डबवाली(सुखपाल)स्थानिय रामनगर कलोनी स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में आज स्वामी सुर्यानंद जी की 19वीं पुण्य तिथी पर सुर्यानंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बीती रात हनुमान जी का कीर्तन करवाया गया और आज प्रात: हवन यज्ञ करवाया गया जिसमें राजेश मितल व भारती मितल ने हवन यज्ञ का कार्य समपन करवाया। तदोपरान्त वहां पर आऐ हुऐ सभी श्रद्धालुयों में अटुट लगर बरताया गया। इस अवसर पर मंदिर के सचिव सुरेश कुमार मितल व नरेश कुमार मितल , गोपाल भक्त , पडिंत फूलचंद कोशिक ,पडिंत नानू राम, पवन कुमार कोशिक के अलावा अन्य गण्मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 6 जनवरी 2010
लायन्स कल्ब सुप्रीम ने गरीब बच्चों को ठंड से बचाने का अभियान तेज
डबवाली(सुखपाल)-बढ़ती ठंड के बीच लायन्स कल्ब सुप्रीम ने गरीब बच्चों को ठंड से बचाने का अभियान तेज कर दिया है। इसी अभियान के अन्तर्गत कल्ब ने सेठ गिरधारी लाल वधवा ट्रस्ट के सहयोग से गांव गोरीवाला स्थित महालक्ष्मी ईटों के भट्ठे पर दो से ग्यारह साल के जरूरतमन्द बच्चों को 100 के करीब जर्सियंा वितरित की। इस अवसर पर भट्ठे के मालिक कुलदीप गुप्ता द्वारा कल्ब का धन्यवाद किया गया व इस काम की सराहना की। इस अवसर पर कल्ब के प्रधान विनय सेठी,सचिव लायँन राजकुमार मिढ्ढा,उपप्रधान लायँन गुरदीप कामरा,लायँन भूपिन्द्र पाहूजा ,लायँन मुकेश कामरा व लायन्स डाँ. नीरजा सेठी भी उपस्थित थी। कल्ब के प्रवक्ता गुरदीप कामरा ने इस मौके पर बताया कि कल्ब द्वारा यह कार्य हर वर्ष किया जाता है कल्ब इससे पहले भी 200 बच्चों को जर्सियंा वितरित कर चुका है। उन्होने बताया कि इस कार्य को जारी रखते हुए कल डूमवाली भट्ठे पर कल्ब द्वारा जर्सियंा वितरित की जाएगी। कल्ब के प्रधान विनय सेठी ने इस मौके पर सेठ गिरधारी लाल वधवा ट्रस्ट के सहयोग का भी धन्यवाद किया ।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
दो पक्षों बीच हुऐ झगड़ो में दोनो पक्षों के तीन युवक घायल
डबवाली (सुखपाल)-दो पक्षों बीच हुऐ झगड़ो में दोनो पक्षों के तीन युवक घायल हो गऐ। प्राप्त्त जानकारी के अनुसार वार्ड न.9 के निवासी विनोद कुमार पुत्र कृष्ण कुमार जो कि अनाज मंडी में मजदुरी करता हैं ने बताया कि मैं दोपहर दो बजे के करीब खाना खाना हेतु घर जा रहा था कि रास्ते में दो युवक रवि कुमार पुत्र कालु राम सिरिया पुत्र माला राम और उनके साथियों ने मुझे घेर लिया और बिना किसी बात पर झगड़ा करने लगे मेरे एतराज करने पर रवि सिरिया व उनके साथियों ने मुझ पर हमला बोल दिया और मेरे सिर पर पत्थर मार कर मुझे घायल कर दिया। वहां पर खड़े लोगो ने मुझे छुड़वाया। सुचना मिलते ही मेरे परिजन भी वहां पहुंच गऐ और मुझे उपचार हेतु स्थानिय राजकिय अस्पताल में भर्ती करवाया। उधर दुसरे पक्ष के घायल हुऐ रवि व सिरिया ने बताया कि हम दोनो रेलवे लाईन के पास बैठे थे कि विनोद कुमार व उसके परिजनों ने हमसे मारपीट की और लोहे की खुण्डी से हमारे सिर पर वार कर हमें घायल कर दिया।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)