IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

बुधवार, 8 जून 2011

ये कैसा लोकतंत्र है ?

लोकतंत्र का अर्थ क्या है ? यही न कि आपको कहने की , रहने की ,जीने की आज़ादी है .आप शांतिपूर्ण ढंग से अपनी असहमति जता सकते हैं . आप न्याय की अपील कर सकते हैं , आप दोषी की तरफ ऊँगली उठा सकते हैं .आपको कोई बेजा तंग नहीं कर सकता .प्रशासन आपका रक्षक है .
लेकिन क्या महान देश भारत में ऐसा हो रहा है ? चार जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में योगगुरु रामदेव के धरने पर रात के एक बजे पुलिस बल का प्रयोग क्या लोकतान्त्रिक देश को शोभा देता है ? क्या यह इस बात की और इंगित नहीं करता कि कांग्रेस सरकार एक असहनशील सरकार है ? क्या यह इंदिरा गाँधी के आपातकाल की पुनरावृति नहीं ?
हालांकि सरकार का तर्क है कि रामदेव ने सहमती पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए थे . ऐसे में प्रदर्शन समाप्त होना चाहिए था . अगर इस बात को सच मान भी लिया जाए तो भी सरकार की बर्बरता पूर्ण कार्यवाही को उचित नहीं ठहराया जा सकता . सरकार को पत्र मीडिया के जरिये जनता के सामने लाना चाहिए था . दूध का दूध और पानी का पानी हो जाने का इंतजार करना चाहिए था .
सरकार की इस कार्यवाई को तब तो सही ठहराया जा सकता था ,जब प्रदर्शनकारी कोई हिंसक गतिविधि कर रहे होते .यह आन्दोलन तो शांतिपूर्ण तरीके चल रहा था और फिर जिस समय पुलिस बल का प्रयोग किया गया उस समय आंदोलनकारी सो रहे थे . सोये हुए लोगों पर तो युद्ध में भी बार नहीं किया जाता . निहत्थों पर बार कायरता की निशानी है और कांग्रेस सरकार ने ऐसा करके लोकतंत्र को शर्मसार किया है . अगर केंद्र सरकार को ताकत दिखाने का इतना ही शौक है तो उसे आंतकवादी संगठनों के खिलाफ ताकत दिखाकर लोकतंत्र की रक्षा करनी चाहिए . देश की संसद पर हमला करने वाले आंतकवादी तो सरकारी मेहमान बने बैठे हैं और सरकार उनको कुचल रही है जो देश से भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते हैं , जो काले धन को देश में लाने की बात करते हैं
केंद्र सरकार के इस निंदनीय कृत्य की भर्त्सना करना देश के नागरिकों का कर्तव्य बनता है . यदि इस समय ऐसा नहीं किया गया तो देश में लोकतंत्र की हत्या संभव है।


बाबा रामदेव की हटबाजी को सही रास्ते पर लाने के लिए जरूरी थी कार्रवाई-तंवर

डबवाली (यंग फ्लेम) 4 जून की रात को दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली पुलिस द्वारा जो कार्रवाई की गई वह बाबा रामदेव की हटबाजी को सही रास्ते पर लाने के लिए जरूरी थी ताकि कानून व्यवस्था की बहाली बनही रहे। यह बात बीती रात सिरसा के सांसद अशोक तंवर ने डा. सुरेन्द्र पाल जस्सी द्वारा अपने निवास पर उनके सम्मान में दिये गये रात्रि भोज के अवसर पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक सवाल में उन्होंने कही। उन्होंने दिल्ली सरकार के इस कदम को जायज ठहराते हुए कहा कि बाबा रामदेव को दिल्ली प्रशासन द्वारा यह मैदान योग सिखाने व केवल 5 हजार लोगों के प्रवेश की अनुमति दी गई थी। लेकिन बाबा रामदेव ने वहां पर राजनीती खेलनी शुरू कर दी और पर्दे के पीछे से इसे भाजपा द्वारा संचालित किया जा रहा था। जो कि किसी भी लिहाज से उचित नहीं था। लेकिन निहत्थे पुरूषों व महिलाओं पर किये गये अत्याचार को उन्होंने पुलिस की आवश्यक कार्यवाही करार दिया । शहर में नगरपालिका के अध्यक्ष पद को लेकर लटकते चले आ रहे किस्से के बारे में कांग्रेसी नेता व हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा. के.वी. सिंह ने बताया कि शीघ्र ही कांग्रेस का प्रत्याशी नगरपालिका के अध्यक्ष पद पर आसीन होगा। जिक्रयोग है कि कांग्रेसी पार्षदों की आपसी खींचतान के चलते लबें अरसे से नगरपालिका के अध्यक्ष की कुर्सी खाली पड़ी है।
शहर में रेलवे ओवर ब्रिज के मामले में हो रही देरी के बारे में पूछे गये प्रशन पर उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय से संबधित औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है, लेकिन भूतल परिवहन में मामला अधर में लटका होने के कारण इस पुल के निर्माण में बाधा आ रही है, और इसे भी शीघ्र हल कर लिया जाएगा। सिरसा के पुलिस अधिक्षक पर एक दोहरे हत्याकांड के मामले में भरी सभा में इनैलो नेता अभय सिंह चौटाला द्वारा 30 लाख रूपयों की घूसखोरी के लगाये गये आरोप के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी तक लिखित रूप से कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर इस की पूरी जांच करवाई जाएगी और उन्होंने सपष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है। भ्रष्टाचार में दिल्ली कामनवैल्थ खेलों में सुरेश कलमाड़ी का मामला आपके सामने है। इस मौके पर कांग्रेस के शहरी अध्यक्ष पवन गर्ग,नवरतन बांसल, सोमप्रकाश शर्मा, संजय मिढ़ा, पार्षद विनोद बांसल, रमेश बागड़ी, जगदीप सूर्या, आर. के. वर्मा सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

पत्रकार राजीव गोयल पर कातिलाना हमला

डबवाली (यंग फ्लेम) शहर में गुंडागर्दी चरम सीमा पर पहुंच गई है। गुंडातत्व बौखलाहट में पत्रकारों पर भी कातिलाना हमला करके जनता की आवाज को दबाने का प्रयास करने लगे हैं। सोमवार रात को अज्ञात कार सवारों ने पत्रकार राजीव गोयल पर जानलेवा हमला करके उसकी हत्या करने का प्रयास किया। घायल अवस्था में वार्ड नं. 1 के पार्षद जगदीप सूर्या ने उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।
पत्रकार राजीव गोयल सोमवार रात को करीब सवा नौ बजे अपने कार्यालय से अपने घर के लिए अपनी एवीएटर पर निकले थे। कार्यालय से कुछ दूरी पर स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के बैक साईड वाली गली में वे जैसे ही पहुंचे तो पीछे से एक फोर्ड फिगो गाड़ी आई और एवीएटर का रास्ता रोककर खड़ी हो गई। कार से दो युवक बाहर आए। जिनमें से एक ने मुंह कपड़े से ढांप रखा था। उन्होंने उसकी हत्या का प्रयास करते हुए बैसबॉल बैट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। राजीव गोयल ने एवीएटर वहीं फेंककर अपनी जान बचाई और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर घरों से निकले लोगों को देखकर गुण्डे भाग खड़े हुए।
राजीव गोयल ने बताया कि गुण्डों की संख्या चार से पांच हो सकती है। जिन लोगों ने कार से निकलकर उस पर हमला किया उनकी संख्या दो थी। बाकी कार के भीतर बैठे हुए थे।
हमले से पूर्व गुण्डों ने की रेकी
गुण्डों ने राजीव पर कातिलाना हमला करने से पूर्व 6 जून की रात को करीब 8 बजे उनके कार्यालय के आस-पास रेकी की। इस रेकी के लिए दो गुण्डे उनके कार्यालय में भी आए। उन्होंने अपने आपको गांव मांगेआना निवासी हरजीवन सिंह सिधू और अवतार सिंह सिधू के नाम से परिचित करवाते हुए कहा कि उन्होंने पिल्ले बिकाऊ का विज्ञापन अखबार में देना है। करीब आधा घण्टा तक कार्यालय में बैठे रहे। गांव मांगेआना में पता करने पर मालूम हुआ कि उक्त नाम के दोनों युवक गांव में है ही नहीं। इससे संदेह है कि इस हमले में ये दो युवक भी शामिल थे। हमले से पूर्व उन्होंने रेकी भी की थी।
घटना की सूचना पाकर मंगलवार सुबह हरियाणा पत्रकार संघ जिला सिरसा के अध्यक्ष लाजपुष्प राजीव गोयल का हालचाल जानने के लिए सरकारी अस्पताल डबवाली में पहुंचे। यहां डबवाली पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजीव वढेरा, फतेह सिंह आजाद, विजय वढेरा, इकबाल सिंह शांत, महावीर सहारण, सुखपाल सिंह, डीडी गोयल, पवन कौशिक उपस्थित थे।
इससे पूर्व रात को जयमुनी गोयल, रवि मोंगा, अशोक सेठी भी अस्पताल में पहुंचे। जबकि सुभाष सेठी ने फोन पर राजीव गोयल का हालचाल जाना। डबवाली के पत्रकारों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे के भीतर पत्रकार राजीव गोयल पर जानलेवा हमला करने वाले गुण्डों को पकड़ा नहीं गया तो पूरे हरियाणा में पत्रकार संघर्ष का बिगुल बजा देंगे। जिसकी जिम्मेवारी पुलिस और प्रशासन की होगी।

बाबा पर बल प्रयोग, सरकार चक्रासन में

डबवाली (यंग फ्लेम) भ्रष्टाचार को बंद करने और विदेशों में जमा काले धन को राष्ट्रीय सम्पत्ति घोषित किये जाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे बाबा राम देव तथा उनके समर्थकों पर दिल्ली के रामलीला मैदान में किये गये लाठीचार्ज के विरोध में आज विभिन्न संगठनों का पारा आसमान पर था संगठनों के प्रतिनिधि सरकार के इस कदम पर जम कर गरजे और इसे अलोकतांत्रिक कदम बताते हुए गांधी चौक पर धरना दिया।
धरने की अगुवाई कर रहे गौभक्त राम लाल बागड़ी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यरात्रि को पुलिस ने महिलाओं और बच्चों पर जो जुल्म और ज्यादतियां की इसने जलियांवाला बाग की याद ताजा कर दी। सरकार बाबा राम देव के संघर्ष इस कदर बौखला चुकी थी कि उसे काले धन को वापिस लाने की बजाय बाबा राम का मुंह बंद करना ज्यादा ठीक लगा। भाजपा नेता देव कुमार शर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस को काले अंग्रेजों का दर्जा दिया और कहा कि पुलिस ने कांग्रेस सरकार के इशारे पर जिस प्रकार लाठियों और आंसू गैस का प्रयोग कर जनता को वहां से खदेड़ा उससे लोकतंत्र शर्मसार हुआ है। जनता को अपनी आवाज उठाने का हक है इसे लाठी और गोली दबाया नहीं जा सकता। भ्रष्टाचार के डूबी कांग्रेस से जनता मोह समाप्त हो चुका है। जनता अब उसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं कर सकती।
इस मौके पर स्वाभिमान भारत की डबवाली इकाई के प्रधान अशोक सोनी, भाजपा के मंडल प्रधान कौर चंद मोंगा, मनोज शर्मा, चंद्र शेखर, प्रमोद कुमार, कुलविंद्र सिंह गौरा, कृष्ण बागड़ी, गिन्नी कंड़ा, व यशपाल नरूला सहित अन्य व्यक्ति

ਆਰੀ ਆਰੀ ਆਰੀ,ਰਾਮ ਦੇਵ ਬਾਬੇ ਨੇ ਛਾਲ ਮੰਚ ਤੋਂ ਮਾਰੀ


ਆਰੀ ਆਰੀ ਆਰੀ
ਰਾਮ ਦੇਵ ਬਾਬੇ ਨੇ
ਛਾਲ ਮੰਚ ਤੋਂ ਮਾਰੀ
ਹਡੀਆਂ ਤੁੜਾ ਬੈਠੀ
ਭਗਤਨੀ ਇੱਕ ਵਿਚਾਰੀ
ਥੱਲੇ ਆ ਗਈ ਬਾਬੇ ਦੇ
ਉੱਤੋਂ ਡਾਂਗ ਪੁਲਸ ਨੇ ਮਾਰੀ
ਲੁਕਿਆ ਜਨਾਨੀਆਂ ਵਿਚ
ਉਂਝ ਸੀ ਵੱਡਾ ਬ੍ਰਹਮਚਾਰੀ
ਬੁੜ੍ਹੀ ਬਣ ਭੱਜ ਦੌੜਿਆ
ਜਦੋਂ ਆਈ ਲੜਨ ਦੀ ਬਾਰੀ
ਐਹੋ ਜਹੇ ਬਾਬਿਆਂ ਨੇ
ਮੱਤ ਸਾਰੇ ਦੇਸ਼ ਦੀ ਮਾਰੀ

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP