की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी और विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्याॢथ
यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्याॢथयों द्वारा भू्रण हत्या पर आधारित कॉरियोग्राफी ''न मारी, न मारी नी माँ प्रस्तुत कर समारोह में पहुंचे सांसद व
उपस्थिति का मन मौह लिया। इस अवसर सांसद तंव र ने लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई देते हुए सांसद कोष से 11 लाख रूपये अनुदान राशि देने की घोषण की। इस अवसर पर शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी सदस्य जगदेव ङ्क्षसह मट्टदादू, विद्यालय प्रबन्धक कमेटी के प्रधान इकबाल सिंह पन्नू, रणजीत सिंह एडवोकेट, गुरतेज सिंह सरां सहित अनेक व्यक्ति मौजूद थे। मंच संचालन रंजना रानी ने किया तथा समारोह की देखरेख पीटीआई राजन सिंह द्वारा की गई।


लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
पानी स्टोरेज के लिए बनाई गई डिग्गियों का उद्घाटन
डबवाली -स्थानीय मलोट रोड़ पर स्थित गुरू नानक कॉलेज किलियांवा
ली मण्डी में वीरवार को पानी स्टोरेज के लिए बनाई गई डिग्गियों का उद्घाटन पंजाब के पोलटेक्रिक सचिव व राज्य मन्त्री मेजर भूपेन्द्र सिंह ढिल्लों ने अपने कर - कमलों द्वारा किया तथा कॉलेज प्रांगण में कॉलेज के समस्त स्टाफ के साथ श्री ढिल्लों ने लोहड़ी का पर्व मनाया तथा वहां पर उपस्थित सभी को लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई दी। कॉलेज की ङ्क्षप्रसीपल डॉ. इन्दिरा अरोड़ा ने बताया कि कॉलेज के प्रांगण में पिछले 30 वर्षों से बन्द पड़ी पानी की डिग्गियों को साफ व रिपेयर करवाकर दौबारा आरम्भ किया गया है। पंजाबी विभाग की लैक्चरार डॉ. अमृतपाल कौर ने बताया कि दिन प्रति दिन पैदा हो रही जल समस्या को लेकर इन डिग्गियों को शुरू किया गया है तथा इन डिग्गियों में वाटर सप्लाई के साथ-साथ नहर का पानी भी स्टोर किया जाऐगा ताकि कॉलेज के प्रांगण में लगे पेड़-पौधों के लालन-पालन के लिए पानी की कमी न हो सके। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कॉलेज के प्रांगण में एक हजार से ज्यादा पौधों का रोपण किया गया है। इस अवसर पर कॉलेज के उप-प्रधान गुरदयाल सिंह, सह-सचिव नीरज जिन्दल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी, सदस्य अरूण जिन्दल व सुरजीत सिंह , निजी सचिव सुखवीर सिंह के अलावा कॉलेज का स्टाफ उपस्थित था।

लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
डबवाली में नगर पालिका का बहुमत कांग्रेस के पक्ष में-अशोक तंवर
डबवाली-सिरसा जिले के सांसद अशोक तंवर ने डबवाली के कांग्रेस समर्थित नगर पार्षदों को नसीहत दी है कि वे स्वार्थ की राजनीति का त्याग कर पार्टी हित में कार्य करे। मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि डबवाली में नगर पालिका का बहुमत कांग्रेस के पक्ष में आया है। अगर कांग्रेसी पार्षद चाहेंगे तो डबवाली नगर पालिका का दोबारा प्रधान भी कांग्रेस पार्षदों में ही होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे शीघ्र ही नगर पार्षदों की एक बैठक लेंगे और उन्होंने एकजुट करने का प्रयास करेंगे।नगर पालिका प्रधान पद के लिए एक दूसरे की टांगों खींच रहे नगर पार्षदों को नसीहत देते हुए युवा सांसद ने कहा कि जनता ने उन्होंने विकास कार्य करवाने के लिए चुन कर भेजा है वे कुर्सी की लड़ाई को भूल कर जनता के हित के लिए कार्य करे।
सांसद अशोक तंवर ने कहा कि डबवाली में ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र करवाया जायेगा। इसके लिए वे डा. केवी सिंह से मिल कर कार्य कर रहे हंै। आज यहां सिरसा रोड़ पर डा. केवी सिंह के कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डबवाली में फाटक बंद रहने के कारण लगने वाला जाम एक बड़ी समस्या है जिसके लिए ओवरब्रिज का निर्माण अति आवश्यक है इसके शीघ्र निर्माण के लिए वे प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि राजमार्ग चार लेन का बनाने के कारण ओवरब्रिज के नक्शे में बदलाव आया है जिस कारण इसके तकनीकी पहलुओं को पूरा करने के लिए इसके निर्माण कार्य में देरी हो रही है। उन्होंने कहा डबवाली ओवरब्रिज को शीघ्र बनाने की मांग उन्होंने बढ़ते कदम रैली में मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थी। मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य करवाने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने पत्रकारों से सवालों का जवाब देते हुए बताया कि राजकीय कालेज के नये भवन के निर्माण के लिए तकनीकी तौर पर हरी झंडी मिल चुकी है। उन्होंने इसके लिए पैसा भी जारी हो गया है शीघ्र ही भवन का निर्माण कार्य आरंभ करवाया जायेगा।
युवा सांसद ने बताया कि सरकार के लिए किसान हित सर्वपरि है। भूमि के अर्जन के समय किसानों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा मिले इसके लिए पुख्ता प्रबंध किये गये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में किसान को 82 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया है। इस मौके पर पत्रकारों द्वारा यूरिया की किल्लत का मामला उठाये जाने पर उन्होंने बताया कि सिरसा जिले में पांच रैक लग चुके है और किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन को कड़े निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि यूरिया की खेप को बढ़ाने के लिए वे संबंधित विभाग के बात भी कर रहे है। इस मौके पर कांग्रेस के जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा, ब्लाक प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी, शहरी प्रधान पवन गर्ग, संदीप चौधरी, वेदपाल डांगी, कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान प्रकाश बांसल, बख्तावर मल दर्दी, विनोद बांसल, केशव शर्मा जगदीप सूर्य, रमेश बागड़ी, दीपक बाबा सहित भारी संख्या में कांगे्रस कार्यकत्र्ता मौजूद थे। इसके उपरांत सांसद खालसा स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। बच्चों को आशीष देने के साथ-साथ उन्हें पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर डा. इकबाल सिंह पन्नू, राम सिंह चहल, रणजीत सिंह वकील, डा. एस.एस. गुलाटी, सतीश जग्गा व संजय मिढ़ा सहित भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
सांसद अशोक तंवर ने कहा कि डबवाली में ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र करवाया जायेगा। इसके लिए वे डा. केवी सिंह से मिल कर कार्य कर रहे हंै। आज यहां सिरसा रोड़ पर डा. केवी सिंह के कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डबवाली में फाटक बंद रहने के कारण लगने वाला जाम एक बड़ी समस्या है जिसके लिए ओवरब्रिज का निर्माण अति आवश्यक है इसके शीघ्र निर्माण के लिए वे प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि राजमार्ग चार लेन का बनाने के कारण ओवरब्रिज के नक्शे में बदलाव आया है जिस कारण इसके तकनीकी पहलुओं को पूरा करने के लिए इसके निर्माण कार्य में देरी हो रही है। उन्होंने कहा डबवाली ओवरब्रिज को शीघ्र बनाने की मांग उन्होंने बढ़ते कदम रैली में मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थी। मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य करवाने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने पत्रकारों से सवालों का जवाब देते हुए बताया कि राजकीय कालेज के नये भवन के निर्माण के लिए तकनीकी तौर पर हरी झंडी मिल चुकी है। उन्होंने इसके लिए पैसा भी जारी हो गया है शीघ्र ही भवन का निर्माण कार्य आरंभ करवाया जायेगा।
युवा सांसद ने बताया कि सरकार के लिए किसान हित सर्वपरि है। भूमि के अर्जन के समय किसानों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा मिले इसके लिए पुख्ता प्रबंध किये गये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में किसान को 82 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया है। इस मौके पर पत्रकारों द्वारा यूरिया की किल्लत का मामला उठाये जाने पर उन्होंने बताया कि सिरसा जिले में पांच रैक लग चुके है और किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन को कड़े निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि यूरिया की खेप को बढ़ाने के लिए वे संबंधित विभाग के बात भी कर रहे है। इस मौके पर कांग्रेस के जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा, ब्लाक प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी, शहरी प्रधान पवन गर्ग, संदीप चौधरी, वेदपाल डांगी, कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान प्रकाश बांसल, बख्तावर मल दर्दी, विनोद बांसल, केशव शर्मा जगदीप सूर्य, रमेश बागड़ी, दीपक बाबा सहित भारी संख्या में कांगे्रस कार्यकत्र्ता मौजूद थे। इसके उपरांत सांसद खालसा स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। बच्चों को आशीष देने के साथ-साथ उन्हें पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर डा. इकबाल सिंह पन्नू, राम सिंह चहल, रणजीत सिंह वकील, डा. एस.एस. गुलाटी, सतीश जग्गा व संजय मिढ़ा सहित भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
लेबल:
डबवाली समाचार,
Ashok Tanwar,
dabwali news,
MP Sirsa
सदस्यता लें
संदेश (Atom)